NEWS-09-05-2021

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

कोरोना संक्रमित शासकीय कर्मियों के लिये नर्सिंग हॉस्टल में 50 बेड आरक्षित

क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायें एवं सी.एम.एच.. की मौजूदगी
में स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक में हुआ निर्णय

जबलपुर, 09 मई, 2021

            मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया द्वारा आज रविवार को चिकित्सा अधिकारियों, समस्त लिपिकीय संवर्ग कर्मचारी और नर्सिंग स्टॉफ की मीटिंग अलग-अलग समूहों में आयोजित की गई। जिसका उद्देश्य समस्त चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों एवं नर्सिंग स्टॉफ का कोविड कोरोना वायरस से बचाव हेतु सहयोग प्राप्त करना एवं कोविड संक्रमण नियंत्रण के लिये आपसी तालमेल बनाकर रोस्टर अनुसार अवकाश दिवसों में भी ड्यूटी जारी रखी जाये। जिससे हर दिन कोरोना बचाव संबंधी जानकारी प्राप्त हो सके और प्रतिदिन कार्य किये जा सकें।

            सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया द्वारा शासकीय कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के लिये कोरोना पीड़ित होने पर नर्सिंग हॉस्टल के लगभग 50 बेड आरक्षित रखे गये हैं। साथ ही रोगी कल्याण समिति को प्रस्ताव बनाकर कलेक्टर की अनुशंसा से रेमडेसिविर इंजेक्शन क्रय करने हेतु कहा गया और ये इंजेक्शन कर्मचारियों को क्रय दर पर ही उपलब्ध करायें जायेंगे। उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि मैदानी कर्मचारियों के किसी भी स्वत्वों देयकों में किसी भी प्रकार का विलंब किया जाये, उन्हें तत्काल प्रदान किये जायें, जिससे मैदानी कर्मचारी को किसी भी प्रकार की परेशानी हो।

            इस बैठक में क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायें डॉ. संजय मिश्रा भी उपस्थित थे। उनके द्वारा भी बैठक में कहा गया कि यदि किसी भी कर्मचारी को किसी भी प्रकार की कोई समस्या है, तो अपने अधिकारियों को अवगत करायें, उसका तत्काल निराकरण किया जायेगा।

            बैठक में डॉ. सी.बी. अरोरा सिविल सर्जन, जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ. धीरज दवंडे, अधीक्षक टी. बी. क्लीनिक, डॉ. विनीता उप्पल, डॉ. वर्मा उपस्थित थे। 

क्रमांक/1773/मई-117/मनोज

 रोको टोको अभियान :-

3460 व्यक्तियों से वसूला गया 3.51लाख रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 09 मई, 2021

रोको-टोको अभियान के तहत बीते चौबीस घण्टे के दौरान मास्क पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने पर 3 हजार 460 व्यक्तियों से 3 लाख 51 हजार 350 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इनमें पुलिस द्वारा 3 हजार 188 व्यक्तियों से 3 लाख 28 हजार रुपये, नगर निगम जबलपुर द्वारा 60 व्यक्तियों से 5 हजार रुपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 28 व्यक्तियों से 2 हजार 500 रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 20 व्यक्तियों से 2 हजार रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 35 व्यक्तियों से 3 हजार 300 रुपये, एसडीएम रांझी द्वारा 40 व्यक्तियों से 3 हजार 500 रुपये, एसडीएम पाटन द्वारा 20 व्यक्तियों से 1 हजार 800 रुपये, एसडीएम शहपुरा द्वारा 15 व्यक्तियों से 1 हजार 100 रुपये, एसडीएम सिहोरा द्वारा 6 व्यक्तियों से 600 रुपये, एसडीएम कुंडम द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये, नगर पालिका पनागर द्वारा 5 व्यक्तियों से 450 रुपये, नगर पालिका सिहोरा द्वारा 3 व्यक्तियों 250 रुपये, नगर परिषद पाटन द्वारा 7 व्यक्तियों से 500 रुपये, नगर परिषद शहपुरा द्वारा 5 व्यक्तियों से 300 रुपये, नगर परिषद मझौली द्वारा 3 व्यक्तियों से 300 रुपये, नगर परिषद बरेला द्वारा 4 व्यक्तियों से 350 रुपये, नगर परिषद कटंगी द्वारा 8 व्यक्तियों से 400 रुपये तथा नगर परिषद भेड़ाघाट द्वारा 8 व्यक्तियों से 500 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है लाक डाउन और कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर बीते चौबीस घण्टे के दौरान 1 दुकानों को सील भी किया गया है

