NEWS -01-05-2021

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन समाचार

 जबलपुर में कोविड केयर सेंटर हेतु तत्परता से आगे बढे हाथ

सांसद निवास पर कोविड केयर सेंटर बनाने में बड़े दानदाता आए सामने कुछ ही समय में 60 लाख रुपये एकत्रित

जबलपुर 01 मई, 2021

कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिये  जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि और जन सहयोग से माढोताल क्षेत्र में 400 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर तैयार किया जा रहा है। जिसमें कोविड के कम लक्षण वाले तथा एसिमटोमेटिक कोविड मरीजों का इलाज किया जाएगा।इसमें प्राइवेट कॉलेज व हॉस्पिटल के पैरामेडिकल, नर्सिंग स्टाफ के साथ वहां के चिकित्सक भी अपना योगदान देंगे। कोविड केयर सेंटर हेतु सांसद निवास पर प्रभारी मंत्री श्री अरविंद भदोरिया एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं इंदु तिवारी की उपस्थिति में  60 लाख रु की राशि एकत्र हुए।

श्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि आपसी सहयोग का यह कोविड केयर सेंटर एक अद्वितीय उदाहरण है जो जबलपुर की जनता की संवेदनशीलता को दर्शाता है और सामुहिक प्रयासों से ही जल्द सफलता हासिल होती हैं।प्रभारी मंत्री ने जबलपुर का इस सराहनीय कदम हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया है।

सांसद श्री राकेश सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि एवं जनसहयोग से यह कोविड केयर सेंटर चले ऐसी मंशा लेकर मैंने सभी से सहयोग का आग्रह किया और सुखद परिणाम हासिल हुए जिसमें कुछ ही समय में 60 लाख रुपए की राशि एकत्र हो गयी। श्री सिंह ने कहा कि कोविड केयर सेंटर के निर्माण एवं संचालन हेतु सभी वर्ग के लोगों को सहयोग की आवश्यकता है क्योंकि यही पीड़ित मानवता की सेवा है और इस तरह के सहयोग से जनता ने यह बता दिया कि जबलपुर हर कठिनाई का सामना करने सदैव तत्पर है।सांसद श्री राकेश सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि राजनैतिक विचारधारा से उपर उठकर सभी के सहयोग की इसमें आवश्यकता है।

आपदा प्रबंधन की बैठक में आज सांसद श्री राकेश सिंह ने आह्वान किया है कि कोविड केयर सेंटर हेतु सभी को राजनैतिक मतभिन्नता से ऊपर उठकर इसमें सहयोग करना चाहिए।

इस कोविड केयर सेंटर में सहयोग देने वालों के नाम इस प्रकार है जिसमें श्री सौरभ बड़ेरिया, श्री सरबजीत मोखा,जबलपुर केमिस्ट एसोसिएशन व डॉ राजेश धीरवाणी   ने 11-11 लाख  रुपये तथा  श्री अनिल नंदवानी 11 लाख रूपये का एवं श्री अनिल केवलानी ने 05 लाख रुपये का चेक कोविड केयर सेंटर बनाने के लिये कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा को प्रदान किए।इस तरह कुल 60लाख रुपए की राशि एकत्रित हो गयी है।

क्रमांक/1656/अप्रैल-356/उइके


वालेंटियर कर रहे है लोगो को जागरूक

जबलपुर, 01 मई 2021

.प्र. जन अभियान परिषद विकासखंड पनागर के पंजीकृत "मैं कोरोना वालेंटियर अभियान" के स्वयं सेवक अमर रजक, श्याम रजक विक्की ने शासन की मदद से गांव में जनजागरूकता कार्य के तहत घरों में, सड़को पर तथा गलियों में सेनिटाइजर का छिड़काव करने के साथ सभी को दो गज दूरी का संदेश, मास्क लगाने   दिन में बार बार साबुन से हाथ होने का अभियान चला रहे है

