NEWS -20-05-2021

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने डीएपी खाद पर सब्सिडी बढ़ाने के लिए

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का माना आभार

2400 रुपये की डीएपी की बोरी अब आएगी 1200 रुपये में 

जबलपुर, 20 मई, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा डीएपी खाद पर किसानों को राहत देने के लिए मैं किसान हितैषी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन करता हूँ। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा किसानों के हित में एतिहासिक फैसला करते हुए डीएपी खाद की कीमतों में हुई 140 प्रतिशत की वृद्धि की स्थिति में किसानों को राहत दी गई है। कीमतें बढ़ने के कारण यदि मूल कीमत पर डीएपी दिया जाता तो किसानों को प्रति बोरी 2400 रुपये पड़ती। केन्द्र सरकार द्वारा पूर्व से ही 500 रुपये प्रति बोरी की दर से सब्सिडी दी जा रही थी। बढ़ी हुई कीमतों के कारण यह सब्सिडी बढ़ाकर 1200 रुपये प्रति बोरी कर दी गई है। किसान के लिए प्रति बोरी 700 रुपये सब्सिडी बढ़ाई गई है। इसका परिणाम यह होगा की 2400 रुपये की डीएपी की बोरी अब किसान को 1200 रुपये में मिलेगी।

            अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डीएपी की बढ़ती हुई कीमतों के कारण यह परिणाम हो रहा था कि किसान को खाद की ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती, जिससे फसल की लागत बढ़ती। प्रधानमंत्री श्री मोदी का संकल्प है किसानों की आय दोगुनी करना और लागत घटाना। लागत घटाने के लिए प्रधानमंत्री जी ने जो सब्सिडी बढ़ाई है इस पर लगभग 14 हजार 500 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश के किसानों की ओर से प्रधानमंत्री श्री मोदी का अभिनंदन करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

क्रमांक/1923/मई-267/मनोज

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान योग से निरोग कार्यक्रम के जरिये करेंगे संवाद

गुरु देव श्री श्री रविशंकर और योग गुरु स्वामी रामदेव का होगा उद्बोधन 

जबलपुर, 20 मई, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार 21 मई को योग से निरोग कार्यक्रम के जरिये संवाद करेंगे। यह संवाद होम आइसोलेशन प्रतिभागियों एवं योग प्रशिक्षकों से होगा। सुबह 12 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में गुरु देव श्री श्री रविशंकर और योग गुरु स्वामी रामदेव शामिल होंगे।

            वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान जिलों के योग से निरोग प्रतिभागियों और योग प्रशिक्षकों से संवाद स्थापित करेंगे। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार, आयुष राज्य मंत्री श्री रामकिशोर कावरे, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के अध्यक्ष श्री भरत बैरागी और इण्डियन योग एसोसिएशन की चेयरपर्सन डॉ. पुष्पांजलि शर्मा उपस्थित रहेंगी।

            शुरूआत में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरुण शमी योग से निरोग कार्यक्रम की जानकारी देंगी। अंत में प्रमुख सचिव आयुष श्रीमती करलिन खोंगवार देशमुख द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन उप सचिव शिक्षा श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव करेंगी। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य, संभागीय अधिकारी, जिला आयुष अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी एनआईसी के माध्यम से जुड़ेंगे। कार्यक्रम वेबकास्ट लिंक  https://webcast.gov.in/mp/cmeventsपर प्रसारित होगा।

क्रमांक/192/मई-268/मनोज

 

जन-सहयोग से थम रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार - मुख्यमंत्री श्री चौहान