क्रमांक/1774/मई-118/जैन

 

जबलपुर संभाग के मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, सिवनी एवं नरसिंहपुर

में प्रारंभ होंगे सर्वसुविधायुक्त कोविड केयर सेंटर

11 पी.एस.. ऑक्सीजन प्लांट लगेंगे, प्रदेश को अतिरिक्त ऑक्सीजन टैंकर भी मिलेंगे
मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं रसायन मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मंत्रालय में बैठक की 

जबलपुर, 09 मई, 2021

केन्द्रीय इस्पात, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा है कि मोइल कंपनी के माध्यम से जबलपुर संभाग के के मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, सिवनी एवं नरसिंहपुर जिले में सर्वसुविधायुक्त कोविड केयर सेंटर बनाए जाएंगे, जिनमें ऑक्सीजन लाइन, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर के साथ वेटीलेटर्स की भी सुविधा होगी। साथ ही मध्यप्रदेश में 11 पी.एस.. ऑक्सीजन प्लांट शीघ्र लगाए जाएंगे। प्रदेश को अतिरिक्त क्राइयोजैनिक ऑक्सीजन टैंकर भी प्रदान किए जाएंगे।

श्री धर्मेन्द्र प्रधान एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। सहकारिता मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया भी उपस्थित थे।

हर बेड पर ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर

मंडला जिले में 100 बिस्तरीय, बालाघाट में 100 बिस्तरीय, डिंडौरी में 50 बिस्तरीय, सिवनी में 60 बिस्तरीय तथा नरसिंहपुर में 40 बिस्तरीय सीसीसी बनाए जा रहे हैं, जिन पर ऑक्सीजन लाइन की सुविधा के अलावा हर बैड पर अधिक क्षमता के ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर भी लगाए जाएंगे। साथ ही कुल 50 वेन्टीलेटर भी लगाए जाएंगे।

बीना में 25 एम.टी. का बॉटलिंग प्लांट भी

केन्द्रीय मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि बीना में बॉटलिंग प्लांट भी शुरू किया जाएगा, जो प्रतिदिन 25 एम.टी. ऑक्सीजन सिलेंडर में भरेगा। बीना में ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए 91-91 एम.टी. के दो ऑक्सीजन प्लांट की टेस्टिंग व कमीशनिंग हो गई है।

जून तक लग जाएंगे सभी पी.एस.. संयंत्र

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जून माह तक प्रदेश में 11 पी.एस.. ऑक्सीजन प्लांट प्रारंभ हो जाएंगे। केन्द्रीय मंत्री श्री प्रधान ने कहा कि इनमें से कुछ प्लांट मई में ही पूर्ण करवाए जाएंगे। ये प्लांट देवास, धार, मंडला, होशंगाबाद, पन्ना, दमोह, छतरपुर, सीधी, भिंड, राजगढ़ एवं शाजापुर में लगाए जा रहे हैं।

मध्यप्रदेश को दे रहे हैं बड़ी मदद

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री श्री प्रधान कोविड संकटकाल में मध्यप्रदेश को बड़ी मदद दे रहे हैं। बीना में सर्वसुविधायुक्त कोविड केयर सेंटर प्रारंभ हो रहा है। ऑक्सीजन प्लांट, बॉटलिंग प्लांट प्रारंभ हो रहे हैं तथा मोइल और गेल आदि कंपनियों के माध्यम से मध्यप्रदेश में कोविड केयर सेंटर तथा अन्य सुविधाएँ प्रदाय की जा रही हैं। श्री प्रधान मध्यप्रदेश से राज्यसभा के सदस्य हैं।

क्रमांक/1775/मई-119/मनोज

 

