NEWS -23-05-2021

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

मेडिकल कॉलेज में सर्जरी के बाद ब्लैक फंगस से

संक्रमित अंजली की आंखों की रोशनी वापस लौटी

जबलपुर, 23 मई, 2021

पोस्ट कोविड बीमारी ब्लैक फंगस म्यूकॉरमायकोसिस की जांच व उपचार में देरी करना छिंदवाड़ा जिले के विकासखण्ड हर्रई निवासी अंजली नेमा को भारी पड़ गया, संक्रमण अधिक फैल जाने की वजह से उनके जबड़े में दर्द शुरू हो गया साथ ही आंख से दिखाई देना ही बंद हो गया था। ऐसे में उन्होंने जबलपुर के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर अपना इलाज कराना शुरू किया। उन्हें यहाँ ब्लैक फंगस के डेडिकेटेड वार्ड में भर्ती कर उनका नि:शुल्क उपचार शुरू किया गया।

वार्ड प्रभारी और ई.एन.टी. विभागाध्यक्ष डॉ. कविता सचदेवा ने गहन जाँच के दौरान पाया कि ब्लैक फंगस के अत्यधिक संक्रमण की वजह से अंजली नेमा की आंख के अंदर मवाद बन गया है। इस वजह से अंजली को दिखना बंद हो गया है। साथ ही संक्रमण ऊपरी जबड़े तक भी फैल चुका था मरीज की स्थिति खराब थी।

अंजली ने बताया कि पहले तो कुछ दिनों तक उन्हें धुँधला-धुँधला दिखाई भी देता था, लेकिन अकस्मात् बिलकुल ही दिखना बंद हो गया, आंख में दर्द भी रहने लगा था। लेकिन भला हो मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर सचदेवा का, जो उनके लिये भगवान बन गई, उन्होंने मेरी आंख की सफल सर्जरी की। सर्जरी के बाद अब मेरी आंख की रोशनी वापस लौट आई है और आंख में दर्द भी नहीं है। मेडिकल कॉलेज में अंजली के ऊपरी जबड़े की भी सर्जरी की गई। अंजली का इलाज और ऑपरेशन नि:शुल्क हुआ है, इसके लिये अंजली ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति कृतज्ञता और आभार व्यक्त किया है।

भारी पश्चाताप के साथ अंजली ने बताया कि काश मैं कोरोना से ठीक होने के बाद शुरू हुई तकलीफ की शुरूआत में ही जाँच कराने मेडिकल कॉलेज पहले आ जाती, तो शायद मैं दवाई से ही ठीक हो जाती, कष्ट भी नहीं होता और आंख के ऑपरेशन की नौबत भी नहीं आती। इसलिये अंजली ने पोस्ट कोविड मरीजों से आग्रह किया है कि दिक्कत या समस्या होने पर बिना देरी किये तुरंत जाँच करायें। इससे डरें और घबरायें नहीं, ताकि लोगों को मेरे जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

क्रमांक/1976/मई-320/मनोज


ट्रेवल शो “द जिप्सीस जबलपुर” का प्रसारण 11 जून को

मध्यप्रदेश पर्यटन पर आधारित ट्रेवल शो द जिप्सीस का प्रसारण 28 मई से

जबलपुर, 23 मई, 2021

मध्यप्रदेश पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए, दुनिया के पहले फोर के इंटरनेशनल ट्रैवल चैनल ट्रेवलएक्सपी ने मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों पर आधारित एक ट्रैवल शो 'द जिप्सीस' का निर्माण किया है, जो 28 मई को शाम 7:30 बजे ट्रेवलएक्सपी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। शुक्रवार 28 मई को द जिप्सीस माण्डू का प्रसारण ट्रेवलएक्सपी एचडी पर शाम 7.30 बजे, ट्रेवलएक्सपी एसडी पर रात 8 बजे, ट्रेवल एक्सपी बालकन्स पर रात 9 बजे और ट्रेवल एक्सपी फोर के पर रात 8 बजे प्रसारण होगा। जबकि “द जिप्सीस जबलपुर” का प्रसारण शुक्रवार 11 जून को उपरोक्त सभी चैनलों व समय पर किया जायेगा।

