NEWS -14-05-2021

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को देखा

जबलपुर, 14 मई, 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा व पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने आज ईद की नमाज के समय दमोहनाका चौक और सदर सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को देखा। साथ ही कोरोना गाइडलाइन व जनता कर्फ़्यू का पालन हो रहा है या नहीं इसका भी मॉनिटरिंग किया। लॉकडाउन अवधि में सड़क में घूमने वालों को कारण पूछा तथा वेवजह घूमने वालों को इस दौरान रोका व टोका भी गया।

क्रमांक/1836/मई-180/उइके

कोविड केयर सेंटर के लिये 50 बिस्तर प्रदान किये

जबलपुर, 14 मई, 2021

एसडीएम श्री नम: शिवाय अरजरिया ने बताया कि राउंड टेबल ग्रुप जबलपुर द्वारा रानीदुर्गावती कोविड केयर सेंटर माढ़ोताल के लिये 50 बिस्तर प्रदान किया गया।

क्रमांक/1837/मई-181/उइके

 

कोविड केयर सेंटर में पोस्ट कोविड केयर की भी व्यवस्था हो - मुख्यमंत्री श्री चौहान

ब्लेक फंगस की दवा की कालाबाजारी और जमाखोरी पर नजर रखें
मंत्रि-परिषद की बैठक के बाद हुई कोरोना की स्थिति पर चर्चा 

जबलपुर, 14 मई, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जिन कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद पोस्ट कोविड केयर की आवश्यकता है, उनका देखभाल कोविड केयर सेंटर में की जाए। इन सेंटर्स पर डॉक्टर की सलाह अनुसार ऐसे व्यक्तियों को आवश्यक उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ब्लेक फंगस के बढ़ते मामलों को देखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएँ स्थापित की जा रही हैं। इस बीमारी के लिए उपयोगी दवा की कालाबाजारी और जमाखोरी को रोकने के लिए जिला प्रशासन सतर्क रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रि-परिषद की बैठक के उपरांत कोरोना की स्थिति पर चर्चा कर रहे थे। मंत्रि-परिषद की वर्चुअल बैठक वंदे मारतम के गायन के साथ शुरू हुई। मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास से बैठक में सम्मिलित हुए। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस भी उपस्थित थे। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान ने कोरोना की‍ स्थिति पर प्रस्तुतीकरण दिया। बैठक में मंत्रि-परिषद के सदस्य और अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल हुए।

कोरोना वॉलेंटियर्स की सेवाएं ली जाएं

            मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में आ रही शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जाए। कोरोना मरीजों से संवाद और सकारात्मक वातावरण निर्माण में कोरोना वॉलेंटियर्स की सेवाएँ ली जाएँ। पोस्ट कोविड केयर में 'योग से निरोग' कार्यक्रम प्रभावी है। अत: इसके समयबद्ध क्रियान्वयन और निरंतर मॉनीटरिंग के लिए व्यवस्था स्थापित की जाए।

3 लाख 23 हजार से अधिक मेडिकल किट वितरित

            मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि होम आयसोलेशन में रह रहे मरीजों की निरंतर मॉनीटरिंग हो, उन्हें आवश्यक उपचार के लिए सलाह आदि उपलब्ध कराने की व्यवस्थाएँ निरंतर सुनिश्चित की जाएँ। मंत्रि-परिषद के सम्मुख हुए प्रस्तुतीकरण में बताया गया कि होम आयसोलेशन में रह रहे 95.3% लोग निरंतर सम्पर्क में हैं। अब तक शहरी क्षेत्रों में 2 लाख 49 हजार 607 लोगों को और ग्रामीण क्षेत्रों में 73 हजार 744 लोगों को मेडिकल किट वितरित की जा चुकी हैं।

किल कोरोना अभियान का संचालन पूरी गंभीरता से हो

            मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए किल कोरोना अभियान का पूरी गंभीरता से संचालन किया जाए। प्रदेश में 25 हजार 433 कोविड मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है। इनमें से शासकीय अस्पतालों में 19 हजार 901, अनुबंध निजी अस्पतालों में 2602 तथा मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के अंतर्गत 2930 मरीज नि:शुल्क उपचार प्राप्त कर रहे हैं। कोरोना पर चर्चा के दौरान मंत्रि-परिषद के सदस्यों द्वारा सुझाव भी दिए गए।

