NEWS -08-05-2021

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन,

समाचार

 

कोरोना से संबंधित व्यवस्थाओं में समन्वय स्थापित करने

पुलिस कंट्रोल रूम में लगाई कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की रात्रिकालीन ड्यूटी

जबलपुर, 08 मई, 2021

            जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आदेश जारी कर कानून व्यवस्था तथा कोरोना से संबंधित अति आवश्यक सेवाओं में समन्वय स्थापित करने पुलिस कंट्रोल रूम में रात्रि काल के दौरान कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई है। जिन कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों को पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात किया गया है उनमें नायब तहसीलदार रांझी श्यामनंदन चंदेले को 8 मई से 14 मई तक, नायब तहसीलदार आधारताल दिलीप चौरिसिया को 15 मई से 21 मई तक, नायब तहसीलदार रांझी नीरज तखरया को 22 मई से 28 मई तक, तहसीलदार गोरखपुर अनूप श्रीवास्तव को 29 मई से 6 जून तक तथा तहसीलदार आधारताल राजेश सिंह को 7 जून से 13 जून तक पुलिस कंट्रोल रूम में रात्रि कालीन ड्यूटी के लिये तैनात किया गया है।

क्रमांक/1757/मई-101/जैन

 

निजी अस्पतालों की प्राप्त शिकायतों की जांच के लिये जिला स्तर पर समिति गठित

जबलपुर, 08 मई, 2021

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कोरोना मरीजों के उपचार को लेकर निजी नर्सिंग होम एवं अस्पतालों के सम्बन्ध में प्राप्त होने वाली शिकायतों की जांच के लिये जिला स्तर पर पाँच सदस्यों की जाँच समिति गठित की है ।

कलेक्टर ने जिला स्तरीय जाँच समिति का अध्यक्ष सयुंक्त कलेक्टर शाहिद खान को बनाया है। नर्सिंग होम एसोसिएशन के प्रतिनिधि डॉ पवन स्थापक, आईएमए के प्रतिनिधि डॉ राकेश पाठक, जिला क्षय अधिकारी डॉ धीरज धवंडे एवं जिला चिकित्सालय के दंत चिकित्सक डॉ संजय छत्तानी को इस समिति के सदस्य नियुक्त किये गये हैं ।

कलेक्टर ने समिति को निजी अस्पतालों के संबध में प्राप्त होने वाली प्रत्येक शिकायत का तुरंत परीक्षण कर उसकी जाँच करने तथा जांच के बाद अभिमत सहित अपना प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय को सौंपने के निर्देश दिये हैं ।

क्रमांक/1758/मई-102/जैन

 

आयुष्मान योजना के सफल संचालन हेतु अधिकारियों की समिति गठित

जबलपुर, 08 मई, 2021

आयुष्मान निरामयम योजना के तहत पात्र कोरोना संक्रमितों को निजी अस्पतालों में नि:शुल्क उपचार उपलब्ध कराने के राज्य शासन के निर्देशों पर प्रभावी अमल के लिये कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने अधिकारियों की समिति गठित की है।

कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा नौ सदस्यों की इस समिति का नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित को बनाया है। समिति में संयुक्त कलेक्टर शाहिद खान एवं तहसीलदार प्रदीप मिश्रा को प्रशासनिक सदस्य की हैसियत से शामिल किया गया है। समिति में छह चिकित्सकों को भी रखा गया है। इनमें टी.बी. क्लीनिक के अधीक्षक डॉ. धीरज दबंडे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.जे. मोहंती, चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनीता उप्पल, डॉ. संजय छत्तानी, डॉ. विभोर हजारी एवं डॉ. प्रियंक दुबे शामिल है। यह समिति पात्र कोरोना संक्रमितों को निजी अस्पतालों में आयुष्मान योजनान्तर्गत कोरोना के उपचार का लाभ दिलाना सुनिश्चित करेगी।

क्रमांक/1759/मई-103/जैन

 

विधायक श्री विश्नोई की अपील पर कटंगी में दस बिस्तरों के
कोविड केयर सेंटर के लिये सहयोग करने आगे आये दानदाता

