NEWS -06-05-2021

 

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

15 मई तक सब कुछ बंद कर दें, संक्रमण की चेन तोड़ दें

कड़ाई से जनता कर्फ्यू का पालन करें
गाँवों और शहरों में प्रभावी रूप से चलायें किल कोरोना अभियान
गरीब और आम आदमी का होगा मुफ्त इलाज
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की जनता का किया आह्वान, सभी से सहयोग का आग्रह 

जबलपुर, 06 मई, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता से आह्वान करते हुए कहा है कि कोरोना मानवता पर बड़ा संकट है। कोरोना को नियंत्रित करने का एकमात्र उपाय संक्रमण की चेन तोड़ना है। यह कार्य सभी के सहयोग के बिना संभव नहीं है। हम लंबे समय तक बंद नहीं रख सकते, जन-जीवन सामान्य भी करना है। अतः आगामी 15 मई तक सब कुछ बंद कर दें। जनता कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करें और संक्रमण की चेन तोड़ दें। शादी विवाह आगे बढ़ा दें। जिस गाँव में एक भी कोरोना मरीज़ है, वहाँ मनरेगा के कार्य बंद कर दें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस कार्य में सभी के सहयोग की अपील की है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि कोरोना को समाप्त करने के लिए गाँव-गाँव, शहर-शहर में किल कोरोना अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर सर्वे कर मरीजों की पहचान कर उनका तुरंत इलाज प्रारंभ किया जा रहा है, शहरी क्षेत्रों में कोविड सहायता केंद्र बनाए जाकर वहाँ जाँच, मेडिकल किट वितरण आदि की व्यवस्था की जा रही है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकार गरीब, आम आदमी, मध्यमवर्गीय व्यक्तियों को भी कोरोना का नि:शुल्क इलाज तुरंत उपलब्ध कराएगी। इसके लिए सरकार कल से ही योजना प्रारंभ कर रही है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पैकेज घोषित किया जा रहा है। निजी अस्पतालों के साथ सरकार अनुबंध करेगी। सीटी स्केन आदि जाँचें भी नि:शुल्क होंगी।

कोरोना पर नियंत्रण हुआ है

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना पर नियंत्रण हुआ है। कोरोना संक्रमण में मध्यप्रदेश पहले देश में सातवें स्थान पर था, अब वह चौदहवें स्थान पर आ गया है। प्रदेश का साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 19.8% है, वहीं रिकवरी रेट बढ़ कर 85.13% हो गया है। प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति पर्याप्त हो गई है।  बेड्स की संख्या बढ़कर 63 हजार से अधिक हो गई है। आईसीयू बेड्स भी बढ़ाए जा रहे हैं।

जनपद पंचायतों में विधायक नेतृत्व लें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिलों की तरह जनपद पंचायतों में भी क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप गठित किए जायें, जिसमें विधायक, एसडीएम, सीईओ जनपद, समाजसेवी आदि हों। विधायक इस कार्य का नेतृत्व करें।

मेरा गाँव कोराना मुक्त गाँव

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गाँव में बाहर से आने वाले व्यक्तियों को बिना जाँच एवं क्वॉरेंटाइन किए अंदर न आने दें। इस तरह मेरा गाँव कोरोना मुक्त गाँव और मेरा क्षेत्र कोरोना मुक्त क्षेत्र बनाएं।

पात्रता पर्ची नहीं है तब भी मिलेगा नि:शुल्क राशन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सरकार हर गरीब को नि:शुल्क राशन उपलब्ध करा रही है। प्रत्येक गरीब को 10 किलो नि:शुल्क राशन दिया जा रहा है। इसके लिए पात्रता पर्ची, अंगूठे की छाप देना, आधार नंबर देना आदि की कोई जरूरत नहीं है। ग्रामीण एवं शहरी पथ विक्रेताओं को एक-एक हज़ार रुपये की राशि दी जा रही है।

जनता को लूटा तो छोड़ूंगा नहीं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ऐसे लोगों को जो कि दवाओं आदि की कालाबाज़ारी कर रहे हैं, जनता से ज्यादा पैसे ले रहे हैं, सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि में जनता को लूटने वालों को छोड़ूंगा नहीं। कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।

