NEWS -05-05-2021

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

 समाचार

रोको टोको अभियान :-

3494 व्यक्तियों से वसूला गया 3.60 लाख रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 05 मई, 2021

रोको-टोको अभियान के तहत बीते चौबीस घण्टे के दौरान मास्क पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने पर 3 हजार 494 व्यक्तियों से 3 लाख 60 हजार 700 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इनमें पुलिस द्वारा 3 हजार 235 व्यक्तियों से 3 लाख 38 हजार 200 रुपये, नगर निगम जबलपुर द्वारा 50 व्यक्तियों से 4 हजार 200 रुपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 25 व्यक्तियों से 2 हजार रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 22 व्यक्तियों से 1 हजार 800 रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 35 व्यक्तियों से 2 हजार 800 रुपये, एसडीएम रांझी द्वारा 40 व्यक्तियों से 3 हजार 500 रुपये, एसडीएम पाटन द्वारा 20 व्यक्तियों से 1 हजार 800 रुपये, एसडीएम शहपुरा द्वारा 17 व्यक्तियों से 1 हजार 500 रुपये, एसडीएम सिहोरा द्वारा 15 व्यक्तियों से 400 रुपये, एसडीएम कुंडम द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये, नगर पालिका पनागर द्वारा 4 व्यक्तियों से 400 रुपये, नगर पालिका सिहोरा द्वारा 5 व्यक्तियों 500 रुपये, नगर परिषद पाटन द्वारा 3 व्यक्तियों से 300 रुपये, नगर परिषद शहपुरा द्वारा 2 व्यक्तियों से 250 रुपये, नगर परिषद मझौली द्वारा 3 व्यक्तियों से 300 रुपये, नगर परिषद बरेला द्वारा 3 व्यक्तियों से 250 रुपये, नगर परिषद कटंगी द्वारा 4 व्यक्तियों से 400 रुपये तथा नगर परिषद भेड़ाघाट द्वारा 6 व्यक्तियों से 600 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है। कोरोना प्रोटोकॉल और जनता कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर बीते चौबीस घण्टे में पाँच दुकानों को सील भी किया गया है।

क्रमांक/1702/मई-46/जैन

पहले बीमार व्यक्ति का पहचान करें उन्हें

आइसोलेट करें और उपचार करें - कलेक्टर श्री शर्मा

जबलपुर, 05 मई, 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में कोविड की रोकथाम बचाव के लिए तहसील कार्यालय सिहोरा मैं बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री रिजु बाफना, एसडीएम श्री जेपी यादव, बीएमओ, तहसीलदार, जनपद सीईओ  सहित सभी जनपद स्तरीय  अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा  कि लोगों की जान बचाना पहली प्राथमिकता है, अतः कोविड की रोकथाम बचाव के लिए हर संभव प्रयास करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। घर-घर सर्वे करें और कोविड संक्रमित अस्वस्थ लोगों की पहचान करें। उन्हें दवाइयां दे और हम आइसोलेशन के लिए कहें यदि वह होम आइसोलेशन के नियमों का उल्लंघन करते हैं तो उन्हें कोविड केयर सेंटर में लाये और वहाँ रखें तथा उनका उपचार करें। कोविड के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सबसे पहले बीमार लोगों की पहचान करना है और उन्हें आइसोलेशन करना है तथा दवाई देना है जब तक ऐसे लोगों की पहचान नहीं कर पाएंगे तब तक संक्रमण फैलता ही रहेगा। यदि किसी गांव में सात या आठ लोग बीमार हैं तो समझ लो कि वहाँ कोविड हैं। उन्हें दवाई दे और होम आईसोलेट करें। पांच दिन में यदि वे ठीक नहीं होते है तो उनके टेस्ट करें और उन्हें कोविड केयर सेंटर में रखें जहां उनके उपचार होगा।

कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि शहरी क्षेत्र में शक्ति के साथ काम करें ।कोई होम आइसोलेशन नहीं उन्हें सीधे कोविड केयर  सेंटर में लाएं और नहीं मानते हैं तो एफआईआर दर्ज करें। क्योंकि संक्रमित लोग ही संक्रमण को फैला रहे हैं जबरदस्ती उन्हें कोविड केयर सेंटर में लाएं। उन्होंने कहा कि अस्वस्थ लोगों को अपने रडार में रखें 5 दिन के दवाई दे, यदि वे ठीक नहीं होते है तो उनके टेस्ट करें और कोविड केयर सेंटर में उपचार करें।