ग्रामो में जनजागरूकता संदेश, दीवार लेखन कार्य करने के साथ साथ सभी को रोको-टोको के माध्यम से मास्क लगाने के लिए प्रेरित कर रहे है वालेंटियर के द्वारा ग्राम मटामर में " मैं भी कोरोना वालेटियर " के रूप में समाज के प्रति अपनी जवाबदेही तय करते हुए .प्र. जन अभियान परिषद के माध्यम से वालेटियर अध्यक्ष ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मटामर के वालेंटियर ने अपने क्षेत्र में सभी लोगो को कोरोना का टीके लगवाने के लिए प्रेरित करने के साथ साथ उनको स्वास्थ्य केंद्र ले जा कर टीके भी लगवाये गये। जिससे लोगो मे टीके की महत्ता तथा कोरोना महामारी से बचाव के प्रति जागरूकता भी रही है इसी के साथ ग्राम छत्तरपुर के वालेंटियर नर्मदा प्रसाद दाहिया राजू बंसकार ने भी दीवार लेखन कार्य करते हुऐ लोगों को महामारी से बचाव एवं  जागरूकता का संदेश देते हुये रोको-टोको के माध्यम से मास्क लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं विकासखण्ड के अन्य ग्रामो में भी स्वैच्छिकता स्वप्रेरणा से वालेंटियर बनकर शासन के सहयोग से आसपास रहने वाले  वालेंटियर ने अपने अपने गांव में आम लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करते हुए उस से कैसे बचा जा सकता है इसका संदेश भी चौराहो पर स्थानीय किराना दुकान, राशन,दवा दुकानों, फल सब्जी के ठेलो पर गोल घेरा बनाकर उसका उपयोग करने के तरीकों को बताते हुये जानकारी दी  तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जनता कर्फ्यू अभियान को सफल एवं प्रभावी बनाने के लिए समाज का सहयोग प्राप्त कर रहे हैं।

कोरोना वालेंटियर केवल मानव सेवा ही नही जीव सेवा के लिए भी संवेदना के भाव से काम कर रहे है इसी कड़ी में सक्रिय ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति गोसलपुर द्वारा गांव में पक्षियों को पानी पीने के लिए सकोरे बांटने का काम भी कर रहे हैं। जबलपुर नगर में स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा जरूरत मंद तथा निर्धन व्यक्तियों को भोजन वितरण का कार्य भी किया जा रहा है।

क्रमांक/1657/मई-01/ उइके

 

समूह की महिलाओं ने ठाना है, खुद बचना काफी नहीं, दूसरों को भी बचाना है

जबलपुर, 01 मई 2021

वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर से शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना बीमारी का व्यापक असर देखने को मिल रहा है, ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना बीमारी की गंभीरता बीमारी से बचाव के तरीकों की जानकारी होना, कुछ ग्रामों में धार्मिक कुरीतियों से बीमार व्यक्ति का इलाज करना, टीकाकरण को लेकर अफवाहों के कारण ग्रामीण भी इस बीमारी से अधिक संक्रमित होते जा रहे हैं।

            .प्र.रा. ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला पंचायत जबलपुर की जिला परियोजना प्रबंधक सुश्री अंजुला झा द्वारा कोरोना महामारी को ग्रामीण स्तर पर फैलने से रोकने के लिये जिला स्तर विकासखण्ड स्तर के सभी मिशन कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये गये है।

            कोरोना महामारी को रोकने के लिये जिला स्तर से कोविड-19 व्यवहार परिवर्तन प्रशिक्षण अंतर्गत सभी विकासखण्ड मिशन कर्मियों, आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्व-सहायता समूह की ऑनलाइन वर्चुअल प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।

            प्रशिक्षण प्राप्त मिशन कर्मियों सीआरपी महिला सदस्यों द्वारा ग्रामों में समूह की महिलाओं अन्य ग्रामीणों को कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करते हुये, टोला बैठक घर-घर जाकर, कोरोना से बचाव के मुख्य पंच-सूत्र जानकारी दी जा रही है। जिसमें आपस में दो गज की दूरी, मास्क पहनना, बार-बार साबुन से हाथ धोना सेनेटाइजर का उपयोग करना, हेल्दी, प्रोटीन युक्त डाइट लेना किसी भी व्यक्ति को कोरोना के लक्षण होने पर अस्पताल भेजना या संबंधित ग्राम पंचायत में जानकारी देना है। इसके साथ ही स्व-सहायता समूह की महिलायें कोरोना की रोकथाम के लिये टीकाकरण की अनिवार्यता लाभ की जानकारी दे रही हैं, जिससे टीकाकरण के प्रति महिलायें जागरूक हो रही है। कोविड-19 व्यवहार परिवर्तन जागरूकता अभियान के कारण ग्रामीण महिलायें नियमों का पालन कर रही हैं। जिससे कोरोना महामारी को ग्रामीण स्तर पर रोकने में मदद मिल रही हैं। विकासखण्ड जबलपुर के ग्राम पडुआ अन्य ग्रामों में समूह महिलाओं द्वारा गरीब नि:शक्तजनों को फ्री मास्क अनाज वितरण भी किया हैं।

