NEWS -19-05-2021

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री आज जबलपुर आयेंगे

कमिश्नर, कलेक्टर, एस.पी. के साथ बैठक लेंगे 21 को

जबलपुर, 19 मई, 2021

            केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते गुरूवार 20 मई की शाम 5.15 बजे निवास मंडला से सड़क मार्ग से जबलपुर आयेंगे और यहाँ रात्रि विश्राम करेंगे। राज्य मंत्री श्री कुलस्ते शु्क्रवार 21 मई को प्रात: 10 बजे सर्किट हाउस जबलपुर में चुटका प्रोजेक्ट से संबंधित अधिकारियों की बैठक लेंगे। वे इसके बाद प्रात: 10.30 बजे से कमिश्नर, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक करेंगे। श्री कुलस्ते शाम 3.40 बजे नियमित विमान सेवा से दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।

क्रमांक/1905/मई-249/मनोज

 

रोको-टोको अभियान-

3 हजार 167 व्यक्तियों से वसूला गया 3.17 लाख रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 19 मई, 2021

रोको-टोको अभियान के तहत बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने, मास्क पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने पर 3 हजार 167 व्यक्तियों से 3 लाख 17 हजार 200 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इनमें पुलिस द्वारा 2 हजार 932 व्यक्तियों से 2 लाख 96 हजार 500 रुपये, नगर निगम जबलपुर द्वारा 32 व्यक्तियों से 2 हजार 500 रुपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 25 व्यक्तियों से 2 हजार रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 35 व्यक्तियों से 2 हजार 800 रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 15 व्यक्तियों से 1 हजार 500 रुपये, एसडीएम रांझी द्वारा 25 व्यक्तियों से 2 हजार 500 रुपये, एसडीएम पाटन द्वारा 25 व्यक्तियों से 2 हजार 800 रुपये, एसडीएम शहपुरा द्वारा 20 व्यक्तियों से 1 हजार 700 रुपये, एसडीएम सिहोरा द्वारा 15 व्यक्तियों से 1 हजार 300 रुपये, एसडीएम कुंडम द्वारा 6 व्यक्तियों से 600 रुपये, नगर पालिका पनागर द्वारा 4 व्यक्तियों से 400 रुपये, नगर पालिका सिहोरा द्वारा 5 व्यक्तियों 500 रुपये, नगर परिषद पाटन द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये, नगर परिषद शहपुरा द्वारा 5 व्यक्तियों से 450 रुपये, नगर परिषद मझौली द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये, नगर परिषद बरेला द्वारा 3 व्यक्तियों से 300 रुपये, नगर परिषद कटंगी द्वारा 4 व्यक्तियों से 350 रुपये तथा नगर परिषद भेड़ाघाट द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है लाकडाउन और कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर बीते चौबीस घण्टे में 2 दुकानों को सील भी किया गया है

क्रमांक/1906/मई-250/जैन

 कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिये अग्रिम तैयारियों की हुई समीक्षा

जबलपुर, 19 मई, 2021

जिला प्रशासन ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर के प्रभाव से निपटने के लिये अब कमर कस लिया है। इसके लिये सभी जरूरी व्यवस्थायें और संसाधनों का आंकलन कर कार्ययोजना आधारित रणनीति की समीक्षा बैठक बुधवार को कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई

बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि विशेषज्ञों द्वारा यह कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर भी सकती है अत: इसके बचाव के लिये अग्रिम तैयारी समुचित रूप से कर लिया जाये ताकि परिस्थितियां सामान्य रहे। उन्होंने बैठक में मौजूद शासकीय एवं निजी अस्पतालों के वरिष्ठ चिकित्सकों से कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने कारगर रणनीति बनाने पर जोर दिया जाये साथ ही तीसरी लहर का प्रभाव को देखते हुए शहर के सभी शासकीय एवं निजी अस्पतालों में पीडियाट्रिक आईसीयू बेड बढ़ाने की आवश्यकता बताई है।

इस बैठक में नगर निगम आयुक्त संदीप जीआर, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी कोविड डॉ संजय भारती, प्रभारी क्षेत्रीय स्वास्थ संचालक डॉ संजय मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रत्नेश कुररिया, डॉ जीतेन्द्र जामदार, डॉ राजेश धीरावाणी, डॉ पवन स्थापक, डॉ प्रदीप दुबे, डॉ अव्यक्त अग्रवाल, डॉ नीतू यादव, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव आशीष दीक्षित तथा शहर में स्थित निजी अस्पतालों के संचालक मौजूद थे

कलेक्टर ने बैठक में कहा कि विशेषज्ञों द्वारा कोरोना की तीसरी लहर का बच्चों पर सर्वाधिक प्रभाव पड़ने का अंदेशा जताया गया है इसे देखते हुये हमे पीडियाट्रिक आईसीयू बेड बढ़ाने के साथ-साथ बच्चों का ऑक्सीजन लेवल लेने के लिये पल्स ऑक्सीमीटर एवं मास्क की भी पर्याप्त व्यवस्था करने की बात कही श्री शर्मा ने कोरोना से बच्चों की सुरक्षा के उपायों के प्रति उनके अभिभावकों में जागरूकता पैदा करने की जरूरत बताई और इसके लिये अभियान चलाने का सुझाव दिया उन्होंने इसके लिये सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने की बात भी कही कलेक्टर ने कहा कि चूंकि आसपास के जिलों का भार जबलपुर के अस्पतालों पर भी आता है इसलिये अभिभावकों को जागरूक करने का कार्य जबलपुर के आसपास के जिलों में चलाया जाये

कलेक्टर ने बैठक कोरोना की तीसरी लहर से निपटने सभी प्रारंभिक तैयारियां समय रहते पूरी कर लेने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी उन्होंने जबलपुर के वरिष्ठ चिकित्सकों एवं शिशु रोग विशेषज्ञों का व्हाट्सअप ग्रुप बनाने तथा इस पर अपने सुझाव एवं अनुभव शेयर करने की बात कही श्री शर्मा ने निजी पीडियाट्रिक अस्पतालों के नर्सिंग स्टॉफ को कोरोना मरीजों के उपचार का प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश भी बैठक में दिये।