तीसरी लहर के लिए हेल्थ इंफ़्रा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में यदि कोरोना की तीसरी लहर आती है, तो उसके लिए भी हेल्थ इंफ़्रा तैयार किया जा रहा है। प्रत्येक जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं, सीटी स्केन आदि मशीनें लगाई जा रही हैं। प्रदेश में 95 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं।

मीडिया के साथी जनता का मनोबल बढ़ाये

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने मीडिया से आग्रह किया कि वह जनता का मनोबल बढ़ायें।

क्रमांक/1719/मई-63/मनोज

 

"मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना"

मुख्यमंत्री श्री चौहान 75 लाख किसानों के खाते में अंतरित करेंगे 1500 करोड़ रूपये 

जबलपुर, 06 मई, 2021

          मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार 7 मई को 'मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना' अंतर्गत प्रदेश के 75 लाख किसानों के खाते में 1500 करोड़ रूपये अंतरित करेंगे। अपरान्ह 3 बजे आयोजित होने वाले इस वर्चुअल कार्यक्रम का संचार के विभिन्न माध्यमों से सीधा प्रसारण होगा। कार्यक्रम में मंत्रि-परिषद के सदस्य, जन-प्रतिनिधि, कलेक्टर्स, कमिश्नर्स और 'मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना' के किसान हितग्राही शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के किसानों के लिये 'मुख्यमंत्री किसान-कल्याण सम्मान निधि योजना' की शुरूआत कर किसानों को मध्यप्रदेश शासन की और से प्रतिवर्ष 4 हजार रूपये दो बराबर किश्तों में दिये जाना शुरू किया है। इन किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में भी प्रतिवर्ष तीन किस्तों में 2-2 हजार रूपये मिल रहे हैं। इस प्रकार किसानों को अब कुल 10 हजार रूपये प्रतिवर्ष किसान सम्मान निधि मिल रही है।

क्रमांक/1720/मई-64/मनोज

 

किल कोरोना-3 अभियान में नगरीय क्षेत्रों में बनाएं

कोविड सहायता केंद्र- मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह 

जबलपुर, 06 मई, 2021

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री  भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि 7 मई से 25 मई तक चलने वाले किल कोरोना-3 अभियान के अंतर्गत नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों में कोविड सहायता केंद्र स्थापित करें। नगर निगम क्षेत्र में प्रत्येक जोन पर दो और नगर पालिकाओं में प्रत्येक दो-तीन वार्ड में एक कोविड सहायता केंद्र स्थापित किया जाए।

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि प्रत्येक  कोविड सहायता केंद्र के लिए स्थानीय नागरिकों की किल कोरोना समिति गठित करें।  समिति  केंद्र के संचालन में सहयोग करेगी। ऐसी समिति के गठन से अभियान में आमजन का जुड़ाव बढ़ेगा। यह समिति संबंधित जोन/वार्ड के अंतर्गत बने सहायता केंद्र के संबंध में आवश्यक प्रचार-प्रसार करेगी और संभावित मरीजों  को सहायता केंद्र तक लाने  में सहयोग भी करेगी।

क्रमांक/1721/मई-65/मनोज

 

प्रवासी श्रमिकों की सहायता एवं समन्वय के लिये राज्य नोडल अधिकारी नियुक्त

श्रम आयुक्त कार्यालय इंदौर में राज्य स्तरीय कोविड कंट्रोल रूम स्थापित 

जबलपुर, 06 मई, 2021

          राज्य शासन द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान प्रवासी श्रमिकों की सहायता एवं समन्वय के लिये राज्य नोडल अधिकारी सहित सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। प्रमुख सचिव श्रम श्री सचिन सिन्हा ने केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार और मुख्य सचिव कार्यालय के निर्देशानुसार प्रवासी श्रमिकों की सहायता एवं समन्वय के लिये राज्य नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों को नियुक्त करते हुए श्रम आयुक्त कार्यालय इंदौर में श्रम विभाग का राज्य स्तरीय कोविड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 0731-2535109 है।

