NEWS -02-05-2021

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन, समाचार

 

केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री कुलस्ते आज अल्प प्रवास पर जबलपुर आयेंगे

जबलपुर, 02 मई, 2021

केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सोमवार 3 मई को नियमित विमान द्वारा दोपहर 12 बजे दिल्ली से जबलपुर आयेंगे। वे यहां से दोपहर 12.30 बजे सड़क मार्ग से मंडला के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री कुलस्ते शुक्रवार 7 मई को सड़क मार्ग द्वारा नरसिंहपुर से वापस जबलपुर आयेंगे। वे यहां थोड़ी देर रुकने के बाद शुक्रवार को शाम 6.30 बजे नियमित विमान सेवा द्वारा जबलपुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

क्रमांक/1669/मई-13/ मनोज

 

रेडक्रास के सचिव ने की अनुपयोगी ऑक्सीजन सिलेण्डर और
ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मुहैया कराने की अपील

जबलपुर, 02 मई, 2021

इंडियन रेडक्रास सोसायटी के सचिव आशीष दीक्षित ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमितों के उपचार हेतु उनके पास उपलब्ध अनुपयोगी ऑक्सीजन सिलेण्डर, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर आदि उपकरण पीडि़तों के उपचार के लिए रेडक्रास सोसायटी को उपलब्ध करायें।

सचिव श्री दीक्षित ने कहा है कि उपलब्ध कराये गये उपकरण उपयोग करने के उपरांत संबंधितों को वापस कर दिए जायेंगे। इस पुनीत कार्य में सभी की सहभागिता की अपील करते हुए सचिव ने कहा है कि मदद देने के इच्छुक व्यक्ति या संस्था मोबाइल नंबर 9425384868, 9425386037 या 7974160420 पर संपर्क कर सकते हैं।

क्रमांक/1670/मई-14/ मनोज

 

जल जनित बीमारियों पर नियंत्रण, रोकथाम एवं

पेयजल व्यवस्था हेतु कंट्रोल रूम स्थापित

जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 0761-2344814

जबलपुर, 02 मई, 2021

 कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर जल जनित बीमारियों पर नियंत्रण व रोकथाम एवं जिले में पेयजल व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन हेतु जिला स्तर एवं उपखंड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिला स्तर पर गठित कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 0761-2344814 है।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री मंगौरे ने बताया कि जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का प्रभारी उपयंत्री पी. सी. विश्वकर्मा (9424383819) को बनाया गया है। यहां प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक हेल्पर अमित पटेल (7999592731) और सहायक मानचित्रकार (9424320929) दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक डियूटी करेंगे।

जबकि जबलपुर उपखंड स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 0761-2442244 है। इसका नोडल अधिकारी सहायक यंत्री जेके जैन (9406737702) को बनाया गया है। यहां उपयंत्री दीपक खरे (9425866103), उपयंत्री व्ही.के. शुक्ला (9425389534) को तथा पनागर विकासखंड के लिए उपयंत्री नारायण अहिरवार (6266715323) और उपयंत्री सहदेव पांडे (9893504868) को तथा उपयंत्री रवीन्द्र कुमार तेकाम (7049795750) को शहपुरा विकासखंड में जल जनित बीमारियों की रोकथाम एवं पेयजल व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए तैनात किया गया है। वहीं विकासखंड पाटन  के लिए उपयंत्री व्हीएस रावत (7974036690) एवं उपयंत्री श्वेता यादव (7987947703) की ड्यूटी लगाई गई है।

इसी प्रकार उपखंड सिहोरा का नोडल अधिकारी सहायक यंत्री शीतल वर्मा (7724858112) को बनाया गया है। यहां मोबाइल नंबर (9424308847) एवं (9926420967) पर भी संपर्क किया जा सकता है। विकासखंड सिहोरा की समस्या के निराकरण हेतु उपयंत्री हेमचंद्र विश्वकर्मा (9424308847) और विकासखंड मझौली के लिए उपयंत्री चेतराम विश्वकर्मा (9926420967) को नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा उपखंड कुण्डम का नोडल अधिकारी सहायक यंत्री सीताराम गुप्ता (9406760529) तथा उपयंत्री ललित कंजर (8815534303) की ड्यूटी विकासखंड कुण्डम के लिए लगाई गई है।