क्रमांक/1907/मई-251/जैन

मझौली में तीन दुकानें हुई सील

जबलपुर, 19 मई, 2021

            मझौली में जनता कर्फ्यू का पालन नहीं करने पर नायब तहसीलदार रूबी खान ने अपने टीम के साथ तीन दुकानों को सील किया। उन्होंने बताया कि सील किये गये दुकानों में कायनात गारमेंट्स, जैन बैग हाऊस श्री जी कलेक्शन शामिल हैं।

क्रमांक/1908/मई-252/उइके


जिले में अब तक 48.10 लाख क्विंटल से ज्यादा गेहॅूं की खरीदी हुई

जबलपुर, 19 मई, 2021

जिले में आज तक 123 गेहूं उपार्जन केंद्रों में से 43 हजार 393 किसानों से 48 लाख 10 हजार 210 क्विंटल गेहूँ की खरीदी की गई और 45 लाख 11 हजार 860 क्विंटल गेहूँ का परिवहन भी किया जा चुका है। प्रत्येक केन्द्र से प्रति दिवस 40 किसानों को एसएमएस किया जा रहा है । अभी तक लगभग 61 हजार 494 किसानों को प्रथम एसएमएस एवं 11 हजार 617 किसानों को द्वितीय एसएमएस भी किया जा चुका है । जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आशीष शुक्ला ने बताया कि जिन किसानों के प्रथम एसएमएस की वैधता समाप्त हो गई है उन्हें उपार्जन केंद्र से द्वितीय  एसएमएस कराने की सुविधा भी दी गई है।

किसानों को अभी तक 7 अरब 68 करोड 34 लाख 93 हजार 519 की राशि का  भुगतान किया जा चुका है एवं शेष किसानों का भुगतान भी प्रक्रिया में है । भुगतान प्राप्त किसानों की संख्या 41 हजार 438 हैं।

क्रमांक/1909/मई-253/उइके

 

पहली डोज के 84 दिन बाद लगेगा कोविशील्ड का दूसरा टीका

जबलपुर, 19 मई, 2021

भारत सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड का दूसरा टीका 84 दिन के बाद लगाया जायेगा। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया ने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज लगवाने वाले व्यक्ति 84 दिन उपरांत ही टीकाकरण स्थल पर पहुंचकर दूसरा टीका लगवाएं एवं पोर्टल पर अपडेट कराना सुनिश्चित करें । उन्होंने बताया कि कोविशील्ड की दूसरी डोज 84 दिन से 112 दिन के बीच लगवाई जा सकती है। डॉ. कुररिया ने कहा कि यदि किसी कारणवश टीकाकरण उपरांत मैसेज प्राप्त नहीं होता है तो हितग्राही अगले दिवस उसी टीकाकरण स्थल पर जाकर पोर्टल में अपडेशन कराना सुनिश्चित करवा लें । उन्होंने बताया कि कोरोना कोवैक्सीन के टीके की दूसरी डोज पहली डोज के 28 दिन बाद ही लगाई जायेगी।

क्रमांक/1910/मई-254/जैन

 

टीकाकरण में लापरवाही पर ए.एन.एम. को शोकॉज नोटिस जारी

एक माह का वेतन रोकने का निर्देश

टीकाकरण कर्मी केन्द्र में प्रात: 9 बजे से शाम 6 बजे तक रहें

जबलपुर, 19 मई, 2021

          मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया ने टीकाकरण कार्य में लापरवाही बरतने पर टीकाकरण केन्द्र बेदी नगर कम्युनिटी हॉल की ए.एन.एम. बसंती चौधरी को शोकॉज नोटिस जारी करते हुये एक माह का वेतन रोकने का निर्देश जारी किया है।

          इस संबंध में दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार 19 मई को बेदी नगर कम्युनिटी हॉल में तैनात ए.एन.एम. बसंती चौधरी टीकाकरण सत्र के दौरान ही दोपहर 1.30 बजे केन्द्र बंद करके चली गई थीं। जिससे टीका लगवाने वाले व्यक्तियों को अनावश्यक परेशान होना पड़ा । जबकि टीकाकरण अवधि प्रात: 9 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित है। सी.एम.एच.ओ. ने इस लापरवाही के लिये शोकॉज नोटिस जारी किया है। साथ ही टीकाकरण कार्य में लगे अन्य कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि यदि किसी के द्वारा कोताही बरती जायेगी तो आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत संबंधित कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। सभी टीकाकरण कर्मी टीकाकरण केन्द्र में प्रात: 9 बजे से शाम 6 बजे तक अनिवार्यत: उपस्थित रहें।

क्रमांक/1911/मई-255/मनोज

 

भेड़ाघाट और सतपुड़ा यूनेस्‍को की विश्व धरोहर स्थल की संभावित सूची में शामिल

जबलपुर, 19 मई, 2021

          जबलपुर का भेड़ाघाट-लम्हेटा घाट और सतपुड़ा टाईगर रिजर्व को यूनेस्‍को की विश्‍व धरोहर स्‍थलों की संभावित सूची में शामिल किया गया है। प्रमुख सचिव पर्यटन श्री शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि अब मध्यप्रदेश ऐसा राज्‍य बन गया है, जहाँ से दो स्‍थलों को यूनेस्‍को विश्‍व धरोहरों की प्राकृतिक श्रेणी की संभावित सूची में शामिल किया गया है। अगले चरण में इन स्‍थलों का नॉमिनेशन डॉजियर यूनेस्‍को द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि संभावित स्‍थलों की सूची में विशिष्‍ट विशेषताओं वाले स्‍थलों को ही शामिल किया जाता है।