सिम्टम्स वालों की घर विजिट करें और देखें की उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि 10 दिन के अंदर उन्हें रिजल्ट चाहिए और सिहोरा के अंदर केस घटते नजर आना चाहिए। दुकानदार यदि दुकान खोलते है तो उनकी दुकान को सील करें और खरीददार को दंड बैठक लगाएं। मास्क नही पहनने वालों पर भी एफआईआर दर्ज करें और सैंपल की संख्या बढ़ाएं और 45 प्लस व गर्भवती माताओं का टेस्ट करायें क्योंकि उन्हें संक्रमण का ज्यादा खतरा हैं।

कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि कोविड को रोकने के लिए पहले बीमार व्यक्ति की पहचान करें फिर उन्हें आइसोलेशन करें और उपचार करें। हर सिम्टम्स वाला व्यक्ति आज की परिस्थिति में पॉजिटिव हो सकता है। शहरी क्षेत्र में जो रणनीति है वही ग्रामीण क्षेत्र में भी रहे और जो सस्पेक्टेड हैं उन्हें तत्काल मेडिकल किट दें। जनता कोरोना कर्फ़्यू का सख्ती से पालन हो। इसके साथ ही उन्होंने

संक्रमण रोकने के लिए कहा कि सभी शादियां निरस्त करें ।सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें, मास्क लगाएं और सैनिटाइजर करते रहें।

क्रमांक/1703/मई-47/उइके

 कलेक्टर श्री शर्मा ने पी. एच. सी. सिहोरो मंझगवां का किया औचक निरीक्षण

जबलपुर, 05 मई, 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज सिहोरा मझगवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँच कर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना की रोकथाम और बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी लेते हुए टीकाकरण,

गांव-गांव सर्वे सेंपलिंग,संक्रमित व्यक्ति, अस्वस्थ व्यक्ति, होम आइसोलेशन ,कोरोना कंट्रोल रूम, मरीजों से संवाद,कोविड केयर सेंटर दवाइयों पर आवश्यक चर्चा की गई और कहा कि संक्रमित व्यक्ति होम आइसोलेशन में रहे, उन्हें समुचित दवाइयां सुनिश्चित करें।इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि यदि किसी गांव में 7-8 लोग भी संक्रमित निकलते हैं तो समझो उस गाँव में कोरोना का संक्रमण है। संक्रमित व्यक्ति होम आइसोलेशन में रहे और किसी से मिलना जुलना बंद करें ।यदि वह होम आइसोलेशन का पालन नहीं करता है तो उन्हें कोविड केयर सेंटर में लाकर रख दें। उन्होंने बीएमओ से कहा कि जिस गांव में ज्यादा संक्रमितों के केस रहे तो समझो वहाँ कोरोना है। वहाँ टेस्ट ना करें, बल्कि दवाइयां  दे और आईसोलेट करें ।दूसरे गांव में टेस्ट करें। ज्यादातर 45 प्लस और गर्भवती माताओं का टेस्ट करें क्योंकि इन में जोखिम ज्यादा है। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री रिजु बाफना सहित ब्लॉक स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित थे।

क्रमांक/1704/मई-48/उइके

होम आइसोलेशन के गाइड लाइन का पालन करेंकलेक्टर श्री शर्मा

जबलपुर, 05 मई, 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज  कुंडम विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  बघराजी पहुँच कर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना की रोकथाम और बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी लेते हुए टीकाकरण, संक्रमित व्यक्ति तथा अस्वस्थ व्यक्तियों के बारे में जानकारी ली और कहा कि जो भी अस्वस्थ व्यक्ति है,उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दें और आवश्यक दवाइयां सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि यदि किसी गांव में 7-8 लोग भी संक्रमित निकलते हैं तो समझो उस गाँव में कोरोना का संक्रमण है। संक्रमित व्यक्ति होम आइसोलेशन में रहे और किसी से मिलना जुलना बंद करें यदि वह होम आइसोलेशन का पालन नहीं करता है तो उन्हें कोविड केयर सेंटर में लाकर रख दें। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि किसी भी प्रकार की सर्दी खांसी या बुखार है तो तत्काल इसकी जानकारी दें और दवाइयां ले और होम आइसोलेट हो। उन्होंने बीएमओ से कहा कि जिस गांव में ज्यादा संक्रमितों के केस रहे तो समझो वहाँ कोरोना है। वहाँ टेस्ट ना करें, बल्कि दवाइयां  दे और आईसोलेट करें ।दूसरे गांव में टेस्ट करें। ज्यादातर 45 प्लस और गर्भवती माताओं का टेस्ट करें क्योंकि उन्हें जोखिम ज्यादा है। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री रिजु बाफना सहित ब्लॉक स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित थे।