जबलपुर, 20 मई, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव में जन-भागीदारी की महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित की गयी है। इसी का परिणाम है कि जन-जागरूकता बढ़ी है। लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिये प्रेरित हुए हैं। लोगों ने न केवल कोरोना से बचाव के उपाय स्वयं अपनाये, बल्कि अन्य लोगों को भी प्रेरित किया। सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों, जन-प्रतिनिधियों, समाज सेवियों, चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टॉफ और समुदाय के विभिन्न क्षेत्रों के नागरिकों से मिले सहयोग से कोरोना संक्रमण की रफ्तार को कम कर उसे समाप्त करने की दिशा में तेजी बढ़ा जा सका है। जन-सहभागिता से कोरोना संक्रमण पीड़ितों के समुचित इलाज की व्यवस्था में भी सहयोग प्राप्त हुआ है।

            मुख्यमंत्री श्री चौहान का कहना है कि राज्य सरकार, जन-सहयोग से कोरोना संक्रमण और ब्लैक फंगस को पूरी तरह समाप्त करने के लगातार प्रयास कर रही है।

कोविड-19 मैनेजमेंट स्ट्रेटजी

            किल-कोरोना अभियान में सामाजिक संगठनों के सहयोग से प्रारंभिक स्तर पर कोरोना संक्रमण से पीड़ित लोगों की पहचान के लिये जागरूकता लायी गयी तथा सक्रिय चिन्हांकन किया गया। प्रदेश में टेस्टिंग कैपेसिटी को बढ़ाया गया। साथ ही टेस्टिंग के परिणाम आने में लगने वाले समय को घटाया गया।   डिस्ट्रिक्ट कमाण्ड एवं कंट्रोल सेन्टर के द्वारा होम आइसोलेशन की सतत मॉनिटरिंग की गयी। कोविड केयर सेंटर स्थापित कर संस्थागत आईसोलेशन किया गया। स्वास्थ्य अधोसंरचना का सुदृढ़ीकरण किया गया। अस्पतालों की सुविधाएँ बढ़ायी गयी। बेड, ऑक्सीजन की सुगम आपूर्ति और उपचार में उपयोगी उपकरणों और दवाइयों का इंतजाम युद्ध स्तर पर किया गया। वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर वैक्सीनेशन को बढ़ाया गया है। शीघ्र टीकाकरण के लिये सरकार द्वारा पर्याप्त संख्या में वैक्सीन डोज खरीदी के आदेश भी दिये गये हैं।             मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम और बचाव में कोरोना-वॉलेंटियर्स का योगदान सराहनीय रहा है। बताया गया कि प्रदेश भर में कोरोना वॉलेंटियर्स की संख्या अब एक लाख 16 हजार 98 से भी अधिक हो गयी है, जिसमें से 50 हजार से अधिक वॉलेंटियर्स अधिक सक्रिय रहे हैं। करीब 7899 वॉलेंटियर्स द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर पर सहयोग किया जा रहा है। इसी तरह 12 हजार 298 वैक्सीनेशन प्रेरक तथा 7 हजार 242 वैक्सीनेशन हेल्पर द्वारा 18 वर्ष की उम्र से अधिक के लोगों को वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित किया गया है। इसके अतिरिक्त 7 हजार 496 कोरोना वॉलेंटियर्स द्वारा चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी देने और 3096 वॉलेंटियर्स द्वारा चिकित्सा के लिये परिवहन में सहयोग दिया गया है। मास्क के वितरण में 11 हजार 159 वॉलेंटियर्स सक्रिय रहे।

योग से निरोग कार्यक्रम- योग से निरोग कार्यक्रम में अब तक 93 हजार 779 होम आइसोलेटेड कोविड मरीजों को लाभान्वित किया गया।

क्रमांक/1925/मई-269/मनोज

 

केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री आज चुटका प्रोजेक्ट की करेंगे समीक्षा

जबलपुर, 20 मई, 2021

            केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते कुलस्ते शु्क्रवार 21 मई को प्रात: 10 बजे सर्किट हाउस जबलपुर में चुटका प्रोजेक्ट से संबंधित अधिकारियों की बैठक लेंगे। वे इसके बाद प्रात: 10.30 बजे से कमिश्नर, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक करेंगे। श्री कुलस्ते शाम 3.40 बजे नियमित विमान सेवा से दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।