क्रमांक/1838/मई-182/मनोज

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी का माना आभार

पीएम किसान सम्मान निधि से 9.50 करोड़ किसानों के खातों में 19 हजार करोड़ रुपये अंतरित 

जबलपुर, 14 मई, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के किसानों की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार माना है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत देश के 9 करोड़ 50 लाख किसानों के बैंक खातों में 19 हजार करोड़ की राशि सिंगल क्लिक से सीधे अंतरित की गई। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया। वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास से सहभागिता की। पंचायतराज एवं ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का गाँव, गरीब और किसान पर फोकस प्रशंसनीय है। गरीबों के जीवन-स्तर में बदलाव और किसानों की आय दोगुनी करने के लिए जारी प्रयास प्रभावी और व्यावहारिक हैं। इस अवसर पर पीएम किसान योजना पर बनी लघु फिल्म का प्रस्तुतीकरण भी किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तरप्रदेश, आंध्रप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, मेघालय और अंडमान निकोबार के किसानों से बातचीत भी की।

क्रमांक/1839/मई-183/मनोज


मीडियाकर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों को बड़ी राहत

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की कोरोना के नि:शुल्क इलाज की घोषणा
जनता तक जानकारियाँ पहुँचाने में कई मीडियाकर्मी हुए है संक्रमित 

जबलपुर, 14 मई, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और डिजिटल मीडिया के सभी अधिमान्य या गैर-अधिमान्य मीडियाकर्मी और संपादकीय विभाग के कर्मचारियों तथा इनके परिवार के सदस्यों के कोरोना से प्रभावित होने पर उनका नि:शुल्क उपचार किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी मीडिया के साथी कोरोना महामारी के काल में जन-जागृति का धर्म निभा रहे हैं। मीडिया साथियों के परिवार के कोरोना इलाज की चिंता भी सरकार करेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास पर जारी वीडियो वाइट में यह बात कही।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस विकट संकट में हमारे मीडिया के साथी दिन और रात अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरे समर्पण और निष्ठा के साथ कर रहे हैं। जनता तक जानकारियाँ पहुँचाने के अपने धर्म का निर्वहन करते-करते कई मीडियाकर्मी संक्रमित भी हुए हैं, कुछ का दु:खद स्वर्गवास भी हो गया है। ऐसे में यह आवश्यक है कि जो कोरोना संक्रमित हैं, उनके इलाज की उचित व्यवस्था हो। यदि कोई मीडियाकर्मी या उसके परिवार का सदस्य कोरोना संक्रमित होता है तो उसे उसके हाल पर नहीं छोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस योजना में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के संपादकीय विभाग में कार्य कर रहे सभी पत्रकार, डेस्क में पदस्थ पत्रकार साथी, कैमरामेन, फोटोग्राफर सभी को कव्हर किया जाएगा।

क्रमांक/1840/मई-184/मनोज

 

कोरोना महामारी रोकथाम के लिये कलेक्टर्स को 104 करोड़ आवंटित करने का अनुसमर्थन

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक 

जबलपुर, 14 मई, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मंत्रि-परिषद की वर्चुअल बैठक में कोविड-19 संक्रमण की तीव्रता को देखते हुए मैदानी स्तर पर महामारी की रोकथाम की उचित व्यवस्था एवं प्रबंधन के लिये प्रत्येक जिला कलेक्टर को दो करोड़ रुपये अनाबद्ध राशि के मान से 104 करोड़ रुपये का आवंटन देने का अनुसमर्थन किया गया। इसमें भोजन एवं कपड़े सहित पुनर्वास शिविरों की व्यवस्थाएँ, मेडिकल शिविरों (क्वारेंटाइन शिविरों) के संचालन, शिविरों का पर्यवेक्षण, आवश्यक कार्यों में तैनात कर्मचारियों की सुरक्षा, साफ-सफाई व्यय आदि के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 में कोविड-19 की रोकथाम के लिये किये जाने वाले विभिन्न कार्यों एवं आवश्यक उपकरण क्रय करना आदि शामिल है।