आने वाले समय में मध्यप्रदेश ऑक्सीजन के मामले में भी होगा आत्म-निर्भर - मुख्यमंत्री श्री चौहान

केंद्र एवं मध्यप्रदेश शासन मिलकर निरंतर कर रहे हैं कार्य
संकट के समय में सौग़ात साबित होगा यह अस्पताल - पेट्रोलियम मंत्री श्री प्रधान
प्रदेश का पहला अस्थाई 1000 बेडेड अस्पताल, जहाँ बेड तक डायरेक्ट ऑक्सीजन सप्लाई की होगी सुविधा 

जबलपुर, 09 मई, 2021

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को साग़र जिले के बीना में बीओआरएल के निकट नवनिर्मित अस्थाई 1000 बिस्तर के अस्थायी कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल के निर्माण संबंधी बैठक भी ली।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, यह प्रदेश का पहला ऑक्सीजन सप्लाई आधारित अस्थाई अस्पताल है, जहाँ पलंग तक डायरेक्ट ऑक्सीजन पाईप लाईन रहेगी। यह अस्पताल सर्व सुविधायुक्त बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि आने वाले समय में मध्यप्रदेश ऑक्सीजन की उपलब्धता के मामले में भी आत्म-निर्भर बनकर उभरे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमें कोरोना से हर मुक़ाबले के लिए तैयार रहना होगा। इस सिलसिले में बड़े ऑक्सीजन प्लांट्स की स्थापना प्रदेश में की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस दिशा में गेल, आयनॉक्स जैसी संस्थाओं से भी बातचीत जारी है।

केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि यहाँ अस्पताल का बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य चल रहा है। बीना रिफाईनरी की इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन को मेडिकल ऑक्सीजन में कन्वर्ट कर मरीज़ों के लिए उपयोग में लिया जाएगा। यह एक बड़ा प्रोजेक्ट है जो साग़र, विदिशा, अशोकनगर और गुना सहित आसपास के ज़िलों के कोविड मरीजों के लिए बड़ी सौग़ात साबित होगा।

केंद्रीय मंत्री श्री प्रधान ने कहा कि ऑक्सीजन की उपलब्धता के मामले में केंद्र एवं मध्यप्रदेश शासन लगातार मिलकर कार्य कर रहे हैं। शीघ्र ही मध्यप्रदेश ऑक्सीजन के मामले में आत्म-निर्भर होगा।

स्थल निरीक्षण और रोडमेप की समीक्षा

मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने अस्थाई अस्पताल स्थल का निरीक्षण किया तथा मौक़े पर ही सम्पूर्ण रोडमेप की समीक्षा भी की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अस्पताल से संबंधित विभिन्न कार्यों हेतु नियुक्त एजेंसी तथा कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने यहाँ ऑक्सीज़न प्लांट, ऑक्सीज़न टेस्टिंग, कंप्रेसर कक्ष के निर्माण, ऑक्सीजन सप्लाई की 800 मीटर लंबी पाइपलाइन, दुर्गापुर से कंप्रेसर की शिफ्टिंग, अतिरिक्त स्टैंडबाय कंप्रेशर का क्रय, बॉटलिंग प्लांट संबंधित कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यहाँ बॉटलिंग प्लांट स्थापित कर अन्य ज़िलों की ऑक्सीजन की आवश्यकता को भी पूरा किया जाएगा।

हवा, पानी, तूफ़ान से भी सुरक्षित होगा कोविड अस्पताल

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भले ही यह एक अस्थायी अस्पताल है, परंतु इसे सर्व सुविधायुक्त तथा हर प्रकार से सुरक्षित अस्पताल बनाया जा रहा है। मौसम के ख़राब होने की स्थिति में भी यह अस्पताल हवा, पानी, तूफ़ान आदि सभी से सुरक्षित रहेगा।

वेस्ट मैनेजमेंट का रखा जाए ख़ास ध्यान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिये कि, अस्पताल से संबंधित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, मेडिकल वेस्ट, लिक्विड वेस्ट आदि का वैज्ञानिक निपटारा और प्रबंधन किया जाए। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता ज़ाहिर की कि, विद्युत सब स्टेशन का कार्य समय-सीमा के पूर्व ही पूर्ण कर लिया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि, अस्थाई अस्पताल में भोजन व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था तथा हाउसकीपिंग सर्विस की बेहतर व्यवस्था हो।