प्रमुख सचिव पर्यटन एवं प्रबंध निदेशक म.प्र. पर्यटन बोर्ड श्री शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि ट्रेवलएक्सपी के सहयोग से हमें दुनिया भर के यात्रा-प्रेमियों तक पहुँचने में मदद मिलेगी और वे निश्चित रूप से पर्यटन के लिए मध्यप्रदेश की ओर आकर्षित होंगे। मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड ने इस ट्रेवल शो को बनाने में एसोसिएट पार्टनर की भूमिका निभायी है। कार्यक्रम को ट्रेवलएक्सपी इंडिया फ़ीड, ट्रेवलएक्सपी तमिल, ट्रेवलएक्सपी (यूरोप), ट्रेवलएक्सपी फोर के यूएसए, ट्रेवलएक्सपी (जर्मनी) और यूके (राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय) चैनलों पर प्रसारित किया जायेगा। 'द जिप्सीस' का ट्रेलर लॉन्च होने के 12 घंटों के भीतर ही आधा मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।

          श्री शुक्ला ने कहा कि ट्रेवल शो 'द जिप्सी' की शूटिंग इस साल की शुरुआत में सभी कोविड प्रोटोकॉल और दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए की गई थी। लोकप्रिय अभिनेत्री, प्रभावशाली और वीजे क्रिसन बैरेटो और बेनाफ्शा सूनावाला ने पूरे मध्यप्रदेश में भ्रमण किया, स्थानीय रीति-रिवाजों की खोज की और प्रदेश के सबसे शानदार स्थलों के रोमांच से जुड़ते हुए इस ट्रेवल शो को शूट किया है।

          श्री शुक्ला ने कहा कि ट्रेवलएक्सपी के साथ साझेदारी एमपी टूरिज्म की मध्यप्रदेश के टूरिज्म को प्रचार करने की रणनीति के लिए एक अहम कदम है, जो मध्यप्रदेश टूरिज्म को नीदरलैंड, बुल्गारिया, दुबई, यूके, आयरलैंड और भारत सहित 40 से अधिक देशों के 12 करोड़ से अधिक घरों के पर्यटन प्रेमियों को आकर्षित करेगा। ट्रेवलएक्सपी चैनल पर यह शो सब्सक्रिप्शन लेने वाले दर्शकों के लिए प्री-रिलीज़ भी किया जाएगा।

Travelxp HD @_7:30 PM

Travelxp SD @8:00PM

Travelxp Balkans @ 9:00PM

Travelxp 4K (North America, Europe, Germany) @8:00PM

Show

Date

Show

Date

Show

Date

Show

Date

The Gypsies Mandu

28th May

The Gypsies Mandu

28th May

The Gypsies Mandu

28th May

The Gypsies Mandu

28th May

The Gypsies_Maheshwar

29th May

The Gypsies_Maheshwar

29th May

The Gypsies_Maheshwar

29th May

The Gypsies_Maheshwar

29th May

The Gypsies Hanumantiya

30th May

The Gypsies Hanumantiya

30th May

The Gypsies Hanumantiya

30th May

The Gypsies Hanumantiya

30th May

The Gypsies_Tawa

4th June

The Gypsies_Tawa

4th June

The Gypsies_Tawa

4th June

The Gypsies_Tawa

4th June

The Gypsies_Panchmarhi

5th June

The Gypsies_Panchmarhi

5th June

The Gypsies_Panchmarhi

5th June

The Gypsies_Panchmarhi

5th June

The Gypsies_Bhopal

6th June

The Gypsies_Bhopal

6th June

The Gypsies_Bhopal

6th June

The Gypsies_Bhopal

6th June

The Gypsies_Jabalpur

11th June

The Gypsies_Jabalpur

11th June

The Gypsies_Jabalpur

11th June

The Gypsies_Jabalpur

11th June

The Gypsies_Bandhavgarh

12th June

The Gypsies_Bandhavgarh

12th June

The Gypsies_Bandhavgarh

12th June

The Gypsies_Bandhavgarh

12th June

The Gypsies_Parsili

13th June

The Gypsies_Parsili

13th June

The Gypsies_Parsili

13th June

The Gypsies_Parsili

13th June

The Gypsies_Gwalior

18th June

The Gypsies_Gwalior

18th June

The Gypsies_Gwalior

18th June

The Gypsies_Gwalior

18th June

The Gypsies_Indore

19th June

The Gypsies_Indore

19th June

The Gypsies_Indore

19th June

The Gypsies_Indore

19th June

क्रमांक/1977/मई-321/मनोज

 