क्रमांक/1658/मई-02/ उइके

 

रोको टोको अभियान :-

2990 व्यक्तियों से वसूला गया 2.98 लाख रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 01 मई 2021

रोको-टोको अभियान के तहत बीते चौबीस घण्टे के दौरान मास्क पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने पर 2 हजार 990 व्यक्तियों से 2 लाख 98 हजार 250 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इनमें पुलिस द्वारा 2 हजार 650 व्यक्तियों से 2 लाख 68 हजार 450 रुपये, नगर निगम जबलपुर द्वारा 65 व्यक्तियों से 5 हजार रुपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 45 व्यक्तियों से 4 हजार रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 35 व्यक्तियों से 2 हजार 800 रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 31 व्यक्तियों से 2 हजार 500 रुपये, एसडीएम रांझी द्वारा 60 व्यक्तियों से 6 हजार 200 रुपये, एसडीएम पाटन द्वारा 25 व्यक्तियों से 2 हजार 100 रुपये, एसडीएम शहपुरा द्वारा 17 व्यक्तियों से 1 हजार 550 रुपये, एसडीएम सिहोरा द्वारा 20 व्यक्तियों से 2 हजार रुपये, एसडीएम कुंडम द्वारा 7 व्यक्तियों से 500 रुपये, नगर पालिका पनागर द्वारा 6 व्यक्तियों से 450 रुपये, नगर पालिका सिहोरा द्वारा 5 व्यक्तियों 500 रुपये, नगर परिषद पाटन द्वारा 4 व्यक्तियों से 400 रुपये, नगर परिषद शहपुरा द्वारा 3 व्यक्तियों से 300 रुपये, नगर परिषद मझौली द्वारा 4 व्यक्तियों से 400 रुपये, नगर परिषद बरेला द्वारा 3 व्यक्तियों से 300 रुपये, नगर परिषद कटंगी द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये तथा नगर परिषद भेड़ाघाट द्वारा 5 व्यक्तियों से 300 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है कोरोना प्रोटोकॉल और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर बीते चौबीस घण्टे के दौरान 5 दुकानों को सील भी किया गया है।

क्रमांक/1659/मई-03/ जैन

 

बरगी कोविड केयर सेंटर को दवाइयां प्रदान

जबलपुर, 01 मई 2021

जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अपील पर स्वयं सेवी संस्थाओं की ओर से कोरोना की रोकथाम के लिये सहायता देने का क्रम लगातार जारी है इसी सिलसिले में साक्षी सेवा फाउंडेशन द्वारा आज शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरगी स्थित कोविड केयर सेंटर को कोरोना मरीजों के उपचार में आवश्यक दवाइयां प्रदान की गई   नायब तहसीलदार बरगी सुषमा धुर्वे के अनुसार  संस्था द्वारा सहायता के तौर पर चिकित्सकीय उपकरण भी बरगी स्थित स्वास्थ्य केंद्र को उपलब्ध कराये गये हैं जिनका उपयोग कोरोना मरीजों के परीक्षण में किया जायेगा बरगी कोविड केयर सेंटर को दवाइयां एवं उपकरण प्रदान करते समय संस्था के अध्यक्ष सी पियूष दीक्षित, उपाध्यक्ष डॉ रोहित बुधराजा, कोषाध्यक्ष सी पंकज गुप्ता उपस्थित थे।

क्रमांक/1660/मई-04/जैन

एक लाख 42 हजार 48 कोरोना मरीजों तक पहुँची मेडिकल किट

जबलपुर, 01 मई 2021

            मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार होम आइसोलेट कोरोना मरीजों को मेडिकल किटों का वितरण लगातार जारी है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि अभी तक 52 जिलों में एक लाख 42 हजार 48 मेडिकल किट वितरित की जा चुकी हैं।।