सहायक श्रमायुक्त जे. एस. उद्दे ने बताया कि श्री प्रभात दुबे, अपर श्रम आयुक्त को राज्य नोडल ऑफिसर बनाया गया है। इनका मोबाइल नंबर 9425071900 और ईमेल- dylcpkd@gmail.com है। श्री आशीष पालीवाल, सहायक श्रम आयुक्त को सहायक नोडल ऑफिसर बनाया गया है। इनका मोबाइल नंबर 9826091698 और ईमेल- Icmpenf@mp.gov.in है। श्री जितेंद्र व्यास, उप संचालक, औद्योगिक स्वास्थ्य सुरक्षा को सहायक नोडल ऑफिसर बनाया गया है। इनका मोबाइल नंबर 7987857743 और ईमेल- dihsindore@mp.gov.in है। श्री गोपाल स्वामी, श्रम पदाधिकारी को सहायक नोडल ऑफिसर बनाया गया है। इनका मोबाइल नंबर 9926087678 और ईमेल- Icmpenf@mp.gov.in है।

राज्य नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार कार्य सम्पादित करेंगे।

क्रमांक/1722/मई-66/मनोज


एक लाख 87 हजार 608 कोरोना मरीजों तक पहुँची मेडिकल किट

जबलपुर, 06 मई, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार होम आइसोलेट कोरोना मरीजों को मेडिकल किटों का वितरण लगातार जारी है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि अभी तक 52 जिलों में एक लाख  87 हजार 608 मेडिकल किट वितरित की जा चुकी हैं।

मंत्री श्री सिंह  ने बताया  है कि 18 अप्रैल से 5 मई के मध्य नगरीय क्षेत्रों में फ़ीवर क्लीनिक व होम डिलीवरी के माध्यम से एक लाख  87 हजार  608व मेडिकल किट कोविड मरीज़ों को उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने  जानकारी दी है कि  18 अप्रैल को 12 हजार 583, 19 अप्रैल को 16 हजार 914, 20 अप्रैल को 11 हजार 465, 21 अप्रैल को 10 हजार 327, 22 अप्रैल को 11 हजार 76,  23 अप्रैल को 11 हजार 17,  24 अप्रैल को 10 हजार 658, 25 अप्रैल को 9 हजार 497, 26 अप्रैल को 9 हजार 360, 27 अप्रैल को 9 हजार 705 , 28 अप्रैल को 11 हजार 141, 29 अप्रैल को 9 हजार 347, 30 अप्रैल को 8 हजार 958, एक मई को 10 हजार 253 , 2 मई को 9 हजार 112, 3 मई को 8 हजार 439, 4 मई को 9 हजार 301 और 5 मई को 8 हजार 455 कोविड मरीजों को मेडिकल किट वितरित की गई हैं। 

क्रमांक/1723/मई-67/मनोज

 

केंद्रीय एजेंसियों से समन्वय एवं विदेशी आयातित सामग्री के लिए राज्य नोडल अधिकारी नियुक्त

केंद्र सरकार द्वारा कोविड-19 सामग्री आयात नियमों में शिथिलता देने पर की व्यवस्था 

जबलपुर, 06 मई, 2021

          कोविड-19 की रोकथाम और उपचार से संबंधित विदेशों से आयातित होने वाली समस्त वस्तुओ एवं गतिविधियों के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रबंध संचालक राज्य औद्योगिक विकास निगम श्री जान किंग्सले को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। राज्य नोडल अधिकारी केंद्र सरकार के संबंधित विभागों और एजेंसियों से समन्वय कर कोविड-19 से संबंधित विदेशों से आयातित दवाइयाँ उपकरण और अन्य सामग्री को राज्य में उपलब्ध करवाने में सहयोग करेंगे। राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा कोविड-19 राहत सामग्री के संबंध में आयात नियमों में दी गई छूट के अनुक्रम में लिया गया है। विदेशों से आने वाली कोविड-19 की रोकथाम और उपचार के लिए जरूरी दवाइयाँ, उपकरण और अन्य सामग्री के लिए आयात नियमों में शिथिलता देते हुए नए प्रावधान किए गए है।

केंद्र सरकार द्वारा कोविड-19 सामग्री के लिए आयात नियमों में राज्य द्वारा नियुक्त राज्य नोडल अधिकारी को आवश्यक अधिकार भी दिए गए है। राज्य नोडल अधिकारी केंद्र सरकार के संबंधित विभाग, एजेंसियों से समन्वय कर विदेशों से आने वाली सामग्री को बिना बिलंब राज्य के लिए प्राप्त करवाना सुनिश्चित करेंगे। इस सामग्री में ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन टैंक, ऑक्सीजन उत्पादन से जुड़े उपकरण, अन्य उपकरण, दवाइयाँ और अन्य सामग्री शामिल है।