          श्री शुक्ला ने बताया कि मध्यप्रदेश टूरिज्‍म बोर्ड ने सतपुड़ा टाईगर रिजर्व एवं भेड़ाघाट-लम्हेटा घाट को यूनेस्‍को की विश्‍व धरोहरों की संभावित सूची में सम्मिलित करने का प्रस्‍ताव डायरेक्‍टर जनरल ए.एस.आई, भारत सरकार को 9 अप्रैल 2021 को प्रेषित किया था। ए.एस.आई यूनेस्‍को को उक्‍त प्रस्‍ताव प्रेषित करने के लिये नोडल विभाग है।

          श्री शुक्ला ने बताया कि इस उपलब्धि में मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड, वन विभाग और वाइल्‍ड लाइफ इन्‍स्‍टीट्यूट देहरादून का विशेष योगदान रहा। मध्यप्रदेश टूरिज्‍म बोर्ड ने मध्यप्रदेश में संभावित स्‍थलों की पहचान एवं उनकी विशेषताओं के आधार पर उत्‍कृष्‍ट स्‍थलों के चयन का कार्य देहरादून स्थित डब्‍ल्‍यू.आई.आई. केटेगरी-2 सेन्‍टर को सौपा था। लगभग एक वर्ष में एनालाइसिस और फील्‍ड वर्क के दौरान ऐसे स्‍थलों की पहचान की गई तथा तथ्‍यों के अन्‍वेषण के साथ तीन महत्‍वपूर्ण कार्यशालाएँ भी आयोजित की गईं। पहली कार्यशाला भोपाल में, दूसरी कार्यशाला ऋषिकेश में और तीसरी कार्यशाला पचमढ़ी में आयोजित की गई। राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला में पर्यटन एवं वन विभाग के प्रमुख सचिवों के साथ वन, पर्यटन एवं अन्‍य संबंधित विभागों के अधिकारी भी सम्मिलित हुए।

क्रमांक/1912/मई-256/मनोज

 

जन-भागीदारी से कोरोना संक्रमण की चेन तोड़कर मध्यप्रदेश ने पेश की अनूठी मिसाल

राष्ट्रीय स्तर पर हुई मध्यप्रदेश मॉडल की सराहना 

जबलपुर, 19 मई, 2021

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिये राज्य शासन द्वारा जन-भागीदारी के साथ संचालित अभियानों एवं नवाचारों के सु-परिणामों से एक बार फिर मध्यप्रदेश पूरे देश में मॉडल बन कर उभरा है। कोरोना जैसे अदृश्य शत्रु से लड़ने में जो रणनीति मध्यप्रदेश में अपनाई गई, उसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी सराहा है और अन्य प्रान्तों को इसका अनुसरण करने के लिये भी कहा है।

          आज की स्थिति में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्यप्रदेश में कोरोना के नियंत्रण एवं व्यवस्थाओं के लिये किये जा रहे नवाचारों तथा प्रदेश में जन-सहयोग से हो रहे समन्वित प्रयासों से कोरोना संक्रमण की स्थिति को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया है। मध्यप्रदेश की कोरोना पॉजिटिविटी दर जो 1 मई को 20.3 प्रतिशत थी, आज 19 मई को घटकर 6.96 प्रतिशत हो गई है। एक्टिव केसेस की संख्या के हिसाब से मध्यप्रदेश 21 अप्रैल को देश में 7वें नंबर पर था। आज की स्थिति में बेहतर सुधार के साथ प्रदेश 15 वें नंबर पर आ गया है।

          मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना जैसी घातक बीमारी से एक जुट होकर जो लड़ाई लड़ी गई उसमें सभी वर्गों की सहभागिता रही है। यह कार्य अकेले शासन स्तर पर नहीं किया जा सकता था। इस बात को ध्यान में रखते हुए अनेक ऐसे कार्यक्रम और नवाचार किये गये जिससे समाज के हर वर्ग ने सक्रिय भूमिका निभाई। इसी का परिणाम है कि हम प्रदेश में संक्रमण की चेन को तोड़ने में सफल रहे हैं। राज्य शासन द्वारा निरंतर बढ़ाई गई उपचार की व्यवस्थाओं में समाज सेवी संगठन भी स्व-प्रेरणा से सहयोग के लिये आगे आये। अनेक जिलों में सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से सर्व सुविधायुक्त कोविड केयर सेंटर बन कर तैयार हुए। वे साथ ही कई जिलों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जैसे जीवनदायी उपकरण भी उपलब्ध करवाये गये।

          मध्यप्रदेश के लिये यह खुशी का प्रसंग है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के कुशल नेतृत्व में कोरोना जैसी भयानक विपत्ति के समय प्रदेश की जनता सामूहिक रूप से राज्य सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है। प्रदेश में 'मैं भी कोरोना वॉलेंटियर्स' अभियान ने जन-आंदोलन का रूप ले लिया। देखते ही देखते एक लाख से अधिक कोरोना वॉलेंटियर्स स्व-प्रेरणा से काम करने आगे आये। इन्होंने शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जिस जिम्मेदारी के साथ अपना दायित्व निभाया है, वह तारीफे काबिल है। गाँव-गाँव में कोरोना संक्रमण से बचाव का संदेश देना, ग्रामीणों को वैक्सीन का महत्व बताना और उसके लिये प्रेरित करना, जरूरतमंदों को भोजन कराना, मरीजों के उपचार में सहयोग करना और जिला प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना गाईड लाईन का पालन कराने जैसे महत्वपूर्ण कार्य किये गये, जो अभी भी जारी हैं। प्रदेश की अधिकांश ग्राम पंचायतों ने स्व-प्रेरणा से निर्णय लेकर सभी गाँवों में जनता कर्फ्यू लगाया। ग्रामीणों द्वारा लिये गये इस महत्वपूर्ण संकल्प से अनेक गॉव ऐसे हैं, जिनमें कोरोना प्रवेश ही नहीं कर पाया।

