News.21.10.2019_B


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
आज सुबह अमृतसर रवाना होगी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की विशेष ट्रेन
जबलपुर, 21 अक्टूबर, 2019
      मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जबलपुर से तीर्थ यात्रियों को लेकर अमृतसर जाने वाली विशेष ट्रेन कल 22 अक्टूबर की सुबह 7.35 बजे रवाना होगी ।
      कलेक्टर कार्यालय की धर्मस्व शाखा ने अमृतसर की तीर्थ यात्रा के लिए चयनित वरिष्ठ जनों को ट्रेन रवाना होने के आधा घंटे पहले रेल्वे स्टेशन पहुंचने का आग्रह किया है ।
क्रमांक/1925/अक्टूबर-181/जैन

दलहन तथा तिलहन फसलों के लिए 23 अक्टूबर तक पंजीयन कराने आग्रह
 जबलपुर 21 अक्टूबर 2019
समर्थन मूल्य पर दलहन तथा तिलहन फसलों सोयाबीन, अरहर, उड़द, मूंग तथा तिल का उपार्जन निर्धारित खरीदी के लिए किसानों से 23 अक्टूबर तक पंजीयन करा लेने का आग्रह किया गया है । 23 अक्टूबर पंजीयन की आखिरी तारीख है । दलहनी-तिलहनी फसलों के लिए किसानों का पंजीयन पूर्व वर्ष में निर्धारित किये गये खरीदी केन्द्रों में किया जा रहा है। जिन किसानों ने गतवर्ष पंजीयन करा लिया है उन्हें नया पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं है। उनका पंजीयन राजस्व विभाग के गिरदाबरी एप पर कराया जा रहा है। पूर्व से पंजीकृत किसान एमपी किसान मोबाइल एप्लीकेशन से भी अपना पंजीयन का नवीनीकरण करा सकते हैं। केवल पंजीकृत किसानों को ही समर्थन मूल्य पर खरीदी का लाभ मिलेगा। 
जिले में दलहन एवं तिलहनी फसलों के लिए उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन 3 अक्टूबर से आरंभ हो गया है। पंजीयन कराने के लिए किसान आधार कार्ड, बैंक पासबुक, समग्र आईडी अथवा पेन कार्ड, ऋण पुस्तिका की छायाप्रति प्रस्तुत करना होगा। वनाधिकार पट्टाधारी किसान वनाधिकार पत्र की छायाप्रति तथा बटाई अथवा अधियां में खेती करने वाले किसान अनुबंध पत्र की प्रति प्रस्तुत करना होगा। गतवर्ष की पंजीयन पर्ची की हस्ताक्षर प्रति भी प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। पूर्व से पंजीकृत किसान अपने पंजीयन का नवीनीकरण निर्धारित पंजीयन केन्द्रों में अथवा एमपी किसान मोबाइल एप के द्वारा करा सकते हैं। 
क्रमांक/1926/अक्टूबर-182/जैन

केन्द्र सरकार शीघ्र जारी करे 6621.28 करोड़ की राहत राशि
किसानों और प्रभावितों को राहत पहुँचाने में सहयोग करे केन्द्र
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह से मुलाकात 
जबलपुर, 21 अक्टूबर, 2019
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह से मुलाकात की। श्री कमल नाथ ने केन्द्रीय गृह मंत्री को प्रदेश में पिछले दिनों अति-वृष्टि के कारण कई जिलों में आई बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों और अन्य प्रभावितों को तत्काल मदद दिए जाने के लिए केन्द्र सरकार राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से शीघ्र ही 6621.28 करोड़ रुपए की राहत राशि जारी करे।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने गृह मंत्री को सौंपे ज्ञापन में बताया कि बाढ़ के कारण 55 लाख से अधिक किसान और आम आदमी प्रभावित हुए हैं। अधोसंरचना को भी भारी नुकसान पहुँचा है। श्री कमल नाथ ने बताया कि राज्य में सामान्य से 46 प्रतिशत से अधिक वर्षा हुई है। प्रदेश के 52 में से 20 जिलों में सामान्य से 60 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है। किसानों की सभी फसलों को भारी नुकसान पहुँचा है। मुख्यमंत्री ने केन्द्र से प्रदेश में भारी वर्षा के कारण आई त्रासदी को गंभीर आपदा की श्रेणी में रखने की माँग की।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में 4 अक्टूबर 2019 को मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को भी अति-वृष्टि और बाढ़ के कारण हुए नुकसान का ब्यौरा दिया था। श्री कमल नाथ के आग्रह पर प्रधानमंत्री ने अति-वृष्टि से हुए नुकसान का केन्द्रीय अध्ययन दल से फिर से आकलन करवाया। अध्ययन दल ने 14 से 16 अक्टूबर के बीच प्रदेश के 16 जिलों में हुए नुकसान का  जायजा लेकर अपनी रिपोर्ट केन्द्र सरकार को सौंप दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आकलन होने के बाद अब केन्द्र सरकार तत्काल राज्य सरकार को राहत राशि दे ताकि सभी प्रभावितों, विशेषकर किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की जा सके। केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
क्रमांक/1927/अक्टूबर-183/जैन