जबलपुर, 08 मई, 2021

कटंगी में  ऑक्सीजन युक्त दस बिस्तरों कर कोविड केअर सेंटर की शुरुआत करने को लेकर विधायक श्री अजय विश्नोई ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन किया  । इस मौके पर श्री विश्नोई ने  कोरोना काल में लोगों की मदद करने की नागरिकों से अपील की गई ।  विधायक श्री विश्नोई की अपील से प्रेरित होकर रोगी कल्याण समिति में श्री जानकी रमण मंदिर के राकेश दुबे  द्वारा 1लाख 11हजार,विधायक प्रतिनिधि स्वप्निल अग्रवाल द्वारा 51 हजार रुपये ,चौरसिया हार्डवेयर के राजेश चौरसिया 51हजार रुपये, योगेश अग्रवाल 11हजार रुपये, मुन्ना अग्रवाल 11हजार रुपये सहित अन्य नागरिको द्वारा भी 5100 रुपये की सहयोग राशि दी गई । श्री विश्नोई द्वारा नगर भ्रमण भी किया गया । जिसमें किल कोरोना  के अंतर्गत घर-घर जाकर सर्वे करने वाली टीम ने सर्वे के दौरान आ रही कठिनाइयों से उन्हें अवगत कराया । जिस पर विशेष रुप से ध्यान अजय विश्नोई जी द्वारा दिया गया। इसके पश्चात कोविड-19 सेंटर जाकर भी वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ बीएमओ डॉ आदर्श विश्नोई, नगर परिषद सीएमओ नीलम चौहान,टी आई राकेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष ठाकुर भूपेंद्र सिंह,स्वप्निल अग्रवाल, कमलेश ताम्रकार ,अमिताभ साहू, राहुल जैन उपस्थित रहे।

क्रमांक/1760/मई-104/जैन

 

रेमडिसिवर इंजेक्शन की जांच पूरी होने तक 3 दुकानें हुईं सील

जबलपुर, 08 मई, 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर एसडीएम रांझी श्रीमती दिव्या अवस्थी ने आज सिविक सेंटर स्थित दवा बाजार में भगवती फार्म सेल्स एवं मालवीय चौक स्थित सत्यम मेडिकोज में रेमडिसिवर इंजेक्शन संबंध में जांच की तथा जांच पूरी होने तक उक्त दुकानों को सील कर दिया है कार्यवाही के दौरान सीएसपी ओमती, आरडी भारद्वाज, टीआई ओमती एसपी बघेल, अतिरिक्त तहसीलदार नेहा जैन सहित ड्रग इंस्पेक्टर मनीषा धुर्वे साथ में थीं।

इसी प्रकार नायाब तहसीलदार आधारताल संदीप जायसवाल ने बताया कि आधारताल बिरसा मुंडा चौक स्थित सत्येन्द्र मेडिकोज स्टोर का निरीक्षण उनके द्वारा किया गया तथा जांच का पंचनामा तैयार किया गया। उन्होंने बताया कि सत्येन्द्र मेडिकोज में रेमडिसिवर इंजेक्शन की उपलब्धता तथा वितरण के संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है। जांच पूरी होने तक इस दवा दुकान को सील किया गया। यह कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं सीएसपी आधारताल की उपस्थिति में की गई।

क्रमांक/1761/मई-105/उइके

 

कलेक्टर श्री शर्मा ने वीसी के माध्यम से आयुष्मान योजना के क्रियान्वयन के लिए दिये निर्देश

जबलपुर, 08 मई, 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में आज आयुष्मान भारत निरामयम योजना के सफल क्रियान्वयन के लिये वीसी का आयोजन किया  गया ।  वीसी में कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा गठित समिति के जिला नोडल अधिकारी, प्रशासनिक टीम एवं डाक्टरों के पैनल को आयुष्मान भारत निरामयम योजना के पात्र हितग्राहियों को कोविड -19 के उपचार हेतु लाभ दिलाने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए गए।  उन्होंने शीघ्रातिशीघ्र सभी प्राइवेट हॉस्पिटल में इस योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के भी दिशा निर्देश प्रदान किए ताकि सभी संबंधित मरीजों को समुचित इलाज की व्यवस्था हो सके। इस वीसी में अपर कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित, डिप्टी कलेक्टर श्री शाहिद खान,सभी एसडीएम,शहरी क्षेत्र के सभी तहसीलदार,नायाब तहसीलदार, आरआई, सीएमएचओ एवं आयुष्मान भारत योजना से संबंधित सभी डॉक्टर उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने कहा कि सभी अस्पताल आयुष्मान भारत निरामयम योजना के अंतर्गत इम्पेनल्ड हों और जो अस्पताल आयुष्मान इम्पेनल्ड नहीं होते हैं और आयुष्मान कार्डधारियों का इलाज नहीं करते हैं उन्हें कोविड मरीजों का इलाज नहीं करने दिया जायेगा। कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि दोपहर तक विभिन्न अस्पतालों में 27 कोविड पेशेंट आयुष्मान कार्डधारियों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है और करीब 12 अस्पताल आयुष्मान इम्पेनल्ड के लिए कार्यवाही कर रहे हैं। जिला प्रशासन की टीम लगातार अस्पतालों में जाकर उन्हें आयुष्मान इम्पेनल्ड होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं तथा गरीबों के इलाज प्राथमिकता से करने के निर्देश दे रहे हैं।