            मंत्रि-परिषद ने मध्यप्रदेश के 31 जिलों के 37 नगरीय निकाय के 103 स्थानों पर पूर्व में प्रधानमंत्री आवास (शहरी) योजना के अंतर्गत जो शासकीय भूमि लीज पर आवंटित की गई थी, की लीज निरस्त करते हुए नवीन नजूल भूमि निर्वर्तन निर्देश 2020 (जो वर्तमान में लागू है) में किये गये प्रावधान के अनुरूप भूमि-स्वामी हक में शून्य प्रब्याजी तथा मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता (भू-राजस्व का निर्धारण तथा पुनर्निर्धारण) नियम, 2018 के अनुसार वार्षिक भू-राजस्व निर्धारित करते हुए आवंटित करने का एवं भूमि-स्वामी हक में देने के लिये विलेख मध्यप्रदेश नजूल भूमि निर्वर्तन निर्देश, 2020 में निर्धारित प्रपत्र अनुसार निष्पादित करने का निर्णय लिया।

            मंत्रि-परिषद ने एक जून 2021 से 31 मार्च 2022 तक की अवधि के लिये मध्यप्रदेश की आबकारी व्यवस्था का अनुमोदन किया। इसके तहत प्रदेश की वर्तमान मदिरा दुकानों के अनुज्ञप्तिधारियों को 10 प्रतिशत की मूल्य वृद्धि के साथ मदिरा दुकानों के नवीनीकरण का विकल्प दिया गया है। पूर्व में मंत्रि-परिषद द्वारा 31 मई 2021 तक के लिये अनुमोदित देशी मदिरा प्रदाय व्यवस्था को यथावत रखते हुए 31 जुलाई 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया।

            मंत्रि-परिषद ने इंदिरा सागर परियोजना के डूब प्रभावित परिवारों के नगर परिषद छनेरा के वार्ड क्रमांक एक से 7 तथा वार्ड क्रमांक 15 की एनवीडीए को हस्तांतरित प्रश्नाधीन भूमि पुनः राजस्व विभाग को हस्तांतरित की जाकर उक्त भूमि पर एनवीडीए द्वारा बसाए गए शेष विस्थापितों (पूर्व में जिन विस्थापितों को भू-खण्ड का भूमिस्वामी हक प्राप्त हो गया है, उन को छोड़कर) को एनवीडीए दवारा प्रदत्त आवासीय भू-खण्ड, भूमि-स्वामी हक में आवंटित किए जाने का निर्णय लिया है। आवासीय भू-खण्डों को छोड़कर शेष भू-खण्ड पूर्ववत पट्टे पर रखा जायेगा। पट्टाधृति राज्य शासन के पट्टाधृति होंगे। आवासीय भू-खण्डों पर भूमि-स्वामी अधिकार देने के लिए जिला कलेक्टर को अधिकृत करने का निर्णय लिया गया।

            मंत्रि-परिषद ने राज्य हाथकरघा बुनकर संघ की रीवा नगर निगम से लीज पर प्राप्त भूखण्ड जी 63, योजना क्र.7, यातायात नगर, जिला रीवा स्थित परिसम्पत्ति के निर्वर्तन के लिये एच-1 निविदाकार द्वारा निविदा मूल्य राशि 100 प्रतिशत जमा करने के बाद बुनकर संघ के परिसमापक संयुक्त संचालक, हाथकरघा संचालनालय भोपाल द्वारा उक्त 13 जुलाई 2047 तक लीज़ परिसम्पत्ति के विक्रय पंजीकृत अनुबंध का संपादन तथा रीवा नगर निगम द्वारा सम्पत्ति पंजी में एच-1 निविदाकार के पक्ष में नामांतरण करने का निर्णय लिया।

क्रमांक/1841/मई-185/मनोज

 