राज्य में पिछले दिनों कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए कोरोना महामारी की रोकथाम और संक्रमित व्यक्तियों के उपचार के लिए सभी आवश्यक दवाइयाँ, ऑक्सीजन और अन्य उपकरणों की पर्याप्त उपलब्धता को सुनिश्चित किया जा रहा है। राज्य सरकार कोरोना महामारी की इस विषम परिस्थिति में स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढाँचे को सशक्त और आमजन के स्वास्थ्य को पूरी तरह सुरक्षा उपलब्ध कराने वाला बनाने का प्रयास कर रही है। राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे सभी संभव उपाय में विदेशों से आयातित दवाइयों, उपकरणों और अन्य सामग्री को सरलता के साथ बिना बिलंब राज्य में उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार के आयात नियमों में दी गई शिथिलता के अनुक्रम में राज्य नोडल अधिकारी को नियुक्त कर दिया गया है।

राज्य नोडल अधिकारी श्री किंगस्ले स्वास्थ्य आयुक्त श्री आकाश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में काम करेंगे करेंगे।

क्रमांक/1724/मई-68/मनोज

 

कोरोना संक्रमित मरीजों के परिवहन हेतु प्रायवेट एम्बुलेंस की दरें निर्धारित

जारी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया 

जबलपुर, 06 मई, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के परिवहन के लिये प्रायवेट एम्बुलेंस की दरों का निर्धारण कर दिया गया है। निर्धारित की गई दरें तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।

अपर मुख्य सचिव, परिवहन श्री एस.एन. मिश्रा ने प्रायवेट एम्बुलेंस की दरों का निर्धारण कर आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में ए.एल.एस. एम्बुलेंस और बी.एल.एस. एम्बुलेंस के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति किलोमीटर निर्धारित की गई दरें निम्नानुसार हैं:-

 

एम्बुलेंस का प्रकार

शहरी क्षेत्र

ग्रामीण क्षेत्र

ए.एल.एस.

प्रथम 10 किलोमीटर के लिये 500 रुपये एवं तत्पश्चात 25 रुपये प्रति किलोमीटर

प्रथम 20 किलोमीटर के लिये 800 रुपये एवं तत्पश्चात 25 रुपये प्रति किलोमीटर

बी.एल.एस.

प्रथम 10 किलोमीटर के लिये 250 रुपये एवं तत्पश्चात 20 रुपये प्रति किलोमीटर

प्रथम 20 किलोमीटर के लिये 500 रुपये एवं तत्पश्चात 20 रुपये प्रति किलोमीटर

क्रमांक/1725/मई-69/मनोज

 रोको टोको अभियान :-

3567 व्यक्तियों से वसूला गया 3.59 लाख रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 06 मई, 2021

रोको-टोको अभियान के तहत बीते चौबीस घण्टे के दौरान मास्क पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने पर 3 हजार 567 व्यक्तियों से 3 लाख 59 हजार 750 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इनमें पुलिस द्वारा 3 हजार 277 व्यक्तियों से 3 लाख 34 हजार 300 रुपये, नगर निगम जबलपुर द्वारा 38 व्यक्तियों से 3 हजार 200 रुपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 35 व्यक्तियों से 3 हजार रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 42 व्यक्तियों से 4 हजार रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 40 व्यक्तियों से 3 हजार 500 रुपये, एसडीएम रांझी द्वारा 40 व्यक्तियों से 3 हजार 600 रुपये, एसडीएम पाटन द्वारा 18 व्यक्तियों से 1 हजार 500 रुपये, एसडीएम शहपुरा द्वारा 12 व्यक्तियों से 1 हजार रुपये, एसडीएम सिहोरा द्वारा 18 व्यक्तियों से 1 हजार 500 रुपये, एसडीएम कुंडम द्वारा 10 व्यक्तियों से 600 रुपये, नगर पालिका पनागर द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये, नगर पालिका सिहोरा द्वारा 4 व्यक्तियों 400 रुपये, नगर परिषद पाटन द्वारा 8 व्यक्तियों से 750 रुपये, नगर परिषद शहपुरा द्वारा 3 व्यक्तियों से 300 रुपये, नगर परिषद मझौली द्वारा 5 व्यक्तियों से 450 रुपये, नगर परिषद बरेला द्वारा 3 व्यक्तियों से 300 रुपये, नगर परिषद कटंगी द्वारा 4 व्यक्तियों से 400 रुपये तथा नगर परिषद भेड़ाघाट द्वारा 5 व्यक्तियों से 450 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है