क्रमांक/1762/मई-106/उइके

 

गांवों में कोरना संक्रमण रोकने घर-घर सर्वे जारी

अब तक दवाओं की 30 हजार किट बांटी गई

जबलपुर, 08 मई, 2021

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में किल कोरोना अभियान के तहत स्थानीय अमले के माध्यम से डोर-टू-डोर सर्वे कर बीमार व्यक्तियों की पहचान की जा रही है और उन्हें दवाईयों की किट प्रदान की जा रही है। वहीं कोरना संक्रमित मरीजों वाले गांवों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया और आने-जाने के रास्तों को ब्लॉक कर कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने में सफलता मिल रही है।

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गांवों में कोरोना के संक्रमण को रोकने किये जा रहे इस प्रयासों के इच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। जिले के 40 से 50 ऐसे गांव जहां चार-पांच या इससे अधिक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये थे उन्हें कंटेनमेन्ट क्षेत्र घोषित करने और डोर-टू-डोर सर्वे के फलस्वरूप अब कोरोना के नये केस मिलना लगभग बंद हो गये हैं।

ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता तथा स्थानीय शिक्षकों की टीम बनाकर डोर-टू-डोर सर्वे कर संक्रमित व्यक्तियों को होम आइसोलेशन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये जा रहे हैं। इसके साथ ही जिनके घर सुविधा उपलब्ध नहीं हैं उन्हें नजदीकी कोविड केयर सेंटर में रखा गया है।

कलेक्टर ने बताया कि क्षेत्र में किल कोरोना अभिायान के तहत किये जा रहे डोर-टू-डोर सर्वे के दौरान कोरोना संक्रमित एवं अस्वस्थ्य व्यक्तियों की पहचान कर दवाईयों की 30 हजार से अधिक किट भी प्रदान की गई हैं। घर-घर सर्वे कर दवाईयों की किट प्रदान करने का यह कार्य लगातार जारी है।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को घरों में रहने और मास्क लगाने तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करने की समझाइश भी डोर-टू-डोर सर्वे के दौरान दी जा रही है। प्रशासन का सारा जोर लोगों को यह समझाना है कि सबसे पहले अपने आपकी कोरोना के संक्रमण से सुरक्षा करे ताकि उसका परिवार भी सुरक्षित रह सकें। 

क्रमांक/1763/मई-107/जैन

 

सहजपुर स्थित देशी मदिरा दुकान को बंद करने के आदेश

जबलपुर, 08 मई, 2021

जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने शहपुरा तहसील के ग्राम सहजपुर स्थित देशी मदिरा दुकान को 16 मई तक कुल आठ दिन के लिए बंद करने का आदेश दिया है। जिला दंडाधिकारी द्वारा यह आदेश कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर सहजपुर को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किये जाने की वजह से जारी किया गया है। आदेश में कहा गया कि सहजपुर स्थित देशी मदिरा दुकान से शराब का क्रय-विक्रय, परिवहन एवं संग्रहण इस अवधि के दौरान पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

क्रमांक/1764/मई-108/जैन

 

500 बिस्तर का कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ कल

सांसद ने कलेक्टर के साथ किया तैयारियों का निरीक्षण

जबलपुर, 08 मई, 2021

कोरोना से संक्रमित मरीजो के प्राथमिक उपचार एवं उनके आइसोलेशन हेतु डी मार्ट करमेता में बना जबलपुर का सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ कल रविवार 9 मई को दोपहर 3 बजे लोकसभा मुख्य सचेतक सांसद श्री राकेश सिंह द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य जनों की उपस्थिति में किया जाएगा।

कोविड केयर सेंटर करमेता में तैयारियों को अंतिम रूप देने सांसद श्री राकेश सिंह एवं जिला कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने शनिवार को सेंटर का निरीक्षण किया। सांसद श्री सिंह ने इस दौरान अधिकारियों को कल तक सभी तरह की तैयारी पूर्ण करने आदेशित भी किया।