          उपचार की व्यवस्थाओं के साथ राज्य सरकार ने दिन प्रति दिन कोरोना टेस्टिंग के प्रतिशत को भी बढ़ाया। दिनांक 18 मई को रिकार्ड 72 हजार 756 टेस्ट किये गये। मुख्यमंत्री श्री चौहान का कहना है कि कोरोना टेस्ट हर नागरिक का अधिकार है। जो भी चाहेगा उसका नि:शुल्क टेस्ट कराया जाएगा। एग्रेसिव टेस्टिंग के लिये शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल टेस्टिंग यूनिट भी कार्य कर रही है। साथ ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चलाये जा रहे किल कोरोना अभियान-3 में घर-घर जाकर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के सर्वे में सुपरवाईजरी टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर 2 लाख 56 हजार 793 को मेडिकल किट प्रदान की गई और 5,687 व्यक्तियों को कोविड केयर सेन्टर एवं 47 हजार 131 संदिग्ध व्यक्तियों को फीवर क्लीनिक रेफर किया गया। अभियान में 3,040 पॉजीटिव प्रकरणों का चिन्हांकन हुआ। शहरी क्षेत्र में 'किल कोरोना अभियान-3' के तहत लगभग 2 करोड़ 12 लाख जनसंख्या का सर्वे लक्षित किया गया हैं, 872 कोविड सहायता केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इन कोविड सहायता केन्द्रों पर एक लाख 16 हजार 146 संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर 85 हजार 299 को मेडिकल किट प्रदान की गई हैं और 21 हजार 219 संदिग्ध व्यक्तियों को फीवर क्लीनिक रेफर किया गया हैं। अभियान में 1,911 पॉजीटिव प्रकरणों का चिन्हांकन हुआ है।

संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या में प्रतिदिन हो रही वृद्धि

          राज्य शासन के समन्वित प्रयासों, प्रबंधन एवं चिकित्सकीय सुविधाओं की बढ़ोत्तरी से प्रतिदिन स्वस्थ और संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। इससे प्रदेश का रिकवरी रेट 87.66 प्रतिशत तक पहुँच गया है। प्रदेश में एक दिन में जितने लोग स्वस्थ हुए हैं, उनमें से 82.2 प्रतिशत ऐसे मरीज हैं जो होम आइसोलेशन में और 4.4 प्रतिशत ऐसे मरीज हैं जो कोविड केयर सेंटर में थे। इस प्रकार 86.6 प्रतिशत मरीज ऐसे हैं जो अस्पताल जाये बिना होम आइसोलेशन और कोविड केयर सेंटर में ही स्वस्थ हो रहे हैं। शेष 13.4 प्रतिशत मरीज अस्पतालों से संक्रमण मुक्त होकर सकुशल अपने घर पहुँचे हैं।

मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना

          मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में प्रदेश के शासकीय अस्पतालों और कोविड केयर सेन्टर में प्रदेश का कोई भी नागरिक भर्ती होकर निःशुल्क इलाज करा सकता हैं। इस कम्पोनेन्ट के तहत आज दिनांक की स्थिति में 15 हजार 112 मरीज उपचाररत् हैं। प्रदेश के चार जिलों इन्दौर, भोपाल, देवास और उज्जैन के प्राइवेट चिकित्सा महाविद्यालय के अस्पतालों में अनुबंधित बिस्तरों पर प्रदेश का कोई भी नागरिक भर्ती होकर निःशुल्क उपचार करा सकता हैं। अभी इस कम्पोनेन्ट के तहत 2396 मरीज उपचाररत् हैं। आयुष्मान से सम्बद्ध समस्त अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड की पात्रता रखने वाले परिवार के सभी सदस्यों का निःशुल्क उपचार किया जा रहा हैं। इस कम्पोनेन्ट के तहत 5,037 मरीज उपचाररत् हैं। कोविड-19 उपचार करने वाले 603 निजी चिकित्सालयों में से 188 निजी चिकित्सालय आयुष्मान योजना से पूर्व से सम्बद्ध हैं। निजी चिकित्सालयों के आयुष्मान से संबद्ध होने के 333 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिसमें से 262 को सम्बद्ध भी किया जा चुका हैं।

पोस्ट कोविड केयर की भी पूरी व्यवस्था

          मुख्यमंत्री श्री चौहान की रणनीति कोरोना से स्वस्थ होने तक ही नहीं है, अपितु पोस्ट कोविड केयर की भी पूरी व्यावस्था प्रदेश में की जा रही है। ब्लैक फंगस 'म्यूकॉरमाइकोसिस' जैसी जानलेवा बीमारी जिसका इलाज अत्यंत खर्चीला है, के उपचार की नि:शुल्क व्यवस्था की जा रही है। जिन मरीजों में पोस्ट कोविड कॉम्पलिकेशन हैं, उनके उपचार एवं देखभाल के लिये कुछ कोविड केयर सेंटर्स को पोस्ट कोविड केयर सेंटर्स के रूप में भी इस्तमाल किया जा रहा है। प्रदेश के 52 जिलों में 374 कोविड केयर सेंटर्स प्रारंभ किये जा चुके हैं, जिनमें मंद लक्षणों वाले रोगियों को रखा जा रहा है। इनमें वर्तमान में कुल 22 हजार 745 बेड्स हैं। इनमें 3525 ऑक्सीजन बेड्स स्थापित किए गए हैं।