            मंत्री श्री सिंह  ने बताया  है कि  18 अप्रैल से 30 अप्रैल के मध्य नगरीय क्षेत्रों में फ़ीवर क्लीनिक होम डिलीवरी के माध्यम से एक लाख 42  हजार 48 मेडिकल किट कोविड मरीज़ों को उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने  जानकारी दी है कि  18 अप्रैल को 12 हजार 583, 19 अप्रैल को 16 हजार 914, 20 अप्रैल को 11 हजार 465, 21 अप्रैल को 10 हजार 327, 22 अप्रैल को 11 हजार 76,  23 अप्रैल को 11 हजार 17,  24 अप्रैल को 10 हजार 658, 25 अप्रैल को 9 हजार 497, 26 अप्रैल को 9 हजार 360, 27 अप्रैल को 9 हजार 705 , 28 अप्रैल को 11 हजार 141,29 अप्रैल को 9 हजार 347 और 30 अप्रैल को 8 हजार 958 कोविड मरीजों को मेडिकल किट वितरित की गई हैं।

क्रमांक/1661/मई-05/मनोज

 हेलीकॉप्टर से 19 बॉक्स रेमडेसिविर इंजेक्शन पहुंचे

जबलपुर, 01 मई, 2021

जबलपुर के डुमना विमानतल पर आज दोपहर हेलीकॉप्टर से 19 बॉक्स में रेमडेसिविर के 912 इंजेक्शन पहुँचे। सभी बॉक्स क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ कार्यालय पहुंचा दिये गये हैं ।

क्रमांक/1662/मई-06/उइके

 विधिक सेवा प्राधिकरण ने है ठाना, हर गांव को कोरोना मुक्त है बनाना

जबलपुर, 01 मई, 2021

उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति एवं मुख्य संरक्षक मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायमूर्ति श्री मोहम्मद रफीक के कुशल मार्गदर्शन एवं न्यायमूर्ति श्री प्रकाश श्रीवास्तव प्रशासनिक न्यायाधिपति उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में वैश्विक महामारी के दौरान भी सामाजिक हित मे अथक प्रयास किए जा रहे हैं और मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने प्रत्येक ग्राम को कोरोना मुक्त बनाने का संकल्प लिया है।

इस उद्देश्य के लिये म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों को कोरोना की रोकथाम के उपाय को सम्मिलित करते हुए एक दस सूत्री दिशा-निर्देश जारी किये गये है। जिसमें हाथ धोने, मास्क आदि का उपयोग और हाट बाजार, शादी और मृत्यु उत्सव, प्रथागत समूह नृत्यों, ओझाओं, नीम-हकीम और तंबाकू से बचने के उपाय शामिल हैं। समय पर कोरोना की जांच, चिन्हित कोविड केन्द्रों, अस्पतालों में उपचार, टीकाकरण और नींबू जैसे खट्टे फलों का सेवन और प्रवासियों के आइसोलेशन की भी सलाह दी गई है।