क्रमांक/1926/मई-270/मनोज

 

आतंकवाद विरोधी दिवस आज

आतंकवाद व हिंसा विरोधी दिलाई जायेगी शपथ

जबलपुर, 20 मई, 2021

आतंकवाद और हिंसा के मार्ग से लोगों को दूर रखने के उद्देश्य से शुक्रवार 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जायेगा। कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए प्रोटोकाल का पालन करते हुए 21 मई को प्रात: 11 बजे सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने कक्ष में शपथ लेंगे।

इस संबंध में राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के उपसचिव डी.के. नागेन्द्र ने आदेश जारी कर प्रदेश के सभी संभागायुक्त, कलेक्टर व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पत्र भेजकर शासकीय कर्मियों को आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ दिलाने को कहा है।

क्रमांक/1927/मई-271/मनोज

 

रोको-टोको अभियान-

3 हजार 836 व्यक्तियों से वसूला गया 3.83 लाख रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 20 मई, 2021

रोको-टोको अभियान के तहत बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने, मास्क न पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन न करने पर 3 हजार 836 व्यक्तियों से 3 लाख 83 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इनमें पुलिस द्वारा 3 हजार 568 व्यक्तियों से 3 लाख 60 हजार 700 रुपये, नगर निगम जबलपुर द्वारा 38 व्यक्तियों से 3 हजार रुपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 30 व्यक्तियों से 2 हजार 500 रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 30 व्यक्तियों से 2 हजार 500 रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 3 5 व्यक्तियों से 2 हजार 800 रुपये, एसडीएम रांझी द्वारा 35 व्यक्तियों से 3 हजार 200 रुपये, एसडीएम पाटन द्वारा 30 व्यक्तियों से 2 हजार 500 रुपये, एसडीएम शहपुरा द्वारा 25 व्यक्तियों से 2 हजार रुपये, एसडीएम सिहोरा द्वारा 11व्यक्तियों से 1 हजार 100 रुपये, एसडीएम कुंडम द्वारा 4 व्यक्तियों से 400 रुपये, नगर पालिका पनागर द्वारा 8 व्यक्तियों से 450 रुपये, नगर पालिका सिहोरा द्वारा 6 व्यक्तियों 600 रुपये, नगर परिषद पाटन द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये, नगर परिषद शहपुरा द्वारा 6 व्यक्तियों से 300 रुपये, नगर परिषद मझौली द्वारा 4 व्यक्तियों से 450 रुपये, नगर परिषद बरेला द्वारा 4 व्यक्तियों से 400 रुपये, नगर परिषद कटंगी द्वारा 45व्यक्तियों से 500 रुपये तथा नगर परिषद भेड़ाघाट द्वारा 7 व्यक्तियों से 700 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है । लाकडाउन और कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर बीते चौबीस घण्टे में तीन दुकानों को सील भी किया गया है ।

क्रमांक/1928/मई-272/जैन

 एसडीएम ने किया पाटन अस्पताल के कोविड वार्ड का निरीक्षण

जबलपुर, 20 मई, 2021

एसडीएम पाटन आशीष पांडे ने आज  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में बने कोविड वार्ड का  निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने पॉजिटिव मरीजों से बात की । मरीजों ने बताया कि अस्पताल में उन्हें बेहतर उपचार मिल रहा है तथा  सभी आवश्यक सुविधाएं  उपलब्ध कराई जा रही हैं ।

क्रमांक/1929/मई-273/जैन

Photo no. 20-01

पनागर में आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों से ली स्वास्थ की जानकारी

जबलपुर, 20 मई, 2021

पनागर विकासखंड में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के प्रयासों में आम जनता की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गठित  खण्ड स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों ने आज पनागर नगर के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर होम आईसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों से भेंट कर उनके स्वास्थ के बारे में जानकारी ली ।