संवेदनशील अभिभावक की भूमिका में मुख्यमंत्री श्री चौहान

          प्रदेश की लगभग 8 करोड़ जनता के लिये सदैव अभिभावक की भूमिका में रहने वाले मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संकट काल में गरीब एवं जरूरतमंदों के लिये प्रदेश का खजाना खोल दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना संक्रमण से प्रभावित ऐसे परिवारों के प्रति पूरी संवेदनशीलता अपनाई, जिनके परिवार में कमाने वाला और पालन-पोषण करने वाला सदस्य जीवित नहीं बचा। ऐसे परिवारों के लिये अभिभावक की भूमिका निभाते हुए मुख्यमंत्री ने पाँच हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दिये जाने का निर्णय लिया। प्रदेश में गरीब परिवारों को तीन माह का नि:शुल्क राशन दिया जा रहा है। प्रदेश के 6 लाख 10 हजार शहरी पथ विक्रेताओं के खाते में 61 करोड़ की राशि अंतरित की गई। संबल योजना के 16 हजार 844 हितग्राहियों के खातों में 379 करोड़ रूपये की अनुदान राशि का अंतरण किया गया। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में 75 लाख किसानों के खातों में 1500 करोड़ रूपये अंतरित किये। प्रदेश की विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा, भारिया तथा सहरिया वर्ग की 2 लाख 18 हजार 593 महिलाओं को 21 करोड़ 85 लाख 93 हजार रूपए की पोषण आहार अनुदान राशि अंतरित की गई। प्रदेश के 27 लाख 35 हजार तेंदूपत्ता संग्राहकों को 191 करोड़ 44 लाख रूपये की पारिश्रमिक राशि अंतरित की गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को संबल योजना में शामिल करने की घोषणा भी की है।

कर्मचारियों के हितैषी मुख्यमंत्री श्री चौहान

          मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड-19 संकट काल में कर्मचारियों के हित में दो महत्वपूर्ण घोषणाएँ करते हुए मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना और मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना भी लागू की है। मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना समस्त नियमित स्थाईकर्मी, कार्यभारित एवं आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले, दैनिक वेतन भोगी, तदर्थ, संविदा, कलेक्टर दर, आउटसोर्स के रूप में कार्यरत शासकीय सेवकों के लिए लागू की गई है। योजना के अंतर्गत इन सेवायुक्तों की कोविड संक्रमण से मृत्यु होने पर उनके परिवार के पात्र एक सदस्य को उसी प्रकार के नियोजन में अनुकम्पा नियुक्ति दी जाएगी। मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना में राज्य में कार्यरत समस्त, नियमित, स्थाईकर्मी, दैनिक वेतन भोगी, तदर्थ, संविदा, आउटसोर्स, अन्य शासकीय सेवक/सेवायुक्तों की कोविड-19 के कारण आकस्मिक मृत्यु होने पर उनके परिवार को तात्कालिक आर्थिक सहायता के रूप में 5 लाख रूपए की अनुग्रह राशि दी जायेगी।

          मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी के काल में जन-जागृति का धर्म निभा रहे प्रदेश के प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और डिजिटल मीडिया के सभी अधिमान्य या गैर-अधिमान्य मीडियाकर्मी और संपादकीय विभाग के कर्मचारियों तथा इनके परिवार के सदस्यों के कोरोना से प्रभावित होने पर उनका नि:शुल्क उपचार करवाने का निर्णय भी लिया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मीडिया साथियों के परिवार के कोरोना इलाज की चिंता भी सरकार करेगी।

क्रमांक/1913/मई-257/मनोज

 

          कोरोना के साथ लड़ाई निर्णायक दौर में है और हम जीतेंगे

कोरोना संक्रमण के कारण अनाथ हुए बच्चों को पाँच हजार रुपये महीना पेंशन दी जायेगी
ब्लैक फंगस के मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया जायेगा
उज्जैन में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिये अभी और सख्ती से कार्य करें -मुख्यमंत्री श्री चौहान
उज्जैन में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा
जिला एवं तहसील स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट गुप के सदस्यों से की चर्चा 

जबलपुर, 19 मई, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में हम कोरोना से जंग जीतने के निर्णायक दौर में पहुंच गये हैं। प्रदेश में पॉजीटिविटी दर लगातार कम होती जा रही है। रिकवरी रेट बढ़ रही है। ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड, रेमडेसिविर इंजेक्शन की पर्याप्त व्यवस्था है। ब्लैक फंगस रोग का इलाज भी नि:शुल्क किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ब्लैक फंगस से लड़ाई को जन-आन्दोलन का रूप दिया जायेगा। हम सबको एक होकर इससे लड़ना है।

          मुख्यमंत्री श्री चौहान बुधवार को उज्जैन जिले से वेबकास्टिंग के माध्यम से उज्जैन संभाग के सभी जिलों एवं तहसील स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरजिले में एक-एक पोस्ट कोविड केयर सेन्टर बनाया जायेगा। वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण के बाद ब्लैक फंगस और खून के थक्के जमने के कई प्रकरण सामने आये हैं। हमें अब इस नये संकट से भी लड़ाई लड़नी है। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के कलेक्टर्स एवं क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से कहा कि वे कोरोना संक्रमण में अपने माता-पिता खो चुके अनाथ बच्चों की सूची बनायें और उन्हें भिजवायें, ताकि ऐसे बच्चों को हर महीने पांच हजार रुपये की राशि दी जा सके।

          मुख्यमंत्री ने कहा कि इन बच्चों के लिये नि:शुल्क राशन एवं नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था शासन द्वारा की जायेगी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उज्जैन जिले में शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि हाल ही में ग्रामीण पथ कर विक्रेताओं के खातों में राशि पहुँचाई गई है। शीघ्र ही निर्माण श्रमिकों एवं स्व-सहायता समूहों के खातों में भी राशि पहुंचाई जायेगी। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के कलेक्टर एवं क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से कहा कि आने वाला समय कोरोना से जंग करने में निर्णायक साबित होगा, इसलिये आगामी 10 से 12 दिन तक जनता कर्फ्यू का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाये। 31 मई तक जनता कर्फ्यू में कोई ढील नहीं दी जाये।

          वेबकास्ट के दौरान उज्जैन के एनआईसी कक्ष में वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय, विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान, विधायक श्री पारस जैन, आईजी श्री योगेश देशमुख, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, जनप्रतिनिधि श्री विवेक जोशी, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला मौजूद थे।