क्रमांक/1705/मई-49/उइके

कलेक्टर श्री शर्मा ने स्थानीय विधायक श्रीमती मरावी के साथ
 कुंडम में कोरोना नियंत्रण को लेकर की बैठक

जबलपुर, 05 मई, 2021

सिहोरा विधायक  श्रीमती नंदनी मरावी कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने कुंडम जनपद में बैठक कर कोरोना की रोकथाम बचाव के लिए की जा रही तैयारियों के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये।

 बैठक के दौरान गांव-गांव सर्वे सेंपलिंग,संक्रमित व्यक्ति, अस्वस्थ व्यक्ति, होम आइसोलेशन ,कोरोना कंट्रोल रूम, मरीजों से संवाद,ऑक्सीजन व्यवस्था,कोविड केयर सेंटर दवाइयों पर आवश्यक चर्चा की गई और कहा कि संक्रमित व्यक्ति होम आइसोलेशन में रहे, उन्हें समुचित दवाइयां सुनिश्चित करें।

 विधायक श्रीमति मरावी ने कहा कि कोविड को रोकने  के लिए हर संभव प्रयास करें और संक्रमण का चेन तोड़े।

 इस दौरान बैठक में कंट्रोल रूम के प्रभारी से भी जानकारी ली गई और कहा कि संक्रमित व्यक्तियों से संवाद के दौरान क्या-क्या निर्देश दिए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि संक्रमित व्यक्ति होम आइसोलेट हो, यह उनके लिए अतिरिक्त सुविधा है यदि वे होम आइसोलेशन के नियमों का उल्लंघन करते हैं तो उन्हें कोविड केयर सेंटर में लाएं। कोई भी संक्रमित व्यक्ति यदि कोरोनावायरस की रोकथाम बचाव की अवहेलना करता है और संक्रमण फैलाता है तो उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करें। संक्रमण रोकने के लिए उन्होंने कहा कि सभी शादियां निरस्त करें ।सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें, मास्क लगाएं और सैनिटाइजर करते रहें। गांव-गांव सर्वे हो और किसी प्रकार के बुखार या संक्रमित व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित होने पर उन्हें तत्काल होम आइसोलेट करें या कोविड केयर सेंटर में पहुंचाएं और उनके उपचार करें। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रिजु बाफना सहित जनपद स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित थे।

क्रमांक/1706/मई-50/उइके

कुण्डम में 40 बिस्तरों वाला कोविड केयर सेंटर का विधायक ने किया शुभारंभ

जबलपुर, 05 मई, 2021

कोविड की रोकथाम बचाव के लिए आज सिहोरा विधायक श्रीमती नंदनी मरावी कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने कुंडम स्थित कन्या छात्रावास मे तैयार कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया।इस दौरान उन्होंने  कहा कि जो भी संक्रमित व्यक्ति है यदि उनके घर में अलग से कमरा रहने के लिए नहीं है तो वे इस कोविड केयर  सेंटर में कर रहे। यहां उनका समुचित उपचार किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि उक्त कोविड केयर सेंटर में सर्व सुविधायुक्त 40 बिस्तर है जिसमें 20 बिस्तर पुरुषों के लिए तथा 20 महिलाओं के लिए हैं। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री रिजु बाफना सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