पाटन में घर-घर पहुँच रहे वॉलेन्टियर

जबलपुर, 23 मई, 2021

मैं भी कोरोना वॉलेन्टियर्स अभियान के अंतर्गत विकासखंड पाटन में पंजीकृत वॉलेन्टियर्स, सामाजिक संगठन, स्वैच्छिक कार्यकर्ता तथा जनसमुदाय की सक्रिय भागीदारी एवं शासन की टीम के साथ सक्रिय समन्वय से कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने में सफलता मिल रही है। पाटन की सभी ग्राम पंचायतों में कोरोना वॉलेन्टियर्स घर-घर पहुँच कर लोगों को जनता कर्फ्यू के पालन, मॉस्क लगाने सहित सोशल डिस्टेंसिंग की समझाइश दे रहे हैं। जिले में कोरोना महामारी से पीड़ित मानवता की सेवा के लिए, इस कठिन दौर में सेवा और सहयोग के लिए हर समय तत्पर रहने वाले लगभग 3650 से अधिक वॉलेन्टियर्स ने स्वेच्छा से अब तक अपना पंजीयन करवा चुके हैं। इसमें पाटन विकास खंड में लगभग 370 वॉलेन्टियर्स ने अपना पंजीयन कराया है। विकासखंड समन्वयक नूपुर खरे एवं उनकी टीम द्वारा पंजीकृत वॉलेन्टियर्स से निरंतर संपर्क एवं अभियान के सफल संचालन के लिए संपर्क कार्य किया जा रहा है और शासन की टीम के साथ जुड़ कर कार्य करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। परिणाम स्वरूप सभी 78 ग्राम पंचायतों में लगभग 105 स्वयं सेवक एवं जन अभियान परिषद से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता कोरोना महामारी को रोकने के लिए मास्क जागरूकता अभियान, मास्क वितरण, रोको-टोको अभियान, वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने, इसके प्रति समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए घर-घर संपर्क – जन-जन संपर्क अभियान चला रहे हैं।

अभियान के अंतर्गत मुख्य रूप से दीवार लेखन, टीकाकरण केंद्र में सहयोगी के रूप में सेवा, लोगों को अपने संसाधन से केंद्र तक ले जाने, बुखार, सर्दी, खांसी या कोविड-19 बीमारी के अन्य लक्षणों होने पर उसको आवश्यक मेडिसिन किट एवं टेस्ट के लिए प्रेरित करने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अमले के साथ संपक एवं समन्वय का कार्य करते हैं इस अभियान में मुख्य रूप से कोरोना वॉलेन्टियर्स कमाल झरिया, जितेंद्र राठोर,अरविन्द, विक्रम ग्राम जूरीकला, विजय सिंह मिडकी, अवधेश राजपूत, राजेश साहू कटंगी, थुआ से अरविन्द सिंह, पाटन नगर में नवनकुर संस्था के प्रमुख एवं समाजसेवी रामनारायण सिंह उत्तम सिंह, पवन बर्मन, मोंटीनेमा एवं अन्य स्वयं सेवकों द्वारा लगातार सेवा कार्य करते हुए जन सहयोग से गरीबों को खाद्य सामग्री एवं अन्य रोजमर्रा के जरूरी समान उपलब्ध करवा रहें हैं।  

क्रमांक/1978/मई-322/मनोज


 जिले में अब 1 जून की प्रात: 6 बजे तक रहेगा कोरोना कर्फ्यू

जबलपुर, 23 मई, 2021

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लिये गये निर्णय और राज्य शासन के गृह विभाग के निर्देशानुसार जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आज रविवार को एक आदेश जारी कर संपूर्ण जबलपुर जिले की राजस्व सीमा में जनता कोरोना कर्फ्यू एक जून की प्रात: 6 बजे तक के लिये बढ़ा दिया है। कलेक्टर ने यह आदेश दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों के तहत जारी किया है। श्री शर्मा ने इस संबंध में पूर्व में जारी आदेश के अनुसार वर्तमान में लागू जनता कोरोना कर्फ्यू के आदेश में लगाये गये प्रतिबंधों को यथावत एवं निरंतर रखा है। विदित हो कि पूर्व में जारी आदेशानुसार जिले में कोरोना कर्फ्यू 24 मई की प्रात: 6 बजे तक की अवधि के लिये ही घोषित था।

