NEWS -04-05-2021

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

 समाचार

 

हितकारिणी कॉलेज में 18 प्लस लोगों का टीकाकरण आज से

जबलपुर, 04 मई, 2021

          जबलपुर जिले में विक्टोरिया जिला चिकित्सालय के सामने हितकारिणी कॉलेज जबलपुर में 5 मई से 18 प्लस व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण आरंभ किया जा रहा है। जिसमें निर्देशित किया गया है कि जिन 18 प्लस व्यक्तियों को मोबाईल पर संदेश प्राप्त हुये है वे ही टीकाकरण केन्द्र में उपस्थित होकर टीकाकरण करायें। जिन्हे मोबाईल पर संदेश नहीं प्राप्त हुआ है तो वे संदेश प्राप्त होने के पश्चात ही टीकाकरण कराने के लिये केन्द्र पर आयें।

क्रमांक/1694/मई-38/मनोज

 

कलेक्टर ने देखा रेलवे आइसोलेशन कोच

जबलपुर, 04 मई, 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज मदन महल पहुंचकर रेलवे द्वारा तैयार किए गए आइसोलेशन कोच को देखा। यह एक कोविड केयर सेंटर का ही रूप है। रेलवे द्वारा कोविड की रोकथाम व बचाव के लिये 5 आइसोलेशन कोच तैयार किये गये है। इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने रेलवे के अधिकारियों तथा चिकित्सकों से सभी व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक चर्चा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, एसडीएम श्री ऋषभ जैन सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

क्रमांक/1695/मई-39/उइके

 

कलेक्टर श्री शर्मा ने पोर्टेबल कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

जबलपुर, 04 मई, 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज मेडिकल में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सामने तैयार हो रहे 20 बिस्तरों वाला पोर्टेबल कोविड केयर सेंटर का अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि जिले के लिए यह एक अभिनव पहल है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्दी ही इसे कार्यरूप में लाने के लिए समुचित तैयारी सुनिश्चित कर लें। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. कसार तथा संबंधित अधिकारी व चिकित्सक उपस्थित थे।

क्रमांक/1696/मई-40/उइके

 

मृतक के परिजनों को दिलाया मृत्यु प्रमाण पत्र और दस्तावेज

जबलपुर, 04 मई, 2021

          राईट टाउन स्थित एक निजी अस्पताल द्वारा कोरोना संक्रमित व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने के बाद मृत्यु प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेज नहीं दिये जाने की परिजनों की शिकायत पर कार्यवाही करते हुये प्रशासनिक अधिकारियों ने न केवल निर्धारित दरों के मुताबिक बिल तैयार करने के निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिये बल्कि परिजनों को मृतक कोरोना पेशेण्ट का मृत्यु प्रमाण पत्र एवं अन्य सभी दस्तावेज भी तुरंत उपलब्ध करा दिये।

          अस्पताल प्रबंधन द्वारा मृतक कोरोना पेशेण्ट के मृत्यु प्रमाण पत्र, बिल, डिस्चार्ज कार्ड एवं अन्य दस्तावेज अस्पताल प्रबंधन द्वारा कब्जे में ले लेने की यह शिकायत कलेक्टर कर्मवीर शर्मा से मृतक की पत्नी द्वारा की गई थी।

          शिकायतकर्ता द्वारा कहा गया था उसके पति संजय झा का राइट टाउन स्थित अंनत अस्पताल में कोरोना का उपचार चल रहा था। ईलाज के दौरान 17 अप्रैल को उनकी मृत्यु हो गई। अस्पताल को 2 लाख 93 हजार रूपये का बिल चुका दिया गया था। अस्पताल प्रबंधन द्वारा करीब इतनी ही राशि की और मांग की जा रही थी एवं इस राशि को चुकाने के लिये दबाव बनाया जा रहा है तथा ईलाज से संबंधित सभी कागजात जप्त करके रख लिये गये हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि अस्पताल द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र, उपचार से संबंधित बिल और डिस्चार्ज कार्ड नहीं दिये जाने के कारण बीमा कपंनी से क्लेम भी नहीं मिल पा रहा है।