क्रमांक/1671/मई-15/ मनोज

 

राजस्व, स्वास्थ्य और जनपद के अमले ने किया शहपुरा के हॉट स्पॉट क्षेत्र का भ्रमण

घर-घर जाकर वितरित की मेडिकल किट

सहजपुर में क्लीनिक और एम.पी. ऑनलाइन का कियोस्क सील

जबलपुर, 02 मई, 2021

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उपायों के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करने के प्रयासों के तहत आज रविवार को राजस्व, स्वास्थ्य और जनपद पंचायत के अमले ने शहपुरा विकासखण्ड के ग्राम सहजपुर और बेलखेड़ा का भ्रमण कर लोगों को कोरोना प्रोटॉकाल का सख्ती से पालन करने की समझाइश दी और होम आइसोलेशन में रहे कोरोना मरीजों को घर जाकर दवाओं का वितरण किया

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर तहसीलदार गौरव पांडे के नेतृत्व में  ग्राम बेलखेड़ा के भ्रमण पर गई टीम ने कोरोना के संक्रमण से बचने ग्रामीणों को घर पर ही रहने और कोरोना के बेसिक नियमों का पालन करने की समझाइश दी इस दौरान टीम में मौजूद डॉ राकेश खरे, डॉ अंकित जैन और डॉ शुभम अवस्थी ने लोगों के स्वास्थ्य की जॉच की तथा होम आइसोलेशन रह रहे कोरोना संक्रमित व्यक्तियों से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली पल्स ऑक्सीमीटर से कुछ लोगों के खून में ऑक्सीजन के स्तर की जांच भी की गई ग्राम बेलखेड़ा में नगर परिषद के अमले द्वारा सेनिटाइजेशन भी किया गया

एसडीएम शहपुरा के मुताबिक जनपद पंचायत सीईओ प्रभाष घनघोरिया के नेतृत्व में  दूसरी टीम ने ग्राम सहजपुर का पैदल भ्रमण कर लोगों को मास्क लगाने, दो गज की दूरी बनाये रखने तथा अनावश्यक घर से बाहर निकलने की समझाइश दी इस टीम में डॉ सी के अतरौलिया भी शामिल थे ग्राम पंचायत के अमले तथा आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं के साथ भ्रमण के दौरान इस टीमने सहजपुर में ही एक निजी क्लीनिक को ईलाज कराने आये लोगों के बीच फिजिकल डिस्टेंसिंग नहीं पाये पर सील कर दिया गया एसडीएम ने बताया कि डॉ राकेश सोनी द्वारा संचालित की जा रही थी इस क्लीनिक पर मरीजों के बीच फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाये रखने कोई व्यवस्था नहीं की गई थी कार्यवाही के दौरान डॉ सोनी द्वारा रजिस्ट्रेशन नम्बर डिग्री आदि दस्तावेज भी नहीं प्रस्तुत किये जा सके। एसडीएम शहपुरा ने बताया कि सहजपुर में ही नियमों का उल्लंघन करने पर एमपी ऑनलाईन कियोस्क को भी आज की कार्यवाही के दौरान  सील किया गया है उन्होंने बताया कि शहपुरा तहसील के ग्राम सहजपुर और बेलखेड़ा को कोरोना संक्रमण के लिहाज से हॉट स्पॉट माना गया है एसडीएम के मुताबिक कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन के मामलों में भेडाघाट चौराहे पर  दस हजार रुपये का जुर्माना भी तहसीलदार द्वारा वसूला गया है

क्रमांक/1672/मई-16/ मनोज

 

कोरोना-अपडेट

पॉजीटिव केसेस की तुलना में रिकवरी बढ़कर 84.19 प्रतिशत - मुख्यमंत्री श्री चौहान

45 जिलों में स्वीकृत 45 ऑक्सीजन प्लांट 

जबलपुर, 02 मई 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव केसेस की तुलना में रिकवरी रेट में लगातार वृद्धि हो रही है। रिकवरी दर 23 अप्रैल को 80.41 प्रतिशत थी, जो बढ़कर आज 2 मई को 84.19 प्रतिशत हो गई है। रिकवरी दर 29 अप्रैल को 82.28 प्रतिशत, 30 अप्रैल को 82.88 प्रतिशत और एक मई को बढ़कर 83.63 प्रतिशत पहुँची। एक्टिव केसेस की संख्या के हिसाब से मध्यप्रदेश देश में 7 वें नंबर पर था, जो अब 14 वें नंबर पर बेहतर स्थिति में आ गया है। प्रदेश के 26 जिलों में नए पॉजिटिव केसेस की तुलना रिकवरी का प्रतिशत अधिक रहा है।