क्रमांक/1707/मई-51/उइके

 संक्रमित व्यक्ति किसी से मिलना जुलना बंद करेंकलेक्टर श्री शर्मा

जबलपुर, 05 मई, 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज  कुंडम विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  पड़रिया पहुँच कर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना की रोकथाम और बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी लेते हुए टीकाकरण, संक्रमित व्यक्ति तथा अस्वस्थ व्यक्तियों के बारे में जानकारी ली और कहा कि जो भी अस्वस्थ व्यक्ति है,उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दें और आवश्यक दवाइयां सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि यदि किसी बस्ती में 7-8 लोग भी संक्रमित निकलते हैं तो समझो उस बस्ती में कोरोना का संक्रमण है। संक्रमित व्यक्ति होम आइसोलेशन में रहे और किसी से मिलना जुलना बंद करें ।यदि वह होम आइसोलेशन का पालन नहीं करता है तो उन्हें कोविड केयर सेंटर में लाकर रख दें। अस्पताल के निरीक्षण के उपरांत कलेक्टर श्री शर्मा ने गांव का भ्रमण कर लोगों से कहा कि किसी भी प्रकार की सर्दी खांसी या बुखार है तो तत्काल इसकी जानकारी दें और दवाइयां ले और होम आइसोलेट हो। इस दौरान उन्होंने बीएमओ से  सैंपलिंग की रणनीति के बारे में पूछा और कहा कि जिस गांव में ज्यादा  केस रहे

 तो समझो वहाँ कोरोना है। वहाँ टेस्ट ना करें, बल्कि दवाइयां  दे और आईसोलेट करें ।दूसरे गांव में टेस्ट करें। ज्यादातर 45 प्लस और गर्भवती माताओं का टेस्ट करें क्योंकि इन में जोखिम ज्यादा है। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री रिजु बाफना सहित ब्लॉक स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित थे।

क्रमांक/1708/मई-52/उइके

 

कलेक्टर श्री शर्मा ने किया गेहूँ उपार्जन केन्द्र का औचक निरीक्षण

जबलपुर, 05 मई, 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज पनागर स्थित राज वेयर हाउस के पास गंगासागर गुलशन गेंहू खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्व-सहायता समूह द्वारा गेहूं खरीदी का काम करने वाली महिलाओं से गेहूं उपार्जन के संबंध में आवश्यक जानकारी ली। एसएचजी की महिलाओं ने बताया कि 35 हजार 550 मीट्रिक टन गेहूं खरीदी जा चुकी है तथा 20 हजार मीट्रिक टन गेहूं का परिवहन हो चुका है और इतने ही गेहूँ का भुगतान भी किसानो हो चुका है।

क्रमांक/1709/मई-53/उइके

 

अभी तक एक लाख 79 हजार 153 कोरोना मरीजों तक पहुँची मेडिकल किट

जबलपुर, 05 मई, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार होम आइसोलेट कोरोना मरीजों को मेडिकल किटों का वितरण लगातार जारी है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि अभी तक 52 जिलों में एक लाख 79 हजार 153 मेडिकल किट वितरित की जा चुकी हैं।

मंत्री श्री सिंह  ने बताया  है कि  18 अप्रैल से 4 मई के मध्य नगरीय क्षेत्रों में फ़ीवर क्लीनिक व होम डिलीवरी के माध्यम से एक लाख 79 हजार 153 मेडिकल किट कोविड मरीज़ों को उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने  जानकारी दी है कि  18 अप्रैल को 12 हजार 583, 19 अप्रैल को 16 हजार 914, 20 अप्रैल को 11 हजार 465, 21 अप्रैल को 10 हजार 327, 22 अप्रैल को 11 हजार 76,  23 अप्रैल को 11 हजार 17,  24 अप्रैल को 10 हजार 658, 25 अप्रैल को 9 हजार 497, 26 अप्रैल को 9 हजार 360, 27 अप्रैल को 9 हजार 705 , 28 अप्रैल को 11 हजार 141, 29 अप्रैल को 9 हजार 347, 30 अप्रैल को 8 हजार 958, एक मई को 10 हजार 253 , 2 मई को 9 हजार 112, 3 मई को 8 हजार 439 और 4 मई को 9 हजार 301 कोविड मरीजों को मेडिकल किट वितरित की गई हैं। 

क्रमांक/1710/मई-54/मनोज

 14 नवीन आश्रय स्थलों के निर्माण के लिए 3 करोड़ 50 लाख आवंटित

 जबलपुर, 05 मई, 2021

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने जानकारी दी है कि 14 शहरों में आश्रय स्थलों के निर्माण के लिए 3 करोड़ 50 लाख रूपये स्वीकृत किये गए हैं। प्रति आश्रय स्थल 25 लाख रूपये स्वीकृत किये गए हैं। इसके साथ ही वर्तमान में संचालित 119 आश्रय स्थलों के संचालन एवं संधारण के लिए 89 लाख 94 हजार रूपये आवंटित किये गए हैं।

वर्तमान में मध्यप्रदेश राज्य के 51 जिला मुख्यालयों और एक लाख से अधिक आबादी वाले 4 नगरीय निकाय डबरा, इटारसी, नागदा एवं पीथमपुर में 119 आश्रय स्थल संचालित हैं।