सांसद श्री सिंह ने इस अवसर पर बताया कि कोरोना संक्रमण की बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जबलपुर में कोविड पॉजिटिव मरीजो हेतु प्राथमिक तौर पर उपचार हेतु बड़े कोविड केयर सेंटर की आवश्यकता थी और सभी जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन एवं जनसहयोग से करमेता स्थित डी मार्ट में 500 बिस्तर का सेंटर बनाया गया है। जिसमे जनसहयोग करते हुए दानदाताओं ने सहयोग किया है क्योंकि इतने बड़े सेटअप को लगातार चलाने के लिए संसाधनों की कमी न हो पाए और मरीजो को आवश्यक प्राथमिक उपचार मिल सके।

सांसद श्री सिंह ने बताया कि आज जबलपुर कलेक्टर के साथ इसकी तैयारियों का निरीक्षण किया है और उसमें पाया कि यहां ऐसे मरीजो को भर्ती किया जा सकेगा जिन्हें गंभीर संक्रमण नही है साथ ही इसमें 50 बिस्तरों पर आक्सीजन की उपलब्धता भी होगी और आने वाले समय मे इसमें वृद्धि की जा सकती है। यह सेंटर पूर्णता एयर कूल्ड रहेगा और यह भी प्रयास किये जा रहे है कि यहां कुछ एलईडी भी लगाए जाएं ताकि मरीजो को हल्के फुल्के माहौल में उपचार मिले और उन्हें किसी तरह का पैनिक न हो।

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों एवं जनसहयोग से यह 500 बिस्तर का कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार है जिसमे डॉक्टर के साथ स्टॉफ की व्यवस्था भी रहेगी। इस सेंटर में सभी प्राइवेट अस्पतालों के भी सहयोग हमे मिल रहा है। कल इसका शुभारंभ सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा।

क्रमांक/1765/मई-109/उइके

 

कोरोना संक्रमित मरीजों के परिवहन के लिए

200अतिरिक्त  एम्बुलेंस की स्वीकृति : मंत्री डॉ. चौधरी

जबलपुर के लिये 10 एम्बुलेंस स्वीकृत

जबलपुर, 08 मई, 2021

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बताया कि कोविड संक्रमित मरीजों को अस्पताल ले जाने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो इसके लिए 200 अतिरिक्त एम्बुलेंस वाहन किराये पर लेने की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में कोविड - 19 मरीजों के परिवहन के लिए प्रदेश के जिलों में 148 वाहन की स्वीकृति दी गई थी। इस प्रकार अब प्रदेश के जिलों में कोविड संक्रमित मरीजों के लिए 348 एम्बुलेंस वाहन से अस्पताल ले जाने के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस संबंध में समस्त कलेक्टर एवं समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने बताया कि पूर्व में एम्बुलेंस वाहन को कोविड केयर सेंटर पर रखे जाने के निर्देश दिये गये थे। अब जिला कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेन्टर पर एम्बुलेंस वाहन को रखे जाने के निर्देश जिला कलेक्टर को दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि जिलों के अतिरिक्त निर्धारित अधिकतम सीमा के अंतर्गत दूरस्थ ब्लॉक पर एम्बुलेंस रखने का निर्णय कलेक्टर के द्वारा लिया जा सकेगा।

          स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने बताया कि कोविड - 19 के संक्रमित मरीजों के लिए 348 एम्बुलेंस वाहन की स्वीकृति दी गई है, उसमें इंदौर में 15, भोपाल 13, ग्वालियर 10, जबलपुर 10, उज्जैन 10, रीवा 9, शिवपुरी 8, सागर 10, बैतूल 10, रतलाम 8, सिंगरौली 7, सतना 8, रायसेन 7, धार 6, दतिया 4, होशंगाबाद 6, शहडोल 8, मंदसौर 6, सीहोर 6, दमोह 6, कटनी 6, नीमच 6, राजगढ़ 6, सीधी 6, विदिशा 6, मुरैना 6, खरगोन 8, पन्ना 4, अनूपपुर 6, उमरिया 4, निवाड़ी 6, नरसिंहपुर 6, टीकमगढ़ 6, झाबुआ 6, बड़वानी 6, सिवनी 6, गुना 6, बालाघाट 8, शाजापुर 4, अशोकनगर 6, डिण्डौरी 4, श्योपुर 6, मण्डला 6, आगर-मालवा 6, छतरपुर 6, देवास 5, हरदा 4, छिंदवाड़ा 8, अलीराजपुर 4, भिण्ड 6, खण्डवा 4 और बुरहानपुर के लिए 4 एम्बुलेंस वाहन स्वीकृत किये गये हैं।

