NEWS -12-05-2021

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

कलेक्टर ने अंर्तराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सिंग विधा से जुड़े सभी लोगों को दी बधाई

कोरोना के इस दौर में नर्सों ने अपने और अपने परिवार से ज्यादा

मरीजों की फिक्र की - कलेक्टर श्री शर्मा

जबलपुर, 12 मई, 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सिंग विधा से जुड़े जिले के सभी लोगों को शुभकामनाएं और बधाई देते हुये कहा है कि अस्पतालों में नर्सों के योगदान के बूते ही आज पूरे विश्व में चिकित्सकीय ढांचा खड़ा है श्री शर्मा ने कहा कि नर्सें केवल मरीजों की देखभाल करती हैं बल्कि उन्हें भावनात्मक सम्बल भी देती हैं

कलेक्टर ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में अपने और अपने परिवार से ज्यादा नर्सों ने मरीजों की फिक्र कर दिन-रात सेवा की है इसके कई उदाहरण जबलपुर जिले में भी सामने आये हैं कलेक्टर ने नर्सों के इस जज्बे और समर्पण को समाज के लिये अमूल्य निधि बताते हुये कहा कि आज अन्तरराष्ट्रीय नर्स दिवस है पर इनकी सेवा योगदान को इस एक दिन ही नहीं बल्कि हर दिन सम्मान देना होगा

श्री शर्मा ने कहा कि कोरोना की गम्भीर चुनौतियों के दौर में भी नर्सों ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को जिस हिम्मत और हौसले से आगे बढ़कर संभाला है वह प्रशंसनीय है । कोरोना मरीजों की जान बचाने के मामले में नर्सों का अतुलनीय योगदान है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में डॉक्टर्स के अलावा नर्सें ही है जिनसे मरीज बड़ी सहजता से अपना दुख-दर्द बांटता है और वे सिर्फ मरीज को जल्दी ठीक होने का दिलासा देती हैं, बल्कि उन्हें बीमारी से जीतने का हौसला भी देती हैं यही वजह है कि जबलपुर जिले में कोरोना की बीमारी से ठीक होने वाले हजारों लोगों ने नर्सों की सेवा भावना की ही तारीफ की है      

            कलेक्टर ने विश्वास जताया है कि नर्सों द्वारा समर्पण भाव से की जा रही मरीजों की सेवा और देखभाल के फलस्वरूप जबलपुर जिला जल्द ही कोरोना से मुक्त हो सकेगा

क्रमांक/1807/मई-151/जैन

 श्री खजांची ने 10 लीटर का ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान दिया

जबलपुर, 12 मई, 2021

कोरोना महामारी की इस आपदा में जबलपुर जिले की पनागर तहसील के श्री शरद खजांची द्वारा 10 लीटर का ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, जो कि फिलिप्स कंपनी का है, कोविड केअर सेंटर में भर्ती मरीजों के लिए दान किया। एक ऐसे समय में जब ऑक्सीजन की बहुत आवश्यकता है श्री खजांची द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान कर एक अनूठी मिसाल पेश की है। स्थानीय प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग ने श्री खजांची के इस प्रयास की सराहना कर उन्हें साधुवाद प्रदान किया।

क्रमांक/1808/मई-152/उइके

 रोको-टोको अभियान -

3256 व्यक्तियों से वसूला गया 3.24 लाख रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 12 मई, 2021

रोको-टोको अभियान के तहत बीते चौबीस घण्टे के दौरान मास्क पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने पर 3 हजार 256 व्यक्तियों से 3 लाख 24 हजार 700 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इनमें पुलिस द्वारा 2 हजार 992 व्यक्तियों से 3 लाख 200 रुपये, नगर निगम जबलपुर द्वारा 40 व्यक्तियों से 3 हजार 200 रुपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 20 व्यक्तियों से 2 हजार रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 15 व्यक्तियों से 1 हजार 500 रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 18 व्यक्तियों से 1 हजार 800 रुपये, एसडीएम रांझी द्वारा 30 व्यक्तियों से 2 हजार 800 रुपये, एसडीएम पाटन द्वारा 60 व्यक्तियों से 5 हजार 200 रुपये, एसडीएम शहपुरा द्वारा 15 व्यक्तियों से 1 हजार 500 रुपये, एसडीएम सिहोरा द्वारा 14 व्यक्तियों से 1 हजार 400 रुपये, एसडीएम कुंडम द्वारा 7 व्यक्तियों से 700 रुपये, नगर पालिका पनागर द्वारा 4 व्यक्तियों से 450 रुपये, नगर पालिका सिहोरा द्वारा 5 व्यक्तियों 500 रुपये, नगर परिषद पाटन द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये, नगर परिषद शहपुरा द्वारा 6 व्यक्तियों से 600 रुपये, नगर परिषद मझौली द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये, नगर परिषद बरेला द्वारा 3 व्यक्तियों से 300 रुपये, नगर परिषद कटंगी द्वारा 10 व्यक्तियों से 1 हजार रुपये तथा नगर परिषद भेड़ाघाट द्वारा 7 व्यक्तियों से 850 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर बीते चौबीस घण्टे के दौरान एक दुकान को सील भी किया गया है