83.4 प्रतिशत मरीज होम आइसोलेशन मे हुए ठीक

प्रदेश में एक दिन में स्वस्थ हुए मरीजों में से 83.4 प्रतिशत होम आइसोलेशन के मरीज थे और 3.9 प्रतिशत मरीज कोविड केयर सेन्टर में उपचाररत थे। इस प्रकार 87.3 प्रतिशत मरीज अस्पताल जाए बिना होम आइसोलेशन और कोविड केयर सेंटर में ही स्वस्थ्य हो गए। शेष 12.7 प्रतिशत अस्पतालों से ठीक होकर घर वापस गए हैं। प्रदेश में कुल 68 हजार 156 मरीज होम आइसोलेशन में है। इनमें से 97 प्रतिशत मरीजों से कम से कम एक बार सम्पर्क किया गया है। होम आइसोलेशन के 99 प्रतिशत मरीजों को मेडिकल किट और हेल्थ ब्रोशर की होम डिलेवरी की जा रही है।

52 जिलों में 251 कोविड केयर सेंटर्स कार्यरत

प्रदेश के 52 जिलों मे 251 कोविड केयर सेंटर्स प्रारंभ किये जा चुके हैं, जिनमें मंद लक्षणों वाले रोगियों को रखा जा रहा है। इनमें वर्तमान में कुल 16 हजार 636 बेड्स की व्यवस्था की गई है। इनमें से 1180 ऑक्सीजन बेड्स स्थापित किये गए हैं। सेंटर्स में बेड्स की संख्या में निरंतर इजाफा किया जा रहा है।

22 हजार से अधिक क्वारेन्टाईन सेंटर्स

ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक कुल 22 हजार 10 संस्थागत क्वारेन्टाईन सेंटर्स बनाये जा चुके हैं। इनमें 2 लाख 63 हजार 715 बेडस स्थापित किये गए हैं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित सभी सेंटर्स में रहने वाले मरीजों को मेडिकल किट और हेल्थ ब्रोशर प्रदाय किये जा रहे हैं।

अस्पताल और बिस्तर

प्रदेश में कुल 845 कोविड अस्पताल संचालित हैं। एक अप्रैल तक इनमें कुल 20 हजार 159 बेड्स उपलब्ध थे, जिन्हें बढ़ाकर 60 हजार से अधिक किया गया है। प्रतिदिन एक हजार से अधिक बेड्स बढ़ाए जा रहे हैं। एक माह में 40 हजार से अधिक बेड्स बढ़ाए गए हैं। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों के बेड्स को ऑक्सीजन बेड्स में परिवर्तित करने के लिए पाइप लाइन डालने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। जिला अस्पतालों के 2 हजार 302 बिस्तरों में से अब तक 1476 बिस्तरों के लिए ऑक्सीजन पाइप लाइन डाली जा चुकी है। प्रदेश के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के 4643 बिस्तरों में से अब तक 557 बिस्तरों के लिए ऑक्सीजन पाइप लाइन डालने का कार्य पूर्ण हो चुका है।

ऑक्सीजन की उपलब्धता

प्रदेश को केन्द्र सरकार से 24 अप्रैल से अभी तक 649 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की स्वीकृति मिली है। बाहरी स्त्रोतों से कुल 474.8 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त होने की संभावना है। इसके अलावा बाहरी स्त्रोतों से 455.2 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई है। ऑक्सीजन के त्वरित परिवहन के लिए झारखंड एवं गुजरात से ऑक्सीजन टेंकर एयरलिफ्ट कर इंदौर, भोपाल एवं ग्वालियर लाए जा रहे हैं। केन्द्र सरकार से बोकारो एवं भोपाल के मध्य वायुसेना की सामरिक उड़ान सहित जामनगर से भोपाल-इंदौर की उड़ान के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। इसके अलावा रेल्वे के माध्यम से राउरकेला से जबलपुर तक प्रति रैक 6 टेंकर्स के परिवहन की सुविधा के साथ 2 रेलवे रेक्स उपलब्ध कराये जाने के लिए रेल मंत्रालय से अनुरोध किया गया।