मंत्री डॉ. चौधरी में बताया कि 200 अतिरिक्त एम्बुलेंस वाहन मेसर्स जिगित्सा हेल्थ केयर लिमिटेड के माध्यम से कोविड 19 के मरीजों के परिवहन के लिए किराये पर लेने की अनुमति दी गई है।

क्रमांक/1766/मई-110/मनोज

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की प्रधानमंत्री श्री मोदी से फोन पर चर्चा

कोरोना संक्रमण रोकने प्रदेश सरकार के अभिनव प्रयासों की दी जानकारी
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं पीड़ितों के इलाज के लिए केन्द्र सरकार मध्यप्रदेश को हर संभव मदद देगी - प्रधानमंत्री श्री मोदी 

जबलपुर, 08 मई, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आज फोन पर चर्चा कर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री को बताया कि सरकार और जन-समुदाय के सक्रिय प्रयासों से प्रदेश में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है, जो घट कर 17.43 प्रतिशत हो गई है। रिकवरी दर भी लगातार बढ़ रही है, जो 30 अप्रैल को 82.88 प्रतिशत थी, आज 8 मई को बढ़कर 83.53 प्रतिशत हो गई है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए अभिनव प्रयासों को प्रधानमंत्री के साथ साझा किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रदेश सरकार के प्रयासों पर संतोष व्यक्त करते हुए केन्द्र द्वारा हर संभव मदद करने का आश्वासन मुख्यमंत्री श्री चौहान को दिया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किल कोरोना अभियान, कोरोना कर्फ्यू, कोरोना वालेंटियर्स, आईसोलेशन सेंटर, प्रदेश में बने कोविड केयर सेंटर, अस्थायी कोविड अस्पतालों के निर्माण के लिए सरकार के प्रयास, जन-जागरूकता अभियान और योग से निरोग अभियान की प्रगति के बारे में बताया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी से रेमडेसिविर इंजेक्श, ऑक्सीजन की उपलब्धता और इनकी आपूर्ति के बारे में तथा प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर स्थापित किये जा रहे नये ऑक्सीजन उत्पादक प्लांट के संबंध में विस्तार से चर्चा की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री से प्रदेश में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति पर भी चर्चा की।

क्रमांक/1767/मई-111/मनोज


अभी तक 2 लाख 44 हजार 57 कोरोना मरीजों तक पहुँची मेडिकल किट

जबलपुर, 08 मई, 2021

श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार होम आइसोलेट कोरोना मरीजों को मेडिकल किटों का वितरण लगातार जारी है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि अभी तक 52 जिलों में 2 लाख  44  हजार 57 मेडिकल किट वितरित की जा चुकी हैं।

मंत्री श्री सिंह  ने बताया  है कि  18 अप्रैल से 7 मई के मध्य नगरीय क्षेत्रों में फ़ीवर क्लीनिक एवं होम डिलीवरी के माध्यम से 2 लाख  44 हजार  57 मेडिकल किट कोविड मरीज़ों को उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने  जानकारी दी है कि  18 अप्रैल को 12 हजार 583, 19 अप्रैल को 16 हजार 914, 20 अप्रैल को 11 हजार 465, 21 अप्रैल को 10 हजार 327, 22 अप्रैल को 11 हजार 76,  23 अप्रैल को 11 हजार 17,  24 अप्रैल को 10 हजार 658, 25 अप्रैल को 9 हजार 497, 26 अप्रैल को 9 हजार 360, 27 अप्रैल को 9 हजार 705, 28 अप्रैल को 11 हजार 141, 29 अप्रैल को 9 हजार 347, 30 अप्रैल को 8 हजार 958, एक मई को 10 हजार 253 , 2मई को 9 हजार 112, 3 मई को 8 हजार 439, 4 मई को 9 हजार 301 , 5 मई को 8 हजार 455, 6 मई को 8 हजार 866 और 7 मई को 7 हजार 983 कोविड मरीजों को मेडिकल किट वितरित की गई हैं।

क्रमांक/1768/मई-112/मनोज

 

हितग्राहियों के सत्यापन एवं अस्थाई पात्रता पर्ची जारी करने की प्रक्रिया निर्धारित

जिला कलेक्टर्स को जारी किये निर्देश 

जबलपुर, 08 मई, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के चलते गरीब परिवारों को पात्रतानुसार खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इस संबंध में पात्रता पर्ची विहीन और छूटे हुए गरीब परिवारों को खाद्यान्न वितरण के लिये हितग्राहियों के सत्यापन एवं अस्थाई पात्रता पर्ची जारी करने की प्रक्रिया निर्धारित की गई है। प्रमुख सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्री फैज अहमद किदवई ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अस्थाई पात्रता पर्ची के लिये निर्धारित की गई प्रक्रिया सभी कलेक्टर्स को भेजते हुए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

