NEWS -03-05-2021

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

 समाचार

 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में विधायक श्री विश्नोई

व कलेक्टर श्री शर्मा ने बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश

जबलपुर, 03 मई, 2021

कोविड की रोकथाम व बचाव के लिए आज पूर्व मंत्री व विधायक श्री अजय विश्नोई तथा  कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन का निरीक्षण कर  वहां बैठक किए। इस दौरान एसडीएम श्री आशीष पांडे, तहसीलदार, बीएमओ, सीईओ जनपद तथा जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में निर्देशित किया गया  कि हर हालत में नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के संक्रमण को रोकना ही है अतः इसके लिए माइक्रो प्लानिंग से तथा फील्ड में जाकर काम करना करें।

विधायक श्री विश्नोई ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में कम से कम 50 सिलेंडर की उपलब्धता हो इसके साथ ही आवश्यक दवाइयां उपलब्ध हो। आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को शिफ्ट करने के लिए प्लानिंग करें और मरीजों को समय पर पहचान कर उसे आइसोलेट करें व दवाइयां दे ।उन्होंने रोगी कल्याण समिति व रेड क्रॉस में सहयोग करने की अपील की तथा स्वयं रोगी कल्याण समिति में एक लाख रुपये देने को कहा।इस दौरान पाटन नगर परिषद के दीपेश बबेले ने कलेक्टर श्री शर्मा को 19 हजार का चेक रोगी कल्याण समिति के लिये दिया।

कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि कोविड की रोकथाम व बचाव के लिए टीम घर-घर सर्वे करें और कोविड के लक्षण दिखने पर उन्हें तत्काल मेडिकल किट दें और होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दें यदि किसी गांव में 10 लोगों से ज्यादा संक्रमित हैं तो यह समझ लेना चाहिए कि निश्चित ही वहाँ कोविड संक्रमण है और उस हिसाब से ट्रीटमेंट शुरू कर देना है। होम आइसोलेशन मरीजों के लिए एक अतिरिक्त सुविधा है अतः हम आइसोलेशन के गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा अन्यथा उन्हें कोविड केयर सेंटर में लाया जाएगा। इस दौरान कंट्रोल रूम, होम आइसोलेशन, मेडिकल किट  कोविड केयर सेंटर के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में कोविड नियंत्रण के साथ ही गांव में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा  गया कि बिजली, पानी और राशन की व्यवस्था समुचित रूप से हो जाए। इसमें कहीं कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। यदि कोई ट्रांसफार्मर खराब है तो नियत समय पर उसे ठीक कराएं। सेल्समैन व सचिव यह सुनिश्चित करें कि सभी पात्र व्यक्तियों को खाद्यान्न सुनिश्चित हो जाए। इसके साथ ही संक्रमण को देखते हुए ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया कि वह यह पता करें कि किन-किन लोगों की शादी कब है और उन्हें पहले से बताएं कि शादी में दोनों पक्ष के कुल 10 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। बैठक में विशेष रूप से यह कहा गया कि लक्षण दिखते ही मरीजों के उपचार शुरू कर दिया जाए और उन्हें हम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जाये तथा होम आइसोलेशन की नियमों का पालन भी वे करें। सर्वे टीम नियमित रूप से घर-घर सर्वे करें और संक्रमितों की पहचान सुनिश्चित करें ताकि उनका समय पर उपचार हो सके।

क्रमांक/1683/मई-27/उइके

 

कोविड नियंत्रण के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में बुनियादी

सुविधाएं सुनिश्चित करें- कलेक्टर श्री शर्मा

जबलपुर, 03 मई, 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज शहपुरा नगर परिषद कार्यालय में बैठक कर कोविड की रोकथाम व बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस दौरान एसडीएम कलावती ब्योरे, तहसीलदार, बीएमओ, सीईओ जनपद तथा नगरपालिका के सीएमओ व पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि कोविड की रोकथाम व बचाव के लिए टीम घर-घर सर्वे करें और कोविड के लक्षण दिखने पर उन्हें तत्काल मेडिकल किट दें और होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दें यदि किसी गांव में 10 लोगों से ज्यादा संक्रमित हैं तो यह समझ लेना चाहिए कि निश्चित ही वहाँ कोविड संक्रमण है और उस हिसाब से ट्रीटमेंट शुरू कर देना है। होम आइसोलेशन मरीजों के लिए एक अतिरिक्त सुविधा है अतः हम आइसोलेशन के गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा अन्यथा उन्हें कोविड केयर सेंटर में लाया जाएगा। इस दौरान कंट्रोल रूम, होम आइसोलेशन, मेडिकल किट  कोविड केयर सेंटर  व ऑक्सीजन के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई और संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में कोविड नियंत्रण के साथ ही गांव में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि बिजली, पानी और राशन की व्यवस्था समुचित रूप से हो जाए। इसमें कहीं कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। यदि कोई ट्रांसफार्मर खराब है,तो नियत समय पर उसे ठीक कराएं। सेल्समैन व सचिव यह सुनिश्चित करें कि सभी पात्र व्यक्तियों को खाद्यान्न सुनिश्चित हो जाए। इसके साथ ही संक्रमण को देखते हुए ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया कि वह यह पता करें कि किन-किन लोगों की शादी कब है और उन्हें पहले से बताएं कि शादी में दोनों पक्ष के कुल 10 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। कलेक्टर श्री शर्मा ने इस संबंध में पुलिस अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए ।बैठक में विशेष रूप से यह कहा गया कि कोविड लक्षण दिखते ही मरीजों के उपचार शुरू कर दिया जाए और उन्हें हम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जाये तथा होम आइसोलेशन की नियमों का पालन भी वे करें। सर्वे टीम नियमित रूप से घर-घर सर्वे करें और संक्रमितों की पहचान सुनिश्चित करें ताकि उनका समय पर उपचार हो सके।

उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की उपलब्धता बनी रहे इसके लिए समुचित प्रयास करें। ऑक्सीजन पर्याप्त है। गलती रोटेशन में होती है और ज्यादातर दिक्कत है रात में ही होती हैं अतः ऑक्सीजन आपूर्ति की रोटेशन व्यवस्था बनाए रखें। कलेक्टर श्री शर्मा ने जोर देकर कहा कि हर हालत में कोविड संक्रमण की चेन को तोड़ें। कंटेंटमेंट जोन ,होम आइसोलेशन,मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग व सैनिटाइजर का उपयोग करने के साथ समय पर उपचार पर जोर दिया ताकि कोविड से व्यक्तियों का जीवन सुरक्षित रह सके। उन्होंने कहा कि लोगों के जीवन बचाने के लिए तत्परता से काम करें।

क्रमांक/1684/मई-28/ उइके

 

पनागर में 50 बिस्तर के सर्व सुविधा युक्त

कोविड केयर सेंटर एवं उपचार केंद्र का उद्घाटन

जबलपुर, 03 मई, 2021

बरेला में 80 बिस्तर के कोविड केयर सेंटर के सफलतापूर्वक संचालन के उपरांत, आज 3 मई को पनागर में विधायक श्री सुशील इंदु तिवारी एवं अनुविभागीय अधिकारी जबलपुर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा तहसीलदार पनागर की उपस्थिति में 50 बिस्तर के सर्व सुविधा युक्त ऑक्सीजन सहित कोविड केयर सेंटर एवं उपचार केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस केंद्र के लिए स्थानीय जन सहयोग से समस्त भर्ती मरीजों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। यह भोजन कोविड-19 प्रोटोकाल  के अनुरूप होगा। साथ ही केयर सेंटर में भर्ती मरीजों को निशुल्क दवाएं एवं निशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाएगी। इस केंद्र में ऐसे मरीजों को भर्ती किया जाएगा, जो असिंप्टोमेटिक हैं या जिनका ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल 93 से ऊपर है। स्थानीय स्तर पर कोविड-19 सेंटर निर्माण होने पर पनागर के नगर वासियों द्वारा विधायक श्री सुशील इंदु तिवारी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

क्रमांक/1685/मई-29/ उइके

 

शहपुरा में कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण

जबलपुर, 03 मई, 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज कोविड की रोकथाम व बचाव अभियान अंतर्गत शहपुरा का दौरा किया।उन्होंने नगर पालिका परिषद कार्यालय में बैठक कर इस दिशा में आवश्यक निर्देश दिये और कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा  कि कोविड केयर सेंटर में दवाईयों सहित समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो। साथ ही कहा कि मरीजों को आपातकाल में दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए प्लानिंग करें। भ्रमण के दौरान ऑक्सीजन और नान ऑक्सीजन बिस्तरों की जानकारी लेकर कहा कि ऑक्सीजन का सदुपयोग हो तथा ऑक्सीजन आपूर्ति नियमित रूप से बनी रहे इसलिए रोटेशन सिस्टम को मजबूत करें।इस दौरान एसडीएम कलावती ब्योरे, तहसीलदार, बीएमओ, सीईओ जनपद तथा नगरपालिका के सीएमओ व पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

क्रमांक/1686/मई-30/ उइके

 

रोको टोको अभियान :-

3 हजार व्यक्तियों से वसूला गया 3.15 लाख रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 03 मई, 2021