विधिक सेवा प्राधिकरणों के सचिव सक्रिय रूप से पैरा लीगल वालेंटियर्स और पैनल अधिवक्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं, ताकि उन लोगों को गुणवत्तापूर्ण कानूनी सहायता प्राप्त हो सके, जिनका न्याय वितरण प्रणाली तक पहुंचना मुश्किल है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी द्वारा पैनल अधिवक्ताओं के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया। वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिंड ने वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकारों से अवगत कराते हुए और उनकी शिकायतों को दूर करने के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिंड, देवास, सीधी आदि सहित कई जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जेल के कैदियों के लिए ऑनलाइन सत्र आयोजित किया जिसमें कैदियों के बच्चों के साथ बातचीत शामिल थी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन, जबलपुर, सीहोर, झाबुआ, राजगढ़, सीधी द्वारा पीएलवी और पैनल अधिवक्ताओं के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल द्वारा चयनित पैरा लीगल वालेंटियर विद्या तिवारी ने अस्पतालों में रोगियों और उनके परिवार के सदस्यों को सहायता प्रदान की। तहसील थांदला जिला झाबुआ के पैरा लीगल वालेंटियर्स कोरोना की रोकथाम के साधनों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए आमजन के साथ व्यापक रूप से लगे हुए हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विदिशा ने एक कदम आगे बढाते हुए विवाद विहीन और आदर्श ग्राम योजना के तहत 1000 वर्गफुट पर ग्राम स्वराज चौपाल के निर्माण के लिए एक सराहनीय कार्य किया। जिला विदिशा में स्थित ग्राम छापखेडा में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पी.एल.वी., आंगनवाडी कार्यकर्ताओं और समाज के सहयोग से उपलब्ध संसाधनों एवं महिलाओं और बच्चों की विशेष भागीदारी के साथ मास्क वितरण एवं सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। यह उल्लेखनीय है कि इन प्रयासों के परिणामस्वरूप गांव छाप खेड़ा में आज तक एक भी ग्रामवासी कोरोना पॉजीटिव नहीं पाया गया हैं।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण होशंगाबाद के पीएलवी द्वारा ग्राम पंजरकला में टीकाकरण अभियान हेतु 100 से अधिक व्यक्तियों को सहायता प्रदान की, इसके साथ ही जिला विधिक सहायता अधिकारी नरसिंहपुर के पीएलवी ने ग्राम इमलिया में एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। यह उल्लेखनीय है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर के पीएलवी रामकुमार राठौर के विशेष प्रयास से ग्राम लामरगाह में 16 वर्ष की नाबालिक लड़की के विवाह को सफलतापूर्वक रोका गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भोपाल द्वारा ऑनलाईन माध्यम से बालगृहों के बच्चों तक पहुंचने का प्रयास किया गया, जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बच्चों के लिये एक ''योग से निरोग कार्यक्रम के अंतर्गत एक ऑनलाईन योग शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल द्वारा क्वारेंटाइन व्यक्तियों को कुशल योग प्रशिक्षकों के माध्यम से योग प्रशिक्षण प्रदान किया किया जा रहा है।

क्रमांक/1663/मई-07/ मनोज

फोटो-01, 02, 03, 04, 05

 विवाह कार्यक्रम में अब केवल 10 व्यक्तियों की ही अनुमति

जबलपुर, 01 मई, 2021

अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय अधारताल से एक मई के पूर्व जारी समस्त विवाह कार्यक्रम की अनुमतियों में जिनके यहां विवाह 30 अप्रैल के बाद होना है, उनमें अंकित अधिकतम 50 व्यक्तियों के स्थान पर अब केवल 10 व्यक्तियों के लिए ही अनुमति मान्य होगी।

यह निर्णय कोरोना वायरस के बढ़ते फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए लिया गया है। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधितों के विरूद्ध धारा 188 के तहत दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।

क्रमांक/1664/मई-08/मनोज

 15 मई तक शुष्क दिवस घोषित, मदिरा का क्रय-विक्रय प्रतिबंधित

जबलपुर, 01 मई, 2021

जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिले में देशी-विदेशी मदिरा के क्रय-विक्रय, संग्रहण एवं परिवहन को प्रतिबंधित करने के उद्देश्य से 15 मई तक संपूर्ण दिवसों को शुष्क दिवस घोषित किया है।

जिले की नगर निगम, छावनी सीमा और नगरीय क्षेत्र में स्थित समस्त देशी-विदेशी मदिरा की फुटकर विक्रय की दुकानों तथा मदिरा दुकानों से संलग्न समस्त अहातों सहित भांग व भांग घोटा दुकानों को अन्य मदिरा फुटकर बिक्री के केन्द्रों को बंद रखे जाने एवं मदिरा के क्रय-विक्रय, संग्रहण एवं परिवहन को प्रतिबंधित करने के उद्देश्य से 15 मई तक संपूर्ण दिवसों के लिए शुष्क दिवस घोषित किया गया है।

क्रमांक/1665/मई-09/मनोज

 आयुष विभाग की टीम मरीज़ों को दवाई पहुँचा रही हैं

जबलपुर, 01 मई, 2021

जिला आयुष अधिकारी डॉ सुरत्ना सिंह चौहान ने बताया कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशन में आयुष विभाग की टीम कोविड केयर सेन्टर, होम आइसोलेशन में एवं फीवर क्लिनिक पर मरीज़ों को दवाई पहुँचा रही हैं।

