News.28.06.2019_B


संभागीय जनसंपर्क कार्यालय-जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
मदन महल किला और बैलेंसिंग रॉक की विद्युत साज-सज्जा के निर्देश
मदन महल पहाड़ी पहुंचकर संभागायुक्त ने लिया पौधारोपण की तैयारियों का जायजा
जबलपुर, 28 जून, 2019
      संभागायुक्त राजेश बहुगुणा ने पर्यटन की दृष्टि से मदन महल पहाड़ी स्थित प्राचीन एवं ऐतिहासिक महत्व के स्मारकों की आकर्षक विद्युत साज-सज्जा करने के निर्देश दिए हैं। श्री बहुगुणा आज कलेक्टर भरत यादव एवं नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार के साथ मदन महल पहाड़ी पर पौधारोपण की तैयारियों का जायजा लेने वहां पहुंचे थे। उन्होंने मदन महल पहाड़ी पर पर्यटन सुविधाओं के विकास और विस्तार के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी अधिकारियों से ली।
      संभागायुक्त ने इस मौके पर मदन महल किला और बैलेंसिंग रॉ‍क के ऐतिहासिक महत्व को प्रदर्शित करने सूचना फलक लगाने की जरूरत भी बताई। उन्होंने पर्यटन की दृष्टि से मदन महल पहाड़ी के व्यवस्थित विकास पर जोर देते हुए कहा कि पहाड़ी के प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ लेने यहां आने वाले पर्यटकों के वाहनों के लिए पार्किंग स्थल और पिकनिक स्पॉट विकसित किए जाने चाहिए ।
      संभागायुक्त ने जिन्नाती मस्जिद के समीप स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण की कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिये ।  उन्होंने पहाड़ी तक पहुंचने के लिए अलग-अलग ट्रेक और अलग-अलग स्थानों पर पहुंच मार्ग बनाने का सुझाव भी दिया ।  श्री बहुगुणा ने पहुंच मार्गों के दोनों ओर फूलदार प्रजाति के पौधे लगाये जाने के निर्देश दिए ।
      संभागायुक्त ने चौहानी श्‍मशानघाट के अतिक्रमण से मुक्त कराये गये स्थल का मुआयना भी किया । उन्होंने चौहानी श्मशानघाट के दोनों ओर उद्यान बनाने की कार्ययोजना तैयार करने तथा अतिक्रमण से मुक्त हुई भूमि पर पौधारोपण के निर्देश दिए ।  श्री बहुगुणा ने पर्यावरण की सुरक्षा की दृष्टि से चौहानी श्मशानघाट में शवों के दाह संस्कार में लकड़ी के स्थान पर गोबर स्टिक के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया । संभागायुक्त ने मदन महल पहाड़ी से संग्राम सागर तक रोप-वे बनाने की दिशा में हुई प्रगति का ब्यौरा भी लिया ।  उन्होंने मदन महल की पहाड़ियों पर एनसीसी के छात्रों को ट्रेकिंग के लिए प्रोत्साहित किये जाने की बात भी कही ।
            संभागायुक्त ने मदन महल पहाड़ियों पर पौधारोपण में स्थानीय परिस्थितियों के अनुकूल उपयुक्त प्रजाति के पौधे लगाने के निर्देश दिये । उन्होंने मदन महल पहाड़ी क्षेत्र में शासकीय और निजी भूमि के चिन्हांकन की हिदायत भी मौके पर मौजूद अधिकारियों को दी ।
      संभागायुक्त के निरीक्षण के दौरान मदन महल पहाड़ी से अतिक्रमण हटाने की जा रही कार्यवाही का ब्यौरा भी अधिकारियों से लिया ।  इस मौके पर एसडीएम गोरखपुर मनीषा बास्कले एवं नगर निगम के उपायुक्त राकेश अयाची भी मौजूद थे ।     
क्रमांक/845/जून-313/जैन

