NEWS -15-05-2021

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

  शहपुरा जनपद के ग्राम मालकछार और कुसली में

घर-घर सर्वे कर बांटी गई मेडीकल किट

जबलपुर, 15 मई, 2021

          कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार कोरोना की रोकथाम के लिये शहरी क्षेत्र के साथ-साथ जिले के  ग्रामीण क्षेत्र में भी किल कोरोना अभियान के तहत घर-घर सर्वे कर बीमार एवं कोरोना सन्दिग्ध  व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है । इसी क्रम में आज शनिवार को जनपद पंचायत शहपुरा के ग्राम मालकछार एवं ग्राम कुसली सहित आसपास के कई गांवों में स्वास्थ, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं की टीम द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे किया गया तथा बीमार एवं कोरोना सन्दिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर मेडिकल किट वितरित की गई । इस दौरान सर्वे दलों द्वारा थर्मल स्कैनर से ग्रामवासियों का तापमान मापा गया तथा पल्स ऑक्सिमीटर से ऑक्सीजन के स्तर की जांच भी की गई । लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने मास्क पहनने एवं एक  दो गज की दूरी बनाये रखने के नियम का सख्ती से पालन करने की समझाइश दी गई ।

क्रमांक/1855/मई-199/जैन

Photo -

 

रोको-टोको अभियान -

3489 व्यक्तियों से वसूला गया 3.45 लाख रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 15 मई, 2021

रोको-टोको अभियान के तहत बीते चौबीस घण्टे के दौरान मास्क न पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने पर 3 हजार 489 व्यक्तियों से 3 लाख 45 हजार 850 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इनमें पुलिस द्वारा 3 हजार 182 व्यक्तियों से 3 लाख 20 हजार 100 रुपये, नगर निगम जबलपुर द्वारा 40 व्यक्तियों से 3 हजार 100 रुपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 55 व्यक्तियों से 5 हजार रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 32 व्यक्तियों से 2 हजार 500 रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 28 व्यक्तियों से 2 हजार 200 रुपये, एसडीएम रांझी द्वारा 35 व्यक्तियों से 2 हजार 700 रुपये, एसडीएम पाटन द्वारा 40 व्यक्तियों से 3 हजार 500 रुपये, एसडीएम शहपुरा द्वारा 25 व्यक्तियों से 1 हजार 800 रुपये, एसडीएम सिहोरा द्वारा 15 व्यक्तियों से 1 हजार 200 रुपये, एसडीएम कुंडम द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये, नगर पालिका पनागर द्वारा 3 व्यक्तियों से 250 रुपये, नगर पालिका सिहोरा द्वारा 6 व्यक्तियों 600 रुपये, नगर परिषद पाटन द्वारा 3 व्यक्तियों से 300 रुपये, नगर परिषद शहपुरा द्वारा 4 व्यक्तियों से 400 रुपये, नगर परिषद मझौली द्वारा 3 व्यक्तियों से 300 रुपये, नगर परिषद बरेला द्वारा 2 व्यक्तियों से 250 रुपये, नगर परिषद कटंगी द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये तथा नगर परिषद भेड़ाघाट द्वारा 6 व्यक्तियों से 650 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है । लाकडाउन और कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर बीते चौबीस घण्टे में 2 दुकानों को सील भी किया गया है ।

क्रमांक/1856/मई-200/जैन

 

कलेक्टर श्री शर्मा ने वर्चुअल मीटिंग में गेहूं उपार्जन व खाद्यान्न वितरण की किये समीक्षा

जबलपुर, 15 मई, 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गेहूं उपार्जन एवं खाद्यान्न वितरण की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने गेहूं उपार्जन, भंडारण, परिवहन व भुगतान आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि उपार्जित गेहूं का परिवहन समय पर हो जाए। वीडियो कांफ्रेंस में बताया गया कि अभी तक 123 खरीदी केंद्रों में 41 हजार 672 किसानों से 4.63 लाख टन गेहूं खरीदी जा चुकी है। जिसमें 41 हजार टन गेहूं का परिवहन अभी बाकी है। 35 हजार टन गोडाउन में रखा जाना है। शेष गेहूं को भी रखने की व्यवस्था की जा रही है। किसानों को 914 करोड़ भुगतान योग्य राशि में से 716 करोड़ राशि का भुगतान हो चुका है, शेष राशि का भुगतान भी शीघ्र होगा। कलेक्टर श्री शर्मा ने खरीदी केंद्रों में बारदाना आदि की उपलब्धता की जानकारी लेकर  कहा कि पात्र किसानों के गेहूं का एक-एक दाना खरीदा जाए। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीदी के अंतिम दौर में  बिचौलिये सक्रिय होते है अतः खरीदी व्यवस्था का अनुचित लाभ उठाने की कोशिश करने वालों या गडबड़ी करने वालों पर कठोर कार्यवाही करें।

कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि फिलहाल कोरोना नियंत्रण व राशन वितरण शासन की प्राथमिकता में है। मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार 3 माह और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 2 माह का राशन नि:शुल्क देने को कहा। अतः मई-जून के खाद्यान्न का उठाव सुनिश्चित कर वितरण तेजी से करें। गरीब या पात्रता पर्ची से छूटे हुए लोगों को अस्थाई पात्रता पर्ची के लिए स्वघोषणा पत्र भरवा कर तत्काल उन्हें राशन देना सुनिश्चित करें। यदि कहीं कोई सेल्समैन पॉजिटिव है तो उसकी वैकल्पिक व्यवस्था कर खाद्यान्न वितरण कराएं । इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना कंट्रोल के लिए कार्य करें। सेंपलिंग बढ़ाएं और किल कोरोना अभियान चलाएं।

वीसी में अपर कलेक्टर  राजेश बाथम,नगर निगम में  प्रभारी अधिकारी,समस्त एसडीएम, डीएम नान, डीएमओ, फ़ूड कंट्रोलर, डीआरसीएस, जीएम सीसीबी एवं फ़ूड से संबंधित स्टाफ उपस्थित थे ।

क्रमांक/1857/मई-201/उइके


पनागर के सभी पंचायतों में पहुंचे वॉलेंटियर

ग्रामीणों को कर रहे जागरूक

जबलपुर, 15 मई, 2021

कोरोना महामारी के संक्रमण की चैन को ब्रेक करने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में कोरोना वॉलेंटियर्स द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी सक्रियता से जागरूकता, जनता कर्फ्यू का पालन और मॉस्क लगाने सहित सोशल डिस्टेंसिंग की समझाइश ग्रामीणों को दी जा रही है।

जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक प्रदीप तिवारी ने बताया कि मै भी कोरोना वॉलेंटियर अभियान के तहत विकासखंड पनागर के सभी 62 ग्राम पंचायतों में 90 वालेन्टियर सक्रियता के साथ प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अमले के साथ जुड़कर कार्य कर रहे हैं । साथ ही पनागर नगर में के सभी वार्डों में परिषद के 15 वालेंटियर माहमारी के प्रति समाज को जागरूक करने के अभियान को चला रहे हैं इसके साथ ही विकासखंड पनागर में विकासखंड एवं ग्राम पंचायत स्तरीय आपदा प्रबंधन के साथ परिषद से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं को जोड़ा जा रहा है जिससे स्वयं सेवकों ग्राम पंचायत के सक्रिय वालेन्टियर से संपर्क कर नियमित रूप से अभियान की जानकारी ली जा रही है।

ग्राम महगुवा टगर में वॉलेंटियर अतुल काछी द्वारा ग्राम में लोगो से संपर्क मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ स्वास्थ केंद्र में जाकर टीके लगाने के  विषय में प्रेरित करने, ग्राम पड़री में वालेंटियर शुभम दाहिया, राजेन्द्र काछी द्वारा ग्राम की नाकाबंधी रोको टोको के माध्यम से ग्राम में बाहरी व्यक्तियों, फेरी बाले, बाहर से ग्राम में आने बाले लोगो को प्रवेश निषेद्य किया गया है साथ ही दीवार लेखन कार्य जागरूकता संदेश देने के साथ लोगो को जागरूक किया गया है कोरोना वालेंटियर अमर रजक श्याम, रजक विक्की रजक ने शासन की मदद से ग्रामों में महामारी के प्रति जनजागरूकता कार्य ग्राम के घरों सड़को गलियों में सेनिटाइजर का छिड़काव सभी को दो गज दूरी का संदेश देने के साथ मास्क लगाने ब दिन में बार-बार साबुन से हाथ होने की बता रहे ग्राम छत्तरपुर के बालेंटियर नर्मदा प्रसाद दाहिया राजू बंसकार ने भी दीवार लेखन कार्य करते हुऐ लोगों को जागरूकता का संदेश देते हुये लोगो को रोको टोको के माध्यम से मास्क लगाने की बता रहे । इसी प्रकार ग्राम मोहरी में प्रमोद हलदकार, ग्राम मुड़िया में कृपाशंकर पटेल, मोहनिया सोनपुर, पड़रिया में भी कोरोना वॉलेंटियर अभियान को प्रभावी बनाने हेतु जन समुदाय को जागरूक कर रहे हैं।