          कलेक्टर ने मृतक की पत्नी की इस शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेकर संयुक्त कलेक्टर शाहिद खान और डॉ. संजय छत्तानी को तत्काल जांच करने के और मृतक के परिजनों को दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर के निर्देश पर दोनों अधिकारियों ने अनंत अस्पताल पहुंचकर शिकायत की जांच की और अस्पताल प्रबंधन को निर्धारित दरों के अनुसार संशोधित बिल तैयार करने के निर्देश दिये। जांच अधिकारियों द्वारा अस्पताल प्रबंधन से मृत्यु प्रमाण पत्र सहित सभी जरूरी दस्तावेज मृतक के परिजनों को तत्काल उपलब्ध भी कराये गये।

क्रमांक/1697/मई-41/जैन

 

मुख्यमंत्री ने जिले के 795 संबल हितग्राहियों के खाते में

17 करोड़ से अधिक की राशि अंतरित की

जबलपुर संभाग के सर्वाधिक हितग्राही लाभान्वित

जबलपुर, 04 अप्रैल, 2021

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंगलवार को मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अंतर्गत जबलपुर जिले के 795 हितग्राहियों को 17 करोड़ 6 लाख रुपये की राशि का सिंगल क्लिक कर डीबीटी के माध्यम से राशि सीधे हितग्राहियों के खाते में अंतरित किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान असंगठित क्षेत्र के गरीब श्रमिक परिवारों को मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना में सहायता राशि वितरित कार्यक्रम को आज वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों का हित करना राज्य शासन की प्राथमिकता में है। गरीब मजदूर वर्ग को संकट के समय संबल देने के लिए ही संबल योजना बनाई गई है।

हितग्राहियों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें आर्थिक मदद के साथ तीन माह का नि:शुल्क राशन भी दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हितग्राहियों का आव्हान किया कि वे कोरोना के प्रति सावधानियां बरतें और स्वयं के साथ दूसरों को भी बचायें।

सर्वाधिक हितग्राही जबलपुर संभाग से

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सिंगल क्लिक के द्वारा जबलपुर संभाग के सभी आठ जिलों में सर्वाधिक 3 हजार 398 हितग्राहियों को 7526 लाख रुपये उनके खातों में अंतरित किया। हितग्राहियों की संख्या के मामले में जबलपुर संभाग प्रदेश के सभी संभागों में अग्रणी है।

सहायक श्रमायुक्त जेएस उइके ने बताया कि संबल योजना के अंतर्गत श्रमिकों की दुर्घटना मृत्यु पर 4 लाख रुपये की राशि उनके आश्रितों को दी जाती है। इसी प्रकार सामान्य मृत्यु अथवा स्थायी अपंगता की स्थिति में दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना में दी जाती है। श्रमिक के आंशिक स्थायी अपंगता की स्थिति में उसे एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता एवं अंत्येष्टि सहायता के रूप में 5 हजार रुपये दिये जाने का प्रावधान भी योजना में है।

क्रमांक/1698/मई-42/मनोज

 

आप आगे चलो, कारवां बन जाएगा

जबलपुर, 04 अप्रैल, 2021

कोविड के विरुद्ध युद्ध में सहयोग के लिए पाटन विधायक श्री अजय विश्नोई ने रोगी कल्याण समिति पाटन को एक लाख का चेक तथा रोगी कल्याण समिति मझौली को भी एक लाख का चेक प्रदान किया। विधायक निधि से हटकर दी गई इस निधि के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। आज सुबह से अनेक लोग हजारों रुपए लेकर अस्पताल पहुंचने लगे हैं। इस प्रकार आज 50,000 रुपये से ज्यादा की राशि रोगी कल्याण समिति में एकत्र हो गई है। यह क्रम निरंतर चलता रहेगा।

इस पर विधायक श्री विश्नोई ने तमाम सहयोगियों को हृदय से आभार प्रकट किया हैं। विधायक श्री विश्नोई ने कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा सहित समस्त अधिकारियों के साथ पाटन अस्पताल का निरीक्षण किया। साथ ही वे मझौली अस्पताल भी गए ।पाटन तथा मझौली अस्पताल में अगले एक सप्ताह में 40 से 50 ऑक्सीजन वाले बिस्तर तैयार हो जाएंगे तथा कोविड के मरीजों को एकदम जबलपुर भागने की आवश्यकता ना पड़े। इंद्राणा और बोरिया जैसे छोटे स्वास्थ्य केंद्रों में तत्कालीक ऑक्सीजन की सुविधा मरीजों को दिलाने के लिए श्री विश्नोई ने विधायक निधि से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने रेडक्रास को दस लाख रुपये दिए हैं। रोगी कल्याण समिति पाटन तथा रोगी कल्याण समिति मझौली को दवाइयों तथा अन्य उपकरण खरीदने विधायक निधि से पांच-पांच लाख रूपये दिए हैं ।