कर्मचारियों की मृत्यु पर अनुकंपा नियुक्ति

          मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा राज्य सरकार अपने उन कर्मचारियों जो फील्ड में रहते हुए कोरोना के विरूद्ध लड़ाई लड़ रहे हैं, उनके साथ मजबूती से खड़ी हैं। चाहे वह संविदा कर्मचारी हो अथवा नियमित कर्मचारी, आशा या आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हो, आऊटसोर्स कर्मचारी या कोटवार हो, यदि इनकी मृत्यु हो जाती है तो उनके परिजनों को प्राथमिकता से अनुकंपा नियुक्ति दी जायेगी।

अधिकारी अनाथ बच्चों के घर जाकर मुलाकात करें

          मुख्यमंत्री ने मंदसौर जिले द्वारा किये गये नवाचार की प्रशंसा करते हुए सभी जिले के कलेक्टर को निर्देश दिये कि वे कोरोना से अनाथ हो चुके बच्चों के घर जाकर उनसे मुलाकात करें। उल्लेखनीय है कि मंदसौर जिले में अभिनव प्रयास के दौरान प्रशासनिक अधिकारी अनाथ बच्चों के घर जाकर उनके हालचाल पूछ रहे हैं।

कोरोनामुक्त पंचायत अभियान चलायें

          मुख्यमंत्री ने सभी ग्रुप सदस्यों से कहा कि वे कोरोनामुक्त पंचायत बनाने के लिये अपने स्तर पर हर संभव प्रयास करें। कोरोनामुक्त पंचायत के बाद कोरोनामुक्त वार्ड एवं कोरोनामुक्त ब्लॉक व तहसील भी बनायें। आगामी 11 दिनों में कोरोना केसेस की संख्या शून्य करें। विशेष कार्य योजना बनायें और संक्रमण किसी भी स्थिति में रोके जायें।

कोरोना की तीसरी लहर को रोकने की विशेष तैयारी करें

          मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चैन से न बैठें और यह मानकर न चलें कि कोरोना समाप्त हो रहा है। कोरोना एक घातक वायरस है जो कभी भी किसी पर भी वार कर सकता है। विशेषज्ञों ने संभावना व्यक्त की है कि कोरोना की तीसरी लहर अनिवार्य रूप से आनी है। मुख्यमंत्री ने बताया कि सभी कलेक्टर एवं ग्रुप सदस्य कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिये विशेष तैयारी करें। बच्चों के लिये विशेष वार्ड बनाये जायें, जहां कोरोना से निपटने के लिये आईसीयू बेड, ऑक्सीजन बेड, दवाईयां एवं अन्य संसाधनों की व्यवस्था की जाये।

किल कोरोना अभियान लगातार जारी रहे

          मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में प्रारम्भ किये गये किल कोरोना अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस अभियान के द्वारा घर-घर में सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों को चिन्हित किया जा रहा है और मेडिकल किट देकर संक्रमण को काफी हद तक रोका जा रहा हैं। किल कोरोना अभियान लगातार जारी रहे। पूरी आबादी को इसमें कवर किया जाये।

जनप्रतिनिधियों ने कोरोना संक्रमण की स्थिति से अवगत कराया

          जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के हितग्राहियों को अनुबंधित अस्पतालों में इलाज के लिये पैसा न देना पड़े। हमारा प्रयास होना चाहिये कि आयुष्मान भारत योजना के हितग्राही अनुबंधित अस्पतालों में उपचार करायें। सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने बताया कि गैस अथोरिटी ऑफ इण्डिया से चर्चा अनुसार शीघ्र ही जिले में ऑक्सीजन के प्लांट लगाये जायेंगे। विधायक श्री पारस जैन ने जीवाजीगंज अस्पताल को डिसमेंटल कर पुन: निर्मित किये जाने का आग्रह किया। महिदपुर विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान ने महिदपुर के शासकीय अस्पताल में 100 बेड की अतिरिक्त व्यवस्था किये जाने का आग्रह किया। तराना के विधायक श्री महेश परमार ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि तहसील मुख्यालय में 25 बेड की व्यवस्था की जाये। तराना में टीकाकरण के कार्य में और गति लाई जाये तथा पेयजल की समस्या को देखते हुए तराना में पीने के पानी की व्यवस्था करवाई जाये। घट्टिया के विधायक श्री रामलाल मालवीय ने आग्रह किया कि घट्टिया, उन्हेल और नरवर में 10-10 आईसीयू बेड की व्यवस्था की जाये, ताकि वहां के मरीजों को उज्जैन न आना पड़े। श्री विवेक जोशी ने सीटी स्केन मशीन उपलब्ध कराने एवं श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला ने टप्पा तहसील से कस्बों तक में 10-10 ऑक्सीजन बेड की सुविधा मिली, इसकी जानकारी दी।

कलेक्टर्स ने कोरोना पर दिया प्रजेंटेशन

          उज्जैन जिले की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि उज्जैन जिले में पॉजीटिविटी दर 10 प्रतिशत से नीचे आ गई है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिये अभी और सख्ती से कार्य किया जाये। सेम्पलिंग अधिक से अधिक की जाये।

          कलेक्टर श्री सिंह ने पावर पाइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी कि जिले में किल कोरोना अभियान सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। दो सर्वे हो चुके हैं, तीसरा सर्वे चल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों में सर्वे टीम द्वारा हर एक घर में जाकर लोगों की जानकारी ली जाये। सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों का तत्काल उपचार किया जाये। उन्हें मेडिकल किट वितरित की जाये, ताकि संक्रमण की चेन को पूरी तरह से तोड़ा जा सके। गंभीर मरीजों को आइसोलेशन तथा अस्पताल रैफर किया जाये। सभी जिलों के कलेक्टर्स ने कोरोना को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी पावर पाइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से दी।