क्रमांक/1726/मई-70/जैन

 

कोरोना पीडि़तों की सहायता हेतु आगे आये व्यापारी

जबलपुर, 06 अप्रैल, 2021

पाटन में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं कोरोना पीडि़तों की सहायता हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटन की रोगी कल्याण समिति को सहयोग राशि प्रदान करने पाटन के व्यापारियों द्वारा बढ़-चढ़कर सहयोग दिया जा रहा है। तहसीलदार पाटन प्रमोद चतुर्वेदी के अनुसार ग्रेन मर्चेन्ट एसोसिएशन पाटन के व्यापारी प्रतिनिधि जय माता दी ट्रेडिंग कंपनी, संदीप ट्रेडर्स, गुरूकृपा ट्रेडर्स, विनय ट्रेडर्स बजाज ट्रेडिंग कंपनी एवं शिवशक्ति कंपनी द्वारा ग्यारह-ग्यारह हजार रुपये, नागेश्वर ट्रेडर्स द्वारा 6 हजार 511 रुपए, जेके ट्रेडर्स, राजेश कुमार संतोष कुमार, सिंघई ट्रेडर्स, अग्रवाल फूड्स एवं अदिति ट्रेडर्स द्वारा 51- 51 सौ रुपए तथा अभिनव ट्रेडर्स द्वारा 2 हजार 100 रुपए की सहयोग राशि पीडि़त मरीजों की सहायता हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य हेतु पाटन की रोगी कल्याण समिति को प्रदान की गयी है।

क्रमांक/1727/मई-71/जैन

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वरिष्ठ पत्रकार श्री भगवतीधर

वाजपेयी के निधन पर शोक व्यक्त किया

जबलपुर, 06 मई, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वरिष्ठ पत्रकार एवं राष्ट्रीय भावधारा के लेखक श्री भगवतीधर वाजपेयी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है तथा ईश्वर से प्रार्थना की है कि वे उनके परिवार जनों को इस गहन दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शोक संदेश में कहा है कि आपातकाल में भी श्री भगवतीधर वाजपेयी की कलम निडरता से चलती रही और वे राष्ट्र जनता की आवाज उठाते रहे। सच्चाई और मूल्यों की रक्षा के लिए संघर्ष करने वाले पत्रकार के रूप में वे सदैव याद आयेंगे।

क्रमांक/1728/मई-72/मनोज

 

कोरोना के निःशुल्क इलाज़ के लिए नई योजना लागू होगी

आयुष्मान योजना पर निजी अस्पतालों को दिया जाएगा विशेष पैकेज
सरकार निजी अस्पतालों को कोविड इलाज़ के लिए करेगी अनुबंधित
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना नियंत्रण कोर ग्रुप की बैठक ली 

जबलपुर, 06 मई, 2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना मरीजों के निःशुल्क इलाज़ के लिए नई योजना लागू की जा रही है। इसके अंतर्गत प्रदेश के गरीब एवं आम आदमी को जहां तक मध्यम वर्गीय व्यक्ति को भी कोरोना का निःशुल्क इलाज अनुबंधित निजी अस्पतालों में मिल सकेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि योजना के क्रियान्वयन के लिए आयुष्मान भारत योजना पर निजी अस्पतालों को राज्य सरकार द्वारा विशेष पैकेज दिया जाएगा। सरकार निजी अस्पतालों को कोविड इलाज़ के लिए अनुबंधित करेगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना नियंत्रण कोर ग्रुप की बैठक ले रहे थे। बैठक में संबंधित मंत्री और अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उपस्थिति हुए।

सीटी स्केन, ऑक्सीजन, दवाओं, इंजेक्शन आदि की निःशुल्क व्यवस्था

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि योजना के अंतर्गत सीटी स्केन आदि जाँचें भी नि:शुल्क होंगी तथा दवाएँ, रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन आदि भी निःशुल्क मिलेंगे।