ऑक्सीजन उत्पादक कंपनी एयर लिक्विड, पानीपत से मध्यप्रदेश का ऑक्सीजन आवंटन 6 मीट्रिक टन प्रतिदिन से बढ़ाकर 20 मीट्रिक टन प्रतिदिन निर्धारित करने एवं आईनॉक्स, बोकारो से प्रतिदिन का आवंटन 100 से 133 मीट्रिक टन करने अनुरोध भी राज्य शासन द्वारा भारत सरकार से किया गया है। ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए राज्य सरकार द्वारा 2000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगाये जा चुके हें। इसके अलावा 10 लीटर प्रति मिनिट की क्षमता वाले 5000 कंसंट्रेटर केन्द्र से प्रदाय करने का अनुरोध किया गया है।

45 जिलों में स्वीकृत 45 ऑक्सीजन प्लांट

राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के 37 जिलों के लिए स्वयं के बजट से जिला अस्पतालों में पीएसए तकनीक से तैयार होने वाले नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। प्रथम चरण में 13 जिलों में 16 मई तक प्लांट शुरू हो जायेंगे। द्वितीय चरण में 9 जिलों में 23 मई तक एवं तृतीय चरण में शेष 15 जिलों में 20 जुलाई तक ऑक्सीजन प्लांट प्रारंभ करने का लक्ष्य है। भारत सरकार के सहयोग से 8 जिलों में ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 7 प्लांट ने कार्य करना प्रारंभ कर दिया है।

क्रमांक/1673/मई-17/मनोज

 

वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कमरदर्द में योग की उपयोगिता

जबलपुर, 02 मई, 2021

शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय ग्वारीघाट के प्रधानाचार्य डॉ. एल.एल. अहिरवाल के मार्गदर्शन एवं स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग के शिक्षक डॉ. रामकुमार अग्रवाल एवं डॉ. रवि नारायण प्रजापति के द्वारा कोरोना महामारी के दौरान कमरदर्द से बचाव हेतु सुझाव दिया गया है कि आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में कमरदर्द एक आम समस्या बनकर सामने आ रही है। इसमें कई कारणों का समावेश होता है जैसे शरीर में कैल्शियम की कमी (ऑस्टियो पोराइसिस) लम्बर रीजन की रीढ़ की हड्डी में घिसाव या अन्य कारण, रीढ़ की हड्डी के बीच में रहने वाली गद्दीनुमा आकृति का खिसक जाना (बलजिग आफ डिस्क), गठियावात, बैठने की स्थिति सही नहीं होना, वृक्क विकार, रीढ़ की हड्डी में संक्रमण का होना, लंबे समय का बुखार, नींद न आना, मांसपेशियों में दर्द, गृधसी (सियाटिका), मोटापा, स्त्रियोंमें गर्भावस्था तथा श्वेत प्रदर आदि कारणों से कमर दर्द की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

निदान परिवर्जन- अधिक वजन की वस्तु न उठायें, सीधे बैठे, जूते चप्पल एक सपाट तथा मुलायम हो, नमक का सेवन कम करें तथा प्रतिदिन योग करें।

योग चिकित्सा उपचार- खड़े होकर करने वाले- अर्धकटि चक्रासन। बैठकर करने वाले- मार्जरी आसन, वज्रासन, पर्वतासन, उष्ट्रासन। पेट की तरफ से लेटकर- भुजंगासन, मकरासन, शलभासन, धनुरासन। पीठ के तरफ लेटकर- नौकासन, सेतुबंधासन, मर्कटासन, शवासन। प्राणायाम- उज्जायी प्राणायाम। ध्यान- ऊंकार उच्चारण।

कमर दर्द में ध्यान रखने योग्य बाते यह है कि आप लोग ऐसे आसन न करें जिसमें आगे की ओर झुकना पड़ता है। विस्तार न ज्यादा मुलायम और न ज्यादा कठोर हो, तकिये का प्रयोग न करें।