शहपुरा में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न

जबलपुर, 14 मई, 2021

शह्पुरा में खण्ड स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आज शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक श्री संजय यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । टाउनहाल में आयोजित इस बैठक में एसडीएम शह्पुरा श्रीमती कलावती व्यारे  एसडीओपी पाटन देवी सिंह ठाकुर, सासंद प्रतिनिधी  शैलेंद्र सिंह, नीरज सिंह ठाकुर, जगन्नाथ सोनी तथा क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे । बैठक में विधायक श्री यादव तथा जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने एकजुट होकर इस महामारी से लड़ने का संकल्प लिया । बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शह्पुरा प्रभाष घनघोरिया, तहसीलदार शह्पुरा गौरव पांडे, नायव तहसीलदार कर्तव्य अग्रवाल, बीएमओ राकेश खरे, सीएमओ श्री समुद्रे, सीडीपीओ श्रीमती कांता देशमुख तथा पुलिस अधिकारी उपस्थित थे ।

क्रमांक/1842/मई-186/जैन


एकलव्य आवासीय विद्यालय फिट फैसिलिटी घोषित

कोरोना प्रभावित परिवार के बच्चों की देखरेख और भोजन की रहेगी व्यवस्था

जबलपुर, 14 मई, 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने रामपुर स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय बालक एवं एकलव्य आवासीय विद्यालय रामपुर को फिट फैसिलिटी घोषित किया है। इस बारे में जारी आदेश के मुताबिक फिट फैसिलिटी सुविधा का लाभ उन बच्चों को मिलेगा जिनके माता-पिता दोनों कोरोना पॉजिटिव आये हैं और उपचार के लिए किसी अस्पताल में भर्ती हैं। साथ ही उनके परिवार में कोई और सदस्य नहीं है। फिट फैसिलिटी सेंटर में ऐसे बच्चों की देखरेख की जायेगी तथा माता-पिता की अस्पताल से छुट्टी होने तक रहने और भोजन की व्यवस्था भी की जायेगी।

कलेक्टर श्री शर्मा ने फिट फैसिलिटी सेंटर के संचालन का दायित्व महिला एवं बाल विकास विभाग को सौंपा है। शिशुओं के लिए यहां पृथक से व्यवस्था की जायेगी। संचालक संभागीय बाल भवन गिरीश बिल्लोरे के मुताबिक फिट फैसिलिटी की सुविधा का लाभ उठाने के लिए सहायक संचालक संजय अब्राहम से मोबाइल नंबर 9425152779, संरक्षण अधिकारी ब्रजमोहन कोर्चे के मोबाइल नंबर 9009986307 एवं संरक्षण अधिकारी राकेश यादव के मोबाइल नंबर 8770874687 पर संपर्क किया जा सकता है।

क्रमांक/1843/मई-187/जैन

 

होम आइसोलेशन का उल्लंघन करने पर कोरोना पॉजिटिव पति-पत्नी

के विरूद्ध ग्वारीघाट थाने में एफआईआर दर्ज

जबलपुर, 14 मई, 2021

होमआइसोलेशन का सख्ती से पालन कराने के कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा दिये गये निर्देशानुसार आज गोरखपुर तहसील के अंतर्गत घर से बाहर घूमते मिले कोरोना पॉजिटिव पति-पत्नी के विरूद्ध ग्वारीघाट थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। तहसीलदार गोरखपुर अनूप श्रीवास्तव के मुताबिक दोनों कोरोना पॉजिटिव नितिन रजक एवं सपना रजक बिग बाजार के सामने ग्वारीघाट क्षेत्र के निवासी हैं। तहसीलदार गोरखपुर ने बताया कि आज प्रशासनिक अधिकारियों की टीम जब ग्वारीघाट क्षेत्र में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से भेंट करने उनके निवास जा रही थी तब नितिन रजक एवं सपना रजक घर से बाहर घूमते हुए पाये गये। उन्होंने बताया कि दोनों कोरोना पॉजिटिव के विरूद्ध ग्वारीघाट थाने होमआइसोलेशन के नियम का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड विधान की धारा 188 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ ही उन्हें होमआइसोलेशन के नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत भी दी गई है।

क्रमांक/1844/मई-188/जैन

 

कोविड केयर सेंटर और शासकीय अस्पतालों में सेवा दे रहे कोरोना वॉलेन्टियर्स

जबलपुर, 14 मई, 2021

वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन और जन अभियान परिषद की अगुवाई में कोरोना वॉलेन्टियर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में व्यापक जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं। वॉलेन्टियर्स ग्रामीण क्षेत्र के कोविड केयर सेंटर सहित मेडिकल कॉलेज, सेठ गोविंददास जिला चिकित्सालय और शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनमोहन नगर में स्थापित हेल्प डेस्क में कोरोना संक्रमितों और उनके परिजनों को सेवायें दे रहे हैं।

जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक प्रदीप तिवारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कटंगी, गोसलपुर और बरगीनगर के कोविड केयर सेंटर सहित जबलपुर शहर के कोविड केयर सेंटर और आइसोलेशन केन्द्र में कोरोना वॉलेन्टियर अपनी सक्रिय सेवायें दे रहे हैं।

मैं हूं कोरोना वॉलेन्टियर्स टीम के कृष्णा कुशवाहा, सौरभ पासी, विवेक झारिया, अंकित उपाध्याय, देवनारायण पटेल, अमित विश्वकर्मा कोरोना के आंशिक लक्षण वाले लोगों के चिन्हीकरण, सर्वे कार्य और जनता कफ्र्यू का पालन कराने और आयुष्मान कार्ड बनवाने सहित मॉस्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने ग्रामीणों को प्रेरित कर रहे हैं। साथ ही जरूरतमंदों को भोजन सामग्री मुहैया कराने का पुनीत कार्य कर रहे हैं।

इसी क्रम में बरगी के ग्राम पंचायत कुड़ारी में वॉलेन्टियर्स ने दवाईयों का नि:शुल्क वितरण किया। सगड़ा-झपनी में कोरोना वॉलेन्टियर्स संतोष दीक्षित व महेश बर्मन लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। विकासखंड कुंडम के ग्राम बघराजी में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के कार्यकर्ता एवं वॉलेन्टियर्स मिलकर कोरोना से बचाव हेतु लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। बीमार होने पर जांच कराने, टीकाकरण और जनता कफ्र्यू के पालन की भी सलाह लोगों को दी जा रही है।

क्रमांक/1845/मई-189/मनोज

 

टीका की पहली डोज ले चुके व्यक्ति दूसरी डोज अवश्य लगवायें

वृद्धों एवं दिव्यांगो हेतु 4 टीकाकरण केन्द्र तय, वाहन तक जाकर लगाया जायेगा टीका

जबलपुर, 14 मई, 2021

राज्य शासन द्वारा कोविड-19 टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। नेशनल टेक्नीकल एडवाईजरी ग्रुप एवं केन्द्र सरकार द्वारा कोविशील्ड वैक्सीन के प्रथम एवं द्वितीय खुराक के बीच 12 से 16 सप्ताह के अंतराल की मंजूरी दी गई है। इसलिए टीका की पहली डोज लगवा चुके व्यक्ति कोविशील्ड का द्वितीय डोज 90 दिवस एवं कोवैक्सीन का द्वितीय डोज 28 से 42 दिवस में अवश्य लगवायें। पात्र हितग्राही जिनको प्रथम डोज लग चुका है वे अपने क्षेत्र के निकटतम कोविड टीकाकरण केन्द्र में जाकर टीकाकरण करायें।

साथ ही साथ बुजुर्ग, अक्षम एवं दिव्यांग व्यक्ति जो कोविड संक्रमित नहीं हुए हैं एवं जिन्हें किसी भी प्रकार की कोई भी गंभीर बीमारी नहीं है तथा वे 45 वर्ष से ऊपर की पात्रता रखते हैं वे अपना आधारकार्ड लेकर अपने निकट के कोविड टीकाकरण केन्द्र पेंटीनाका सदर, विजयनगर जबलपुर नर्सिंग कालेज, एमएम क्रिकेट ग्राउंड नागपुर कटनी बायपास और ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉलेज पाटन बायपास में जाकर टीकाकरण करा सकते हैं। इस श्रेणी के व्यक्तियों हेतु जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनके वाहन के पास जाकर उनका टीकाकरण कराने की व्यवस्था की गई है।

क्रमांक/1846/मई-190/मनोज

 

समाजसेवी कैलाश गुप्ता ने दिये रेडक्रॉस सोसायटी को चार लाख .