पात्रता श्रेणी

हितग्राहियों के सत्यापन एवं पात्रता पर्ची जारी करने और छूटे हुए हितग्राहियों के सत्यापन में एनएफएसए, 2013 अंतर्गत निर्धारित 24 श्रेणियों के पात्रता संबंधी दस्तावेज उपलब्ध न होने पर हितग्राही द्वारा संबंधित श्रेणी में होने का आवेदन सह-घोषणा-पत्र स्थानीय निकाय में प्रस्तुत करना होगा। स्थानीय निकाय द्वारा आवेदन सह-घोषणा-पत्र के पर्याप्त प्रिन्ट/छायाप्रति पंचायत एवं वार्ड कार्यालय में उपलब्ध कराये जायेंगे। स्थानीय निकाय में प्राप्त आवेदन सह-घोषणा-पत्रों की पंजी संधारित की जायेगी। परिवार की समग्र आईडी होना अनिवार्य है, यदि परिवार की समग्र आईडी जारी नहीं हुई है, तो तत्समय ही स्थानीय निकाय द्वारा समग्र परिवार आईडी निर्मित की जायेगी। नवीन आवेदक को परिवार के सदस्यों के आधार नंबर उपलब्ध कराने की अनिवार्यता नहीं है। परिवार के जिन सदस्यों के आधार नंबर उपलब्ध हों, उनकी प्रविष्टि पोर्टल पर की जायेगी।

सत्यापन

स्थानीय निकाय द्वारा हितग्राही से प्राप्त आवेदन का निर्धारित बिन्दुओं पर परीक्षण किया जाएगा। आवेदक संबंधित ग्राम/वार्ड का निवासी है। परिवार एनएफएसए की पात्रता श्रेणी के अंतर्गत अर्हता रखता है। आवेदन में परिवार के एक सदस्य का सही मोबाईल नंबर उपलब्ध कराया गया है। आवेदक परिवार या उसके किसी भी सदस्य का नाम पूर्व से जारी पात्रता पर्ची में शामिल नहीं है। समग्र परिवार आईडी सही अंकित की गई है एवं आवेदन तथा समग्र आईडी डाटा में उल्लेखित परिवार के वितरण का मिलान हो रहा है। सत्यापन की कार्यवाही अधिकतम दो कार्य दिवस में पूर्ण की जायेगी। वार्ड प्रभारी/ग्राम पंचायत सचिव द्वारा उक्तानुसार आवेदन का परीक्षण उपरांत जानकारी सही पाये जाने पर राशन मित्र पोर्टल पर आपदा खाद्यान्न राहत मॉड्यूल में आवेदक की जानकारी प्रविष्ट की जायेगी तथा हितग्राही को अस्थाई पात्रता पर्ची जारी करने के लिये आवेदन जनपद/नगरीय निकाय को अग्रेषित किया जावेगा। जनपद पंचायत/नगरीय निकाय के प्राधिकृत अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत/वार्ड कार्यालय से अग्रेषित आवेदनों का परीक्षण उपरांत स्वीकृत/अस्वीकृत करने की कार्यवाही राशन मित्र पोर्टल पर की जायेगी। आवेदन को अस्वीकृत करने की दशा में अस्वीकृत करने का कारण अंकित करना होगा। वास्तविक पात्र हितग्राहियों को अस्थाई पात्रता पर्ची जारी करने का उत्तरदायित्व स्थानीय निकाय/सत्यापनकर्ता अधिकारी का होगा।

 अस्थाई पात्रता पर्ची जारी करना

स्थानीय निकाय द्वारा आपदा खाद्यान्न राहत श्रेणी अंतर्गत परिवार के सत्यापन उपरांत एनआईसी द्वारा साप्ताहिक रूप से अस्थाई पात्रता पर्ची जारी की जायेगी। जारी पात्रता पर्ची में अस्थाई पात्रता पर्ची का उल्लेख किया जायेगा, जो कि आगामी तीन माह तक वैध होगी। तीन माह की समयावधि में हितग्राही द्वारा पात्रता संबंधी दस्तावेज एवं परिवार के सभी सदस्यों के आधार नंबर उपलब्ध कराने पर स्थाई पात्रता पर्ची जारी की जा सकेगी। अस्थाई पात्रता पर्ची राशन मित्र पोर्टल पर उपलब्ध कराई जायेगी, जिसका प्रिन्ट स्थानीय निकाय द्वारा हितग्राही को उपलब्ध कराया जायेगा। अस्थाई पात्रता पर्ची जारी होने की सूचना हितग्राही के पंजीकृत मोबाईल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से दी जायेगी।