क्रमांक/1858/मई-202/मनोज

 

अंतर्राज्जीय बस परिवहन सेवा 23 मई तक स्थगित

आदेश जारी  

जबलपुर, 15 मई, 2021

राज्य शासन ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए लोकहित में मध्यप्रदेश में उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्य से आने तथा जाने वाले बस परिवहन संचालन को पूर्व में 15 मई तक स्थगित किया था।

          सचिव, राज्य परिवहन प्राधिकारी एवं अपर परिवहन आयुक्त ने बताया कि उक्त राज्यों से आने तथा जाने वाले बस परिवहन संचालन को स्थगित करने की अवधि बढ़ाकर 23 मई कर दी गई है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये हैं।

क्रमांक/1859/मई-203/मनोज

 

ब्लैक फंगस के प्रकरणों की जल्द पहचान सुनिश्चित की जाए - मुख्यमंत्री श्री चौहान

ब्लैक फंगस के उपचार के लिए 5 मेडिकल कॉलेजों में बनेंगे विशेष वार्ड
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया विशेषज्ञों और ग्रुप ऑफ़ ऑफिसर के साथ विचार-मंथन 

जबलपुर, 15 मई, 2021

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ब्लैक फंगस के प्रकरणों की जल्द पहचान के लिए संपूर्ण प्रदेश में तत्काल व्यापक स्तर पर अभियान चलाने की आवश्यकता है। प्रत्येक वार्ड और ग्रामस्तर पर ब्लैक फंगस के प्रकरणों की तत्काल पहचान के लिए आवश्यक रणनीति विकसित कर एडवाइजरी जारी की जाए। इससे ऐसे प्रकरणों में तत्काल उपचार सुनिश्चित किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ब्लैक फंगस के उपचार के लिए पाँच मेडिकल कॉलेज भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर और रीवा में विशेष वार्ड बनाने के निर्देश भी दिए हैं।

          मुख्यमंत्री श्री चौहान विशेषज्ञों और ग्रुप ऑफ़ ऑफिसर के साथ कोविड नियंत्रण व स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ीकरण के लिए भविष्य की कार्य योजनाओं पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर आयोजित 'विचार मंथन' को निवास से संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के विरुद्ध अभियान जनता के सहयोग से संचालित किया गया। जिले से लेकर ग्राम स्तर तक आपदा प्रबंधन समूहों और अन्य माध्यमों से जनता के सहयोग से लड़ी गई कोविड के विरुद्ध लड़ाई में सफलता मिली है और प्रदेश में संक्रमण नियंत्रित हुआ है। इस दिशा में लम्बी लड़ाई बाकी है। राज्य सरकार हर स्तर पर अपनी रणनीति में सुधार के लिए सुझाव और चर्चा को आवश्यक मानती है। मध्यप्रदेश आदर्श रूप से कोविड नियंत्रण कर सके, इस उद्देश्य से ही विशेषज्ञों और अधिकारियों की यह बैठक बुलाई गई है।

          मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विशेषज्ञों और ग्रुप ऑफ़ ऑफिसर से कोविड-19 के प्रबंधन में समाज की सहभागिता बढ़ाने, कोविड नियंत्रण के लिए आवश्यक आदतों और व्यवहार को स्थाई रूप से जीवन का हिस्सा बनाने, निजी और शासकीय अस्पतालों के बेहतर प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण, नागरिकों को स्वस्थ जीवन चर्या अपनाने के लिए प्रेरित करने, परंपरागत चिकित्सा पद्धतियों के विस्तार और अन्य राज्यों तथा देशों की बेस्ट प्रैक्टिसेस तथा उनकी प्रदेश के लिए प्रासंगिकता के संबंध में सुझाव मांगे। इसके साथ ही पोस्ट कोविड केयर की प्रक्रिया, ब्लैक फंगस की स्थिति और बचाव, कोरोना की तीसरी वेव को ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारियों और कोरोना के बाद हमारा व्यवहार कैसा हो, इस संबंध में भी सुझाव आमंत्रित किए गए। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान ने प्रदेश में कोविड-19 के प्रबंधन पर प्रस्तुतीकरण दिया।

          'विचार मंथन' में नीति आयोग के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. के. मदन गोपाल, दिल्ली स्थित थिंक टैंक रिसर्च एण्ड इनफार्मेंशन सिस्टम इन डव्हलेपमेंट कंट्रेरीज (आरआईएस) में डायरेक्टर जनरल तथा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में सदस्य प्रो. सचिन चतुर्वेदी, विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ. अभिषेक जैन, गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल की सदस्य डॉ. ज्योत्सना श्रीवास्तव, यूनिसेफ की सुश्री वंदना भाटिया, डॉ. राहुल खरे, डॉ. निशांत खरे, एम्स भोपाल के डॉ. देवाशीष विश्वास, गांधी मेडिकल कॉलेज के डॉ. लोकेन्द्र दवे, डॉ. महेश माहेश्वरी, नेशनल अस्पताल के डॉ. पी.के. पाण्डे सम्मिलित हुए। चर्चा में अपर मुख्य सचिव सर्वश्री राजेश राजौरा, एस.एन. मिश्रा, मलय श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव श्री मनोज गोविल, श्री नीरज मण्डलोई, श्री संजय दुबे, डॉ. पल्लवी जैन गोविल, श्री प्रतीक हजेला, सचिव श्री सुखवीर सिंह, आयुक्त जबलपुर श्री बी. चंद्रशेखर, आयुक्त इन्दौर श्री पवन शर्मा, कलेक्टर रीवा श्री टी. इल्लैयाराजा, कलेक्टर बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह अढायच ने अपने सुझाव रखे।

          प्रो. सचिन चतुर्वेदी ने कहा किभोपाल, इंदौर सहित जहाँ ज्यादा प्रकरण हैं, वहाँ विशेष रणनीति अपनानी होगी। समुदाय के प्रयासों को एक विशेष पोर्टल पर प्रस्तुत किया जाए। समुदाय को जोड़ने के प्रयासों का डाक्यूमेटेंशन हों। राज्य स्तर पर टेस्टिंग, ट्रेसिंग के साथ-साथ माइक्रो कंटेनमेंट एप्रोच अपनाना होगी। अर्थ-व्यवस्था को सुरक्षित रखने के लिए प्रयास करना आवश्यक है। डिजिलट डाटा फॉर हेल्थ, ई.संजीवनी और आयुष्मान भारत को समन्वित कर आगामी रणनीति विकसित की जाए। निजी, शासकीय अस्पतालों और इंश्योरेंस कम्पनियों के मध्य बेहतर समन्वय हो। आयुष किट, काढ़ा, भाप के उपयोग के साथ आयुष के अनुशासन के पालन की भी आवश्यकता होगी। ग्रामीण क्षेत्र में टेस्टिंग बढ़ाने के लिए रूरल हेल्थ वर्कर्स की भर्ती हो। वैक्सीन के मूल्य के लिए राज्य मिलकर नेगोसिएशन करें। रिजर्व बैंक के साथ बात कर 50 करोड़ के पैकेज का लाभ लेते हुए ऑक्सीजन यूनिट लगाने के लिए उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जाए। स्वस्थ मध्यप्रदेश से ही आर्थिक रूप से समृद्ध मध्यप्रदेश का निर्माण संभव है, अत: दवाओं व ऑक्सीजन उत्पादन इकाइयों की स्थापना के लिए उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जाए।