क्रमांक/1809/मई-153/जैन

 मुख्यमंत्री श्री चौहान आज विभिन्न पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों के
खाते में पेंशन राशि अंतरित करेंगे

50 लाख से अधिक हितग्राहियों को मिलेंगे 301.25 करोड़ रूपये
वर्चुअल कार्यक्रम 13 मई को 

जबलपुर, 12 मई, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई को सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशन योजनाओं में 50 लाख 20 हजार 979 हितग्राहियों को 301 करोड़ 25 लाख रूपये की पेंशन राशि वितरित करेंगे। सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने बताया कि पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों को राशि का हस्तांतरण ई-पेमेंट के माध्यम से किया जाएगा।

मंत्री श्री पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान सिंगल क्लिक ई-पेमेंट के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा वृद्धावस्था पेंशन के 9 लाख 42 हजार 572 हितग्राहियों के खाते में 56 करोड़ 55 लाख रूपये, मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन के 13 लाख 14 हजार 532 हितग्राहियों को 78 करोड़ 87 लाख 19 हजार रूपये, सामाजिक सुरक्षा परित्यक्ता पेंशन के 34 हजार 675 हितग्राहियों को 2 करोड़ 8 लाख 5 हजार रूपये, सामाजिक सुरक्षा दिव्यांग पेंशन के 3 लाख 24 हजार 870 हितग्राहियों को 19 करोड़ 49 लाख 22 हजार रूपये, सामाजिक सुरक्षा शिक्षा प्रोत्साहन के 57 हजार 486 हितग्राहियों को 3 करोड़ 44 लाख 92 हजार रूपये, मुख्यमंत्री अविवाहिता पेंशन के 2 हजार 140 हितग्राहियों को 12 लाख 84 हजार रूपये और वृद्धाश्रम में निवासरत 246 वृद्धजनों को एक लाख 48 हजार रूपये की पेंशन राशि सिंगल क्लिक से उनके खातों में हस्तांतरित करेंगे।

क्रमांक/1810/मई-154/मनोज

 प्रदेश में तैयार होंगे देश के पहले म्यूकोरमाइकोसिस यूनिट

शुरूआत में जबलपुर और भोपाल मेडिकल कॉलेज में 10-10 बेड होंगे स्थापित 

जबलपुर, 12 मई, 2021

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने कोरोना महामारी में प्रमुखता से सामने आये पोस्ट कोविड कॉम्प्लीकेशन म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लेक फन्गस) बीमारी के संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ मंथन किया। मंत्री श्री सारंग द्वारा इस बीमारी की कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रदेश स्तर पर स्ट्रेटर्जी एवं प्लान तैयार किया जा रहा है।

ब्लेक फन्गस की रोकथाम के मुख्य बिन्दु

  1.  चिकित्सकों द्वारा कोविड मरीजों में स्टेरॉयड का युक्त संगत उपयोग।
  2.  मधुमेह ग्रसित कोविड मरीजों में स्टेरॉयड के उपयोग के बाद ब्लड शुगर लेवल की सघन मॉनिटरिंग।
  3.  म्यूकॉर के लक्षणों की प्राथमिक स्तर पर ही पहचान।
  4.  बीमारी के पता लगने पर विशेषज्ञ चिकित्सों के परामर्श अनुसार शीघ्र उपचार।
  5.  मरीजों को बीमारी के प्राथमिक संकेतों की पहचान करने के लिये मरीजों को शिक्षित करना।
  6.  प्रदेश स्तर पर चिकित्सकों को बीमारी के ज्ञान एवं उपचार के लिये सक्षम करना।

मंत्री श्री सारंग द्वारा इसके लिये विशेष रूप से अमेरिका के संक्रमक बीमारी के विशेषज्ञ डॉ. मनोज जैन का चिकित्सकीय तकनीकी सहयोग भी प्राप्त किया जा रहा है। आज गाँधी मेडिकल कॉलेज में ब्लेक फन्गस बीमारी म्यूकोरमाइकोसिस के संबंध चिकित्सकीय ज्ञान, रोकथाम किये जाने के बिन्दु, उपचार की गाइडलाइन, मरीजों का लक्षणों अनुसार प्रबंधन तथा लोगों में बीमारी के संबंध में जागरूकता एवं तथ्यात्मक ज्ञान के संबंध में भोपाल और जबलपुर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ विभिन्न चिकित्सा आयामों पर विस्तृत चर्चा की गई।

अमेरिका के डॉ. जैन द्वारा प्रेजेन्टेशन के माध्यम से इस बीमारी के सूक्ष्म पहलूओं और तथ्यों का प्रस्तुतिकरण किया गया। साथ ही उपस्थित नाक-कान-गला विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, डायबिटॉलाजिस्ट, न्यूरो सर्जन एवं मेडिसिन विशेषज्ञों के साथ ऑनलाइन पेनल डिस्कशन किया गया।