माइक्रो कंटेनमेंट एरिया बनाये जायें

          मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर में जहां प्रकरण अधिक हों, वहां माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र बनाये जायें। कोरोना संक्रमण को ढूंढकर वहीं समाप्त करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिले अपनी टेस्टिंग की संख्या बढ़ायें। किसी भी स्थिति में टेस्टिंग कम न हो। होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों की भी चिन्ता की जाये। जिन लोगों के घर छोटे हैं उन्हें आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया जाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर, नर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। सीटी स्केन मशीन का ऑर्डर किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के जो मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, उन मरीजों को भी सावधानी रखनी होगी। यदि उन्हें ब्लैक फंगस के लक्षण दिखाई देते हैं तो वे चिकित्सकों से सम्पर्क करें। इसके लिये दवाईयों की कोई कमी नहीं आयेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वेक्सीन का एक भी डोज भी बर्बाद नहीं किया जाए। उन्होंने कहा कि एक जिले के अच्छे प्रयोग को दूसरी जगह भी लागू किया जाये।

क्रमांक/1914/मई-258/मनोज

 

चने की समर्थन मूल्य पर खरीद 5 जून तक

किसानों का चना समर्थन मूल्य से नीचे नहीं बिकने देंगे 

जबलपुर, 19 मई, 2021

          मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में चने के समर्थन मूल्य पर खरीदी की तिथि अब 5 जून तक कर दी गई है, पहले यह तिथि 15 मई थी। किसानों की माँग पर यह निर्णय लिया गया है।

          मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में किसी भी किसान का चना समर्थन मूल्य से नीचे नहीं बिकने देंगे। उन्होंने संबंधित विभागों को बढ़ाई गई तिथि अनुसार व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

क्रमांक/1915/मई-259/मनोज

 

बारिश की संभावनाओं के मद्देनजर किसानों से दो-तीन दिन

उपार्जन केंद्रों पर गेहूँ न लेकर आने का आग्रह

अपर कलेक्टर ने खरीदी केंद्रों का किया निरीक्षण

समितियों को खरीदे गये गेहूँ की बारिश से सुरक्षा के दिये निर्देश

जबलपुर 19 मई, 2021

असमय हो रही बारिश को देखते हुये प्रशासन द्वारा जिले के किसानों से आने वाले दो-तीन दिन और उपार्जन केंद्रों पर गेहूँ न लेकर आने का आग्रह किया गया है। जिला प्रशासन के अनुसार असमयिक बारिश को देखते हुये जिले के सभी उपार्जन केंद्रों पर गेहूँ की खरीदी फिलहाल स्थगित कर दी गई है। मौसम साफ होते ही किसानों को सूचना देकर समर्थन मूल्य पर गेहूं का उपार्जन पुनः शुरू किया जायेगा।

इधर अपर कलेक्टर राजेश बाथम ने भी आज पनागर तहसील के अंतर्गत चंसोरिया वेयरहाउस एवं मदनमोहन वेयरहाउस पर बनाये गये गोदाम स्तरीय खरीदी केंद्रों का निरीक्षण के दौरान मौजूद कृषकों को बारिश थमने अपनी उपज विक्रय हेतु न लेकर आने की समझाइश दी है। अपर कलेक्टर ने किसानों को बताया कि बेमौसम बारिश के कारण जिले में उपार्जन का कार्य स्थगित कर दिया गया है। मौसम साफ होने पर गेहूं उपार्जन का कार्य पुनः प्रारंभ कर दिया जायेगा।

अपर कलेक्टर श्री बाथम ने निरीक्षण के दौरान कहा कि शासन के निर्देशानुसार जिले के  सभी पंजीकृत किसानों से उनकी पूरी उपज खरीदी की जाएगी। उन्होंने बताया कि समर्थन मूल्य पर गेहूँ का उपार्जन कर रही सभी समितियों को भी किसानों से खरीदे गये गेहूँ की बारिश से सुरक्षा के सभी इंतजाम करने तथा तिरपाल से ढंककर रखने के निर्देश दिये गये हैं।

अपर कलेक्टर के खरीदी केंद्रों के निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर अनुराग सिंह एवं खाद्य विभाग का अमला भी मौजूद था। इस दौरान खरीदी केंद्र पहुंच किसानों से अपनी उपज वापिस लेकर जाने का आग्रह किया गया ताकि बारिश में उसे भीगने से बचाया जा सके ताकि खरीदी केन्द्रों पर रखा गेंहू भीगने से खराब न हो। किसानों से कहा गया कि उपार्जन प्रारंभ होने पर उन्हें समिति द्वारा सूचना दी जाएगी।

क्रमांक/1916/मई-260/जैन

जिला पंचायत सीईओ ने किया गांधीग्राम और

धरमपुरा वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण

जबलपुर, 19 मई, 2021

जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रिजु बाफना ने आज जनपद पंचायत सिहोरा के  ग्राम गांधीग्राम और धरमपुरा पहुंचकर वैक्सीनेशन केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के टीके लगाने लोगों में जागरूकता पैदा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

जिला पंचायत सीईओ ने निरीक्षण के दौरान धरमपुरा और गांधी ग्राम में किल कोरोना अभियान के तहत डोर-टू-डोर सर्वे के किये जा रहे कार्य का ब्यौरा भी लिया। उन्होंने सर्वे के दौरान बीमार एवं कोरोना संदिग्ध मिले प्रत्येक व्यक्ति को दवाओं की किट अनिवार्य रूप से दिये जाने की हिदायत दी। सुश्री बाफना ने बाद में गोसलपुर स्थित स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण भी किया तथा सर्दी-खांसी, बुखार से पीडि़त प्रत्येक व्यक्ति का कोविड टेस्ट हेतु सेम्पल लेने के निर्देश दिये।

तहसीलदार सिहोरा राकेश चौरसिया एवं जनपद पंचायत सिहोरा के सीईओ बंसत तिवारी भी निरीक्षण के दौरान मौजूद थे।