          डॉ. के. मदन गोपाल ने सुझाव दिये किफ्रंट लाईन वर्कर्स के उत्साह और मनोबल को बनाए रखना आवश्यक होगा। जन-भागीदारी और जन-सहयोग से ही रणनीति क्रियान्वित की जाए। मंदसौर, उमरिया, दमोह और निकटवर्ती राज्यों से लगे जिलों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। कम संख्या वाले जिलों में भी सावधानी रखें। टेस्ट करते रहें। एम्स, आईसीएमआर, नीति आयोग का एक ही हेल्थ प्रोटोकॉल आए, अलग-अलग नहीं। मेडिकल कॉलेजों से अस्पतालों को जोड़ा जाए। मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के मेंटर की भूमिका पर आए। कोमोर्बेडिटी पर विशेष ध्यान रखा जाए। मौतें कैसे रोकें इसके लिए समीक्षा की सही व्यवस्था हो। ट्रेसिंग और अन्य नॉन मेडिकल कार्यों में स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जाए।

          डॉ. अभिषेक जैन, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सुझाव दियेकिबच्चों की बीमारी के प्रकरणों के लिए डेडिकेटेड कॉल नंबर हो। टीकाकरण में शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाए। ब्लैक फंगस को रोकने के लिए गाइडलाइन बनाना आवश्यक है। आशा, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता का क्षमता विकास आवश्यक किया जाए। डॉ. ज्योत्सना श्रीवास्तव ने सुझाव दियेकि16 वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण की व्यवस्था हो, 5 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों के इलाज के लिए टेलि-कम्युनिकेशन सुविधा को सुदृढ़ किया जाए। ब्लैक फंगस के नियंत्रण के लिए इंफेक्शन और साफ-सफाई पर अस्पताल के कर्मचारियों को विशेष जागरूक करने की आवश्यकता है।

          डॉ. वंदना, यूनिसेफने कहाकिड्राइव इन वैक्सीनेशन की सुविधा का विस्तार जरूरी है। जिन बच्चों के माता-पिता दोनों का देहांत हो गया है, उन्हें तुरंत सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए महिला बाल विकास विभाग के साथ मिलकर प्रभावी रणनीति बनाई जाये। ट्राइबल माइग्रेंड के टीकाकरण और उनके होम आयसोलेशन के लिए व्यवस्था बनाना भी आवश्यक है। कार्यालय, अस्पताल, रहवासी संघों तथा अन्य भीड़ भरे स्थानों में मास्क व परस्पर दूरी बनाए रखने के लिए विशेष गतिविधियां चलाना जरूरी है। डॉ. राहुल खरेने कहाकि थर्ड वेव को देखते हुए बच्चों की दवाई की व्यवस्था की जाए। होम आयसोलेशन में रह रहे लोगों को ब्लैक फंगस से बचाने के उपाय और इलाज की व्यवस्था करना आवश्यक है।

          डॉ. महेश माहेश्वरी ने सुझाव दियेकिग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाने की तरफ ध्यान देना जरूरी है। रोगों की तत्काल पहचान कर उपचार व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। छोटे अस्पतालों से सही जगहों पर रैफर करने के लिए उपयुक्त व्यवस्था विकसित करना आवश्यक। डेथ ऑडिट की व्यवस्था हो। डॉ. लोकेंद्र दवे ने सुझाव दियेकिकम आयु समूह में ट्रायल के रूप में टीकाकरण की शुरूआत हो। धीरे-धीरे इसे बढ़ाया जाए। नर्सिंग होम अपने कार्यों का इनफॉरमल ऑडिट करें, इससे आगे की चुनौतियों के लिए अपने आप को तैयार करने में मदद मिलेगी। पोस्ट कोविड रिहबिलिटेशन के लिए मनोवैज्ञानिक सहित कार्डियेक व रैसपिरेटरी चिकित्सकों को सम्मिलित कर मरीजों की निगरानी व मार्गदर्शन आवश्यक है। डॉ. देवाशीष विश्वास ने कहा किस्टेराइड उपयोग का ऑडिट हो। इससे ब्लैक फंगस को रोकने में मदद मिलेगी। होम आयसोलेशन पेशेंट के परिवारों का रैपिड एंटीजन टेस्ट करें।