प्रदेश स्तर पर कोविड ट्रीटमेन्ट प्रोटोकॉल मे स्टेरॉयड एवं एन्टीबायोटिक के रेशनल उपयोग तथा अनियंत्रित मधुमेह के मरीजों के उपचार के दौरान ब्लड शुगर लेवल की सघन मॉनिटरिंग तथा सेकेण्डरी/हॉस्पिटल एक्वायरड इन्फेक्शन को सीमित करने के संबंध में प्रोटोकॉल निर्धारित करने के लिये विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई।

देश में गाँधी मेडिकल कॉलेज भोपाल एवं जबलपुर मेडिकल कॉलेज में 10-10 बेड के म्यूकोरमाइकोसिस यूनिट स्थापित किये जा रहे हैं। इन यूनिटों में म्यूकोर के मरीजों का उपचार एवं ऑपरेशन जैसी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

  •  देश में पहली म्यूकोर यूनिट की स्थापना की पहल।
  •  म्यूकोर (ब्लेक फन्गस) के चिकित्सा आयामों पर हुआ मंथन।
  •  म्यूकोर बीमारी की रोकथाम हेतु किये जायेंगे चिकित्सकीय प्रयास।
  • वार्ड एवं ऑपरेशन थियेटर की होगी व्यवस्था

कोविड पॉजिटिव एवं नेगेटिव दोनों मरीजों में म्यूकोर इन्फेक्शन होने पर पृथक-पृथक ऑपरेशन थियेटर मरीजों के उपचार के लिये तैयार किये जायेंगे। इन यूनिटों का उद्देश्य है कि म्यूकोर के मरीजों को त्वरित इलाज एवं उपचार प्रदान किया जा सके।

म्यूकोर मरीजों की बढ़ती संख्या से आमजन में व्याप्त हो रही चिंता के लिये सरकार एवं चिकित्सक मिलकर उपयुक्त उपचार व्यवस्थाओं से उनका भरोसा मजबूत करने के लिये इस प्रयास के माध्यम से कार्यवाही कर रहे हैं।

इस गहन विचार-विमर्श में अपर मुख्य सचिव श्री मोहम्मद सुलेमान, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा श्री निशांत वरवड़े, संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत सहित विभिन्न विधाओं के चिकित्सकीय विशेषज्ञ एक साथ जुड़े।

क्रमांक/1811/मई-155/मनोज

 खुशबू मध्यप्रदेश मनोवैज्ञानिक परिषद की  अभिनव पहल

अवसाद ग्रस्त लोगों को निःशुल्क मनोवैज्ञानिक परामर्श

जबलपुर, 12 मई, 2021

मध्यप्रदेश मनोवैज्ञानिक परिषद के संस्थापक डॉ प्रशान्त मिश्र, परामर्श निदेशक आचार्य रजनीश जैन,सहायक निदेशक श्रीमती पायल चौरसिया के द्वारा कोरोना महामारी के कारण अवसाद ग्रस्त लोंगो के मन मे आशा व विश्वास का भाव जगाने के लिए फोन के द्वारा मनोवैज्ञानिक परामर्श सेवा की शुरुआत की गई है।

मनोवैज्ञानिक परिषद से जुड़े 50 से अधिक परामर्शदाता  इस कार्यक्रम से जुड़ गए हैं जो कि जबलपुर के अलावा मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आ रहे लगातार फोनों पर त्वरित गति से रिस्पांस करते हुए मनोवैज्ञानिक परामर्श दे रहे हैं।

क्रमांक/1811/मई-155/मनोज

आपकी सेवा भावना और हौसले को सलाम

इससे बड़ा कोई धर्म नहीं है
मुख्मयंत्री श्री चौहान ने अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर प्रदेश की नर्सों को किया संबोधित 

जबलपुर, 12 मई, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोविड जैसी विकट महामारी में आप अपनी जान की परवाह किए बिना दिन-रात मरीजों की सेवा सम्पर्ण एवं पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ कर रहे हैं। इससे बड़ा कोई धर्म नहीं है। मैं प्रदेश की 8 करोड़ जनता की ओर से आपकी सेवा भावना और हौसले को सलाम करता हूँ। इस संकट के समय में हमारा सबसे बड़ा संबल आप हैं। आप दूसरों की सेवा के साथ स्वयं का भी ध्यान रखें।

जबलपुर में कलेक्ट्रेट के एन.आई.सी. कक्ष में सी.एम.एच.. डॉ. रत्नेश कुररिया, आर.एम.. डॉ. संजय जैन, नर्स नीलिमा चौधरी, रश्मि पटेल, मारथा मसीह एवं रागिनी चौबे सहित कई नर्सों ने मुख्यमंत्री के अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर संबोधन को सुना।

            मुख्यमंत्री श्री चौहान आज अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं वेबकास्टिंग के माध्यम से प्रदेश के नर्सिंग स्टाफ को संबोधित कर रहे थे। वी.सी. में स्वास्थ्य आयुक्त श्री आकाश त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।