क्रमांक/1674/मई-18/मनोज

 

मास्क न लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के लिए 8 अस्थायी जेल बनी

कलेक्टर श्री शर्मा ने जारी किया आदेश

जबलपुर, 02 मई, 2021

जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कोरोना महामारी से बचाव हेतु मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से कारागार अधिनियम के तहत आगामी आदेश तक आठ अस्थायी जेल घोषित किया है।

कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा जारी आदेश के मुताबिक जबलपुर अनुविभाग में कम्युनिटी हॉल बरेला में बनाई गई अस्थाई जेल का प्रभारी मजिस्ट्रेट तहसीलदार बरेला को तथा उत्कृष्ट विद्यालय पनागर में बनी अस्थाई जेल का प्रभारी मजिस्ट्रेट तहसीलदार पनागर  को बनाया गया है।

इसी प्रकार पाटन अनुविभाग के सामुदायिक भवन पाटन में घोषित अस्थायी कारागार का प्रभारी मजिस्ट्रेट तहसीलदार पाटन को और सामुदायिक भवन कटंगी में बनी अस्थायी जेल का प्रभारी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार कटंगी को बनाया गया है। जबकि अनुविभाग शहपुरा के अंतर्गत कम्युनिटी हॉल शहपुरा को अस्थायी जेल घोषित कर इसका प्रभारी मजिस्ट्रेट तहसीलदार शहपुरा को बनाया गया है।

इसके अलावा अनुविभाग सिहोरा के तहत शासकीय पंडित विष्णुदत्त उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहोरा को अस्थाई जेल बनाया गया है और इसका प्रभारी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार सिहोरा को तथा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझौली को भी अस्थायी कारागार बनाया गया है, यहां के प्रभारी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार मझौली होंगे। जबकि अनुविभाग कुण्डम के तहत शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुण्डम को अस्थाई कारागार बनाया गया है, यहां का प्रभारी मजिस्ट्रेट तहसीलदार कुण्डम को बनाया गया है।

इन अस्थायी जेल में कोरोना महामारी से बचाव हेतु जारी गाईड लाइन का पालन नहीं करने वाले लोगों को रखा जायेगा। साथ ही ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 तथा दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 107, 116 एवं 151 के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया जायेगा।

क्रमांक/1675/मई-19/मनोज

 

रोको टोको अभियान-

3208 व्यक्तियों से वसूला गया 3.2 लाख रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 02 मई, 2021

रोको-टोको अभियान के तहत बीते चौबीस घण्टे के दौरान मास्क न पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने पर 3 हजार 208 व्यक्तियों से 3 लाख 26 हजार 550 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इनमें पुलिस द्वारा 2 हजार 720 व्यक्तियों से 2 लाख 83 हजार 750 रुपये, नगर निगम जबलपुर द्वारा 45 व्यक्तियों से 4 हजार 500 रुपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 40 व्यक्तियों से 3 हजार 500 रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 50 व्यक्तियों से 4 हजार 800 रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 60 व्यक्तियों से 5 हजार 200 रुपये, एसडीएम रांझी द्वारा 115 व्यक्तियों से 8 हजार 900 रुपये, एसडीएम पाटन द्वारा 30 व्यक्तियों से 2 हजार 500 रुपये, एसडीएम शहपुरा द्वारा 100 व्यक्तियों से 9 हजार रुपये, एसडीएम सिहोरा द्वारा 15 व्यक्तियों से 1 हजार 200 रुपये, एसडीएम कुंडम द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये, नगर पालिका पनागर द्वारा 3 व्यक्तियों से 300 रुपये, नगर पालिका सिहोरा द्वारा 3 व्यक्तियों 300 रुपये, नगर परिषद पाटन द्वारा 4 व्यक्तियों से 350 रुपये, नगर परिषद शहपुरा द्वारा 4 व्यक्तियों से 400 रुपये, नगर परिषद मझौली द्वारा 3 व्यक्तियों से 250 रुपये, नगर परिषद बरेला द्वारा 2 व्यक्तियों से 200 रुपये, नगर परिषद कटंगी द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये तथा नगर परिषद भेड़ाघाट द्वारा 4 व्यक्तियों से 400 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है । कोरोना प्रोटोकॉल और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर बीते चौबीस घण्टे के दौरान 15 दुकानों को सील भी किया गया है।