अपर कलेक्टर ने स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा की
जबलपुर, 28 जून, 2019
      जिला पंचायत की सीईओ एवं अपर कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने आज विभिन्न विभागों द्वारा संचालित हितग्राहीमूलक स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा की ।
      बैठक में विभागवार योजनाओं की प्रगति की बैंकवार समीक्षा की गई ।  आदिम जाति कल्याण विभाग के द्वारा बैंकवार प्रगति की जानकारी बैठक में नहीं लाने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये । अन्य विभागों के द्वारा बैंकवार जानकारी प्रस्तुत की गई ।  बैंकों को निर्देश दिये गये कि पूर्व वर्षों के जो प्रकरण बैंकों में लंबित हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निराकृत किया जाये ।  तीन दिवस के भीतर सभी बैंक ऐसे प्रकरणों में स्वीकृति प्रदान करें अथवा उचित कारण से अस्वीकृत करें ।
      सभी बैंकों को आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार खातों से रकम निकासी सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई । साथ ही जन-धन खातों पर कोई रोक नहीं हो यह सुनिश्चित करेंगे।
      बैठक में विभागों के द्वारा वर्ष 2019-20 हेतु ऑनलाइन प्राप्त प्रकरण निराकरण हेतु रखे गये।  जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार योजना के 108 प्रकरण रखे गये, जिनमें से 53 प्रकरण स्वीकृत किये गये । इसी प्रकार से खादी ग्रामोद्योग आयोग के द्वारा तीन प्रकरण तथा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के द्वारा 14 प्रकरण प्रस्तुत किये गये ।  
      बैठक में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र देवव्रत मिश्रा, लीड बैंक अधिकारी संजय सिन्हा सहित बैंकों के जिला समन्वय एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।
क्रमांक/846/जून-314/जैन

मध्यप्रदेश सरकार सोलर पम्प के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र को देगी अंतर्राष्ट्रीय विनोबा भावे पुरस्कार

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा केन्द्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में सौर संयंत्र परियोजना का शिलान्यास