फ्लौरेन्स नाइटिंगेल 'लेडी विद द लैंप' को किया याद

            मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि फ्लौरेन्स नाइटिंगेल 'लेडी विद द लैंप' ने आज से 200 वर्ष पूर्व नर्सिंग की महान परंपरा को प्रारंभ किया। वे युद्ध के दौरान लालटेन लेकर एक-एक घायल सैनिक को ढूंढकर उनका इलाज करती थीं। उनके जन्मदिवस पर अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मनाया जाता है। आज हम सब उनको प्रणाम करते हैं।

प्रदेश की नर्सों के कार्य की सराहना की

            मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की नर्सों के कार्य की सराहना करते हुए कि आपका निरंतर जान हथेली पर रखकर मरीजों की सेवा का कार्य वंदनीय है। उन्होंने भोपाल की नर्स सरोज यादव, विदिशा की नर्स सुनीता तिवारी, आगर-मालवा की नर्स अर्चना राय, टीकमगढ़ की नर्स प्रफुल्लित पीटर, हमीदिया भोपाल की रजिया मंसूरी, इंदौर की नर्सिंग इंचार्ज डॉ. ज्योति शर्मा का उल्लेख करते हुए उनके कार्य की प्रशंसा की। मुरैना की 15 नर्सों का भी उल्लेख किया, जिन्होंने अपनी छुट्टियाँ रद्द कर दीं। एक ने तो अपनी शादी भी आगे बढ़ा दी। इंदौर की नर्सें गाना गाकर मरीजों का हौसला बढ़ा रही हैं।

वैक्सीन का एक भी डोज़ बेकार न जाए

            मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। प्रदेश के लिए 5 करोड़ 29 लाख वैक्सीन के डोजेज का ऑर्डर दिया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि वैक्सीन का एक भी डोज़ बेकार न हो।

क्रमांक/1813/मई-157/मनोज

 विधायक श्री सक्सेना ने ली उत्तर विधानसभा क्षेत्र की आपदा प्रबंधन समिति की बैठक

ड्राइव-इन-वैक्सीनेशन का दिया सुझाव

जबलपुर, 12 मई, 2021

जबलपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री विनय सक्सेना ने आज दोपहर कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में अपने विधानसभा क्षेत्र की आपदा प्रबंधन समिति की बैठक लेकर कोरोना नियंत्रण के लिये किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। श्री सक्सेना ने बैठक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा नगर निगम के अमले द्वारा किये जा रहे डोर-टू-डोर सर्वे के दौरान होम आइसोलेशन में रह रहे पॉजिटिव मरीजों से संपर्क कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने तथा बीमार एवं कोरोना संदिग्ध पाये गये व्यक्तियों को दवाओं की किट अनिवार्य रूप से वितरित करने के निर्देश दिये है।

विधायक श्री सक्सेना ने बैठक में कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिये उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अलगअलग स्थानों पर सामुदायिक भवन, स्कूल अथवा शासकीय भवनों में छोटे-छोटे कोविड केयर सेंटर बनाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि इससे कोरोना पॉजिटिव पाये गये मरीज अपनी सुविधा अनुसार नजदीकी सेंटर के आइसोलेट हो सकेंगे और उनका परिवार सुरक्षित रहेगा।

विधायक ने बैठक में कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति का ब्यौरा भी लिया तथा वैक्सीनेशन कार्य को गति देने ड्राइव-इन-वैक्सीनेशन प्रारंभ करने का सुझाव दिया। उन्होंने इस पर अमल करने के लिये जरूरी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने की बात कही। श्री सक्सेना ने बताया कि ड्राइव-इन-वैक्सीनेशन के तहत वैक्सीनेशन के लिये गली-मोहल्लों में वाहन भेंजे जायेंगे और इन वाहनों पर ही उस क्षेत्र के निवासियों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा।

बैठक में विधायक श्री सक्सेना ने गरीबों को तीन माह का राशन प्रदान करने की मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह की घोषणा के अनुसार उत्तर विधानसभा क्षेत्र में सभी गरीबों को एक मुश्त राशन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक गरीब को राशन मिले इसके लिये नगर निगम और राजस्व विभाग का अमला पात्रता पर्ची विहीन तथा बिना राशन कार्ड वाले गरीबों को भी चिन्हित करें और उन्हें भी राशन का वितरण सुनिश्चित करे।

बैठक में एसडीएम आधारताल ऋषभ जैन, एसडीएम रांझी दिव्या अवस्थी, सीएसपी अशोक तिवारी एवं अखिलेश गौर तथा स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग व नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे।

क्रमांक/1814/मई-158/जैन

कोरोना को नियंत्रित करने एकजुट होकर काम करने की जरुरत: श्री घनघोरिया

जबलपुर, 12 मई, 2021

कोरोना की रोकथाम के लिए पूर्व विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित विधानसभा स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधायक श्री लखन घनघोरिया ने इस महामारी से एकजुट होकर लडऩे का आव्हान किया है।

कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई इस बैठक में विधायक श्री घनघोरिया ने उन क्षेत्रों में डोर-टू-डोर सर्वे कर बीमार और संदिग्ध व्यक्तियों को दवाओं की किट प्रदान करने के निर्देश दिये हैं जहां अपेक्षाकृत अधिक संख्या में कोरोना मरीज मिल रहे हैं। श्री घनघोरिया ने बैठक में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से नियमित रूप से संपर्क कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने की बात कही। उन्होंने कोरोना कफ्र्यू और लॉकडाउन के नियमों का भी सभी से पालन कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

श्री घनघोरिया ने बैठक में पूर्व विधानसभा क्षेत्र के समस्यामूलक स्थानों पर जलापूर्ति के लिए टैंकरों की संख्या बढ़ाने का सुझाव दिया ताकि पानी के लिए भीड़ को एकत्रित होने से रोका जा सके। उन्होंने क्षेत्र के प्रत्येक गरीब को चाहे उसके पास पात्रता पर्ची हो या नहीं मुख्यमंत्री की घोषणा के मुताबिक तीन माह का एक मुश्त राशन का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी बैठक में दिये।

पूर्व विधानसभा क्षेत्र की आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में एसडीएम अधारताल ऋषभ जैन, एसडीएम रांझी दिव्या अवस्थी, क्षेत्र के पुलिस अधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में श्री घनघोरिया ने पूर्व विधानसभा क्षेत्र कोरोना के टीके लगाने के कार्य की प्रगति की समीक्षा भी की।

क्रमांक/1815/मई-159/जैन

 बिना अनुमति पुत्र का विवाह समारोह  आयोजित करने पर एफआईआर दर्ज

जबलपुर, 12 मई, 2021

बिना अनुमति पुत्र का विवाह समारोह आयोजित करने पर सिहोरा तहसील के ग्राम भटुली निवासी उत्तम पटैल पर मझगंवा थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। तहसीलदार सिहोरा राकेश चौरसिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण को देखते हुए एसडीएम सिहोरा द्वारा विवाह समारोह पर रोक लगाई गई है तथा पूर्व में विवाह समारोह आयोजित करने के लिए दी गई सभी अनुमतियों को निरस्त कर दिया गया है। इसके बावजूद ग्राम पंचायत सिंघुली के ग्राम भटुली निवासी उत्तम पटैल द्वारा 11 मई को पुत्र का विवाह समारोह आयोजित किया गया।

तहसीलदार सिहोरा के मुताबिक बिना अनुमति शादी समारोह आयोजित किये जाने के इस मामले में पटवारी समर पटैल को संबंधित पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये गये थे। उन्होंने बताया कि पटवारी के आवेदन पर मझगंवा पुलिस थाने में उत्तम पटैल के विरूद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

क्रमांक/1816/मई-160/जैन

कुण्डम और बरगी के गांव-गांव, घर-घर पहुंच रहे वॉलेन्टियर

जबलपुर, 12 मई, 2021

जन अभियान परिषद द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर कोरोना वॉलेन्टियर अभियान चलाकर लोगों को कोरोना महामारी से बचाव व रोकथाम हेतु जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में विकासखंड कुण्डम में विधायक श्रीमती नंदिनी मरावी द्वारा प्रतीक स्वरूप 5 व्यक्तियों को कोरोना वॉलेन्टियर किट प्रदान की गई। यहां अब तक सौ से अधिक स्वयंसेवकों को किट प्रदान की गई है।

जिला समन्वयक प्रदीप तिवारी ने बताया कि कुण्डम के एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत सहित विकासखंड समन्वयक विवेक मिश्रा के समन्वय से दूरस्थ ग्रामों में भी कोरोना वॉलेन्टियर सक्रिय होकर कार्य कर रहे हैं। वॉलेन्टियर ग्राम बडख़ेरा, कुण्डम, बघराजी, झिरमिला, भोकड़ेवरी आदि गांवों में अभियान को प्रभावी बना रहे हैं।

इसी प्रकार विकासखंड बरगी के ग्राम हरदुली, निगरी, बंदरकोला में वॉलेन्टियर्स तथा स्वयंसेवी संगठन सच्चा प्रयाश द्वारा जन अभियान परिषद के साथ समन्वय करके अभियान को सफल बना रहे हैं। यहां स्वयंसेवकों द्वारा ग्रामीणों को मास्क और सेनेटाइजर का वितरण और भोजन सामग्री का वितरण किया जा रहा है। साथ ही बाजार में निगरानी एवं ग्रामीणों को जनता कफ्र्यू का पालन करने प्रेरित किया जा रहा है।

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और जिला पंचायत सीईओ रिजू बाफना के निर्देशन में जिले भर में कोरोना वॉलेन्टियर अभियान का दायरा बढ़ता जा रहा है। जिले में वर्तमान में जन अभियान परिषद के करीब 1250 स्वयंसेवक सक्रिय होकर अभियान को सफल एवं प्रभावी बना रहे हैं। गांवों में स्वयंसेवक दीवार लेखन, वेरीकेटिंग कर आवाजाही रोकने और लोगों को टीकाकरण केन्द्र तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।