क्रमांक/1676/मई-20/जैन

 

होम आइसोलेशन का उल्लंघन करने पर एफआई आर दर्ज

जबलपुर, 02 मई, 2021

पाटन तहसील अंतर्गत ग्राम बम्होरी में कोविड पॉजिटिव व्यक्ति देवेंद्र दीक्षित के विरुद्ध होम आइसोलेशन के नियमों का उल्लंघन करने तथा आशा कार्यकर्ता के साथ अभद्रता से बातचीत करने पर  एफआईआर दर्ज कराई गई है ।

         होम आइसोलेशन के नियमों का उल्लंघन करने और आशा कार्यकर्त्ता से अभद्रतापूर्ण तरीके से बातचीत करने की शिकायत स्थानीय प्रशासन को प्राप्त हुई थी । शिकायत मिलते ही तहसीलदार प्रमोद चतुर्वेदी के निर्देश पर नायब तहसीलदार सुरभि जैन के नेतृत्व में गई राजस्व विभाग एवं पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा दोषी कोरोना संक्रमित देवेंद्र दीक्षित निवासी बम्होरी के विरुद्ध पाटन थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई और उसे सख्ती से समझाइश देकर आइसोलेट किया गया । इस अवसर पर टीम ने सभी ग्राम वासियों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने तथा कोरोना संक्रमण को रोकने में प्रशासन का सहयोग कर गांव को सुरक्षित रखने की अपील भी की गई ।

क्रमांक/1677/मई-21/जैन

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान 17 हजार श्रमिकों के खाते में करेंगे 379 करोड़ रूपये अंतरित संबल योजना के हितग्राही होंगे लाभान्वित

 जबलपुर, 02 मई, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 4 मई को जन-कल्याण संबल योजना में लगभग 17 हजार असंगठित श्रमिक परिवारों के बैंक खाते में 379 करोड़ रूपये सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित करेंगे। सहायता राशि वितरण के इस वर्चुअल कार्यक्रम में श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

संबल योजना प्रदेश के श्रमिक परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के साथ परिवारों को आधार प्रदान करने वाली योजना है। इस योजना के अन्तर्गत श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों की दुर्घटना मृत्यु पर 4 लाख रूपये की राशि उनके आश्रितों को प्रदान की जाती है। इसी तरह सामान्य मृत्यु तथा स्थायी अपंगता पर श्रमिक परिवारों को दो-दो लाख रूपये की अनुग्रह राशि मुख्यमंत्री जन-कल्याण संबल योजना में दी जाती है। योजना में आंशिक स्थायी अपंगता पर एक लाख रूपये उपलब्ध कराने और अन्त्येष्ठि सहायता के रूप में 5 हजार रूपये दिये जाने का प्रावधान भी हैं।

मुख्यमंत्री जन-कल्याण संबल योजना असंगठित क्षेत्र के गरीब श्रमिक परिवारों के लिए संबल प्रदान करने का कार्य कर रही है। योजना प्रारंभ होने से अब तक प्रदेश के 2 लाख 28 हजार हितग्राहियों को 1907 करोड़ रूपये से अधिक की राशि वितरित की जा चुकी है। पिछले वित्तीय वर्ष में कोरोना महामारी जैसी विषम परिस्थितियों में भी 72 हजार से अधिक हितग्राहियों के बैंक खाते में 582 करोड़ रूपये हितलाभ वितरित किये गये थे।

मुख्यमंत्री जन-कल्याण संबल योजना 2018 में शुरू की गई थी। इसमें असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के जरूरतमंद परिवारों को बच्चे के जन्म के पहले से लेकर पूरे जीवनकाल में मदद दी जाती है। इसमें हाथ ठेला चलाने वाले लोगों से लेकर कबाड़ इकट्ठा करने वाले गरीबों, घरों में काम करने वालों, पत्थर तोड़ने वालों को मदद मिलती है। प्रदेश के ऐसे लाखों गरीब परिवारों के लिये संबल योजना सहारा बनी है।