          अपर मुख्य सचिव श्री एस.एन. मिश्रा ने कहा किअव्यक्त आशंका से निपटने के लिए सकारात्मक वातावरण बनाना आवश्यक है। संक्रमण से बचाव के लिए स्कूल पाठ्यक्रम में आवश्यक सामग्री सम्मिलित की जाए। अपर मुख्य सचिव श्री राजेश राजौरा ने सुझाव दियेकिस्टेट रैपिड रिस्पांस टीम का गठन हो, जिसमें तकनीकी रूप से दक्ष व्यक्ति भी सम्मिलित हों। प्रमुख सचिव श्री मनोज गोविल ने कहा किस्वास्थ्य विभाग की अगले दो-तीन साल की आवश्यकता के अनुसार मानव संसाधन और सामग्री आदि की प्लानिंग कर क्रियान्वयन हो। समस्त शासकीय कर्मियों का मनोबल बनाए रखने के लिए कदम उठाना होंगे। शासकीय कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना का क्रियान्वयन किया जाए।

          प्रमुख सचिव श्री संजय दुबे ने सुझाव दिये किस्वास्थ्य क्षेत्र में संस्थागत सुदृढ़ीकरण के प्रयास हो। अस्पतालों में स्वास्थ्य प्रबंधन और इलाज को पृथक रखा जाए। नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान बड़े अस्पतालों से जोड़ें। बीमारी से बचाव के लिये अधिक ध्यान की आवश्यकता है। वेलनेस का इंडेक्स बनाया जाए। ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल और डॉक्टरों की योग्यता और सुलभता के आधार पर अस्पतालों की इंडेक्सिंग हो। प्रमुख सचिव श्रीमती पल्लवी जैन गोविल ने सुझाव दिये किलोक स्वास्थ्य प्रबंधन का पृथक कैडर हो। स्वास्थ्य नियामक आयोग का गठन हो। फैक्ट्री से मरीज तक दवाओं की ट्रेकिंग की व्यवस्था हो। सचिव श्री सुखबीर सिंह ने कहा कि रोगों से बचाव के लिए राशन के साथ-साथ विटामिन की गोलियों का वितरण किया जाए।

          संभागायुक्त इंदौर श्री पवन शर्मा ने सुझाव दिये कि जिन गतिविधियों में मास्क हटाना आवश्यक है, जैसे रेस्टोरेंट आदि पहले बंद हों। जो डॉक्टर प्रशासनिक या प्रबंधकीय कार्यों में लगे हैं, उन्हें इलाज के कार्यों में लगाया जाए। विदेश में पढ़कर आए लगभग 8 से 10 हजार डॉक्टरों के एग्जिट एग्जाम नहीं हुए हैं। इस कारण वे देश में सेवाएँ नहीं दे पा रहे हैं। एम.सी.आई. से निवेदन कर एग्जिट एग्जाम करवाकर इन डॉक्टरों की सेवाएँ ली जाना चाहिए। संभागायुक्त जबलपुर श्री चंद्रशेखर ने कहा कि कोराना इलाज के लिए संभावित चेक लिस्ट विकसित कर उपलब्ध कराई जा सकती है। श्री प्रवीण सिंह अढायच, कलेक्टर बुरहानपुर ने कहा कि टीकाकरण और कोविड एप्रोप्रिएट व्यवहार के लिए ग्राम, नगरीय निकाय स्तर पर प्रतियोगी वातावरण निर्मित किया जाए। इस आधार पर विकास कार्यों के लिए छूट हो।

क्रमांक/1860/मई-204/मनोज

 

विधायक श्री रोहाणी की मौजूदगी में हुआ वैक्सीनेशन

इन ड्राइव कार्यक्रम का शुभारंभ

जबलपुर, 15 मई, 2021

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर वरिष्ठ, वृद्धों एवं दिव्यांगों को सुविधाजनक ढंग से कोरोना का टीका लगाने की मुहिम के तहत जबलपुर जिले में आज शनिवार को पेन्टीनाका चौराहा सदर में विधायक अशोक रोहाणी की मौजूदगी में वैक्सीनेशन इन ड्राइव कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

इसके तहत 45 वर्ष व आधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों का कार में बैठे-बैठे या जिस वाहन से वे टीकाकरण केन्द्र तक पहुंचे वहां तक जाकर वृद्धों एवं दिव्यांगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इसका शुभारंभ जबलपुर में आज शनिवार को पेन्टी नाका चौराहा सदर में केंट विधायक श्री अशोक रोहाणी की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान पार्षद सुन्दर अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रत्नेश कुररिया व स्थानीय गणमान्य नागरिक आशीष राव मंडल अध्यक्ष, अजय पदम, संजय वर्मा, शुभम दहिया, स्नेहल पाठक, आशीष काटकर मौजूद रहे।