रोको-टोको अभियान के तहत बीते चौबीस घण्टे के दौरान मास्क न पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने पर 3 हजार 078 व्यक्तियों से 3 लाख 15 हजार 450 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इनमें पुलिस द्वारा 2 हजार 799 व्यक्तियों से 2 लाख 89 हजार 150 रुपये, नगर निगम जबलपुर द्वारा 35 व्यक्तियों से 3 हजार 200 रुपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 30 व्यक्तियों से 3 हजार रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 35 व्यक्तियों से 3 हजार 100 रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 45 व्यक्तियों से 4 हजार 200 रुपये, एसडीएम रांझी द्वारा 40 व्यक्तियों से 3 हजार 600 रुपये, एसडीएम पाटन द्वारा 20 व्यक्तियों से 2 हजार रुपये, एसडीएम शहपुरा द्वारा 25 व्यक्तियों से 2 हजार 500 रुपये, एसडीएम सिहोरा द्वारा 20 व्यक्तियों से 1 हजार 800 रुपये, एसडीएम कुंडम द्वारा 6 व्यक्तियों से 600 रुपये, नगर पालिका पनागर द्वारा 3 व्यक्तियों से 300 रुपये, नगर पालिका सिहोरा द्वारा 5 व्यक्तियों 500 रुपये, नगर परिषद पाटन द्वारा 2 व्यक्तियों से 250 रुपये, नगर परिषद शहपुरा द्वारा 3 व्यक्तियों से 300 रुपये, नगर परिषद मझौली द्वारा 2 व्यक्तियों से 200 रुपये, नगर परिषद बरेला द्वारा 3 व्यक्तियों से 250 रुपये, नगर परिषद कटंगी द्वारा 3 व्यक्तियों से 300 रुपये तथा नगर परिषद भेड़ाघाट द्वारा 2 व्यक्तियों से 200 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है ।

क्रमांक/1687/मई-31/ जैन

 

होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की सतत मॉनिटरिंग

जबलपुर, 03 मई, 2021

राँझी ज़ोन 10 में इंसिसटेंट कमांडर श्याम चंदेले के मार्गदर्शन में कंटेनमेंट एरिया में डोर टू डोर सर्वे कार्य आशा,आँगनबाड़ी कार्यकर्ता ज़ोन प्रभारी डॉक्टर के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें लोगों से सर्दी खांसी फीवर की जानकारी ली जा रही है। साथ ही अन्य गम्भीर बीमारी की जानकारी प्राप्त कर कोरोना लक्षण वाले लोगों को दवाइयों की किट तथा अन्य ज़रूरी सलाह  देकर होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं ।साथ ही होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है।

क्रमांक/1688/मई-32/ उइके

 

अधिमान्य पत्रकार फ्रंट लाइन वर्कर की श्रेणी में - मुख्यमंत्री श्री चौहान

 जबलपुर, 03 मई, 2021

प्रदेश के अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार फ्रंट लाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल किये गये हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण में वास्तविकता को जन-जन तक पहुँचाने वाले पत्रकार भी वास्तव में कोरोना वॉरियर्स हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अधिमान्य पत्रकारों को भी फ्रंट लाइन वर्कर्स को दी जाने वाली सभी सुविधाओं का लाभ दिया जायेगा।

क्रमांक/1689/मई-33/मनोज

 

अभी तक एक लाख 61 हजार 413 कोरोना मरीजों तक पहुँची मेडिकल किट

 जबलपुर, 03 मई, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार होम आइसोलेट कोरोना मरीजों को मेडिकल किटों का वितरण लगातार जारी है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि अभी तक 52 जिलों में एक लाख 61 हजार 413 मेडिकल किट वितरित की जा चुकी हैं।

मंत्री श्री सिंह  ने बताया  है कि  18 अप्रैल से दो मई के मध्य नगरीय क्षेत्रों में फ़ीवर क्लीनिक व होम डिलीवरी के माध्यम से एक लाख 61  हजार 413 मेडिकल किट कोविड मरीज़ों को उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने  जानकारी दी है कि  18 अप्रैल को 12 हजार 583, 19 अप्रैल को 16 हजार 914, 20 अप्रैल को 11 हजार 465, 21 अप्रैल को 10 हजार 327, 22 अप्रैल को 11 हजार 76,  23 अप्रैल को 11 हजार 17,  24 अप्रैल को 10 हजार 658, 25 अप्रैल को 9 हजार 497, 26 अप्रैल को 9 हजार 360, 27 अप्रैल को 9 हजार 705 , 28 अप्रैल को 11 हजार 141, 29 अप्रैल को 9 हजार 347, 30 अप्रैल को 8 हजार 958, एक मई को 10 हजार 253 और 2 मई को 9 हजार 112 कोविड मरीजों को मेडिकल किट वितरित की गई हैं।        

क्रमांक/1690/मई-34/मनोज