जबलपुर, 14 मई, 2021

कोरोना की रोकथाम और कोरोना पीड़ितों के उपचार में सहायता के लिये समाजसेवी एवं उद्योगपति श्री कैलाश गुप्ता ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी को चार लाख रुपये की सहयोग राशि प्रदान की है । श्री गुप्ता ने इस राशि का चेक आज कलेक्टर एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष कर्मवीर शर्मा को सौंपा । इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष डॉ जीतेन्द्र जामदार भी मौजूद थे।

क्रमांक/1847/मई-191/जैन

रोको-टोको अभियान

3650 व्यक्तियों से वसूला गया 3.63 लाख रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 14 मई, 2021

रोको-टोको अभियान के तहत बीते चौबीस घण्टे के दौरान मास्क न पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने पर 3 हजार 650 व्यक्तियों से 3 लाख 63 हजार 650 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इनमें पुलिस द्वारा 3 हजार 442 व्यक्तियों से 3 लाख 48 हजार रुपये, नगर निगम जबलपुर द्वारा 35 व्यक्तियों से 2 हजार 800 रुपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 20 व्यक्तियों से 1 हजार 800 रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 15 व्यक्तियों से 1 हजार 200 रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 12 व्यक्तियों से 1 हजार 200 रुपये, एसडीएम रांझी द्वारा 35 व्यक्तियों से 2 हजार 800 रुपये, एसडीएम पाटन द्वारा 15 व्यक्तियों से 1 हजार रुपये, एसडीएम शहपुरा द्वारा 25 व्यक्तियों से 1 हजार 700 रुपये, एसडीएम सिहोरा द्वारा 15 व्यक्तियों से 1 हजार 100 रुपये, एसडीएम कुंडम द्वारा 7 व्यक्तियों से 500 रुपये, नगर पालिका पनागर द्वारा 8 व्यक्तियों से 450 रुपये, नगर पालिका सिहोरा द्वारा 4 व्यक्तियों 350 रुपये, नगर परिषद पाटन द्वारा 4 व्यक्तियों से 400 रुपये, नगर परिषद शहपुरा द्वारा 3 व्यक्तियों से 250 रुपये, नगर परिषद मझौली द्वारा 4 व्यक्तियों से 200 रुपये, नगर परिषद बरेला द्वारा 6 व्यक्तियों से 400 रुपये, नगर परिषद कटंगी द्वारा 8 व्यक्तियों से 500 रुपये तथा नगर परिषद भेड़ाघाट द्वारा 7 व्यक्तियों से 300 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है । कोरोना कर्फ्यू और लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर बीते चौबीस घण्टे में 5 दुकानों को सील भी किया गया है ।

क्रमांक/1848/मई-192/जैन

 

ब्लैक फंगस की रोकथाम के उपायों पर चिकित्सा विशेषज्ञों से कलेक्टर ने की चर्चा

जबलपुर, 14 मई, 2021

      कोरोना पीडितों को आंखों की बीमारी ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइसिस) से बचाने के उपायों पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में वरिष्ठ चिकित्सकों एवं नेत्र रोग विशेषज्ञों के साथ विस्तार से चर्चा की। श्री शर्मा ने बैठक में ब्लैक फंगस की बीमारी को रोकने कारगर रणनीति बनाने पर जोर दिया गया। साथ ही इसके उपचार एवं सर्जरी के लिये अस्पतालों को एडवाइजरी जारी करने की बात कही गई तथा जरूरी दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली गई।

            कलेक्टर श्री शर्मा ने बैठक में ब्लैक फंगस की बीमारी को रोकने के लिये क्या-क्या सावधानी बरती जाना चाहिये इस पर विशेष ध्यान दिये जाने की जरूरत बताई। उन्होंने इस बीमारी के लक्षणों से लेकर बीमारी की पहचान तथा उपचार के तौर तरीकों पर भी चिकित्सा विशेषज्ञों से अपने अनुभव एक दूसरे से साझा करने की बात कही।

            बैठक में कहा गया कि ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइसिस) के लक्षण दिखाई देते ही पीडित मरीज को तत्काल विशेषज्ञ चिकित्सकों से तत्काल संपर्क करने की सलाह दी जाये। इस मौके पर बताया गया कि मेडीकल कॉलेज सहित शहर के तीन-चार प्रतिष्ठित अस्पतालों में म्यूकोरमाइसिस के उपचार की सुविधायें उपलब्ध है।