इस अवसर पर विधायक श्री रोहाणी वरिष्ठ नागरिकों से कोरोना के टीके लगाने की इस अभिनव पहल के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि इससे सभी वरिष्ठ नागरिकों का सुविधाजनक ढंग से टीकाकरण हो सकेगा। ड्राइव-इन-वैक्सीनेशन के लिए टीकाकरण के वेरिफिकेशन के लिए संबंधितों को अपना पहचान पत्र (आधार कार्ड) ले आना अनिवार्य है।

क्रमांक/1860/मई-204/मनोज

 

पनागर के सभी पंचायतों में पहुंचे वॉलेंटियर

ग्रामीणों को कर रहे जागरूक

जबलपुर, 15 मई, 2021

कोरोना महामारी के संक्रमण की चैन को ब्रेक करने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में कोरोना वॉलेंटियर्स द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी सक्रियता से जागरूकता, जनता कर्फ्यू का पालन और मॉस्क लगाने सहित सोशल डिस्टेंसिंग की समझाइश ग्रामीणों को देने की मुहिम जारी है।

जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक प्रदीप तिवारी ने बताया कि मै भी कोरोना वॉलेंटियर अभियान के तहत विकासखंड पनागर के सभी 62 ग्राम पंचायतों में 90 वॉलेन्टियर सक्रियता के साथ प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अमले के साथ जुड़कर कार्य कर रहे हैं साथ ही पनागर नगर के सभी वार्डों में परिषद के 15 वॉलेन्टियर माहमारी के प्रति समाज को जागरूक करने के अभियान को चला रहे हैं इसके साथ ही विकासखंड पनागर में विकासखंड एवं ग्राम पंचायत स्तरीय आपदा प्रबंधन के साथ परिषद से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं को जोड़ा जा रहा है जिससे स्वयं सेवकों ग्राम पंचायत के सक्रिय वॉलेन्टियर से संपर्क कर नियमित रूप से अभियान की जानकारी ली जा रही है।

ग्राम महगवां टगर में वॉलेंटियर अतुल काछी द्वारा ग्राम में लोगो से संपर्क कर मास्क लगाने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ स्वास्थ केंद्र में जाकर टीके लगाने के  विषय में प्रेरित करने, ग्राम पड़री में वालेंटियर शुभम दाहिया, राजेन्द्र काछी द्वारा ग्राम की नाकाबंदी रोको-टोको अभियान के माध्यम से ग्राम में बाहरी व्यक्तियों, फेरी बाले, बाहर से ग्राम में आने वाले लोगो का प्रवेश निषेध किया गया है। साथ ही दीवार लेखन कार्य जागरूकता संदेश देने के साथ लोगो को जागरूक किया गया है कोरोना वालेंटियर अमर रजक, श्याम रजक, विक्की रजक ने शासन की मदद से ग्रामों में महामारी के प्रति जनजागरूकता कार्य ग्राम के घरों सड़को गलियों में सेनिटाइजर का छिड़काव, सभी को दो गज दूरी का संदेश देने के साथ मास्क लगाने व दिन में बार-बार साबुन से हाथ होने की जानकारी दी जा रही है। ग्राम छत्तरपुर के वॉलेन्टियर नर्मदा प्रसाद दाहिया, राजू बंसकार ने भी दीवार लेखन कार्य करते हुऐ लोगों को जागरूकता का संदेश देते हुये लोगो को रोको-टोको के माध्यम से मास्क लगाने ग्रामीणों को प्रेरित कर रहे हैं। इसी प्रकार ग्राम मोहरी में प्रमोद हल्दकार, ग्राम मुड़िया में कृपाशंकर पटेल, मोहनिया सोनपुर, पड़रिया में भी कोरोना वॉलेंटियर अभियान को प्रभावी बनाने हेतु जन समुदाय को जागरूक कर रहे हैं।

क्रमांक/1861/मई-205/मनोज

 