क्रमांक/1979/मई-323/मनोज

 

4 हजार व्यक्तियों से वसूला गया 4.07 लाख रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 23 मई, 2021

रोको-टोको अभियान के तहत बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने, मास्क न पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन न करने पर 4 हजार 030 व्यक्तियों से 4 लाख 04 हजार 700 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इनमें पुलिस द्वारा 3 हजार 729 व्यक्तियों से 3 लाख 79 हजार 400 रुपये, नगर निगम जबलपुर द्वारा 45 व्यक्तियों से 4 हजार 200 रुपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 40 व्यक्तियों से 3 हजार रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 35 व्यक्तियों से 2 हजार 800 रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 42 व्यक्तियों से 3 हजार 500 रुपये, एसडीएम रांझी द्वारा 41 व्यक्तियों से 3 हजार 300 रुपये, एसडीएम पाटन द्वारा 25 व्यक्तियों से 2 हजार रुपये, एसडीएम शहपुरा द्वारा 18 व्यक्तियों से 1 हजार 500 रुपये, एसडीएम सिहोरा द्वारा 15 व्यक्तियों से 1 हजार 200 रुपये, एसडीएम कुंडम द्वारा 6 व्यक्तियों से 600 रुपये, नगर पालिका पनागर द्वारा 5 व्यक्तियों से 450 रुपये, नगर पालिका सिहोरा द्वारा 4 व्यक्तियों से 350 रुपये, नगर परिषद पाटन द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये, नगर परिषद शहपुरा द्वारा 3 व्यक्तियों से 300 रुपये, नगर परिषद मझौली द्वारा 3 व्यक्तियों से 250 रुपये, नगर परिषद बरेला द्वारा 3 व्यक्तियों से 250 रुपये, नगर परिषद कटंगी द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये तथा नगर परिषद भेड़ाघाट द्वारा 6 व्यक्तियों से 550 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है।

क्रमांक/1980/मई-324/जैन

 

प्रत्येक कोरोना पॉजिटिव पर रखें नजर
होमआइसोलेशन का करायें सख्ती से पालन
संदिग्ध और बीमार व्यक्तियों को करें आइसोलेट- श्री शर्मा

शहर में कोरोना संक्रमण की वर्चुअल मीटिंग में कलेक्टर ने की समीक्षा

जबलपुर, 23 मई, 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कोरोना की रोकथाम के लिए शहरी क्षेत्र में तैनात अधिकारियों को आज रविवार को वर्चुअल बैठक लेकर उन्हें अपने क्षेत्र के प्रत्येक कोरोना पॉजिटिव पर नजर रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के नये प्रकरणों में लगातार कमी आ रही है। इसके बावजूद हमें अभी भी सभी जरूरी एहतियात बरतना होगी। इसमें थोड़ी सी भी चूक संक्रमण के बढऩे का कारण बन सकती है।

श्री शर्मा ने बैठक में पॉजिटिव मरीजों की वन-टू-वन मार्किंग करने पर जोर  दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रकरणों में तेजी से आई कमी के फलस्वरूप ऐसा किया जाना अब संभव है। श्री शर्मा ने कहा कि जो कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति होमआइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहा है उनसे होमआइसोलेशन के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाये। ताकि वो परिवार के दूसरे लोगों को संक्रमित न कर सके। उन्होंने होमआइसोलेशन के नियमों का उल्लंघन करने वाले पॉजिटिव मरीजों पर सीधे एफआईआर दर्ज करने और उन्हें कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट करने के निर्देश भी दिये।

कलेक्टर ने कहा कि आने वाले छह-सात दिन सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण होंगे। इस दौरान कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए हमें और ज्यादा आक्रामक रणनीति अपनानी होगी। ताकि पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण पर काबू पाने किये जा रहे प्रयास पूरी तरह सफल हो सकें। उन्होंने शहर के उन क्षेत्रों में जहां संक्रम ज्यादा है वहां कोरोना पॉजिटिव मिले हर व्यक्ति के घर के आसपास के क्षेत्र में डोर-टू-डोर सर्वे कर बीमार व कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित करने और उन्हें सख्ती के साथ आइसोलेट करने के निर्देश दिये। 

