News.14.10.2019_A


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
राज्यपाल श्री टण्डन का डुमना विमानतल पर स्वागत
जबलपुर 14 अक्टूबर 2019
 राज्यपाल श्री लालजी टण्डन का सुबह तकरीबन 11.30 बजे भोपाल से विशेष विमान द्वारा डुमना आगमन हुआ डुमना विमानतल पर उनकी अगवानी संभागायुक्त राजेश बहुगुणा ने की इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक विवेक शर्मा , रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति श्री कपिलदेव मिश्र , नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्विद्यालय के कुलपति श्री पी डी जुयाल, भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की सयुंक्त सचिव अमिता प्रसाद, कलेक्टर भरत यादव , पुलिस अधीक्षक अमित सिंह , नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार भी मौजूद थे । राज्यपाल डुमना विमानतल से सीधे सर्किट हॉउस पहुँचे जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
क्रमांक/1854/अक्टूबर-110/जैन।।

श्वास-दमा-अस्थमा रोगियों को औषधियुक्त खीर वितरित
जबलपुर 14 अक्टूबर 2019
      ग्वारीघाट गीताघाम स्थित शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में 14 अक्टूबर की सुबह 4 बजे शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में श्वास, दमा, अस्थमा के रोगियों के लिए औषधियुक्त खीर का वितरण किया गया।
प्रधानाचार्य डॉ रविकान्त श्रीवास्तव ने बताया कि औषधियुक्त खीर के वितरण से लगभग 600 से अधिक दमा रोगी लाभान्वित हुए। इस मौके पर महाविद्यालय के डॉ आरके तिवारी, डॉ आरके गुप्ता, डॉ भूपेन्द्र मिश्रा, डॉ मनोज सिंह, डॉ राकेश सारस्वत, डॉ पंकज मिश्रा, डॉ रामकुमार अग्रवाल, डॉ शैलेन्द्र मुकाती तथा कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।
क्रमांक/1855/अक्टूबर-111/जैन ।।

दस्तावेज अभिप्रमाणन के लिये अपर सचिव उच्च शिक्षा नामांकित
जबलपुर, 14 अक्टूबर, 2019
राज्य शासन ने विदेशों में काम आने वाले प्रमाण-पत्रों एवं अन्य दस्तावेजों को अभिप्रमाणित करने के लिये श्रीमती जयश्री मिश्रा, अपर सचिव, उच्च शिक्षा को नामांकित किया है।
क्रमांक/1856/अक्टूबर-112/जैन

केन्द्रीय दल ने लिया बारिश में हुई क्षति का जायजा
जबलपुर, 14 अक्टूबर, 2019
      केन्द्रीय जांच दल द्वारा आज सुबह यहां घमापुर के कांचघर क्षेत्र में अतिवृष्टि से मकानों को हुई क्षति तथा सड़कों को हुए नुकसान का जायजा लिया गया ।  दो सदस्यीय इस दल में भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव श्री के.एम. सिंह एवं जल संसाधन मंत्रालय भोपाल के संचालक श्री मनोज पवनिकर शामिल थे ।  केन्द्रीय जांच दल के कांचघर क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री भरत यादव एवं नगर निगम आयुक्त श्री आशीष कुमार भी मौजूद थे ।  इस अवसर पर दल के सदस्यों ने क्षेत्रीय नागरिकों से चर्चा भी की ।  केन्द्रीय दल को बताया गया कि जबलपुर जिले में अतिवृष्टि से जन हानि के पांच, मकानों को क्षति के  3 हजार 982 तथा पशु हानि के 12 प्रकरण दर्ज किये गये हैं । अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने केन्द्रीय जांच दल रविवार की रात जबलपुर पहुंचा था । घमापुर क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद जांच दल मंडला रवाना हुआ ।
क्रमांक/1857/अक्टूबर-113/जैन

रीवा सैनिक स्कूल में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर
जबलपुर, 14 अक्टूबर, 2019
रीवा स्थित सैनिक स्कूल में कक्षा 6वीं और 9वीं में प्रवेश के लिये आवेदन-पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर से बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2019 कर दी गई है। बेवसाइट sainikschooladmission.in पर ऑनलाईन आवेदन प्राप्त किये जाएंगे। हेल्प लाईन नं. 8510055577 है।
क्रमांक/1858/अक्टूबर-114/जैन