News 31-05-2019--C


संभागीय जनसंपर्क कार्यालय-जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
तिलहरी जाकर विस्थापितों से मिले कलेक्टर
बारिश पूर्व सभी जरूरी व्यवस्थाओं का दिया भरोसा
विस्थापितों ने भी खुल कर बताई समस्यायें
जबलपुर, 31 मई, 2019
      कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज तिलहरी स्थित मदन महल पहाड़ी के विस्थापितों की बस्ती का भ्रमण किया और यहां चल रहे विकास कार्यों एवं उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली ।  श्री यादव ने इस मौके पर विस्थापितों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्यायें जानी ।  उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को विस्थापितों की कठिनाईयों का तत्काल निराकरण के निर्देश भी दिये ।
कलेक्टर ने सहज और आत्मीय लहजे में विस्थापितों से चर्चा करते हुए   उन्हें उनकी हर समस्या का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया श्री यादव ने  विस्थापितों से कहा कि बारिश के पूर्व विस्थापितों की कालोनी में सड़क और नाली निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा उन्होंने नगर निगम और विद्युत विभाग के अधिकारियों को विस्थापितों के पुनर्वास स्थल पर पर्याप्त संख्या में बिजली के खम्बे और स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिए  
         कलेक्टर ने पानी की पर्याप्त आपूर्ति की विस्थापितो की मांग पर निगम अधिकारियों को नल कनेक्शन की संख्या बढ़ाने तथा अतिरिक्त नलकूप का खनन कर फेज टू में पाइप लाइन से जल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा श्री यादव ने विस्थापितों से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत  मिली पहली किश्त की राशि से घर का निर्माण शीघ्र प्रारम्भ करने का अनुरोध भी किया उन्होंने बताया कि जिन विस्थापितों को पट्टे प्रदान कर दिए गए हैं उनके बैंक खाते में मकान बनाने के लिए पहली किश्त की राशि नगर निगम द्वारा डाल दी गई है
           कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि मदनमहल पहाड़ी के शेष विस्थापितों को भी तिलहरी में भूखण्ड के पट्टे शीघ्र प्रदान किये जाएंगे पट्टों का वितरण उन्ही विस्थापितों को किया जाएगा जो वास्तविक रूप से इसके हकदार होंगें । उन्होंने विस्थापितों से एक बार पुन: बारिश के पूर्व घर का निर्माण शुरू करने का आग्रह करते हुए कहा कि जैसे ही वे अपने घर का निर्माण शुरू करेंगे टैंकरों से जलापूर्ति की मात्रा भी बढ़ा दी जायेगी ताकि घर बनाने में पानी की कमी न हो ।
      कलेक्टर ने चर्चा के दौरान विस्थापितों द्वारा बताई गई हर समस्या को ध्यान से सुना । उन्होंने कहा कि विस्थापितों को बारिश के पहले हर जरूरी सुविधायें मुहैया कराने की जिम्मेदारी प्रशासन की है ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े ।  श्री यादव ने नगर निगम के अधिकारियों को सड़क और नाली निर्माण का कार्य प्रारंभ करने के पहले विस्थापितों को दिये गये भूखंडों का एक बार पुन: सीमांकन करने के निर्देश भी दिये ।
      उन्होंने विस्थापितों के आधार कार्ड, गरीबी रेखा का कार्ड, बच्चों को स्कूल और कॉलेज में प्रवेश तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत करने के लिए पुनर्वास स्थल पर ही शिविरों के आयोजन के निर्देश अधिकारियों को दिये । कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पुनर्वास स्थल पर चिकित्सकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने की हिदायत भी दी ।  श्री यादव ने विस्थापितों को बताया कि उनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए नया शिक्षण सत्र प्रारंभ होते ही पुनर्वास स्थल पर अस्थाई स्कूल प्रारंभ कर दिया जायेगा । इसके साथ ही उन्होंने पुनर्वास स्थल पर सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र और शाला भवन के निर्माण की दिशा में अभी तक की प्रगति की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली ।
      कलेक्टर ने इस मौके पर विस्थापितों से आग्रह किया कि वे अपनी समस्याओं के बारे में  सीधे उन्हें जानकारी दें । दलाल किस्म के लोगों से दूर रहें और किसी के बहकावे में न आयें । श्री यादव ने बार-बार तिलहरी आने का और पुनर्वास स्थल पर मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने की दिशा में हो रहे कार्यों की निरीक्षण करने का भरोसा भी दिया । उन्होंने विस्थापितों के अनुरोध पर सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिये।
      तिलहरी स्थित पुनर्वास स्थल के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ नगर निगम आयुक्त चन्द्रमौलि शुक्ला, अपर कलेक्टर सलोनी सिडाना, अपर आयुक्त नगर निगम जी.एस. नागेश तथा विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे ।
क्रमांक/532/मई-208/जैन