कोरोना के केस कम जरुर हुए हैं लेकिन चुनौतियां अभी भी बरकरार-कलेक्टर

एकजुट होकर किये गये प्रयासों से हो सकेगा जबलपुर कोरोना से मुक्त

स्वयंसेवी संगठनों के साथ वर्चुअल मीटिंग संपन्न

जबलपुर, 15 मई, 2021

पिछले दस-बारह दिनों में जबलपुर में कोरोना के नये प्रकरणों में कमी जरुर आई है लेकिन इस पर पूरी तरह काबू पाने की चुनौती अभी भी हमारे सामने है। इस चुनौती का सामना प्रशासन आमजनता, जनप्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संगठनों को मिल-जुलकर करना होगा तभी इस महामारी से जबलपुर जिला मुक्त हो सकेगा। ये उद्गार कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कोरोना की रोकथाम के प्रयासों में प्रशासन के सहभागी बने स्वयंसेवी एवं समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ आज आयोजित वर्चुअल मीटिंग में व्यक्त किये। वर्चुअल मीटिंग में जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव आशीष दीक्षित सहित सभी स्वयंसेवी एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी जुड़े थे।

कलेक्टर ने इस अवसर पर कोरोना की रोकथाम एवं बचाव के लिए स्वयंसेवी संगठनों से जिला प्रशासन को मिल रहे सक्रिय सहयोग की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में जिस प्रकार इन संगठनों ने जिला प्रशासन का सहयोग दिया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।

कलेक्टर ने वर्चुअल मीटिंग में स्वयंसेवी एवं सामाजिक संगठनों से कोरोना की रोकथाम के प्रयासों में लगातार सहयोग की अपेक्षा करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के टीके को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने तथा वैक्सीनेशन के प्रति ग्रामवासियों को जागरूक करने में भी प्रशासन के सहयोग का आग्रह किया।

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के मुताबिक गरीबों को तीन माह का खाद्यान्न प्रदान करने तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को दो माह का राशन प्रदान करने के कार्य में सहयोग करने का आव्हान भी स्वयंसेवी संगठनों से किया। वर्चुअल मीटिंग में ब्लैक फंगस की बीमारी पर भी चर्चा की गई। स्वयंसेवी संगठनों द्वारा ब्लैक फंगस की बीमारी के उपचार के लिए जरूरी दवाओं की कालाबाजारी का जिक्र किये जाने पर कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि प्रशासन ऐसे मामले सामने आने पर सख्त एक्शन लेगा तथा दोषियों के विरूद्ध एनएसए की कार्यवाही भी की जायेगी।

वर्चुअल बैठक में स्वयंसेवी संगठनों द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासन को हर कदम पर सहयोग का आश्वासन दिया गया। बैठक से जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक प्रदीप तिवारी भी जुड़े थे।

क्रमांक/1862/मई-206/जैन

अधिक शुल्क लेने की शिकायतों पर सेंट्रल इंडिया किडनी अस्पताल में

उपचार हेतु नये कोरोना मरीजों को भर्ती करने पर रोक

जबलपुर, 15 मई, 2021

कोरोना मरीजों से शासन द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लिये जाने की शिकायतें सही पाये जाने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया ने राइट टाउन स्थित सेंट्रल इंडिया किडनी अस्पताल को नोटिस जारी कर आगामी आदेश तक अस्पताल में नये कोरोना मरीजों के भर्ती करने पर रोक लगा दी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सेंट्रल इंडिया किडनी अस्पताल में नये कोरोना मरीजों को उपचार हेतु भर्ती करने पर लगाई यह रोक अधिक शुल्क वसूलने की प्राप्त शिकायतों की संयुक्त कलेक्टर शाहिद खाद द्वारा की गई जांच में शासन के निर्देशों का उल्लंघन पाये जाने पर की गई है।

सीएमएचओ ने अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी कर नये कोरोना मरीजों को उपचार के लिए आगामी आदेश तक भर्ती नहीं करने के साथ-साथ वर्तमान में भर्ती कोरोना मरीजों को समुचित उपचार उपलब्ध करा कर डिस्चार्ज करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही भविष्य में शिकायत प्राप्त होने पर अस्पताल का पंजीयन निरस्त करने की कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी है।

क्रमांक/1863/मई-207/जैन