विभिन्न प्रोजेक्ट्स को समय-सीमा के पहले पूरा करने का रखें लक्ष्य

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अस्पताल तक के पहुँचमार्ग, डोम में कांक्रीट फ्लोर, पार्किंग एवं प्रशासकीय क्षेत्र में फ्लोरिंग, नाली एवं अन्य विविध कार्य, मेडिकल गैस पाईपलाईन सिस्टम, फैंसिंग सहित ऑक्सीजन बैकअप और 150 केएलडी के सेप्टिक/एसटीपी का कार्य शीघ्र पूर्ण करें। साथ ही डोम, एक अतिरिक्त डोम, डोम में विद्युत कार्य एवं टॉयलेट, आउटसोर्स स्टॉफ से संबंधित कार्य भी समय-सीमा में पूरा करने का लक्ष्य रखें।

            उल्लेखनीय है कि बीना रिफ़ाइनरी द्वारा 2 बार (बीएआर) प्रेशर पर सप्लाई प्रारंभ की जाएगी, जिससे साधारण ऑक्सीजन अस्थायी अस्पताल के बिस्तरों के लिए पर्याप्त होगी। दुर्गापुर से लाए जा रहे 7 बार प्रेशर के कंप्रेशर को स्टेंडबाय प्रेशर के रूप में रखा जाएगा। साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर का इमरजेंसी बैकअप भी रखा जाएगा।

कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि, डोम स्ट्रक्चर तथा विद्युतीकरण का कार्य 25 मई तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इसी प्रकार जल प्रदाय, सड़क एवं कांक्रीट फ्लोरिंग का कार्य 15 मई तक तथा 200 पॉइंट्स पर ऑक्सीजन पाइप लाइन का निर्माण समय-सीमा में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि फ़र्नीचर तथा अन्य उपकरणों से संबंधित समस्त क्रय आदेश भी जारी किए जा चुके हैं।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सहकारिता मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया, सागर सांसद श्री राज बहादुर सिंह, विधायक श्री महेश राय, श्री गौरव सिरोटिया, पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, अस्थायी अस्पताल के नोडल अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी और भारत ओमान रिफाइनरी के वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

क्रमांक/1776/मई-120/मनोज

 जबलपुर की ताकत एवं सकरात्मक प्रयासों का परिणाम

है कोविड केयर सेंटर- राकेश सिंह

500 बिस्तर का रानी दुर्गावती कोविड केयर सेंटर का हुआ शुभारंभ

जबलपुर, 09 मई, 2021

कोरोना के संक्रमित मरीजो के प्रारंभिक उपचार एवं आइसोलेशन हेतु जबलपुर में 500 बिस्तर का कोविड केयर सेंटर का बनकर मरीजों के लिए उपलब्ध होना यह जबलपुर की ताकत और सभी के सकारात्मक प्रयासों का परिणाम है यह बात लोकसभा मुख्य सचेतक सांसद श्री राकेश सिंह ने सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में रानी दुर्गावती कोविड केयर सेंटर के उद्घाटन अवसर पर कही।