श्री शर्मा ने 31 मई के बाद कोरोना कफ्र्यू में लगाये गये प्रतिबंधों में से कुछ छूट दिये जाने की संभावना भी बताई। उन्होंने कहा कि अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान कोरोना के केस न बढ़ें इस पर ज्यादा ध्यान देना होगा। यह हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी। श्री शर्मा ने अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान संक्रमण न बढ़े इसके लिए अलग-अलग समूहों में व्यापारियों की बैठकें करने तथा उन्हें एसओपी जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि व्यापारियों से कोरोना प्रोटोकॉल और शासन की गाईडलाइन का कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया जाये। व्यापारियों से कहा जाये कि ''मास्क नहीं तो सामान नहीं'' और ''मास्क नहीं तो बात नहीं'' के सूत्र वाक्य को अपनाते हुए बिना मास्क लगाये ग्राहकों को अपनी दुकानों पर प्रवेश न दे। ग्राहकों के बीच फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की व्यवस्था करें तथा प्लास्टिक की पारदर्शी शीट का इस्तेमाल करें।

कलेक्टर ने वर्चुअल मीटिंग में कोरोना की रोकथाम के लिए वार्डवार गठित आपदा प्रबंधन समितियों को भी ज्यादा सक्रिय करने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा समितियों के अशासकीय सदस्यों को उन क्षेत्रों में घर-घर सर्वे के लिए जा रही टीमों के साथ भेजा जाये जहां लोग या तो सर्वे टीमों को सहयोग नहीं कर रहे हैं अथवा सही जानकारी नहीं दे रहे हैं।

श्री शर्मा ने कॉलोनियों एवं अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को भी अपने-अपने रहवासी क्षेत्र या अपार्टमेंट में कोरोना पर नियंत्रण के प्रयासों में भागीदार बनाने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि कालोनियों एवं अपार्टमेंट की रहवासी समितियों के पदाधिकारियों की थानेवार बैठक बुलाई जाये तथा उन्हें अपने कॉलोनी एवं अपार्टमेंट में कोरोना की रोकथाम की जिम्मेदारी दी जाये।

कलेक्टर ने कोरोना की रोकथाम के लिए आम लोगों में जागरूकता पैदा करने पर बल देते हुए कहा कि हमारे प्रयास ऐसे हौं कि हर घर में एक व्यक्ति स्वयंसेवी के तौर पर परिवार के सदस्यों को संक्रमण से सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी ले। यदि ऐसा हो सके तो कोरोना के विरूद्ध लड़ाई और आसान हो जायेगी और इस पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया जा सकेगा। उन्होंने कोरोना के प्रत्येक नये प्रकरण में कोरोना पॉजिटिव  व्यक्ति की कांटेक्ट ट्रेसिंग पर ज्यादा ध्यान देने की बात कही और उनके संपर्क में आये सभी लोगों को आइसोलेट करने के निर्देश दिये। श्री शर्मा ने कहा कि कांटेक्ट ट्रेसिंग के दौरान व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने के कारणों का भी पता लगाया जाये ताकि उनका निदान किया जा सके।

श्री शर्मा ने वर्चुअल मीटिंग बैठक में जोनवार नियुक्त इन्सीडेण्ट कमांडरों से भी चर्चा की। और उनके सुझाव जाने। उन्होंने सेम्पलिंग बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि पैंतालीस वर्ष से अधिक आयु के ऐसे हर व्यक्ति के सेम्पल लिये जायें जिन्होंने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है। श्री शर्मा ने गर्भवती महिलाओं तथा जो बाहर से आये हैं और उनकी सेम्पलिंग अभी तक नहीं हुई है। कलेक्टर द्वारा ली गई वर्चुअल मीटिंग से नगर निगम आयुक्त संदीप जीआर सभी एसडीएम, इन्सीडेण्ट कमांडर और नगर निगम के जोल अधिकारी चिकित्सक तथा सेम्पल लेने गठित टीमों के प्रभारी जुड़े थे।

क्रमांक/1981/मई-325/जैन