            बैठक में बताया गया कि ब्लैक फंगस पोस्ट कोविड बीमारी है। जबलपुर में इसके उपचार के लिये मेडीकल कॉलेज जबलपुर में पृथक वार्ड बनाया गया है। आंखों की इस बीमारी के उपचार के लिये जबलपुर में पर्याप्त मात्रा में दवायें उपलब्ध है। कलेक्टर ने बैठक में दवाओं की उपलब्धता निरंतर बनायें रखने पर जोर दिया। बैठक में अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, डॉ. जीतेन्द्र जामदार, डॉ. राजेश धीरावाणी, डॉ. शैलेन्द्र राजपूत, निजी अस्पतालों के लिये नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ. संजय छत्तानी, डॉ. विवेक दीवान, डॉ. श्रीमती मोहंती, डॉ. कवित सचदेवा, मेडीकल कॉलेज के डॉ. अनिरूद्ध शुक्ला, डॉ. अखिलेश श्रीवास्तव, डॉ. नितिन अडगांवकर, औषधि निरीक्षक मनीषा धुर्वे तथा राजेश फार्मा के संचालक अनिल नंदवानी मौजूद थे।

क्रमांक/1849/मई-193/जैन

 

कोविशिल्ड वैक्सीन सीन की दूसरी डोज 12 से 16 सप्ताह के
अंतराल में लगेगी कोवैक्सीन टीके के अंतराल में परिवर्तन नहीं
 

जबलपुर, 14 मई, 2021

केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविशिल्ड वैक्सीन की दोनों खुराकों के बीच के अंतराल की अवधि 6 से 8 सप्ताह को बढ़ाकर 12 से 16 सप्ताह करने की स्वीकृति दी है। कोविशील्ड वैक्सीन के दोनों डोज के बीच के अंतर की अवधि बढ़ाने की सिफारिश नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप द्वारा दी गई। कोवैक्सीन टीके के दोनों खुराकों के बीच का अंतराल पूर्वानुसार 28 से 42 दिन ही रहेगा। कोवैक्सीन की अवधि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। यह जानकारी संचालक, एन.एच.एम. टीकाकरण, संतोष शुक्ला द्वारा दी गई है।

            कोविशिल्ड वैक्सीन के लिए अब ऑनलाइन या ऑन-साईट अपॉइंटमेंट्स पहली वैक्सीन लगने की तारीख से न्यूनतम 84 दिन की अवधि के बाद ही स्वीकार किये जायेंगे। आज दिनांक तक जिन लाभार्थियों द्वारा पहले से रजिस्ट्रेशन किया गया है, उनके रजिस्ट्रेशन रद्द नहीं किये जायेंगे। आईईसी के माध्यम से उनको सलाह दी जा सकती है कि वे अपने रजिस्ट्रेशन को पुन: निर्धारित करें। यदि वे अपनी स्वेच्‍छा से वैक्सीन की दूसरी खुराक लेना चाहतें हैं, तो ऐसे लाभार्थी कोविशिल्ड वैक्सीन का दूसरा डोज लगवा सकते हैं।

            ऐसे लाभार्थी, जो 18 से 44 वर्ष आयु वाले है, उनका रजिस्ट्रेशन cowin.gov.in पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा। जिनका रजिस्ट्रेशन कन्फर्म होगा, उन्हें एस.एम.एस द्वारा सूचना प्राप्त होगी। बगैर रजिस्ट्रेशन के ऑन-स्पॉट टीकाकरण नहीं किया जायेगा।

क्रमांक/1850/मई-194/जैन

 

जिले के लोगों ने मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना

जबलपुर, 14 मई, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शुक्रवार की शाम कोविड-19 के प्रबंधन के संबंध में प्रदेश की जनता को संबोधित किया। इस दौरान संभाग आयुक्त कार्यालय में  संभागायुक्त श्री बी. चंद्रशेखर व आईजी श्री बीएस चौहान एवं जबलपुर एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा,पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा, नगर निगम कमिश्नर श्री संदीप जीआर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री के संबोधन का प्रसारण रीजनल चैनल द्वारा भी किया गया। इसके अलावा एनआईसी के वेबकास्ट लिंक के माध्यम से जिले के लोगों ने मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना व देखा।