कोरोना पॉजिटिव मरीजों से घर जाकर भेंट करने वाले खण्ड स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों में  विधायक प्रतिनिधि आनंद जैन "मिन्चू", तहसीलदार नीता कोरी, श्री अंकुर जैन , श्री शैलेन्द्र, सीएमओ पनागर शैलेन्द्र कुमार तथा विभिन्न वार्डो के वार्ड प्रभारी शामिल थे । इस दौरान आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों ने होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों से चर्चा में उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की तथा होम आईसोलेशन के नियमों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया । तहसीलदार पनागर नीता कोरी के अनुसार कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये आज पनागर के विनोवा भावे वार्ड, गुरुनानक वार्ड, जगमोहन वार्ड, विवेकानंद वार्ड एवं मैन रोड मार्केट सहित कई अन्य क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन का कार्य भी किया गया ।

क्रमांक/1930/मई-274/जैन

 

बाहर से आये श्रमिकों का किया कोरोना टेस्ट

जबलपुर, 20 मई, 2021

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये पाटन क्षेत्र में मूंग और उड़द की कटाई के लिये बाहर से आ रहे श्रमिकों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य किया गया है । इसी सिलसिले में आज ग्राम चंदवा में दूसरे अनुभाग से आये 20 श्रमिकों के कोविड टेस्ट हेतु सेम्पल लिये गये । तहसीलदार पाटन प्रमोद चतुर्वेदी के अनुसार मूंग-उड़द की कटाई करने वाले श्रमिकों का कोरोना टेस्ट पाटन-कटंगी बायपास पर चेक पोस्ट स्थापित कर भी किया जा रहा है । इसके अलावा अलग-अलग गांवों में टीमों को भेजकर श्रमिकों के सेम्पल लिये जा रहे हैं । पाटन एसडीएम द्वारा कोरोना की रोकथाम के उद्देश्य से अनुविभाग में मूंग और उड़द की कटाई हेतु बाहर से लाये जा रहे श्रमिकों का कोरोना टेस्ट कराने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है ।

क्रमांक/1931/मई-275/जैन

 

कोरोना से लड़ाई में सहभागी बनने 3600 से अधिक सामाजिक

कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवी संगठनों ने कराया पंजीयन

जबलपुर, 20 मई, 2021

कोरोना महामारी से लड़ाई में जबलपुर जिले में स्वैच्छिक आधार पर सेवा कार्य करने के लिए मैप आटी कोविड, मैं भी कोरोना वॉलेन्टियर अभियान के पोर्टल में अब तक तीन हजार 600 से अधिक सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवी संगठनों के सदस्यों ने पंजीयन कराया है।

जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक प्रदीप तिवारी ने बताया कि कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर विकासखंड सिहोरा में स्वैच्छिक सेवा देने के लिए 350 वॉलेन्टियर्स ने पंजीयन कराया है। सिहोरा के समन्वयक संतोष झारिया ने इन सभी से संपर्क कर इन्हें सक्रिय किया है। अब तक 130 वॉलेन्टियर्स सिहोरा के सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय क्षेत्र में स्वास्थ्य, पुलिस व पंचायत स्तरीय टीम के साथ जुड़कर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है। मेरा मास्क मेरी सुरक्षा और जनता कफ्र्यू का पालन करने की समझाइश दी जा रही है। वहीं मास्क वितरण जैसे कार्य निरंतर जारी है।

