News 31-05-2019--B


आज के समाचार के लिए देखें www.projbp.blogspot.com
संभागीय जनसंपर्क कार्यालय-जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
विभागीय कार्यों के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी नजर रखें
राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर
जबलपुर, 31 मई, 2019
      राजस्व अधिकारियों को न केवल विभागीय कामकाज के प्रति ज्यादा ध्यान देना होगा । बल्कि उन्हें अपने क्षेत्र में अन्य विभागों की गतिविधियों तथा योजनाओं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर भी नजर रखनी होगी । उक्ताशय के उद्गार कलेक्टर भरत यादव ने आज शुक्रवार को संपन्न हुई राजस्व अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किये । श्री यादव ने बैठक में राजस्व प्रकरणों का तय समय-सीमा के भीतर निराकरण सुनिश्चित करने के साथ-साथ राजस्व वसूली में भी तेजी लाने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये हैं ।
 कलेक्टर ने बैठक की शुरूआत में जबलपुर ,सिहोरा , पाटन और कुंडम एसडीएम को उनके क्षेत्र के वन व्यवस्थापन और राजस्व- वन सीमा विवाद के प्रकरणों का वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर निराकरण करने के निर्देश दिये उन्होंने अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को वन अधिकार पत्र प्राप्त  पट्टाधारियों के जाति प्रमाण  पत्र बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए श्री यादव ने बैठक में  बाढ़ एवं जलप्लावन की स्थिति से निपटने के लिए किये जाने वाले इंतजामों पर चर्चा करते हुए आपदा की स्थिति से निपटने तथा राहत एवं बचाव कार्य के प्रभावी संचालन के लिए समय रहते सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लेने के निर्देश दिए । उन्होंने नाव , मोटरवोट तथा राहत एवं बचाव कार्य के लिये जरूरी सभी उपकरणों की जांच कर लेने और यदि आवश्यक हो तो उनकी मरम्मत कराने की हिदायत भी दी
           कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारियों को बाढ़ नियंत्रण और आपदा प्रबंधन के लिए की उनके क्षेत्र में की जा रही तैयारियों पर तथा राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने  के लिए जरूरी उपकरणों की उपलब्धता पर नजर रखने कहा उन्होंने पुलिस थानों को ड्रेगन टार्च और रस्सा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए श्री यादव ने कहा कि हमारी तैयारियां जितनी अच्छी होंगी प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान को उतना ही कम कर सकेंगे
           कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को नामांतरण , बंटवारा और सीमांकन के अविवादित  प्रकरणों का तय समय सीमा के भीतर निराकरण करने की हिदायत दी उन्होंने सीमांकन के प्रकरणों के निराकरण पर खास ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि सीमांकन के प्रकरण ज्यादा समय तक लम्बित रहने की स्थिति में सम्बंधित राजस्व निरीक्षक पर जुर्माना किया जाएगा
कलेक्टर ने कहा कि राजस्व प्रकरणों निराकरण के साथ - साथ शासकीय कार्यक्रमों और योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन तथा आम जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण उनकी प्राथमिकता हैं उन्होंने  अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों से कहा कि उन्हें केवल अपने क्षेत्र में राजस्व प्रकरणों का समय पर निराकरण करना होगा बल्कि  शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमो पर प्रभावी क्रियान्वयन हो इसके लिए सभी विभागों के कामकाज पर भी नजर रखनी होगी  

             श्री यादव ने राजस्व अधिकारियों को  गरीब परिवारों एवं जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाने के मामलों में स्वप्रेरणा से काम करना होगा और फौरन मदद उपलब्ध कराने के प्रयास भी करने होंगे।
           कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को   न्यायालयीन कार्यों पर भी ज्यादा देने के निर्देश दिए  उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी निर्धारित दिन कोर्ट में मौजूद रहे और प्रकरणों की सुनवाई कर निराकरण करें श्री यादव ने आरसीएमएस में दर्ज राजस्व प्रकरणों और उनके निराकरण की स्थिति की समीक्षा की उन्होंने भूमि आबंटन के मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश भी राजस्व अधिकारियों को दिए कलेक्टर ने कहा कि बड़े प्रोजेक्ट और निर्माण कार्यों के लिये भूमि आबंटन का तुरन्त आबंटन हो यह भी उनकी प्राथमिकता है की बार भूमि आबंटन में बिलम्ब से प्रोजेक्ट फेल हो जाते हैं अथवा लागत बढ़ जाती है
            श्री यादव ने बैठक में राजस्व प्रकरणों निराकरण के साथ - साथ तहसीलवार राजस्व वसूली  की स्थिति की समीक्षा भी की उन्होंने अधिकारियों को राजस्व वसूली में सख्ती  बरतने और शुरुआत बड़े  बकायादारों से करने के निर्देश दिए   श्री यादव ने कहा कि राजस्व वसूली में अच्छा प्रदर्शन करने वाले राजस्व अधिकारियों की सीआर में इसका उल्लेख किया जाएगा कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन एवं जनसुनवाई में  प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा भी बैठक में की उन्होंने सीएम हेल्पलाईन से प्राप्त शिकायतों का एल - वन स्तर पर ही निराकरण करने निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये
      बैठक में अपर कलेक्टर सलोनी सिडाना एवं वी.पी. द्विवेदी, सहायक कलेक्टर सिद्धार्थ जैन तथा अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों सहित जिले में पदस्थ सभी राजस्व अधिकारी मौजूद थे ।
क्रमांक/531/मई-207/जैन