खाद्यान्न का आवंटन

निर्धारित की गई प्रक्रिया के तहत जोड़े गए नवीन परिवारों के लिये एन.एफ.एस.ए अंतर्गत अतिरिक्त खाद्यान्न गेहूँ एवं चावल का आवंटन जारी किया जायेगा। उचित मूल्य दुकान पर आवंटित खाद्यान्न के प्रदाय की प्रत्याशा में दुकान पर उपलब्ध स्टाक में से हितग्राही को खाद्यान्न का वितरण कराया जायेगा। योजना अंतर्गत खाद्यान्न प्रदाय की प्रतीक्षा किये बगैर हितग्राही को खाद्यान्न वितरण कराया जायेगा।

वितरण

अस्थाई रूप से जोड़े गए नवीन हितग्राहियों को पीओएस मशीन से खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा। इसके लिए आपदा खाद्यान्न राहत श्रेणी अंतर्गत पृथक से पीओएस मशीन पर प्रदर्शित होंगे। पात्र हितग्राही को अस्थाई पात्रता पर्ची जारी होने के माह से खाद्यान्न प्राप्त करने की पात्रता होगी। परिवार को 5 किलोग्राम प्रति सदस्य प्रतिमाह के मान से खाद्यान्न वितरण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त पीएमजीकेएवाय अंतर्गत माह मई एवं जून, 2021 का कुल 10 किलोग्राम खाद्यान्न भी निःशुल्क वितरण किया जायेगा। हितग्राही को खाद्यान्न वितरण करते समय पीओएस मशीन से जारी पावती आवश्यक रूप से उपलब्ध कराई जाए।

प्रचार-प्रसार एवं निगरानी

नवीन परिवारों को जोड़ने एवं उनको खाद्यान्न वितरण के संबंध में स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही जन-प्रतिनिधियों को भी इस संबंध में अवगत कराया जाये। प्राप्त आवेदनों के सत्यापन, पोर्टल पर प्रविष्टि, अस्थाई पात्रता पर्ची जारी करने एवं खाद्यान्न वितरण की प्रतिदिन पंचायतवार/निकायवार मॉनिटरिंग की जाये। हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त करने एवं राशन वितरण में कोविड-19 के बचाव के लिये निर्धारित प्रोटोकॉल एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराये जाने के भी निर्देश दिये गये हैं। श्री किदवई ने कहा कि अस्थाई रूप से जोड़े गए परिवारों द्वारा निर्धारित अवधि में पात्रता संबंधी दस्तावेज उपलब्ध न कराने पर उनको जारी अस्थाई पात्रता पर्ची आमान्य कर दी जायेगी।

क्रमांक/1769/मई-113/मनोज

 

सामुदायिक सेवा केन्द्र शहपुरा एवं बरगी कोविड केयर सेंटर

में भर्ती संक्रमितों के लिये साक्षी फाउंडेशन ने किया अन्न दान

जबलपुर, 08 मई, 2021

जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के आव्हान पर स्वयं सेवी संगठनों द्वारा कोरोना पीड़ितों के उपचार हेतु मदद करने का क्रम लगातार जारी है । इसी सिलसिले में आज शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा एवं बरगी स्थित कोविड केयर सेंटर को उपचार के लिये भर्ती कोरोना मरीजों की भोजन व्यवस्था हेतु साक्षी सेवा फाउंडेशन द्वारा विधायक श्री संजय यादव की उपस्थिति में अन्नदान किया गया । इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष पियूष दीक्षित एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे ।

क्रमांक/1770/मई-114/जैन

 

 

रोको टोको अभियान :-

3583 व्यक्तियों से वसूला गया 3.62 लाख रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 08 मई, 2021