आश्रय स्थल में गरीबों को बुनियादी सुविधाओं जैसे हवादार कमरे, पलंग, गद्दा, तकिया, चादर, स्वच्छ पेयजल, पर्सनल लॉकर और मनोरंजन के लिए टी.वी., अखबार और पुस्तकें उपलब्ध हैं। इसके साथ ही प्राथमिक उपचार किट, स्नानागार एवं शौचालय की सुविधा के साथ गर्मी के मौसम में बेघरों की सुविधा के लिए कूलर व वाटर कूलर की भी व्यवस्था की जाती है। शीत ऋतु में ठंड में बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था एवं सुरक्षा की दृष्टि से सी.सी.टी.वी. कैमरे भी लगाये जाते हैं।

दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक शहरी बेघरों के लिये आश्रय अंतर्गत आश्रय स्थल का निर्माण एक लाख से अधिक आबादी वाले शहर और पर्यटन, ऐतिहासिक एवं धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण शहरों में किया जाना है।

क्रमांक/1711/मई-55/मनोज

 

निजी स्वास्थ्य संस्थाएँ घोषित पैकेज के अनुसार करें कोरोना का इलाज - मुख्य सचिव

जबलपुर, 05 मई, 2021

मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस ने कहा है कि प्रदेश में विभिन्न निजी स्वास्थ्य संस्थाओं द्वारा कोविड-19 का इलाज किया जा रहा है। इन अस्पतालों द्वारा चिकित्सा पर होने वाले व्यय के स्वत: घोषित पैकेजेस राज्य शासन के पोर्टल http:/sarthak.nhmmp.gov.in/covid में प्रदर्शित हैं। निजी अस्पतालों से अपेक्षा है कि वह इन पैकेजेस के अनुरूप मरीजों की बिलिंग करें।

मुख्य सचिव श्री बैंस ने बताया है कि इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध शिकायत प्राप्त होने पर उसकी जाँच करने तथा आवश्यक समाधान करने के लिये एक समिति गठित की गयी है। समिति में प्रमुख सचिव श्री संजय दुबे, श्री प्रतीक हजेला और सचिव श्री संजय गोयल को शामिल किया गया है। समिति इस संबंध में शिकायतें प्राप्त करने, उनकी जाँच करने एवं यथोचित कार्यवाहियाँ करने की सम्पूर्ण व्यवस्था करेगी।

क्रमांक/1712/मई-56/मनोज

 

अंतर्जातीय विवाह के प्रस्ताव भेजने के लिये जिला कलेक्टर अधिकृत

जबलपुर, 05 मई, 2021

भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा सामाजिक एकीकरण के लिये डॉ. अम्बेडकर स्कीम फॉर सोशल इंटीग्रेशन थ्रो इंटरकास्ट मैरिज प्रारंभ की गई है। डॉ. अम्बेडकर प्रतिष्ठान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के प्रावधान अनुसार डॉ. अम्बेडकर स्कीम फॉर सोशल इंटीग्रेशन थ्रो इंटरकास्ट मैरिज के प्रस्ताव भारत सरकार को सीधे अग्रेषित करने के लिये जिला कलेक्टर अधिकृत हैं।

अनुसूचित जाति के युवक या युवती द्वारा सवर्ण युवक या युवती से विवाह करने पर योजना में ढाई लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। यह योजना सम्पूर्ण भारतवर्ष में लागू होकर मध्यप्रदेश में भी क्रियान्वित की जा रही है। योजना में 500 दम्पतियों को प्रोत्साहित किये जाने का प्रावधान रखा गया है।

योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी का अवलोकन भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली के पोर्टल ambedkarfoundation.nic.in पर किया जा सकता है।

क्रमांक/1713/मई-57/मनोज

 कोरोना से बचने का एक मात्र तरीका है टीका- मुख्यमंत्री

मानस भवन में 18 वर्ष से अधिक आयु के 100 लोगों को लगा कोरोना का टीका

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से किया टीका लगवाने वाले युवाओं से संवाद

