News.15.10.2019


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
युवा हॉकी खिलाड़ी आशीष को कलेक्टर — एसपी ने दी श्रृद्धांजलि
जबलपुर 15 अक्टूबर 2019
कलेक्टर श्री भरत यादव एवं पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बिलहरी कब्रिस्तान में हॉकी खिलाड़ी आशीष लाल की पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी । कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने आशीष के माता-पिता एवं शोक संतप्त परिजनों से भेंट की और ढाँढस बंधाया। श्री यादव ने आशीष के आकस्मिक निधन को जबलपुर और प्रदेश के लिए बड़ी क्षति बताते हुए कहा कि इस युवा हॉकी खिलाड़़ी से संस्कारधानी को काफी उम्मीदें थी।
श्री यादव ने इस मौके पर आशीष के परिजनों को प्रशासन की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के निर्देशानुसार आशीष के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता निधि से दो लाख रूपये की सहायता राशि जल्दी ही प्रदान कर दी जायेगी ।
क्रमांक/1863/अक्टूबर-119/जैन

जनसुनवाई में आये सवा सौ आवेदन
जबलपुर, 15 अक्टूबर, 2019
      कलेक्टर कार्यालय में आज मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में नागरिकों से करीब सवा सौ आवेदन प्राप्त हुए । जनसुनवाई के प्रारंभ में जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्र और बाद में कलेक्टर श्री भरत यादव ने नागरिकों से उनकी समस्यायें जानी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये ।
      जनसुनवाई में आये आवेदनों में बीमारी के उपचार हेतु चिकित्सा सहायता, शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने, पारिवारिक विवाद, बिजली बिल में सुधार तथा मकान एवं भूमि का कब्जा वापस दिलाने से संबंधित आवेदनों की संख्या ज्यादा थी । कुछ किसानों से भी जनसुनवाई में धान पंजीयन की प्रक्रिया में खसरा नंबर को आधार नंबर से लिंक कराने में आ रही कठिनाईयों की समस्या भी बताई और इसका शीघ्र निराकरण कराने का आग्रह प्रशासन से किया ।
क्रमांक/1864/अक्टूबर-120/जैन

अंतर्राष्ट्रीय ओडीसी नृत्यांगना लिप्सा सत्पथी बालभवन में बच्चों से मुलाकात करेंगी
जबलपुर 15 अक्टूबर 2019
अंतर्राष्ट्रीय ओडीसी नृत्यांगना लिप्सा सत्पथी 18 अक्टूबर को संभागीय बाल भवन में ओडीसी नृत्य की प्रस्तुति देंगी तथा यहां के बच्चों से मुलाकात भी करेंगी। 
क्रमांक/1865/अक्टूबर-121/जैन॥

कलेक्टर ने ली पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण संस्थान (माँटेसरी) विकास समिति की बैठक 
जबलपुर 15 अक्टूबर 2019
      कलेक्टर श्री भरत यादव शासकीय पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण संस्थान (माँटेसरी स्कूल) में आने वाले शैक्षणिक सत्र से ज्यादा संख्या में बच्चों को प्रवेश देने के निर्देश दिये हैं । आज मंगलवार को इस संस्थान की विकास समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री यादव ने संस्थान में दर्ज छात्रों की संख्या को अपेक्षाकृत रूप से काफी कम बताया । उन्होंने कहा कि यहां ज्यादा बच्चे प्रवेश लें इसके लिए प्रवेश की तिथियों और इसके लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए ।
      होम साइंस कॉलेज परिसर स्थित शासकीय पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण संस्थान में संपन्न हुई इस बैठक में महापौर डॉ. स्वाति गोडबोले एवं जिला पंचायत की शिक्षा समिति के सभापति श्री मांगीलाल मरावी भी मौजूद थे । कलेक्टर श्री यादव ने बैठक में संस्थान परिसर की साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान देने के निर्देश संस्था प्रमुख को दिये ।  उन्होंने बेकार और अनुपयोगी हो चुकी सामग्री को निष्प्रयोज्य घोषित कर पन्द्रह दिन के अंदर नीलाम करने की हिदायत भी दी ।
      कलेक्टर ने इस मौके पर संस्थान परिसर का निरीक्षण भी किया और संस्थान के खेल मैदान में बारिश में ऊग आई घास तथा यहां पड़े मलबे को नगर निगम के माध्यम से तत्काल हटवाने निर्देश दिये ।  उन्होंने कहा कि संस्थान के खेल मैदान से पानी की निकासी हेतु नाली निर्माण का कार्य स्मार्ट सिटी से कराने की बात भी कही ।  कलेक्टर को भ्रमण के दौरान बताया गया था कि संस्थान से लगे नाले के कारण खेल मैदान में बारिश में जल भराव की स्थिति बन जाती है ।
      श्री यादव ने संस्थान परिसर के निरीक्षण के दौरान पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण संस्थान में अध्ययनरत नन्हें-मुन्ने बच्चों से भी चर्चा की ।  उन्होंने बच्चों को आधुनिक तौर-तरीके से शिक्षा दिये जाने की जरूरत बताई ।  श्री यादव ने कहा कि इसके लिए इस संस्थान को एलईडी टीव्ही और कम्प्यूटर उपलब्ध कराये जायेंगे ।
क्रमांक/1866/अक्टूबर-122/जैन