क्रमांक/1817/मई-161/जैन

 

कोरोना टीका की पहली डोज ले चुके लोग दूसरी डोज का टीका लगवायें

18 वर्ष से 44 वर्ष तक के नागरिक कोविन पोर्टल एवं आरोग्य सेतु पोर्टल में करायें पंजीयन

जबलपुर, 12 मई, 2021

कोविड-19 की रोकथाम हेतु टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। नागरिकों से आग्रह किया गया है कि जिन्होंने प्रथम डोज ले लिया है वे कोविड टीकाकरण केन्द्रों हितकारिणी लॉ कॉलेज, रानी दुर्गावती चिकित्सालय (एल्गिन), रेल्वे चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज में जाकर अपनी द्वितीय डोज लगवाकर पूर्ण टीकाकरण करवायें। 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के नागरिक जिनका रजिस्ट्रेशन ऑन द स्पॉट सत्र स्थल पर करवाना है वे लोग दोपहर 2 बजे के बाद टीकाकरण सत्र स्थल पर पहुंचें। प्रथम डोज लेने के बाद द्वितीय डोज कोविशिल्ड के लिये 45 दिवस एवं कोवैक्सीन के लिये 28 दिन के बाद दूसरी डोज जरूर लगवायें। वहीं 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के नागरिक कोविन पोर्टल एवं आरोग्य सेतु पोर्टल में अपना रजिस्ट्रेशन करवायें। टीकाकरण सत्र की सूचना वेटिंग अनुसार पोर्टल द्वारा एसएमएस से प्राप्त होगी।

क्रमांक/1818/मई-162/मनोज

 

कोरोना महामारी धीरे-धीरे नियंत्रण में आ रही है : मुख्यमंत्री श्री चौहान

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूरी सावधानी बरतें 

जबलपुर, 12 मई, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण को रोकने में व्यापक जन-सहयोग मिल रहा है। कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन होने से कोरोना महामारी धीरे-धीरे नियंत्रण में आ रही है। कोरोना के नए संक्रमित प्रकरणों की संख्या प्रदेश में अब चार अंकों में आ गई है। कोरोना संक्रमण के मामले में देश के बड़े राज्यों में मध्यप्रदेश 15वें स्थान पर आ गया है। पॉजिटिविटी दर 25 प्रतिशत से लगातार घटकर 14 प्रतिशत से नीचे आ गई है, लेकिन हमें निश्चिंत नहीं होना है। अभी अधिक सावधानी की जरूरत है। कोरोना संक्रमण को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए लंबा सफर तय करना है।

 चौहान ने कहा कि कोरोना वायरस अपने आप कम फैलता है। यह वायरस हमारे व्यवहार से ज्यादा फैलता है। यदि हम शादी ब्याह, भीड़ और बड़े समारोह में गए तो कोरोना संक्रमण तेज गति से फैलता है। जन-सहयोग से लागू कोरोना कर्फ्यू जब तक है तब तक कोई भी घरों से बाहर नहीं निकले। मई माह में शादी-ब्याह नहीं करें। जून माह में कोरोना संक्रमण नियंत्रित होने पर शादी-ब्याह आदि आयोजन छोटे स्तर पर किए जा सकते हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण कुछ गाँव में भी फैला है। इसे नियंत्रित करने के लिए किल कोरोना अभियान चल रहा है। सरकारी अमला मेहनत के साथ घर-घर दस्तक दे रहा है। सरकारी अमले के साथ राजनैतिक, सामाजिक कार्यकर्ता, गाँव के वरिष्ठ जन शामिल हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यदि सर्दी, जुकाम, बुखार आदि कोरोना के लक्षण हैं, तो छुपाए नहीं, बताएँ। उपचार संभव है। सरकार ने नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था की है। सरकारी अस्पतालों के साथ अनुबंधित निजी अस्पतालों में भी नि:शुल्क उपचार होगा। मरीज चाहे तो कोविड केयर सेंटर में जाकर भी अपना उपचार करवा सकते हैं। इस समय प्रदेश में 2 करोड़ 40 लाख आयुष्मान कार्ड धारी हैं। गरीब, निम्न मध्यम वर्गीय आयुष्मान कार्ड धारी कोरोना पीड़ितों का प्राइवेट अस्पताल में भी नि:शुल्क इलाज होगा। परिवार के पास एक आयुष्मान कार्ड है तो परिवार के बाकी सदस्यों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।

            मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के अनुसार यदि पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से नीचे आती है तो यह कोरोना संक्रमण के नियंत्रित होने का संकेत है। ऐसे जिले जहाँ कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से नीचे आ गई है वहाँ 17 मई के बाद धीरे-धीरे वैज्ञानिक ढंग से कोरोना कर्फ्यू को हटाया जा सकेगा। जिन जिलों में पॉजिटिविटी रेट बढ़ा रहेगा वहाँ कोरोना कर्फ्यू नहीं खुलेगा। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि वे कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करें।

            मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ब्लैक फंगस बीमारी होने के समाचार मिल रहे हैं। लेकिन चिंता नहीं करें। इस बीमारी का भी नि:शुल्क इलाज कराएंगे। बीमारी होने की स्थिति में देर नहीं करें। शीघ्र बताएँ। इस बीमारी का भी इलाज संभव है। पूरा मध्यप्रदेश एक परिवार है। सबको मिलकर कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ना है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उपायों का कड़ाई से पालन करना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किल-कोरोना अभियान को सफल बनाएँ। अस्पतालों में बिस्तर, ऑक्सीजन, दवाइयों की कोई कमी नहीं है। जन-सहयोग से किसी भी आपदा का सामना किया जा सकता है।

            जिला, ब्लाक, ग्राम और शहर के वार्ड स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों का गठन किया गया है। इन समितियों के सदस्य जन-सहयोग से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं। कोविड केयर सेंटर में इलाज की व्यवस्था है। कोरोना की जड़ों पर अंतिम प्रहार की जरूरत है। गाँव और घर से बाहर नहीं निकले। कोरोना से पीड़ित होने पर आइसोलेशन में रहे। अपने गाँव, ब्लॉक, शहर और जिले को कोरोना मुक्त बनाएँ। सभी जन इस महा अभियान में जुटे। हमें अपने प्रदेश को कोरोना से बचाना है। शीघ्र ही सामान्य स्थिति प्राप्त करना है।

क्रमांक/1819/मई-163/मनोज

 

प्रदेश में पॉजिटिव एवं सक्रिय प्रकरणों में आई कमी, जहाँ संक्रमण कम है वहाँ शून्य करें
टेस्ट पर्याप्त हों, होम आइसोलेशन परफेक्ट हो
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना नियंत्रण कोर ग्रुप सदस्यों से चर्चा कर
कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

जबलपुर, 12 मई, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार कम हो रहा है तथा पॉजिटिव प्रकरणों एवं सक्रिय प्रकरणों में कमी आ रही है। प्रदेश में नए कोरोना प्रकरण 9 हजार से नीचे आ गए हैं। प्रदेश के 08 जिलों में नए प्रकरणों की संख्या 200 से अधिक है तथा 7 जिलों में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 10% से नीचे आ गई है। यह सब प्रशासन, जन-प्रतिनिधियों एवं जनता के समन्वय एवं दिन-रात मेहनत का परिणाम है।

            मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किल कोरोना अभियान एवं कोरोना कर्फ्यू के प्रभावी क्रियान्वयन से संक्रमण को निरंतर कम किया जाए तथा जिन जिलों में संक्रमण कम है, वहाँ संक्रमण शून्य किया जाए। सभी जिलों में पर्याप्त संख्या में टेस्‍ट किए जायें तथा होम आइसोलेशन की व्यवस्था परफेक्ट हो।

            मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना‍नियंत्रण कोर ग्रुप के सदस्यों से चर्चा कर प्रदेश के जिलों में कोरोना की‍स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। बैठक में कोर ग्रुप के सदस्य, मंत्रीगण, अधिकारी, जिलों के प्रभारी मंत्री और अधिकारी उपस्थित थे।

8970 नए कोरोना प्रकरण

            प्रदेश में 8970 कोरोना के नए प्रकरण आए हैं। एक्टिव प्रकरण 1 लाख 9 हजार 928 हैं। पिछले 24 घंटे में रिकवरी 10 हजार 324 है। एक्टिव प्रकरणों की संख्या में 1438 की कमी आयी है। प्रदेश की ग्रोथ रेट 1.6% तथा साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 16.5% है।

8 जिलों में 200 से अधिक प्रकरण

            प्रदेश के 8 जिलों में ही अब 200 से अधिक नए प्रकरण आए हैं। इंदौर में 1597, भोपाल में 1304, जबलपुर में 666, ग्वालियर में 492, रतलाम में 335, शिवपुरी में 279, उज्जैन में 273 एवं रीवा में 249 नए प्रकरण आए हैं।

7 जिलों में 10 प्रतिशत से कम पॉजिटिविटी

            प्रदेश के 7 जिलों छिंदवाड़ा, गुना, भिंड, बुरहानपुर, अशोकनगर, खंडवा, अलीराजपुर की साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से कम है। अलीराजपुर जिले की आज का पॉजिटिविटी रेट 2.5% है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इन सभी जिलों को बधाई देते हुए उन्हें संक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए।

आई.सी.यू. बेड्स की संख्या बढ़ायें

            मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शहडोल जिले की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि वहाँ आई.सी.यू. बेड्स की संख्या बढ़ाई जाए। बताया गया कि 2-4 दिन में 20 आई.सी.यू. बेड्स एवं 30 ऑक्सीजन बेड्स बढ़ जायेंगे। जिले के प्रतिदिन औसत प्रकरण 177 है, ग्रोथरेट 2.5% है तथा साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 17.4% है।