जबलपुर, 05 अप्रैल, 2021

जिले में आज बुधवार 5 मई से 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण के तृतीय चरण का शुभारंभ हुआ। इसके तहत राइट टाउन स्थित मानस भवन में सौ युवाओं का वैक्सीनेशन किया गया। यहां कोरोना का पहला टीका गोरखपुर निवासी शुभम बम्बी ने और दूसरा टीका शुभांगी बम्बी ने लगवाया। शुभम पुणे के आईटी पार्क में कार्यरत हैं, वर्तमान में वे वर्कफ्राम होम के माध्यम से जबलपुर में ही रहकर अपनी नियोक्ता कंपनी के लिए कार्य कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज टीकाकरण कराने वाले जबलपुर के शुभम और शुभांगी से कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संवाद किया। इस दौरान अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित और सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को ब्रेक करने के लिए कोरोना जनता कफ्र्यू लगाया गया है सभी से अपेक्षा है कि इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि कोरोना अभियान के तहत गांव-गांव में सर्दी-खांसी, बुखार के मरीजों को कोरोना दवाई की किट प्रदान की जा रही है। उनकी सैम्पलिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज से प्रदेश में 18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच के आयु वालों को भी टीका लगाना शुरू हो गया है। टीकाकरण से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। कोरोना से बचने का वैक्सीनेशन ही प्रभावी तरीका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को वैक्सीन का सुरक्षा चक्र मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता है। हर प्रदेशवासी को नि:शुल्क टीका लगेगा, पहली डोज के बाद दूसरी डोज अवश्य लगवायें। वैक्सीन लगवाने और नहीं लगवा पाये दोनों ही वर्ग के लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क अवश्य लगायें। उन्होंने सभी युवाओं को टीकाकरण की बधाई देते हुए कहा कि अब आप लोग कोरोना वॉरियर व वालेंटियर के रूप में कार्य कर लोगों को जागरूक करें। टीकाकरण के प्रति प्रेरित करें।

मुख्यमंत्री को शुभम और शुभांगी ने बताया, वैक्सीनेशन में नहीं हुई कोई परेशानी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज टीकाकरण कराने वाले जबलपुर के शुभम बम्बी और शुभांगी बम्बी से बात कर वैक्सीनेशन हेतु पार्टल में रजिस्ट्रेशन, वैक्सीन लगवाने के बाद तकलीफ, स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दी गई सलाह आदि की जानकारी ली। शुभम ने मुख्यमंत्री को बताया कि आसानी से वैक्सीन लग गई है, अभी अच्छा महसूस कर रहे हैं और अब आत्मविश्वास और बढ़ गया है। कोरोना वैक्सीन के बारे में फैलाया जा रहा भ्रम गलत है और मैं सबसे कहना चाहता हूं, सब आगे आयें और वैक्सीन लगवायें वे खुद वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे।

वहीं शुभांगी ने मुख्यमंत्री को बताया कि वैक्सीन लगवाने में कोई परेशानी नहीं हुई। वैक्सीनेशन के बाद उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है, करीब आधा घंटे तक ऑब्जर्वेशन में बैठाया गया था, पोर्टल में रजिस्ट्रेशन में कोई समस्या नहीं आई। मुख्यमंत्री ने शुभांगी से पूछा- वैक्सीन के लिए कहीं कोई पैसा-वैसा तो नहीं मांगा गया। इस पर शुभांगी ने कहा कि नहीं, किसी ने पैसों की मांग नहीं की। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा-प्रदेश में सभी को नि:शुल्क कोरोना की वैक्सीन लगाई जायेगी। उन्होंने कहा कि अब आप कोरोना वॉलेंटियर के रूप में कार्य कर लोगों को जागरूक व प्रेरित करें। समाज को संदेश दें कि वैक्सीनेशन जरूरी है, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क खुद भी लगायें और दूसरों को भी लगाने की समझाईश दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपनों के लिए और अपनों की जिंदगी के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है। सभी को कोरोना कफ्र्यू का पूरा पालन करना है।

प्लाज्मा एवं ब्लड करें डोनेट

मुख्यमंत्री ने आज टीकाकरण कराने वाले युवाओं से आग्रह किया कि दूसरों की सहायता के लिए पुराने कोरोना पेशेन्ट अपना प्लाज्मा डोनेट करें। प्लाज्मा से दूसरे मरीजों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने आम जनता से कहा कि सप्ताह में 4 दिन वैक्सीनेशन किया जायेगा। वैक्सीनेशन के पहले व्यक्ति अपना ब्लड डोनेट कर सकते हैं। इससे आवश्यकता पडऩे पर दूसरों की मदद की जा सकेगी।

क्रमांक/1714/मई-58/मनोज

Photo no. 1, 2, 3, 4