क्रमांक/1678/मई-22/मनोज

 

अभी तक एक लाख 52 हजार 301 कोरोना मरीजों तक पहुँची मेडिकल किट

जबलपुर, 02 मई, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार होम आइसोलेट कोरोना मरीजों को मेडिकल किटों का वितरण लगातार जारी है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि अभी तक 52 जिलों में एक लाख 52 हजार 301 मेडिकल किट वितरित की जा चुकी हैं।

मंत्री श्री सिंह  ने बताया  है कि  18 अप्रैल से एक मई के मध्य नगरीय क्षेत्रों में फ़ीवर क्लीनिक व होम डिलीवरी के माध्यम से एक लाख 52  हजार 301 मेडिकल किट कोविड मरीज़ों को उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने  जानकारी दी है कि  18 अप्रैल को 12 हजार 583, 19 अप्रैल को 16 हजार 914, 20 अप्रैल को 11 हजार 465, 21 अप्रैल को 10 हजार 327, 22 अप्रैल को 11 हजार 76,  23 अप्रैल को 11 हजार 17,  24 अप्रैल को 10 हजार 658, 25 अप्रैल को 9 हजार 497, 26 अप्रैल को 9 हजार 360, 27 अप्रैल को 9 हजार 705 , 28 अप्रैल को 11 हजार 141, 29 अप्रैल को 9 हजार 347, 30 अप्रैल को 8 हजार 958 और एक मई को 10 हजार 253 कोविड मरीजों को मेडिकल किट वितरित की गई हैं।   

क्रमांक/1679/मई-23/मनोज


मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन के लिये मिलेगी विशेष वित्तीय सहायता

जबलपुर, 02 मई, 2021

राज्य शासन ने प्रदेश में मेडिकल ऑक्सीजन की क्षमता वृद्धि के लिये प्रोत्साहन हेतु इकाईयों को विशेष वित्तीय सहायता देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन के प्रमुख सचिव श्री संजय कुमार शुक्ल ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के सचिव, मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक तथा सभी कलेक्टरों को सूचित किया है।

प्रमुख सचिव श्री शुक्ल ने बताया कि प्रदेश में पात्र इकाई जिनकी उत्पादन क्षमता न्यूनतम 10 क्यूबिक मीटर प्रति घंटा ऑक्सीजन उत्पादन की होगी, को यंत्र एवं संयंत्र तथा भवन (भूमि एवं रिहायशी इलाकों को छोड़कर) में किये गये पूंजी निवेश पर 50 प्रतिशत की स्थिर दर से मूल निवेश प्रोत्साहन सहायता देय होगी। उक्त सहायता की अधिकतम सीमा 75 करोड़ रूपये होगी। पात्र इकाईयों को प्रचलित विद्युत टेरिफ पर एक रूपये प्रति यूनिट की छूट दी जायेगी। उक्त छूट एमपीईआरसी द्वारा दी जा रही छूट, यदि कोई हो, के अतिरिक्त एक रूपये प्रति यूनिट होगी। इसकी प्रतिपूर्ति एमएसएमई या एमपीआईडीसी द्वारा पात्र इकाईयों को की जायेगी। इस सुविधा का लाभ वाणिज्यिक उत्पादन प्रारंभ दिनांक से 3 वर्ष की अवधि के लिये प्राप्त हो सकेगा।

प्रमुख सचिव श्री शुक्ल ने सभी कलेक्टरों से कहा है कि प्रदेश में मेडिकल ऑक्सीजन की उत्पादकता बढ़ाने के लिये अपने जिले में स्थित ऑक्सीजन उत्पादक इकाईयों, ऑक्सीजन उपकरण निर्माता इकाईयों, बड़े निजी अस्पतालों एवं इच्छुक उद्यमियों को मेडिकल ऑक्सीजन की उत्पादक इकाईयाँ स्थापित करने के लिये प्रेरित करें।

क्रमांक/1680/मई-24/मनोज

माढ़ोताल स्थित डी-मार्ट कोविड केयर सेंटर के संचालन व प्रबंधन पर
सांसद श्री सिंह के निवास पर हुई सकारात्मक बैठक