सांसद श्री सिंह ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते और तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए यह देखा जा रहा था कि जबलपुर में कोरोना के ऐसे संक्रमित मरीज जिन्हें गंभीर संक्रमण नही है किंतु उन्हें आइसोलेशन और प्रारंभिक उपचार की आवश्यकता है उनके लिए जबलपुर के शासकीय एवं निजी अस्पतालों में भी बिस्तर उपलब्ध नही हो पा रहे है और उनके लिए ऐसा कोविड केयर सेंटर बनाया जाए जहां उन्हें चिकित्सकीय सुविधाओं के साथ अच्छे वातावरण में प्रारंभिक उपचार मिल सके और सभी जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन और जनसहयोग के सकारात्मक प्रयासों का परिणाम हुआ कि कम समय मे जबलपुर में 500 बिस्तर का कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार हुआ है जिसका शुभारंभ आज सभी जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य जनों की उपस्थिति में हुआ है। सांसद श्री सिंह ने कहा कि इस कोविड केयर सेंटर का नाम रानी दुर्गावती कोविड केयर सेंटर है जिसमे 500 कोविड संक्रमित मरीजो को रखा जा सकता है और साथ ही प्रारंभिक तौर पर 50 बिस्तरों में ऑक्सीजन भी उपलब्ध रहेगी जिसे समय के साथ बढ़ाया जाएगा और कोशिश होगी कि अधिक से अधिक बिस्तरों पर ऑक्सीजन कंस्ट्रेक्टर लगाए जा सके। इस कोविड केयर सेंटर में उन मरीजों को उपचार हेतु भर्ती किया जाएगा जिन्हें कम संक्रमण है और जिन्हें चिकित्सकीय उपकरणों की आवश्यकता नहीं है और यहां भर्ती मरीजों को गंभीर होने पर अस्पताल में शिफ्ट किया जा सकेगा।

सांसद ने कहा कि यह कोविड केयर सेंटर उन मरीजो के लिए सहायक होगा जिन्हें शासकीय एवं निजी अस्पतालों में गंभीर रूप से संक्रमित मरीजो की वजह से बिस्तर नही मिल सके है और साथ ही जो मरीज अस्पतालों से ठीक हो गए है किंतु उन्हें अभी आइसोलेशन की आवश्यकता है उन्हें भी यहाँ भर्ती किया जाएगा। सांसद ने कहा कि अच्छी बात है कि इस कोविड केयर सेंटर में निजी अस्पताल भागीदारी करेंगे और अपने चिकित्सक तथा नर्सिंग स्टाफ  यहां भेजेंगे साथ ही प्रशासन द्वारा यहां सभी तरह की व्यवस्था की गई है यह सेंटर पूर्णत: एयरकूल्ड है और मरीजो को सकारात्मक वातावरण देने यहां आने वाले समय मे एलईडी भी लगाई जाने का योजना है। सांसद श्री सिंह ने कहा कि यह कोविड केयर सेंटर चूंकि बनकर तैयार है और इसके लिए पूरी तैयारी की गई है किंतु कोई कमी यदि रह जाती है तो उसे भी आने वाले समय मे पूरा किया जाएगा।

सांसद ने कहा कि जबलपुर में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या एवं बाहर के शहरों से आने वाले मरीजों के दबाब को कम करने में यह कोविड केयर सेंटर सहायक होगा और इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों के साथ जिला प्रशासन एवं इसके निर्माण में सहयोग देने वाले दानदाताओं का आभार व्यक्त करता हूँ और आशा करता हूँ कि जबलपुर पुन: खड़ा होगा और इस वैश्विक महामारी से हम सभी मिलकर जबलपुर को बचा सकेंगे।

इस अवसर पर विधायक अजय विश्नोई, सुशील तिवारी इंदु, अशोक रोहाणी, नंदनी मरावी, लखन घनघोरिया, संजय यादव, विनय सक्सेना, भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, ग्रामीण अध्यक्ष रानू तिवारी, पूर्व महापौर प्रभात साहू, डॉ जितेंद जामदार, डॉ राजेश धीरावाणी, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा उपस्थित थे।

 कमिश्नर श्री चंद्रशेखर ने किया कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण

जबलपुर, 09 मई, 2021

कमिश्नर श्री चंद्रशेखर ने आज जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधियों व जनसहयोग से मढ़ोताल क्षेत्र में तैयार किये गये जिले के सबसे बड़े रानी दुर्गावती कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि आज ही इस सेंटर का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों व समाजसेवियों द्वारा किया गया है। जहां आज ही से मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाना शुरू कर दिया। इस दौरान कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने इस कोविड केयर सेंटर की आवश्यकता, प्रासंगिकता व उपयोगिता के बारे में कमिश्नर श्री चंद्रशेखर को अवगत कराया। जिले में अपने तरह का जनसहयोग से तैयार किये गये यह अनूठी पहल पर उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि संकट के समय पीडि़त मानवता की सेवा के लिए यह एक अद्वितीय उदाहरण है।

क्रमांक/1777/मई-121/उइके