उन्होंने बताया कि फीवर क्लीनिक में आयुष की दवाओं का वितरण किया जा रहा है। अब तक 10 फीवर क्लिनिक्स में दवाओं का वितरण 1759 लोगों को किया जा चुका है। इसमें गुप्तेश्वर, पोलीपाथर, गोरखपुर, उखरी, बरेला शांति नगर, कजरवारा, तिलवारा और कोतवाली शामिल है। इनमें संदिग्ध मरीजों सहित जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है उन सभी को इन दवाओं का वितरण आयुष की टीम द्वारा किया जा रहा है।

क्रमांक/1666/मई-10/उइके


आज 400 रेमडेसिविर इंजेक्शनों का वितरण किया गया

जबलपुर, 01 मई 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर आज जिले के 64 अस्पतालों को 400 रेमडेसिविर इंजेक्शनों का वितरण किया गया। जिसका विवरण इस प्रकार है- आदित्य हॉस्पिटल को 10, आकांक्षा में 04 अनंत हॉस्पिटल को 12, आरोग्यम को निल, आशीष हॉस्पिटल को 9, बेस्ट सुपर हॉस्पिटल को 12, भंडारी हॉस्पिटल को 7, बाम्बे हॉस्पिटल को 15, बुधौलिया हॉस्पिटल को 8, सेंट्रल किडनी को 12, सिटी हॉस्पिटल को 30, दशमेश हॉस्पिटल को 04, दिशा को निल, गैलेक्सी हॉस्पिटल को 10, ग्लोबल हॉस्पिटल को 10, गोलछा हॉस्पिटल को निल, हरी ओम हॉस्पिल को 04, जबलपुर हॉस्पिटल को निल, जामदार हॉस्पिटल को 15, जीवन ज्योति को 4, जेके हॉस्पिटल को 7, जौहरी हॉस्पिटल को 08, कोठारी हॉस्पिटल को निल, लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल को 02, लाइफ मेडिसिटी को 18, लाइफ केयर को निल, महाकोशल को 10, मन्नूलाल हॉस्पिटल को 08, मार्बल सिटी हॉस्पिटल को 15, मेडिकेयर हॉस्पिटल को 06, मेडियो हॉस्पिटल को 04, मेट्रो हॉस्पिटल को निल, मिडास अधारताल को 06, मोहनलाल हॉस्पिटल को निल, महाकौशल हॉस्पिटल को निल, नेशनल हॉस्पिटल को 12, नव कोविड हेल्थ केयर को 03, न्यूलाइफ हॉस्पिटल को 05, ओव्हीएफ को निल, पांडे हॉस्पिटल को 10, पीजी मल्टीस्पेशलिटी को निल, राधाकृष्णा को निल, रावतपुरा को 03, रेवांता हॉस्पिटल को निल, संजीवनी अधारताल को 04, संस्कारधानी को 07, सप्तऋषि को निल, शैल्बी हॉस्पिटल को 15, शीतलछाया को 06, शिवसागर को 08, श्री नर्मदा को 08, शुभम हॉस्पिटल को 06, सिद्धि विनायक को निल, स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल को 04, स्टार हॉस्पिटल को 04, सुधा हॉस्पिटल को 04, सुखसागर मेडिकल को 20, सुविधा हॉस्पिटल को निल, स्वास्तिक हॉस्पिटल को 14, तकिराजा हॉस्पिटल को 05, रेलवे हॉस्पिटल को निल, मिलिट्री हॉस्पिटल को निल, ओएफके हॉस्पिटल को निल, ट्रू केयर हॉस्पिटल को 10 इंजेक्शन वितरण किया गया।

क्रमांक/1667/मई-11/उइके

 

केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री कुलस्ते

3 मई को अल्प प्रवास पर जबलपुर आयेंगे

जबलपुर, 01 मई, 2021

केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सोमवार 3 मई को नियमित विमान द्वारा दोपहर 12 बजे दिल्ली से जबलपुर आयेंगे। वे यहां से दोपहर 12.30 बजे सड़क मार्ग से मंडला के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री कुलस्ते शुक्रवार 7 मई को सड़क मार्ग द्वारा नरसिंहपुर से वापस जबलपुर आयेंगे। वे यहां थोड़ी देर रुकने के बाद शुक्रवार को शाम 6.30 बजे नियमित विमान सेवा द्वारा जबलपुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

क्रमांक/1668/मई-12/ मनोज