क्रमांक/1851/मई-195/उइके

 

केन्द्रीय मंत्री श्री कुलस्ते 16 को आयेंगे

जबलपुर, 14 मई, 2021

केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते रविवार 16 मई को सुबह 7.45 बजे नई दिल्ली से वायुयान द्वारा जबलपुर आयेंगे। श्री कुलस्ते यहां सोमवार 16 मई की सुबह 10 बजे सर्किट हाउस में संभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगे तथा सुबह 11 बजे कार द्वारा बीजाडांडी जिला मंडला प्रस्थान करेंगे।

क्रमांक/1852/मई-196/जैन

 

कलेक्टर ने कराये निजी अस्पताल में भर्ती मरीज के तीन लाख माफ

जबलपुर, 14 मई, 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सेंट्रल किडनी हॉस्पिटल में कोरोना एवं किडनी संबंधी बीमारी के उपचार के लिए भर्ती दमोह के एक मरीज को अस्पताल द्वारा दिये गये बिल में से 3 लाख रुपये की राहत दिलाई है। सौरभ साहू नाम का यह मरीज पिछले करीब 10 दिनों से सेंट्रल किडनी हॉस्पिटल में भर्ती था। अस्पताल द्वारा इस मरीज को हॉस्पिटल चार्ज के 6 लाख 65 हजार तथा दवाओं के 1 लाख 90 हजार रुपए का बिल थमाया गया था। मरीज के परिजनों द्वारा इसमें साढ़े चार लाख रुपये जमा भी किये जा चुके थे।

अस्पताल द्वारा उपचार एवं दवाओं के नाम पर ली जा रही राशि की शिकायत मरीज के परिजनों ने पूर्व महापौर प्रभात साहू के माध्यम से कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा को दी। शिकायत में कहा गया था कि बकाया राशि नहीं चुकाने पर अस्पताल द्वारा मरीज को डिस्चार्ज नहीं किया जा रहा है। कलेक्टर ने मरीज के परिजनों की इस शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेकर डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारी को जांच करने अस्पताल भेजा। जांच उपरांत अस्पताल प्रबंधन को बिल की राशि में से तीन लाख रुपये कम कर डिस्चार्ज करने के निर्देश दिये गये। शिकायत पर तुरंत की गई इस कार्यवाही के लिए मरीज के परिजनों ने कलेक्टर श्री शर्मा का आभार व्यक्त किया गया है।

क्रमांक/1853/मई-197/जैन

 

आयुष्मान योजना में पंजीयन नहीं कराने पर छह अस्पतालों की

कोविड मरीजों के उपचार की अनुमति निरस्त

जबलपुर, 14 मई, 2021

आयुष्मान कार्डधारी कोरोना मरीजों को उपचार दोने के प्रति अरूचि दिखाने वाले शहर के छह निजी अस्पतालों की कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया ने कोरोना मरीजों के उपचार की दी गई अनुमति को निरस्त कर दी है। इन अस्पतालों द्वारा बार-बार निर्देशों के बावजूद आयुष्मान योजना के तहत अभी तक अपना पंजीयन नहीं कराया गया था।

सीएमएचओ द्वारा आयुष्मान योजना में पंजीयन नहीं कराने पर जिन अस्पतालों की कोरोना मरीजों के उपचार की अनुमति निरस्त की गई है उनमें दमोहनाका स्थित मेडिवो हॉस्पिटल, उखरी चौक स्थित नर्मदा हॉस्पिटल, रद्दी चौकी स्थित ट्रू केयर हॉस्पिटल, घमापुर चौक स्थित आकांक्षा हॉस्पिटल, मदन महल स्थित शुभम हॉस्पिटल तथा दीनदयाल चौक स्थित शिवसागर हॉस्पिटल शामिल है।

सीएमएचओ डॉ. कुररिया ने इन अस्पतालों के प्रबंधन को निर्देश दिये हैं कि वे अपने अस्पताल में नये कोरोना मरीजों को भर्ती न करें। साथ ही वर्तमान में भर्ती मरीजों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के बाद डिस्चार्ज करें।

क्रमांक/1854/मई-198/जैन