88 प्रतिशत जनसंख्या कवर्ड

प्रदेश में अभी तक आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 2 करोड़ 42 लाख कार्ड बनाए गए हैं, जिससे 88 प्रतिशत जनसंख्या कवर्ड हो रही है। इन सभी को शासन द्वारा अनुबंधित अस्पतालों में कोरोना का निःशुल्क इलाज़ मिल सकेगा। प्रदेश में वर्तमान में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 328 निजी चिकित्सालय संबद्ध हैं, जिनमें 23 हजार 946 बेड्स उपलब्ध हैं। सरकार द्वारा 5 मई को आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत प्रदेश के 68 निजी चिकित्सालयों को अगले 3 महीने के लिये संबद्ध किया गया है।

कलेक्टर कर सकेंगे निजी अस्पतालों को संबद्ध

प्रत्येक जिले के निजी अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज मिल सके, इसके लिये कलेक्टर्स को अधिकार दिये गये हैं कि वे अपने जिले के निजी अस्पतालों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अस्थाई रूप से संबद्ध कर सकेंगे। इससे इन सभी निजी अस्पतालों में, जहाँ वर्तमान में कोरोना का इलाज किया जा रहा है, आयुष्मान कार्ड धारियों को कोरोना का नि:शुल्क इलाज मिल सकेगा।

यदि एक सदस्य का कार्ड है, तो अन्य को भी मिलेगी सुविधा

सरकार ने निर्णय लिया है कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत यदि परिवार के एक सदस्य के पास आयुष्मान कार्ड है, तो परिवार के अन्य सदस्यों को भी नि:शुल्क उपचार की सुविधा मिल सकेगी। कोविड इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती होने पर कलेक्टर उसका आयुष्मान कार्ड बनवाने की व्यवस्था करेंगे।

पैकेज की दरें 40 प्रतिशत बढ़ाईं

निजी अस्पताल कोविड का इलाज इस योजना के अंतर्गत अच्छे तरीके से कर सकें, इसके लिये सरकार द्वारा आयुष्मान भारत पैकेज की दरों को 40 प्रतिशत बढ़ाया गया है। इन दरों में रूम रेंट, भोजन, जाँचें, परामर्श शुल्क, पैरामेडिकल शुल्क आदि सभी सम्मिलित हैं।

5 हजार रुपये डॉयग्नोस्टिक एडवांस

राज्य सरकार द्वारा योजना के अंतर्गत इलाज करवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को एडवांस डॉयग्नोस्टिक के लिये 5 हजार रुपये दिये जायेंगे। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 5 हजार रुपये प्रत्येक पात्र परिवार को दिये जाते हैं।

60 हजार बिस्तर हो सकेंगे इलाज के लिये उपलब्ध

इस योजना के लागू हो जाने पर प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के हितग्राहियों को कोविड के इलाज के लिये निजी एवं शासकीय अस्पतालों में कुल 60 हजार 915 बिस्तर उपलब्ध हो सकेंगे। इनमें 37 हजार 159 बिस्तर शासकीय अस्पतालों में, 3 हजार 675 बिस्तर अनुबंधित अस्पतालों में तथा 20 हजार 81 बिस्तर आयुष्मान भारत के अंतर्गत अनुबंधित निजी अस्पतालों में मिल सकेंगे।

युवाओं का वैक्सीनेशन जारी रहे

बैठक में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि वैक्सीन की उपलब्धता अनुसार 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन निरंतर चलता रहे। इसके साथ ही 45 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन भी पूर्व अनुसार जारी रहे।

डिस्चार्ज अधिक होने से बिस्तरों की उपलब्धता बढ़ी है

जिलेवार समीक्षा में पाया गया कि ज़िलों में अस्पतालों से कोरोना के मरीज़ बड़ी संख्या में स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो रहे हैं, जिससे बिस्तरों की उपलब्धता बढ़ी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आई.सी.यू. बेड्स बढ़ाए जाने के निर्देश दिए।

क्रमांक/1729/मई-73/मनोज

 

रेमडेसिविर की सप्लाई निरंतर जारी

अभी तक 2 लाख 45 हजार 554 इंजेक्शन की हुई उपलब्धता, आज 5 हजार यूनिट की आपूर्ति 

जबलपुर, 06 मई, 2021

            राज्य सरकार द्वारा कोरोना मरीजों के उपचार की सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जा रही है। प्रदेश में 7 कंपनियों के रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई प्रदेश में हो रही है। अब तक 2 लाख 45 हजार 554 रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। आज 6 मई को मैसर्स जायडस हेल्थ केयर द्वारा 5 हजार यूनिट रेमडेसिविर इंजेक्शन की पूरे मध्यप्रदेश में आपूर्ति की जा रही है।