जबलपुर 02 मई, 2021

कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि और जनसहयोग से माढ़ोताल क्षेत्र में 400 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर तैयार किया जा रहा है। उक्त सेंटर के संपूर्ण व्यवस्थाओं को लेकर आज सांसद श्री राकेश सिंह के निवास पर जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, अस्पताल संचालकों व शहर के बड़े दानदाताओं की बैठक संपन्न हुई। जिसमें कोविड केयर सेंटर के संचालन व प्रबंधन पर आवश्यक चर्चा की गई।

उल्लेखनीय है कि यह कोविड केयर सेंटर जनसहभागिता का अद्वितीय उदाहरण है जो संकट काल में जबलपुर की जनता की संवेदनशीलता को दर्शाता है और सामूहिक प्रयास से इसके प्रबंधन की जिम्मेदारी निभाने की प्रतिबद्धता परिलक्षित होती है।

बैठक में सांसद श्री राकेश सिंह ने आव्हान किया कि कोविड सेंटर निर्माण व संचालन के लिए सभी वर्ग के लोगों से सहयोग की आवश्यकता है। क्योंकि यह पीडि़त मानवता की सेवा है और इस तरह के सहयोग से जनता ने यह बता दिया है कि जबलपुर हर कठिनाई का सामना करने सदैव तत्पर है। पिछले दिनों उन्होंने इसके संचालन के लिए समाजसेवियों से सहयोग का आव्हान किया था जिसके परिणामस्वरूप 60 लाख रुपये एकत्र हुए थे। उन्होंने आज की बैठक में भी आव्हान किया है कि माढ़ोताल क्षेत्र में स्थित डी-मार्ट में कोविड केयर सेंटर के प्रबंधन व संचालन के लिए बिना किसी झिझक के लोग आगे आयें और जिला रेडक्रास सोसायटी में सहयोग कर पीडि़त मानवता की सेवा में सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि जो काम करता है उसकी तारीफ भी होती है और आलोचना भी लेकिन जनसहयोग व पीडि़त मानवता के लिए सहयोग करने वालों की तारीफ ही होती है। उन्होंने कहा कि इस कोविड काल में अस्पतालों के संबंध में जो निगेटिविटी चल रही है व सकारात्मक पहल से समाप्त हो जाती है। सांसद श्री सिंह ने इस बात पर भी जोर दिया कि कोई मरीज को इमरजेंसी में शिफ्ट करने की स्थिति अगर बनती है तो अस्पताल संचालक अपने-अपने अस्पतालों में बिस्तर की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान विधायक  श्री सुशील इंदु तिवारी,ने कहा कि कोविड केयर सेंटर हेतु जो जनसहयोग मिल रहा है वह तय करता है कि कोरोना से हम जरूर जीतेंगे क्योंकि यदि इस तरह की लड़ाई समाज एक होकर ही जीतना संभव है।

विधायक अशोक रोहाणी ने कहा कि जबलपुर की यह परम्परा रही है कि हम सभी विप्पत्तियों से मिलकर लड़े है और जीते हैं सभी के सहयोग से महसूस हो रहा है कि कोरोना से भी हम मिलकर लड़ेंगें और जीतेंगे।

बैठक के दौरान श्री सरबजीत मोखा व श्री राजेश धीरावाणी ने 11-11 लाख रुपये का चेक कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा को प्रदान किये वहीं लाइफ मेडिसिटी के संचालक ने 11 लाख रुपया तथा मार्बल सिटी के संचालक ने 3 लाख रुपये देने को कहा।

बैठक में कोविड केयर सेंटर में फाइनेंशियल सपोर्ट, मानव संसाधन, प्रबंधन, दवाईयां व आवश्यक उपचार पर चर्चा हुई। उल्लेखनीय है कि इस सेंटर में कोविड के कम लक्षण वाले व एसिम्टोमेटिक कोविड मरीजों का इलाज किया जाएगा जिसमें प्राइवेट कॉलेज व हास्पिटल के पैरामेडिकल नर्सिंग स्टॉफ के साथ चिकित्सक भी अपना योगदान देंगे। बैठक में कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा, अस्पताल संचालक और शहर के बड़े दानदाता उपस्थित थे।

क्रमांक/1681/मई-25/उइके