सिहोरा के गांव-गांव पहुंचे स्वयंसेवक

श्री तिवारी ने बताया कि किल करोना अभियान के सर्वे दल तथा ग्राम स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति में भी सामाजिक, स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं एवं कोरोना वॉलेन्टियर्स को जोड़ा जा रहा है। जिससे कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में समाज का सहयोग प्राप्त कर अभियान को सफल बनाया जा सके। विकासखंड सिहोरा में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के वालेंटियर हेमचन्द्र असाटी ग्राम गोसलपुर, दीपक प्रीतवानी, संजीव श्रीवास ग्राम झांसी, कोमल श्रीवास ग्राम खबरा, प्रवीण गौतम, अनुराग दुबे ग्राम कुशियारी, राजेश पटेल ग्राम सिघुंली, सुरभि कोरी ग्राम धरमपुरा, नेहा पटेल ग्राम धरमपुरा, सौरभ पांडेय ग्राम भाटादौन, अजीत कुमार पटेल दुबयारा इत्यादि के द्वारा अपनी टीम के साथ कोरोना काल में मास्क वितरण, जन जागरूकता के लिये निरंतर कार्य कर रहे हैं मुख्य रूप से वैक्सीन के लिए लोगों मन में फैली भ्रांतियों को दूर करने में सबसे अधिक प्रयास किए जा रहे हैं।

इसके अलावा कोरोना पीडि़तों को जन सहयोग से काढ़ा वितरण, भोजन एवं खाद्य सामग्री तथा क्षेत्र के संपन्न समाज सेवियों से संपर्क कर जनसहयोग से दवाई एवं अन्य वस्तुएं भी वितरित कराई जा रही है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में दीवार लेखन, सड़कों पर बिना मास्क के घूमने बालों को सड़क पर संदेश लिख कर जागरूक करना, बिना मास्क के आने जाने वालों को रोको-टोको के माध्यम से समझाकर मास्क की अहमियत बताते हुये नि:शुल्क मास्क प्रदान कर रहे है।

क्रमांक/1932/मई-276/मनोज


कलेक्टर श्री शर्मा ने मझौली में कोरोना नियंत्रण को लेकर की बैठक

जबलपुर, 20 मई, 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने मझौली जनपद सभागार में बैठक कर कोरोना की रोकथाम व बचाव के लिए की जा रही तैयारियों के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक के दौरान गांव-गांव सर्वे सेंपलिंग, संक्रमित व्यक्ति, अस्वस्थ व्यक्ति, होम आइसोलेशन, कोरोना कंट्रोल रूम, मरीजों से संवाद, ऑक्सीजन व्यवस्था, कोविड केयर सेंटर व दवाइयों पर आवश्यक चर्चा की गई और कहा कि संक्रमित व्यक्ति होम आइसोलेशन में रहे, उन्हें समुचित दवाइयां सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोविड को रोकने  के लिए हर संभव प्रयास करें और संक्रमण का चेन तोड़े।

 इस दौरान बैठक में कंट्रोल रूम के प्रभारी से भी जानकारी ली गई और कहा कि संक्रमित व्यक्तियों से संवाद के दौरान क्या-क्या निर्देश दिए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि संक्रमित व्यक्ति होम आइसोलेट हो, यह उनके लिए अतिरिक्त सुविधा है यदि वे होम आइसोलेशन के नियमों का उल्लंघन करते हैं तो उन्हें कोविड केयर सेंटर में लाएं। कोई भी संक्रमित व्यक्ति यदि कोरोनावायरस की रोकथाम व बचाव की अवहेलना करता है और संक्रमण फैलाता है तो उनके विरुद्ध कार्यवाही करें। संक्रमण रोकने के लिए उन्होंने कहा कि भीड़ एकत्र न होने दे, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें, मास्क लगाएं और सैनिटाइजर करते रहें। गांव-गांव सर्वे हो और किसी प्रकार के बुखार या संक्रमित व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित होने पर उन्हें तत्काल होम आइसोलेट करें या कोविड केयर सेंटर में पहुंचाएं और उनके उपचार करें। बैठक के दौरान तहसीलदार जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सीएमओ नगर परिषद सहित जनपद स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के बाद उन्होंने जनपद कार्यालय में बनाये कोरोना कंट्रोल रूम को भी देखा।

क्रमांक/1933/मई-277/उइके

 