टेस्टिंग बढ़ायें

            मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उमरिया जिले की समीक्षा के दौरान टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। किल कोरोना एवं कोरोना कर्फ्यू के प्रभावी क्रियान्वयन के माध्यम से संक्रमण को सख्ती से रोका जाए। ऑक्सीजन बेड्स बढ़ायें। उमरिया में प्रतिदिन औसत 114 प्रकरण आ रहे हैं। वहाँ की ग्रोथ रेट 2.3% तथा साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 21.6% है।

हर जगह वैंटीलेटर ऑपरेटर तुरंत रखें

            अनूपपुर जिले की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि अनूपपुर जिले तथा जहाँ आवश्यकता हो वेंटीलेटर ऑपरेटर तुरंत रख लिए जायें। चिकित्सा सेवा चुस्त-दुरूस्त हो। कलेक्टर्स आवश्यकतानुसार चिकित्सा स्टाफ संविदा पर रख लें। हर जिले में हेल्थ सर्विसेज का विस्तार किया जाए।

खंडवा में उत्कृष्ट कार्य, संक्रमण नियंत्रित

            मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खंडवा जिले में उत्कृष्ट कार्य के लिए संबंधित सभी की सराहना की। खंडवा में प्रतिदिन औसत 21 प्रकरण आ रहे हैं, ग्रोथ रेट 0.6% तथा साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 4.3% है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पॉजिटिविटी 5% से नीचे आना अंतर्राष्ट्रीय मापदंडों के अनुसार संक्रमण नियंत्रण का सूचक है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि खंडवा जिला प्रशासन, जन-प्रतिनिधियों एवं जनता के समन्वय से कोरोना संक्रमण नियंत्रित करने के कार्य का उत्तम उदाहरण है। बुरहानपुर जिले ने भी कोरोना नियंत्रण में बेस्ट कार्य किया है। दोनों जिलों का पृथक प्रेजेन्टेशन रखा जाए, जिससे अन्य जिले अनुकरण कर सकें।

सीधी जिला विशेष ध्यान दें

            मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सीधी जिले में 7 दिन की औसत पॉजिटिविटी 27% होने से वहाँ विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। जिले के ग्रामीण अंचलों में संक्रमण अधिक होने से वहाँ किल कोरोना अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए।

गड़बड़ी करने पर कार्रवाई करें

            मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि प्रदेश में दवाओं की कालाबाजारी, नकली दवाओं, अधिक शुल्क वसूलने आदि के प्रकरणों में कड़ी कार्रवाई की जाए। प्रदेश में अभी तक ऐसी 194 कार्रवाइयाँ की गई हैं, जिनमें 49 व्यक्तियों के विरूद्ध एफ.आई.आर. की गई है। अधिक शुल्क वसूलने पर अस्पतालों से मरीजों के परिजनों को 74 लाख 14 हजार रूपए की राशि वापस दिलाई गई है।

21 हजार 402 कोरोना मरीजों का नि:शुल्क इलाज

            प्रदेश में 21 हजार 402 कोरोना मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है। इनमें से 16 हजार 553 मरीजों का शासकीय अस्प्तालों में, 2,943 मरीजों का अनुबंधित अस्पतालों में तथा 1906 मरीजों का आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत संबद्ध अस्पतालों में मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के अंतर्गत नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत इलाजरत मरीजों पर शासन द्वारा 02 करोड़ 16 लाख 3 हजार 790 रूपए का व्यय किया गया है। योजना में अभी तक प्रदेश के 386 निजी अस्पतालों को संबद्ध किया जा चुका है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने योजना के त्वरित क्रियान्वयन के लिए सभी संबंधितों को बधाई दी।

मेडिकल ऑक्सीजन उपयोग पुस्तिका का विमोचन किया

            प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मेडिकल ऑक्सीजन के उपयोग संबंधी पुस्तिका 'एस..पी. फॉर मेडिकल ऑक्सीजन यूज' का विमोचन किया। स्वास्थ्य आयुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि मेडिकल ऑक्सीजन की एस..पी. प्रकाशित करने वाला मध्यप्रदेश प्रथम राज्य है। इस पुस्तिका में मध्यप्रदेश के शासकीय एवं निजी अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन के इस्तेमाल तथा अग्नि सुरक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी है।

क्रमांक/1820/मई-164/मनोज

 

प्रशासनिक अधिकारी पहुँच रहे गांव

लोगों को दी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की समझाइश

जबलपुर, 12 मई, 2021

गांव में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने और कोरोना के प्रति सावधानी के लिए प्रशासनिक अधिकारी गांव गांव पहुच कर लोगो को कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने की समझाइश दे रहे हैं। इसी क्रम में आज तहसीलदार पाटन प्रमोद चतुर्वेदी ने ग्राम ग्वारी में लोगो से संवाद किया और गाइड लाइन का पालन करने की अपील की। इस दौरान नायाब तहसीलदार सुरभि जैन एवं थाना प्रभारी आसिफ इकबाल भी उनके साथ उपस्थित रहे।

क्रमांक/1821/मई-165/जैन