पाटन विधायक श्री विश्नोई ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा घोषित सस्ता अनाज शीघ्र ही पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाए। गर्मी के मौसम में नल-जल योजनाओं तथा हैंडपंप सुधारने में और ट्रांसफार्मर बदलने में विलंब ना किया जाए। किल कोरोना अभियान की समीक्षा की गई। सभी गांव में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व और पंचायत विभाग की सक्रियता पर संतोष व्यक्त किया गया। पाटन, कटंगी तथा मझौली के कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया गया। उन्होंने अपील की है, कि जिनमें भी कोविड बीमारी के लक्षण हैं और उनके घर में परिवार से अलग रहने की व्यवस्था नहीं है। वे इन सेंटर में आकर रहे, उनके भोजन, पानी व दवाई की संपूर्ण व्यवस्था की जाएगी।

क्रमांक/1699/मई-43/उइके

Photo no. 7, 8

 

कोविड-19 में ड्यूटी न करने पर चिकित्सा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी

जबलपुर, 04 अप्रैल, 2021

जिला चिकित्सालय के नर्सिंग होस्टल जबलपुर के कोविड वार्ड में चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय श्रीवास्तव की ड्यूटी लगाई गई थी। किन्तु 19 अप्रैल को डॉ. श्रीवास्तव बिना किसी सूचना के अपने कार्य से अनुपस्थित पाये गये जो कि घोर लापरवाही एवं कर्तव्य के प्रति उदासीनता का द्योतक है। जिसके तारतम्य में सीएमएचओ द्वारा डॉ. संजय श्रीवास्तव को पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 के सेक्सन 71 (2) एवं एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1987 तथा कोविड-19 रेगुलेशन 2020 के प्रावधानों के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। आज मंगलवार 4 मई को कलेक्टर के निर्देशानुसार पटवारी अनिल कुमार द्वारा डॉ. श्रीवास्तव के घर पर कारण बताओ नोटिस चस्पा किया गया है। साथ ही निर्देशित किया गया है कि संबंधित चिकित्सक यदि 24 घंटे के भीतर अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं होते हैं तो इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का पंजीयन निरस्त कराने की कार्यवाही की जावेगी।

क्रमांक/1700/मई-44/मनोज

 

रोको टोको अभियान :-

3631 व्यक्तियों से वसूला गया 3.64 लाख रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 04 अप्रैल, 2021

रोको-टोको अभियान के तहत बीते चौबीस घण्टे के दौरान मास्क न पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने पर 3 हजार 631व्यक्तियों से 3 लाख 64 हजार 400 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इनमें पुलिस द्वारा 3 हजार 246 व्यक्तियों से 3 लाख 31 हजार 500 रुपये, नगर निगम जबलपुर द्वारा 52 व्यक्तियों से 4 हजार 500 रुपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 46 व्यक्तियों से 4 हजार रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 41 व्यक्तियों से 3 हजार 500 रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 60 व्यक्तियों से 5 हजार 500 रुपये, एसडीएम रांझी द्वारा 52 व्यक्तियों से 4 हजार 600 रुपये, एसडीएम पाटन द्वारा 30 व्यक्तियों से 2 हजार 500 रुपये, एसडीएम शहपुरा द्वारा 25 व्यक्तियों से 1 हजार 800 रुपये, एसडीएम सिहोरा द्वारा 22 व्यक्तियों से 1 हजार 500 रुपये, एसडीएम कुंडम द्वारा 8 व्यक्तियों से 600 रुपये, नगर पालिका पनागर द्वारा 8 व्यक्तियों से 500 रुपये, नगर पालिका सिहोरा द्वारा 5 व्यक्तियों 500 रुपये, नगर परिषद पाटन द्वारा 6 व्यक्तियों से 600 रुपये, नगर परिषद शहपुरा द्वारा 8 व्यक्तियों से 750 रुपये, नगर परिषद मझौली द्वारा 5 व्यक्तियों से 450 रुपये, नगर परिषद बरेला द्वारा 5 व्यक्तियों से 300 रुपये, नगर परिषद कटंगी द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये तथा नगर परिषद भेड़ाघाट द्वारा 8 व्यक्तियों से 800 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है । कोरोना प्रोटोकॉल और जनता कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर बीते चौबीस घण्टे में दो दुकानों को सील भी किया गया है।

क्रमांक/1701/मई-45/ जैन