रोको-टोको अभियान के तहत बीते चौबीस घण्टे के दौरान मास्क न पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने पर 3 हजार 583 व्यक्तियों से 3 लाख 62 हजार 700 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इनमें पुलिस द्वारा 3 हजार 353 व्यक्तियों से 3 लाख 39 हजार 800 रुपये, नगर निगम जबलपुर द्वारा 36 व्यक्तियों से 3 हजार 600 रुपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 35 व्यक्तियों से 3 हजार 500 रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 20 व्यक्तियों से 2 हजार रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 30 व्यक्तियों से 3 हजार रुपये, एसडीएम रांझी द्वारा 32 व्यक्तियों से 3 हजार 200 रुपये, एसडीएम पाटन द्वारा 15 व्यक्तियों से 1 हजार 500 रुपये, एसडीएम शहपुरा द्वारा 15 व्यक्तियों से 1 हजार 500 रुपये, एसडीएम सिहोरा द्वारा 10 व्यक्तियों से 1 हजार रुपये, एसडीएम कुंडम द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये, नगर पालिका पनागर द्वारा 4 व्यक्तियों से 400 रुपये, नगर पालिका सिहोरा द्वारा 7 व्यक्तियों 700 रुपये, नगर परिषद पाटन द्वारा 3 व्यक्तियों से 300 रुपये, नगर परिषद शहपुरा द्वारा 3 व्यक्तियों से 250 रुपये, नगर परिषद मझौली द्वारा 2 व्यक्तियों से 200 रुपये, नगर परिषद बरेला द्वारा 4 व्यक्तियों से 350 रुपये, नगर परिषद कटंगी द्वारा 4 व्यक्तियों से 400 रुपये तथा नगर परिषद भेड़ाघाट द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है । लाक डाउन और कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर बीते चौबीस घण्टे के दौरान 7 दुकानों को सील भी किया गया है ।

क्रमांक/1771/मई-115/जैन

 

 

 

दो आवेदकों को मिली राहत

निजी अस्पतालों द्वारा दिये गये बिलों को लेकर की थी शिकायत

जबलपुर, 08 मई, 2021

कोरोना मरीजों के उपचार से संबंधित निजी अस्पतालों के बारे में मिल रही शिकायतों पर कार्यवाही करने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा दो आवेदकों को राहत प्रदान की गई है। दोनों शिकायतें अस्पतालों द्वारा उपचार के दिये गये बिलों से जुड़ी थी।

जिला स्तरीय जांच समिति के अध्यक्ष संयुक्त कलेक्टर शाहिद खान के अनुसार प्राप्त शिकायतों में एक शिकायत आशीष कुमार सिंह की थी। आशीष की शिकायत राइट टाउन स्थित लाइफ केयर आईसीयू पीजी हॉस्पिटल द्वारा मां के कोरोना के उपचार के लिए थमाये गये बिल को लेकर थी। आवेदक ने बताया कि मां के 11 दिन चले उपचार का अस्पताल द्वारा 3 लाख 88 हजार 298 रुपये का बिल दिया गया है जो शासन द्वारा निर्धारित दर से कहीं अधिक है। जांच समिति द्वारा शिकायत का परीक्षण किया गया और अस्पताल प्रबंधन से चर्चा कर कुल बिल में से 1 लाख 10 हजार 900 रुपये कम कराये गये। इसी तरह अधारताल स्थित मेडिकल स्टोर्स के 2 लाख 88 हजार 700 रुपये दवाओं के बिल में से दस प्रतिशत राशि कम कराई गई। आवेदक को सूचित कर दिया गया है यह राशि जल्दी ही चेक से अस्पताल द्वारा उसे वापस की जा रही है।

संयुक्त कलेक्टर शाहीद खान ने बताया कि एक दूसरी शिकायत में आवेदक अनिल समैया द्वारा उसके परिजन के मार्बल सिटी अस्पताल में कोरोना के हुए इलाज को लेकर थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि कोरोना के उपचार के दौरान परिजन की मौत हो गई थी और अस्पताल प्रबंधन द्वारा बकाया बिल की राशि नहीं चुकाने पर मृत्यु प्रमाण-पत्र एवं अन्य दस्तावेज रोक लिये गये हैं। समिति ने इस शिकायत का परीक्षण और जांच के बाद अस्पताल प्रबंधन को बकाया राशि छोडऩे के निर्देश दिये साथ ही शिकायतकर्ता को परिजन की मृत्यु का प्रमाण-पत्र एवं दस्तावेज उपलब्ध कराये गये।

आयुष्मान कार्डधारी उपचार में कठिनाई आने पर

कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम से कर सकते हैं शिकायत

आयुष्मान योजना के पात्र हितग्राही को यदि निजी अस्पतालों में कोरोना के उपचार को लेकर कोई कठिनाई आती है तो वे इसकी शिकायत कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 0761 2623952 पर कर सकते हैं। ज्ञात हो कि राज्य शासन द्वारा आयुष्मान योजना के पात्र व्यक्तियों को निजी अस्पताल में कोरोना का नि:शुल्क उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।

क्रमांक/1772/मई-116/जैन