कोविड-19 महामारी के नियंत्रण के लिये यथासंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत रेमडेसिविर की सुगम उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए शासन द्वारा हर संभव प्रयास किए गए हैं। रेमडेसिविर निर्माताओं को मध्यप्रदेश में इसकी सप्लाई बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी को जरूरत अनुसार उचित दाम पर रेमडेसिविर की सुगम उपलब्धता के साथ ही इसकी कालाबाजारी एवं अवैध विक्रय की रोकथाम के निर्देश प्रदेश के सभी औषधि निरीक्षकों को जारी किए गए हैं। औषधि निरीक्षकों द्वारा रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति एवं वितरण पर सतत निगरानी रखी जा रही है। अस्पतालों में भर्ती मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन की सुलभ उपलब्धता के उद्देश्य से इसका वितरण केवल अस्पताल एवं संस्थानों में हो, ऐसी व्यवस्था भी की गई है।

ऑक्सीजन के परिवहन को त्वरित एवं प्रभावी बनाने के लिये राज्य शासन द्वारा अनुमति प्राप्त ऑक्सीजन वाहन को एम्बुलेंस के समक्ष माना गया है। ऑक्सीजन के 4 टैंकर ट्रेन के माध्यम से आज आये हैं, जिन्हें 19 जिलों में भेजा गया है। गुरूवार को 3 टैंकर एयरलिफ्ट कर जामनगर एवं रांची भेजे गए। ऑक्सीजन की निर्वाध सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए निर्माताओं एवं डिस्ट्रीब्यूटर्स से सतत संपर्क किया जा रहा है। प्रदेश में विगत दिवस में लगभग 563.8 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की उपलब्धता रही है। प्रदेश में ऑक्सीजन के परिवहन के लिये पूर्व से स्वीकृत टैंकरों के अतिरिक्त टैंकरों से ऑक्सीजन की सप्लाई का प्रयास किया जा रहा है। ऑक्सीजन के इण्डस्ट्रियल उपयोग को भी सीमित करके सर्वप्रथम मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है।

क्रमांक/1730/मई-74/मनोज

 

सेम्पल बढ़ाएं और रिपोर्ट चौबीस घंटे में दें

जबलपुर, 06 अप्रैल, 2021

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोरोना की वर्तमान प्रवृत्ति को देखते हुए सेम्पल संख्या बढ़ायें और 24 घंटे के अंदर इसकी रिपोर्ट भी दें ताकि संक्रमित व्यक्तियों का समय पर उपचार हो जाये। इस दौरान एक नई व्यवस्था बनाई गई है जिसमें 24 घंटे के अंदर उसकी रिपोर्ट का एसएमएस मिल जायेगा। उन्होंने इस दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जो गाईडलाइन है उसके पालन अनिवार्यत: करने के निर्देश भी दिये।

क्रमांक/1731/मई-75/उइके


आपदा में दानदाताओं ने आगे आकर सहयोग कर रहे हैं

जबलपुर, 06 अप्रैल, 2021

इंडियन रेडक्रास सोसायटी कलेक्ट्रेट जिला जबलपुर को कोविड-19 की महामारी से बचाव एवं सुरक्षा एवं गंभीर रूप से संक्रमित व्यक्तियों के इलाज के लिए अतिआवश्यक उपकरण, दवाई आदि के लिए सिटी हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर जबलपुर द्वारा ग्यारह लाख रुपये, जबलपुर हॉस्पिटल जबलपुर पांच लाख रुपये, नर्मदा जिलेटिन एक लाख रुपए, यूरो प्रतीक इस्पात एक लाख रुपये एवं गैलेक्सी अस्पताल जबलपुर द्वारा 25 लाख रुपये का चैक प्रदान किया गया। इसी तारतम्य में दीपक पोपट, उमेश जैन लायंस क्लब जबलपुर द्वारा 2500 थ्री प्लाई मास्क एवं 40 लीटर सेनिटाईजर संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा हेतु प्रदान किया गया। श्री कर्मवीर शर्मा कलेक्टर जबलपुर द्वारा दान दाताओं का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया गया। जबलपुर जिले के गणमान्य नागरिकों से यथा संभव धन राशि अतिआवश्यक सामग्री इंडियन रेडक्रास सोसायटी जबलपुर को दान स्वरूप सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।

क्रमांक/1732/मई-76/उइके