किसी प्रकार की सर्दी-जुकाम है तो तत्काल जानकादी देंकलेक्टर श्री शर्मा

जबलपुर, 20 मई, 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज  मझौली विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  इन्द्राना पहुँच कर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना की रोकथाम और बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी लेते हुए टीकाकरण, संक्रमित व्यक्ति तथा अस्वस्थ व्यक्तियों के बारे में जानकारी ली और कहा कि जो भी अस्वस्थ व्यक्ति है,उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दें और आवश्यक दवाइयां सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि यदि किसी बस्ती में 5-6 लोग भी संक्रमित निकलते हैं तो समझो उस बस्ती में कोरोना का संक्रमण है। संक्रमित व्यक्ति होम आइसोलेशन में रहे और किसी से मिलना जुलना बंद करें । वेक्सीनेशन को लेकर भ्रम न पाले, इसको लेकर लोगों को जागरूक करें। यदि वह होम आइसोलेशन का पालन नहीं करता है तो उन्हें कोविड केयर सेंटर में लाकर रख दें। अस्पताल के निरीक्षण के उपरांत कलेक्टर श्री शर्मा ने बनखेड़ी गांव का भ्रमण कर लोगों से कहा कि किसी भी प्रकार की सर्दी खांसी या बुखार है तो तत्काल इसकी जानकारी दें और दवाइयां ले और होम आइसोलेट हो। इस दौरान उन्होंने बीएमओ से  सैंपलिंग की रणनीति के बारे में पूछा और कहा कि जिस गांव में ज्यादा  केस आ रहे तो समझो वहाँ कोरोना है। वहाँ टेस्ट ना करें, बल्कि दवाइयां  दे और आईसोलेट करें । दूसरे गांव में टेस्ट करें। ज्यादातर 45 प्लस और गर्भवती माताओं का टेस्ट करें क्योंकि इन में जोखिम ज्यादा है। इस दौरान जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीव कुमार तिवारी सहित ब्लॉक स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित थे।

क्रमांक/1934/मई-278/उइके

 

रोगी कल्याण समिति बरेला को दो लाख का चेक प्रदान

जबलपुर, 20 मई, 2021

रोगी कल्याण समिति बरेला को बरेला में यहाँ बनाये गये कोविड केयर सेंटर के संचालन में सहयोग के लिये पनागर विधायक श्री सुशील तिवारी "इंदु" के सुपुत्र हर्ष तिवारी एवं उनके साथी गोविंद चांदवानी और बंटी चांदवानी द्वारा आज दो लाख रुपये  की राशि का चेक प्रदान किया गया। 

ज्ञात हो कि विधायक श्री सुशील तिवारी के प्रयासों से शासकीय महाविद्यालय के भवन में 80 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। सेंटर में दिये जा रहे बेहतर उपचार के फलस्वरूप  यहां भर्ती हुये लगभग सभी कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। वर्तमान में इस कोविड केयर सेंटर में मात्र दो कोरोना मरीज उपचार के लिये भर्ती हैं।

क्रमांक/1935/मई-279/जैन

 

सेम्पल साइज बढ़ायें और बीमार व्यक्ति की पहचान करें - कलेक्टर श्री शर्मा

जबलपुर, 20 मई, 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में कोविड की रोकथाम व बचाव के लिए तहसील कार्यालय सिहोरा मैं बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम श्री जेपी यादव, बीएमओ, तहसीलदार, जनपद सीईओ सहित सभी जनपद स्तरीय  अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा  कि लोगों की जान बचाना पहली प्राथमिकता है, अतः कोविड की रोकथाम व बचाव के लिए हर संभव प्रयास करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। घर-घर सर्वे करें और कोविड संक्रमित व अस्वस्थ लोगों की पहचान करें। उन्हें दवाइयां दे और हम आइसोलेशन के लिए कहें यदि वह होम आइसोलेशन के नियमों का उल्लंघन करते हैं तो उन्हें कोविड केयर सेंटर में लाये और वहाँ रखें तथा उनका उपचार करें। कोविड के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सबसे पहले बीमार लोगों की पहचान करना है और उन्हें आइसोलेशन करना है तथा दवाई देना है जब तक ऐसे लोगों की पहचान नहीं कर पाएंगे तब तक संक्रमण फैलता ही रहेगा। यदि किसी गांव में सात या आठ लोग बीमार हैं तो समझ लो कि वहाँ कोविड हैं। उन्हें दवाई दे और होम आईसोलेट करें। पांच दिन में यदि वे ठीक नहीं होते है तो उनके टेस्ट करें और उन्हें कोविड केयर सेंटर में रखें जहां उनके उपचार होगा।

कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि शहरी क्षेत्र में शक्ति के साथ काम करें ।कोई होम आइसोलेशन नहीं। क्योंकि संक्रमित लोग ही संक्रमण को फैला रहे हैं जबरदस्ती उन्हें कोविड केयर सेंटर में लाएं। उन्होंने कहा कि अस्वस्थ लोगों को अपने रडार में रखें 5 दिन के दवाई दे, यदि वे ठीक नहीं होते है तो उनके टेस्ट करें और कोविड केयर सेंटर में उपचार करें।

सिम्टम्स वालों की घर विजिट करें और देखें की उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है या नहीं। मास्क नही पहनने वालों पर भी एफआईआर दर्ज करें और सैंपल की संख्या बढ़ाएं और 45 प्लस व गर्भवती माताओं का टेस्ट करायें क्योंकि उन्हें संक्रमण का ज्यादा खतरा हैं।

कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि कोविड को रोकने के लिए पहले बीमार व्यक्ति की पहचान करें फिर उन्हें आइसोलेशन करें और उपचार करें। हर सिम्टम्स वाला व्यक्ति आज की परिस्थिति में पॉजिटिव हो सकता है। शहरी क्षेत्र में जो रणनीति है वही ग्रामीण क्षेत्र में भी रहे और जो सस्पेक्टेड हैं उन्हें तत्काल मेडिकल किट दें। जनता कोरोना कर्फ़्यू का सख्ती से पालन हो। इसके साथ ही उन्होंने

संक्रमण रोकने के लिए कहा कि भीड़ एकत्र न होने दें। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें, मास्क लगाएं और सैनिटाइजर करते रहें और ऐसे लोगों पर निगरानी रखें जिनका सीधा संपर्क आम जनता से हो रहा है जैसे दूधवाला, कियोस्क, टेलर्स आदि। उन्होंने कहा कि संग्राम रोकने के सभी प्रयास करें और सेम्पल साइज बढ़ायें।

क्रमांक/1936/मई-280/उइके

 

कलेक्टर श्री शर्मा ने सी. एच. सी. मझौली का किया औचक निरीक्षण

जबलपुर, 20 मई, 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज मझौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँच कर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना की रोकथाम और बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी लेते हुए टीकाकरण, गांव-गांव सर्वे सेंपलिंग,संक्रमित व्यक्ति, अस्वस्थ व्यक्ति, होम आइसोलेशन ,कोरोना कंट्रोल रूम, मरीजों से संवाद,कोविड केयर सेंटर व दवाइयों पर आवश्यक चर्चा की गई और कहा कि संक्रमित व्यक्ति होम आइसोलेशन में रहे, उन्हें समुचित दवाइयां सुनिश्चित करें।इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि यदि किसी गांव में 5-6 लोग भी संक्रमित निकलते हैं तो समझो उस गाँव में कोरोना का संक्रमण है। संक्रमित व्यक्ति होम आइसोलेशन में रहे और किसी से मिलना जुलना बंद करें। यदि वह होम आइसोलेशन का पालन नहीं करता है तो उन्हें कोविड केयर सेंटर में लाकर रख दें। उन्होंने बीएमओ से कहा कि जिस गांव में ज्यादा संक्रमितों के केस आ रहे तो समझो वहाँ कोरोना है। वहाँ टेस्ट ना करें, बल्कि दवाइयां  दे और आईसोलेट करें।दूसरे गांव में टेस्ट करें। ज्यादातर 45 प्लस और गर्भवती माताओं का टेस्ट करें क्योंकि इन में जोखिम ज्यादा है। इस दौरान ब्लॉक स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित थे।

