News.10.06.2019_B


संभागीय जनसंपर्क कार्यालय-जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
हाट बाजार विजयनगर स्थित अधारताल तहसील कार्यालय में होगी जनसुनवाई
जबलपुर, 10 जून, 2019
      आमजन के हित एवं सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए अनुविभागीय अधिकारी अधारताल द्वारा प्रत्येक मंगलवार को प्रात: 11 से 1 बजे तक विजयनगर हाट बाजार स्थित अधारताल तहसील कार्यालय में आयोजित की जायेगी। जनसुनवाई में अनुभाग अधारताल से संबंधित समस्त विभाग, नगर निगम, जनपद, महिला बाल विकास से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
क्रमांक/640/जून-108/जैन
विद्युत व्यवधान दूर करने में अनियमितता पर दो इंजीनियर निलंबित
जबलपुर, 10 जून, 2019
अपर मुख्य सचिव ऊर्जा श्री आई.सी.पी. केशरी ने जानकारी दी है कि विद्युत व्यवधान दूर करने में बरती गयी अनियमितता एवं घोर लापरवाही के आरोप में दो सहायक यंत्री को निलंबित कर दिया गया है। श्री केशव ठाकुर और श्री एम.एस. असावद सहायक यंत्री पूर्व शहर संभाग इंदौर को निलंबित किया गया है।
श्री केशरी ने कहा है कि विद्युत प्रदाय में किसी भी प्रकार की अनियमितता पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
क्रमांक/641/जून-109/मनोज
मंत्रि-परिषद् समिति के अध्यक्ष होंगे मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह
जबलपुर, 10 जून, 2019
राज्य सरकार ने त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन व्यवस्था एवं मंडी निर्वाचन की प्रक्रिया को अधिक जनोन्मुखी बनाने और उसके संचालन की बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था के लिये मंत्रि-परिषद समिति गठित की है।
सामान्य प्रशासन, सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. गोविंद सिंह मंत्रि-परिषद समिति के अध्यक्ष रहेंगे। समिति सदस्यों में संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ, पशुपालन मंत्री श्री लाखन सिंह यादव, पंचायत मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल और कृषि मंत्री श्री सचिन यादव शामिल रहेंगे। अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास, समिति के संयोजक सचिव होंगे। समिति एक माह में सुझाव प्रस्तुत करेगी।
क्रमांक/642/जून-110/मनोज
भीषण गर्मी के चलते स्कूली विद्यार्थियों का अवकाश 23 जून तक
जबलपुर, 10 जून, 2019
भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के निर्देश पर स्कूली विद्यार्थियों का ग्रीष्मकालीन अवकाश 23 जून  तक बढ़ाया गया है।
जारी आदेशानुसार पूर्व निर्धारित ग्रीष्मकालीन अवकाश एक मई से 16 जून को बढ़ाकर 23 जून  तक किया गया है। यह आदेश प्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों पर लागू होगा। शिक्षकों की अवकाश-अवधि पूर्व आदेश के अनुसार ही रहेगी।
क्रमांक/643/जून-111/मनोज