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना से आयकरदाता की शर्त समाप्त
जबलपुर 15 अक्टूबर 2019
      राज्य शासन ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी ऋण योजना तथा कृषक उद्यमी ऋण योजना से आयकरदाता संबंधी शर्त समाप्त कर दी है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र देवव्रत मिश्रा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शासन द्वारा 7 अक्टूबर 2019 को जारी आदेश के तहत आयकरदाता संबंधी शर्त समाप्त कर दी गई है। इस शर्त की समाप्ति से अब ऐसे युवा भी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एवं कृषक उद्यमी ऋण योजना के तहत पात्र होंगे जो आयकरदाता होने के कारण इन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हो रहे थे।
क्रमांक/1867/अक्टूबर-123/जैन॥

आर.जी.पी.वी. पोर्टल पर ऑनलाइन होगा सत्यापन
जबलपुर 15 अक्टूबर 2019
      फार्मेसी पंजीयन प्रक्रिया में शीघ्रता लाने के लिए अब फॉर्मेसी में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की अंकतालिका का सत्यापन ऑनलाइन होगा। अब ऑनलाइन आवेदन करते समय ही राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पोर्टल से ऑनलाइन सत्यापन किया जा सकेगा। मध्यप्रदेश स्टेट फॉर्मेसी काउन्सिल द्वारा फार्मेसी में उत्तीर्ण विद्याथिर्यों का पंजीयन किया जाता है। वर्तमान में छात्र-छात्राओं की अंकतालिका का सत्यापन मैन्यूअल होता है।
क्रमांक/1868/अक्टूबर-124/जैन॥

गोंड जनजाति कला वर्ष के रूप में मनाया जाएगा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस
साहित्यकारों एवं कलाकारों की सहायता एवं चिकित्सा राशि में वृद्धि होगी
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने संस्कृति विभाग की समीक्षा की
जबलपुर 15 अक्टूबर 2019
      मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर प्रदेश के इतिहास और विकास यात्रा को रेखांकित करते हुए आम लोगों की भावनाओं के अनुसार व्यापक पैमाने पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश में सर्वाधिक गोंड जनजाति के आदिवासी भाई मध्यप्रदेश में निवास करते हैं। स्थापना दिवस पर गोंड जनजाति की कला और उनके विशिष्ट कार्यों को पूरे देश में प्रचारित किया जाए। उन्होंने गुरुनानक जी के 550वें प्रकाश पर्व, 14 नवम्बर को पं. जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस और 31 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्य-तिथि पर पूरे प्रदेश में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष पर चल रहे कार्यक्रमों की रिपोर्ट भी देने को कहा श्री कमल नाथ आज भोपाल में संस्कृति विभाग की गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे। चिकित्सा शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ उपस्थित थी।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के अर्थाभावग्रस्त साहित्यकारों एवं कलाकारों की मासिक सहायता और चिकित्सा सहायता राशि में वृद्धि करने के प्रस्तावों को मंजूरी दी। उन्होंने प्रस्ताव मंत्रिमंडल की बैठक में रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस एक महत्वपूर्ण अवसर है, जब हम रहवासियों को प्रदेश के गौरव से जोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम विभिन्न आयोजन कर उसमें प्रदेश के अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि गुरुनानक जी के 550वें प्रकाश पर्व पर राज्य स्तरीय समिति गठित करें और उसके माध्यम से कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की जाए। मुख्यमंत्री ने पं. जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस 14 नवम्बर पर बाल सृजन केन्द्रित बहु आयामी गतिविधियों के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्य-तिथि पर देश के विकास में उनके अवदान पर आधारित कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल स्थित जनजातीय संग्रहालय के आकर्षण में और अधिक इजाफा करते हुए वहाँ साउण्ड एंड लाइट शो की व्यवस्था भी करें।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बैगा, भारिया और सहरिया जनजातियों से जुड़ी संस्कृति, कला, जीवन आदि पर संदर्भ केन्द्र बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा जिले के पाताल कोट तामिया में भारिया जनजाति बहुतायत में रहती है। उनकी प्रगति और उनके परिवेश को संरक्षित करें।
बैठक में मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार जबलपुर में राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह के नाम पर स्मारक संग्रहालय निर्माण की डीपीआर तैयार करने और भिण्ड जिले में शौर्य स्मारक निर्माण की तत्काल कार्यवाही करने को कहा गया। बताया गया कि सामाजिक सद्भाव के लिए पूरे प्रदेश में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भारत भवन में रंग मंडल रेपर्टरी पुन: स्थापित की जाएगी। युवाओं में रचनाशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें विभिन्न कला आयामों से जोड़ा जाएगा।
बैठक में मध्यप्रदेश के चित्र शैलाश्रयों के दस्तावेजीकरण एवं संरक्षण तथा लालबाग पैलेस, इंदौर के अनुरक्षण एवं विकास कार्यों का अनुमोदन किया गया। मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहन्ती, प्रमुख सचिव श्री पंकज राग एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक/1869/अक्टूबर-125/जैन॥