क्रमांक/1937/मई-281/उइके


 

18+ युवाओं को वेक्सीन लगाने शुक्रवार को विशेष टीकाकरण सत्र लगेंगे

आज रात 9.30 से ऑनलाइन किये जा सकेंगे स्लाट बुक

जबलपुर, 20 मई, 2021

राज्य शासन के शुक्रवार 21 मई को 18 से 44 आयु वर्ग हेतु विशेष कोविड टीकाकरण सत्र बनाये जाने के निर्देशानुसार आज गुरूवार 20 मई रात्रि 9.30 बजे रजिस्ट्रेशन के ऑनलाईन स्लाट खोले जायेंगे। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.एस. दाहिया के अनुसार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से पंजीयन कर शेड्युल प्राप्त करने उपरांत ही टीकाकरण किया जाएगा।

            डॉ. दाहिया के अनुसार भारत शासन द्वारा प्रदत्त लिंक selfregistration.cowin.gov.in और aarogysetu app से अपना पंजीयन कर शेड्युल प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि जिन हितग्राहियो ने पूर्व से पंजीयन कर लिया है वे पुन: ऑनलाईन जाकर शेड्युल कर टीकाकरण सुविधा का लाभ ले सकते हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि 45+ आयु वर्ग के लोगों को पुर्वानुसार टीका लगाया जायेगा और कोविशील्ड का दूसरा डोज 84 दिन के बाद शासन के दिशा निर्देशानुसार लगाया जायेगा।

क्रमांक/1938/मई-282/जैन

 

नकली कीटनाशक और घी बनाने के आरोपियों की

रासुका के तहत निरोध अवधि तीन माह और बढ़ी

जबलपुर, 20 मई, 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने राज्य शासन के गृह विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद नकली कीटनाशक और उर्वरक तैयार करने के दोषी मयंक खत्री, कृत्रिम घी तैयार कर लाभ अर्जित करने के दोषी विजय कुमार गुप्ता तथा कृत्रिम घी तैयार कर अनुचित लाभ कराने के आरोपी विष्णु गुप्ता की राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरोध अवधि तीन माह और बढ़ा दी है। इस बारे में श्री शर्मा द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।

जिला दंडाधिकारी द्वारा इन तीनों अपराधियों को क्रमश: 3 जनवरी, 13 जनवरी एवं 27 जनवरी को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत केन्द्रीय जेल में निरूद्ध करने के आदेश दिये गये थे। तीनों आरोपियों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरोध अवधि बढ़ाने का प्रस्ताव पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। पुलिस अधीक्षक के प्रस्ताव से सहमत होकर जिला दंडाधिकारी द्वारा राज्य शासन के गृह विभाग को स्वीकृति हेतु भेजा गया था। जिला दंडाधिकारी द्वारा गृह विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद तीनों अपराधियों की रासुका के तहत निरोध अवधि तीन माह और बढ़ा दी है। अब ये तीनों कुल छह माह की अवधि पूर्ण होने तक केन्द्रीय जेल में निरूद्ध रहेंगे।

क्रमांक/1939/मई-283/जैन

 

सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री श्री भदौरिया आज जबलपुर प्रवास पर

कोरोना की रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्यों की करेंगे समीक्षा

जबलपुर, 20 मई, 2021

जबलपुर जिले के कोविड प्रभारी तथा प्रदेश के सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया यहां कल शुक्रवार 21 मई को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे।

श्री भदौरिया का आज गुरुवार की शाम 8.30 बजे भोपाल से कार द्वारा जबलपुर आगमन होगा। जबलपुर में कल शुक्रवार कोरोना की रोकथाम संबंधी बैठक में शामिल होने के बाद श्री भदौरिया शाम 4.30 बजे कार द्वारा छिंदवाड़ा प्रस्थान करेंगे।

क्रमांक/1940/मई-284/जैन