क्रमांक/1917/मई-261/जैन

 आतंकवाद विरोधी दिवस कल

आतंकवाद व हिंसा विरोधी दिलाई जायेगी शपथ

जबलपुर, 19 मई, 2021

आतंकवाद और हिंसा के मार्ग से लोगों को दूर रखने के उद्देश्य से शुक्रवार 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जायेगा। कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए प्रोटोकाल का पालन करते हुए 21 मई को प्रात: 11 बजे सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने कक्ष में शपथ लेंगे।

इस संबंध में राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के उपसचिव डी.के. नागेन्द्र ने आदेश जारी कर प्रदेश के सभी संभागायुक्त, कलेक्टर व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पत्र भेजकर शासकीय कर्मियों को आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ दिलाने को कहा है।

क्रमांक/1918/मई-262/मनोज

 


आदतन अपराधी तारा यादव पर की गई एनएसए की कार्यवाही

जबलपुर, 19 मई, 2021

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा आदतन अपराधी ग्राम शिवपुरी, कजरवारा थाना गोराबाजार निवासी तारा यादव उम्र 26 वर्ष को केन्द्रीय जेल में एनएसए के तहत तीन माह की अवधि के लिए निरूद्ध करने का आदेश जारी किया गया है। तारा यादव वर्ष 2016 से अपराधिक गतिविधियों में लिप्त है तथा इस पर कुल 11 अपराध पंजीबद्ध हैं।

एनएसए में तीन माह के लिए निरूद्ध किये गये तारा यादव पर अपने साथियों के साथ मिलकर आजीवन कारावास की सजा योग्य अपराध में फंसाने का षडय़ंत्र कर पिस्टल से अपने ही साथी द्वारा अपने अन्य साथी के पैर में गोली मारना, गैर इरादतन हत्या, मां बहन की गंदी-गंदी गालियां देना, मारपीट करना, जान से मारने की धमकी देना, मारपीट कर क्षति कारित करना, अवैध हथियार रखना, बलवा कारित करना, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के लोगों को जातिगत अपमानित करना, मारपीट करना एवं लॉकडाउन के आदेशों का उल्लंघन कर अवैध रूप से शराब रखे मिलना एवं जिला बदर का आदेश का उल्लंघन करना आदि प्रकरण थाना गोराबाजार में पंजीबद्ध थे।

जिला दंडाधिकारी द्वारा तारा यादव को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 (2) के तहत तीन माह के लिए केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध करने का आदेश पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन पर जारी किया गया है।

क्रमांक/1919/मई-263/जैन

 

बारिश के कारण जिले में गेंहू उपार्जन का कार्य 23 मई तक स्थगित

जबलपुर, 19 मई, 2021

असामयिक बारिश के कारण जबलपुर जिले में समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी का कार्य 23 मई तक स्थगित कर दिया गया है। प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक सुधीर दुबे ने यह जानकारी देते हुए किसानों से अपना गेहूं 23 मई तक उपार्जन केन्द्रों पर न लाने आग्रह किया है। ताकि बारिश में भीगने से गेंहू खराब न हो। प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक ने कहा कि किसान भाई अभी अपना गेंहू स्वयं के पास सुरक्षित रखें। मौसम अनुकूल होने पर 24 मई से खरीदी कार्य यथावत प्रारंभ किया जायेगा।

प्रभारी आपूर्ति नियंत्रक के मुताबिक जिन कृषकों की एसएमएस वैधता समाप्त हो रही है, या हो गई है, उन कृषकों को दोबारा एसएमएस भेजे जायेंगे। उपज विक्रय करने से शेष रह गए कृषकों की उपज खरीदी जाएगी एवं आवश्यकता अनुसार खरीदी अवधि भी बढ़ाई जायेगी। उन्होंने बताया कि खरीदी प्रभारियों को भी सूचित किया गया है कि 23 मई तक कोई नई आवक केन्द्र में न लें। केन्द्र में रखे हुए अनाज को सुरक्षित रखने का हरसंभव प्रयास करें। यदि उनकी लापरवाही के कारण केन्द्र में रखा हुआ गेंहू खराब होता है तो स्वयं जिम्मेदार होंगे एवं कार्यवाही के भागीदार होंगे। केन्द्र प्रभारी, ऑपरेटर, प्रशासक इसके लिए उत्तरदायी होंगे। खाद्य, राजस्व एवं सहकारिता विभाग का अमला इस बात के लिए निगरानी रखेंगे। 

क्रमांक/1920/मई-264/जैन

 

कोविड वार्ड के लिए टी.व्ही और ग्लब्ज सौंपे

जबलपुर, 19 मई, 2021

पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाये गये कोविड वार्ड के लिये ग्वारी निवासी नीरज सिंह द्वारा टी व्ही तथा राहुल पांडे एवं संजय सिंह ठाकुर द्वारा 1हजार ग्लब्ज बीएमओ आदर्श विश्नोई एवं नायब तहसीलदार सुरभि जैन को प्रदान किये ।

क्रमांक/1921/मई-265/जैन

 

पाटन में अधिकारियों ने किया कण्टेनमेंट जोन का निरीक्षण

जबलपुर, 19 मई, 2021

पाटन में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने आज कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये वार्ड क्रमांक 15 में बनाये गये कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया । नायब तहसीलदार सुरभि जैन और मुख्य नगर पालिका अधिकारी नीलम चौहान के नेतृत्व में अधिकारियों की इस टीम ने  दमोह जिले से लगी सीमा के समीप स्थित टोल नाका पहुँचकर उड़द और मूंग की कटाई के लिये बाहर से लाये जा रहे श्रमिकों का कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश दिये । अधिकारियों द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पॉजिटिव पेशेंट से भी बात की गई । साथ ही उत्कृष्ट विद्यालय पाटन में बनाये गये वैक्सिनेशन केंद्र में 18+ युवाओं को कोरोना के टीके लगाए जाने का कार्य का अवलोकन किया । पाटन में 18 वर्ष से अधिक की आयु के युवाओं को कोरोना की वेक्सीन लगाने की शुरुआत आज बुधवार से हुई है ।

क्रमांक/1922/मई-266/जैन