जबलपुर, 28 जून, 2019
      मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार सोलर पंप के क्षेत्र में  सर्वश्रेष्ठ काम करने वाले राष्ट्र को विनोबा भावे अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार देगी। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने आज केन्द्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में 650 किलोवाट क्षमता के सौर संयंत्र का शिलान्यास करते हुए यह घोषणा की।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि 27 साल पहले रियो में ग्लोबल वार्मिंग पर अंतर्राष्ट्रीय अर्थ समिट में जब वे केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री के रूप में शामिल हुए थे, तब उन्होंने अपने वक्तव्य में बढ़ते तापमान पर चिंता व्यक्त करते हुए गैर पारंपरिक ऊर्जा को बढ़ावा देने की बात कही थी। साथ ही इसके लिए एक कोष बनाने की भी मांग की थी। उस वक्त इस सबसे बड़े शिखर सम्मेलन में, जहाँ 127 देश के राष्ट्र प्रमुख भाग ले रहे थे किन्तु इस मुद्दे पर कोई पहल नहीं हुई थी। उस वक्त कोई भी इस विषय पर बात करने को तैयार नहीं था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2002 तक लोगों में सौर ऊर्जा के प्रति कोई दिलचस्पी नहीं थी। उस समय सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन महँगा था। उन्होंने कहा कि आज स्थिति बदली है। आज जिस संयंत्र की स्थापना पुलिस अकादमी में होने जा रही है उसकी बिजली मात्र 1 रुपये 38 पैसे में उपलब्ध होगी। अब सौर ऊर्जा के क्षेत्र में क्रांति आई है। हमारे सामने अगली सबसे बड़ी चुनौती सौर ऊर्जा के भंडारण की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस दिशा में काम कर रही है। प्रदेश में बड़े पैमाने पर पड़त भूमि उपलब्ध है, जिसका उपयोग हम सौर ऊर्जा के भंडारण के लिए करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा कि हम सौर ऊर्जा का बड़े पैमाने पर उपयोग ग्रामीण क्षेत्र विशेषकर कृषि क्षेत्र में करने जा रहे हैं। सरकार का प्रयास है कि कृषि क्षेत्र में अधिक से अधिक गैर पारंपरिक ऊर्जा का उपयोग हो। इससे हम पर्यावरण के साथ ही खेती-किसानी के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध करवायेंगे और कई स्तरों पर होने वाले व्यय को कम कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा कि वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों से हम सिर्फ बिजली ही नहीं बल्कि रोजगार भी बड़ी मात्रा में उपलब्ध करवा सकेंगे। उन्होंने कहा कि इससे आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ेंगी, जो अंतत: लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाएंगी।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हर्ष यादव ने कहा कि पिछले : माह में हर क्षेत्र में हुआ बदलाव आज नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भी दिखाई दे रहा है। श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए केवल नीतियों में परिवर्तन किया है बल्कि नई सोच के साथ पूरे विभाग का मार्गदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके जरिए हम लोगों को सस्ती बिजली उपलब्ध करवा सकेंगे। श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 2 लाख सोलर पंपों के साथ प्रदेश के 20 ब्लॉकों में सौर परियोजना स्थापित करने के निर्देश दिये हैं। इस निर्णय से प्रदेश में गैर पारंपरिक ऊर्जा स्रोत में एक नई क्रांति की शुरुआत होगी, जो रोजगार और प्रदेश के विकास की एक समृद्ध तस्वीर गढ़ेगी। श्री यादव ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार सोलर पंपों पर 60 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश ने केन्द्र सरकार से वर्तमान में दी जा रही 30 प्रतिशत की सब्सिडी को बढ़ाकर 45 प्रतिशत करने का आग्रह किया है।
अंतर्राष्ट्रीय सोलर एलायंस के महानिदेशक ने की 2 लाख सोलर पंप लगाने की सराहना
विश्व बैंक के प्रतिनिधि एवं अंतर्राष्ट्रीय सोलर एलायंस के महानिदेशक श्री उपेन्द्र त्रिपाठी ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में 2 लाख सोलर पंप लगाने के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के निर्णय की सराहना की।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि श्री नाथ का यह निर्णय निश्चित ही वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत को विकसित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों को प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने मध्यप्रदेश में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में किए जा रहे काम को भी संतोषप्रद बताया। उन्होंने कहा कि अगर पूरी प्रतिबद्धता के साथ सौर ऊर्जा के क्षेत्र में काम किया गया, तो निश्चित ही हमें इसके बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सौर ऊर्जा के अनुकूल वातावरण बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ से उनकी चर्चा हुई है। उन्हें पूरा विश्वास है कि प्रदेश इस दिशा में बेहतर काम करेगा।
सौर संयंत्र की स्थापना से होगी 57 लाख की बचत
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा आज जिस सौर संयंत्र परियोजना का शिलान्यास किया गया है, उसकी क्षमता 650 किलोवाट है। संयंत्र से प्रतिवर्ष लगभग 9 लाख 50 हजार यूनिट विद्युत का उत्पादन होने की संभावना है। उत्पादित बिजली 1 रुपये 38 पैसे प्रति यूनिट की दर से संस्थान को उपलब्ध होगी। इससे संस्थान को पहले वर्ष में ही लगभग 57 लाख रुपये की बचत होगी। परियोजना के लिए क्लेनेट सोलर के चेयरमेन श्री राजीव शुक्ला और केन्द्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी के डायरेक्टर श्री पवन श्रीवास्तव ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
प्रारंभ में प्रमुख सचिव नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा श्री मनु श्रीवास्तव ने प्रदेश में गैर पारंपरिक ऊर्जा के क्षेत्र में सरकार की नई नीतियों के बारे में जानकारी दी। पुलिस महानिदेशक श्री वी.के. सिंह उपस्थित थे।
क्रमांक/847/जून-315/मनोज॥